बुधवार, 2 नवंबर 2022

आरोप: कई लोगों ने 'सपा' की सदस्यता ग्रहण की

आरोप: कई लोगों ने 'सपा' की सदस्यता ग्रहण की

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को कई लोगों ने भाजपा में उपेक्षित होने का आरोप लगाकर सपा की सदस्यता ग्रहण की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि 1000 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की दोहरी नीति से त्रस्त होकर सपा की नीतियों में आस्था जताई है।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकहितकारी नेतृत्व और सपा की जन कल्याणकारी और सभी वर्गों को साथ लेकर सम्मान से चलने की नीतियों से प्रभावित होकर जाटव और भिन्न-भिन्न सामाजिक क्षेत्रों के 1000 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि बीजेपी से आए सभी लोगों का समाजवादी पार्टी में पूरा सम्मान हैं।

यही एकमात्र एक ऐसी पार्टी है जो कि कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। हमेशा दलित, पिछड़े शोषितों और वंचितों की राजनीति की है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नन्हे सिंह जाटव एडवोकेट, सुरेश कुमार जाटव, आसाराम जाटव, जुगनू सिंह जाटव, महेंद्र सिंह जाटव, जितेंद्र कुमार जाटव, दिनेश कुमार जाटव, राजकुमार जाटव ,भगवत सिंह जाटव, प्रेमचंद मुंशी , अशोक कुमार, राधेश्याम, नीतू कुमारी, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश जाटव, करण पाल सिंह जाटव, कुलदीप, रचित, परमजीत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

इस दौरान निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, पूर्व जिलाध्यक्ष अथहर हुसैन अंसारी, वसीम कुरैशी, अनीशुददीन कातिव, वेद प्रकाश सैनी, महेंद्र सिंह, फरीद मलिक, फाजिल मालिक, रईस मास्टर, जहीर अंसारी आदि उपस्थित रहे।

राजनीतिक मुद्दों व क्षेत्रीय दलों के साथ सहयोग, चर्चा 

राजनीतिक मुद्दों व क्षेत्रीय दलों के साथ सहयोग, चर्चा 

कविता गर्ग 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संकेत दिया कि वह तमिलनाडु के अपने समकक्ष एमके स्टालिन से आज शाम होने वाली अपनी शिष्टाचार भेंट में राजनीतिक मुद्दों और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ सहयोग पर चर्चा कर सकती हैं। द्रमुक नेता से होने वाली अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए, उन्होंने कहा, जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं, तो हमेशा राजनीति पर कुछ चर्चा होती है। चेन्नई रवाना होने से पहले वह कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, मुझे सभी क्षेत्रीय दलों पर भरोसा है वे 2024 के चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। बनर्जी चेन्नई की यात्रा पर हैं क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तमिलनाडु के कई शीर्ष नेताओं से मिल सकती हैं, जिनके गणेशन के पारिवारिक समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है। बनर्जी ने अतीत में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनके बीच एकता बनाने की कोशिश की है।

एयरटेल पर ग्राहकों की संख्या 10 लाख से अधिक 

एयरटेल पर ग्राहकों की संख्या 10 लाख से अधिक 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत के 30 दिन के भीतर इस नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। उसने बताया कि नेटवर्क निर्माण अब भी जारी है। एयरटेल ने 5जी सेवाओं की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि इन शहरों में 5जी सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। क्योंकि नेटवर्क का निर्माण अभी चल ही रहा है।

कंपनी ने बयान में कहा, भारती एयरटेल आज यह घोषणा करती है कि हमने अपने नेटवर्क पर दस लाख 5जी उपयोगकर्ताओं के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने यह पड़ाव सेवाएं वाणिज्यिक तौर पर शुरू होने के 30 दिन के भीतर और ऐसे समय हासिल किया है। जबकि नेटवर्क का निर्माण जारी है। भारती एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सैखों ने कहा अभी तो शुरुआत है और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है।

उन्होंने बताया, हमारा नेटवर्क निर्माण प्रतिदिन हो रहा है। कुछेक अपवादों को छोड़कर सभी 5जी उपकरण एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क पर काम करने में अब सक्षम हैं, आगामी हफ्तों में ये उपकरण भी इस नेटवर्क पर काम करने लगेंगे। सैखों ने कहा, पूरे देश को जोड़ने के उद्देश्य के साथ हम नेटवर्क का विस्तार जारी रखेंगे।

अभिनेता कुमार ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया

अभिनेता कुमार ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते है। अक्षय अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्षय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की वीडियो साझा करते रहते हैं।

अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय इंटेंस वर्कआउट करते दिख रहे हैं। अक्षय वीडियो में जंप करते हुए एक पोल से दूसरे पोल पर जाते हैं। वीडियो को ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा कि मेरी सबसे अच्छी सुबह वो हैं, जो इस तरह शुरू होती हैं। उनके इस वीडियो को देख फैंस उनकी फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-388, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 3, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:25, सूर्यास्त: 05:44। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

सेतु को प्रतिष्ठित ‘एजुथाचन पुरस्कार’ के लिए चुना

सेतु को प्रतिष्ठित ‘एजुथाचन पुरस्कार’ के लिए चुना

इकबाल अंसारी 

तिरूवनंतपुरम/कोट्टायम। प्रसिद्ध मलयालम कथा लेखक सेतु को इस वर्ष केरल सरकार के प्रतिष्ठित ‘एजुथाचन पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। मलयालम भाषा और साहित्य में उनके समग्र योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिये चुना गया है। मंगलवार को यहां पुरस्कार की घोषणा करते हुए राज्य के संस्कृति मंत्री वी एन वसावन ने कहा कि एक लेखक के तौर पर सेतु का अनुभव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने आंदोलनों और चलन की परिभाषाओं से परे हटकर साहित्य के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया। पेशे से एक बैंकर 80 वर्षीय सेतु की प्रसिद्ध कृतियों में ‘पांडवपुरम’ और ‘अत्यालंगल’ (उपन्यास) और ‘पेटीस्वपनंगल’ और ‘सेतुविंते कथकल’ (लघु कहानी) शामिल हैं। सेतु उपन्यास और लघु कहानी दोनों के लिए केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। राज्य सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एजुथाचन पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...