गुरुवार, 4 मई 2023

मेरठ: एसटीएफ ने दुजाना को मुठभेड़ में ढेर किया 

मेरठ: एसटीएफ ने दुजाना को मुठभेड़ में ढेर किया 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मेरठ एसटीएफ के साथ जानी थाना क्षेत्र की भोला झाल पर मुठभेड़ के दौरान अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर हो गया। हाल ही में जेल से छूटा था। गुरुवार को एसटीएफ के स्थापना दिवस पर एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अनिल पर यूपी समेत कई राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

जिला गौतमबुद्ध नगर के ​​​​​​​बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था। उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसी दुजाना गांव का अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ।

‘सत्ता के लोभ की राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराया 

‘सत्ता के लोभ की राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा भड़कने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ‘सत्ता के लोभ की राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्वोत्तर के इस प्रदेश में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर के लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील भी की। खरगे ने ट्वीट किया, "मणिपुर जल रहा है।

भाजपा ने समुदायों के बीच दरार पैदा की और इस खूबसूरत राज्य की शांति को भंग कर दिया है।'' उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा की नफरत और विभाजन की राजनीति तथा सत्ता का लोभ इस समस्या के लिए जिम्मेदार है।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हम सभी पक्षों के लोगों से संयम बरतने और शांति को एक मौका देने की अपील करते हैं।" राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मणिपुर में तेजी से बिगड़ती कानून की व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। प्रधानमंत्री को वहां शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मैं मणिपुर के लोगों से भी शांति का आग्रह करता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि आदिवासी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर मणिपुर के आठ जिलों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे पूर्वोत्तर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकता मार्च’ में हिंसा भड़क गई थी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-203, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, मई 5, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 3 मई 2023

मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियां

मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियां

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का का शोर मंगलवार शाम छ: बजे से थम गया। बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई। इसके चलते केपी ग्राउंड में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। ग्राउंड में भारी भीड़ रही। इसके चलते वाहनों का रूट डावर्जन कर दिया गया। संगम, नैनी झूंसी और अलोपीबाग जाने वाले वाहनों को मेडिकल चौराहे से डायवर्ट कर लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग से जार्जटाउन थाना होते हुए अलोपीबाग की तरफ भेजा जा रहा है। नगर निगम के लिए पोलिंग पार्टिंया सुबह आठ बजे से केपी इंटर कॉलेज मैदान से रवाना होनी शुरू हो गई। इसके लिए मैदान में चुनाव अधिकारी के अनुसार पंडाल बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित तहसीलों से रवाना हो रही हैं।

कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इससे बचाव के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर सात कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। इनके अलावा आठ-आठ चिकित्सीय टीम एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए कारखानों में भी बृहस्पतिवार को अवकाश रहेगा। डीएम संजय कुमार खत्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने यह आदेश भी जारी किया है कि इस अवकाश के बदले में कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी के दिन नहीं बुलाया जाएगा। प्रचार थमने के साथ शहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। दूसरे जिले के वरिष्ठ नेताओं को भी शहर में रहने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके अलावा हर उस व्यक्ति को शहर से बाहर रहना होगा जो यहां वोटर नहीं हैं और चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

नगर निकाय चुनाव में बवाल की आशंका को देखते हुए 34 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इनमें 25 नगर निगम में अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। नगर निगम के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोशनबाग नगर महापंचायत स्कूल, तेलियरगंज में महर्षि पतंजलि, गोविंदपुर में सेंट पीटर्स, महाशय मसुरियादीन, टैगोर टाउन में कर्नलगंज इंटर कॉलेज, गौसनगर में यादगार हुसैन, ओम प्रकाश सभासद नगर में दिग्गज सिंह सिंगरौर, सहारा पब्लिक स्कूल, करेलाबाग में जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला, करेली में हमीदिया गर्ल्स, कटरा में मेरी लूकस, महेवा में पुरुषोत्तम दास टंडन, रम्मन का पुरवा में आर्यकन्या पाठशाला, शाहा उर्फ पीपलगांव प्राथमिक पाठशाला, काजीपुर में सावित्री देवी शंकर लाल विद्यालय, नैनी में माधव ज्ञान केंद्र, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज, तेलियरगंज में एमएनएनआईटी, अल्लापुर हैजा अस्पताल, चक इमाम अली में बाल विद्यालय मंदिर, चकिया में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय अरैल हैं।

इनके अलावा नगर पंचायत सिरसा में राम प्रताप इंटर कॉलेज, भारतगंज में जनता इंटर कॉलेज, लालगोपालगंज में प्राथमिक विद्यालय दर्नियाल एवं चैनी, मऊआइमा में इस्लामिया, फूलपुर में विजय लक्ष्मी स्कूल, डॉ.आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल हंडिया, प्राथमिक विद्यालय टेडा हंडिया तथा कोरांव में जूनियर हाईस्कूल अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। इनके अलावा 98 अतिसंवेदनशील तथा 126 संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर फोर्स की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

दीपक राणा 

लोनी। नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी - अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। चुनावी समर में सभी दलों के प्रत्याशी अपने गुणा भाग में जुटे हुए हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के शोषण पर किसी का ध्यान नहीं है। लेकिन अब मुस्लिम समाज शोषण के खिलाफ लामबंद होने का मन बना चुका है। 

आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से न लेने के कारण मुस्लिम समुदाय वर्तमान में सभी प्रत्याशियों की ओर अपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है। इस विषय पर वरिष्ठ चौधरी आबिद अली पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद लोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ ने एक बैठक का आयोजन किया था। जिसके कारण नगरीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की समस्याओं पर गंभीरता के साथ प्रत्याशियों का ना अपनाने के कारण मुस्लिम समाज की समस्याओं से जुड़े वास्तविक मुद्दों की ओर प्रत्याशियों का आकर्षित न होना, मुस्लिम समाज को ना गवार महसूस हुआ है।

जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोगों के द्वारा अशोक विहार, पूजा कॉलोनी और कासिम विहार कॉलोनीयों में मुस्लिम समुदाय के लोग मुखर होकर अपने विकास और हित की बात कर रहे हैं। जब तक कोई प्रत्याशी आगे आकर मुस्लिम समुदाय के हित की बात को प्राथमिकता नहीं देगा। तब तक मुस्लिम समुदाय किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करेगा। चौधरी आबिद अली ने बैठक में कहा कि मुसलमानों के हित की बात करने वाला एक भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। ऐसी स्थिति में चुनाव का बहिष्कार ही एक विकल्प रह जाता है। लेकिन तीनों प्रमुख दावेदारों में कोई एक तो मुस्लिम हित की बात करेगा। उसी प्रत्याशी का मुस्लिम समुदाय इंतजार कर रहा है।

अभिनेता खान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की

अभिनेता खान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की
कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस के लिए पूल से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दबंग खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। फोटो में सलमान खान की पीठ नजर आ रही है। खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, बैक टू लाइफ, बैक टू रियलिटी। सलमान आए दिन अपने वर्कआउट रूटीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में, उन्होंने जिम में अपने लेग डे से एक तस्वीर साझा की थी और इसे कैप्शन दिया था हालत खराब। काम के मोर्चे पर सलमान की लेटेस्ट रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला और वेंकटेश सहित कई अन्य कलाकार हैं। सलमान खान अगली बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...