शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

‘रोजगार मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया

‘रोजगार मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को  नियुक्ति पत्र दिए गए। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, बीते 8 वर्षों में, देश में रोजगार और स्वरोजगार का, जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है, ये कड़ी है रोजगार मेले की। सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई, भगवान धनवंतरी आपको खुश रखें और मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं। आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है।

आगे भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे Innovators, Entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, Services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी Efficiency आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं। ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।

गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण
पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है।

भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है। भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

रोजगार के लाखों अवसर बना रहे
पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं। आधुनिक इंफ्रा के लिए, हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं। आस्था के, आध्यात्म के, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है। ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं। भारत सरकार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लक्ष्य लेकर चल रही है।
इतने बड़ पैमाने पर हो रहे विकास कार्य स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं।

कहां हुई है युवाओं की भर्ती?
भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में इन युवाओं को नौकरी दी गई है। ग्रुप-ए और बी (गजट), ग्रुप-बी (नॉन-गजट) और ग्रुप-सी कैटेगरी के तहत अलग-अलग मंत्रालयों में इन युवाओं को नौकरी मिली है। केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस समेत अलग-अलग पोस्ट पर नियुक्ति हुई है।

किसने भर्ती की है?
भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों ने खुद ही इन युवाओं की भर्ती की है। इसके अलावा, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी नियुक्ति एजेंसियों ने भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकालकर युवाओं को नौकरी दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों को अगले डेढ़ साल में मिशन मोड पर 10 लाख लोगों की भर्ती करने के लिए कहा था।

किसने क्या कहा ?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गुरुग्राम में रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुए और लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है ये 10वें नंबर से 5वें नंबर तक आ गई है। ये कोई छोटी बात नहीं है। हमने 1 साल में निर्यात में 31% वृद्धि की है। आज भारत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला हो गया है।

रोज़गार मेला पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि PM ने 10 लाख नौकरी उपलब्ध कराने का वादा किया था आज इसके पहले चरण में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। सरकार के लगभग प्रत्येक विभाग में ये नियुक्तियां हुई हैं और प्रत्येक स्तर पर हुई हैं। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं।

रोज़गार मेला पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज पीएम ने ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत की है- रोजगार मेले के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह। आजादी के अमृत महोत्सव पर 75000 देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं ये पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिन अंग्रेजों ने हमारे ऊपर 200 साल राज किया, हमने उन अंग्रेजों को कोविड के समय में दुनिया की 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था से हटाकर भारत को 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है। ये बदलते भारत की तस्वीर है।

गांधीनगर में नवनियुक्त कर्मी जूही ने बताया कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अब मैं केंद्र सरकार की कर्मचारी बन गई हूं। PM द्वारा रोजगार मेले के शुभारंभ पर नवनियुक्त कर्मी उर्वर्शी, गांधीनगर, गुजरात (तस्वीर-1) सरकारी नौकरी मिलने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।

एक्ट्रेस फर्नांडीज की अंतरिम जमानत की तारीख बढ़ी 

एक्ट्रेस फर्नांडीज की अंतरिम जमानत की तारीख बढ़ी 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरित जमानत की तारीख बढ़ा दी गई है। 10 नवंबर तक तारीख बढ़ाई गई है। यह फैसला पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी शनिवार 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया।

वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंची जैकलीन
पिछली बार की तरह इस बार भी जैकलीन फर्नांडीज वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंची थीं। ईडी ने इसी साल 17 अगस्त को चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन फार्नांडीज को मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था। अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद वकील ने उनकी जमानत पर याचिका दायर की थी।

ठग सुकेश चंद्रशेखर की सह आरोपी
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन फर्नांडीज सह आरोपी हैं।

जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई-फाई की नाथद्वारा में शुरुआत

जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई-फाई की नाथद्वारा में शुरुआत 

नरेश राघानी 

राजसमंद। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने शनिवार को जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई फाई की राजस्थान की धार्मिक नगरी नाथद्वारा में शुरुआत की। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां यह सर्विस दी जाएगी। जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है।

इस सेवा की शुरुआत के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा, भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं। नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरूआत की है। कंपनी ने हालांकि कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नहीं की है। वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।

बता दें कि 5 अक्टूबर को जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से 5G सेवाओं की देश में शुरुआत की थी। जियो चेयरमैन बनने के बाद आकाश अंबानी का यह पहला बड़ा लॉन्चिंग कार्यक्रम रहा। इससे पहले अंबानी दंपती ने श्रीनाथजी मंदिर में राज भोग झांकी के दर्शन कर तिलकायत पुत्र विशाल बावा का आशीर्वाद लिया। श्रीनाथजी अंबानी परिवार के कुल देवता हैं। श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल परिसर में लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम 10.30 बजे से 12 बजे तक चला।

बताया जा रहा है कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5जी की नाथद्वारा में शुरुआत करने के लिए मोती महल व गोशाला सहिज करीब 20 टावर लगाए गए हैं, जहां से हाईस्पीड इंटरनेट सेवा आमजन तक पहुंचेगी। 2015 में भी जियो कंपनी की 4जी सर्विस शुरू करने से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां दर्शन किए थे।

टेलीकॉम कंपनी जियो के 4जी की सफलता के बाद राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर से शनिवार को धनतेरस पर मंदिर के मोती महल से 5जी सेवा की शुरू कर दिया। एक माह पूर्व नाथद्वारा श्रीनाथजी दर्शन करने आए मुकेश अम्बानी ने श्रीजी के दर से 5जी की सेवा शुरू करने की बात कही थी।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे निकले। 9 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। सवा नौ बजे उदयपुर से बॉय रोड नाथद्वारा के लिए निकले। ढाई घंटे नाथद्वारा रुकने के बाद आकाश अंबानी साढ़े बारह बजे नाथद्वारा से उदयपुर के लिए निकलेंगे। उदयपुर से पुनः मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

मारपीट: 250 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया 

मारपीट: 250 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के भूलोन गांव के सवर्ण समाज के युवकों की मारपीट से आहत 250 दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है। इन सभी ने अपने घरों से देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरों को नदी में विसर्जित कर दिया। वहीं, बालमुकंद बैरवा ने चेतावनी दी कि अगर मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो छबड़ा एसडीएम कार्यालय र प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था चौपट होने और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ने के आरोप लगाए। इन परिवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ भी आक्रोश जताया और आरोप लगाया कि 15 दिन पहले मां दुर्गा की आरती करने को लोकर सवर्णों ने दलित दो युवकों के साथ मारपीट की थी। इस समाज के लोगों ने राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह मामला छबड़ा क्षेत्र के गांव का है।

महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा ने बताया कि भूलोन गांव में पांच अक्टूबर को दलित समुदाय के युवकों राजेंद्र और रामहेत ऐरवाल ने मां दुर्गा की आरती का आयोजन किया और इन युवकों से राहुल शर्मा और लालचंद लोधा ने मारपीट की थी। आरोप लगाया कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन का फैसला लिया। शुक्रवार को गांव में आक्रोश रैली निकालने के बाद देवी-देवताओं की प्रतिमाओं व तस्वीरों का नदी में विसर्जन कर दिया

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-378, (वर्ष-05)

2. रविवार, अक्टूबर 23, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:18, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया


आज शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई

अकांशु उपाध्याय/भानु प्रताप उपाध्याय 

नई दिल्ली/शामली। दिल्ली में स्थित आवास पर जनपद शामली के कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे,भंवर जितेन्द्र सिंह पूर्व ग्रह राज्य मंत्री हरियाणा सरकार से मुलाकात करते हुए जनपद की राजनीति पर चर्चा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी व यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा के नेतृत्व में जनपद शामली के कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके आवास पर पहुंच कर बुके देकर सम्मानित किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सबको सम्मान देने का आश्वासन दिया गया। कांग्रेस ओर धीरज देसाई राष्ट्रीय महासचिव ओबीसी से भी चर्चा की। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि कांग्रेस ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाकर इतिहास को बदलने का काम किया है। केवल कांग्रेस पार्टी मे ही अध्यक्ष चुनने की इस तरह की प्रक्रिया है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी पसंद का अध्यक्ष चुनने का अधिकार प्राप्त होता है। श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। कांग्रेस मे सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान सुरक्षित है। यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने बताया कि श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से विपक्षीयों के मूहँ बंद हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा आरोप लगाते थे कि कांग्रेस मे गांधी परिवार के अलावा अन्य किसी को अध्यक्ष नही बनाया जाता है। किंतु कांग्रेस की नेता आदरणीय सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी के त्याग की भावना के चलते आज भाजपा के नेताओं का मुंह बंद हो गया है। खडगे जी के रुप में कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज को सम्मान देने का काम किया है। मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा, महेंद्र मगला वरिष्ठ कांग्रेस, गयुरअली कुडाना ब्लॉक अध्यक्ष शामली, विनोद सैन,  कपिल नागर  इन्टरनेशनल खिलाडी, तोमर रिजवान ,महाबीर सैनी, शैखर सैनी , आदि ने मुलाकात की।

जरूरतमंद बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया: फाउंडेशन 

जरूरतमंद बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया: फाउंडेशन 


जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। शुक्रवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बड़का रोड पर झुग्गी झोपड़ी में जाकर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रमुख सदस्य ध्रुव जैन का जन्मदिन, केक काटकर बच्चो को खिलाकर उन जरूरतमंद बच्चों के बीच जो इन चीजो से वंचित रह जाते है और बहुत ही उम्मीद करते हैं। इस अवसर पर वन्दना गुप्ता ने कहा कि यह जरूरतमंद बच्चे जिनको अपने जन्मदिवस याद ही नही  रहते, एक आस लगाए बैठे हैं, कोई आएगा और साथ में करेंगे मेरा उद्देश्य इस है कि जन्मदिन बनाएं, ना कि एक दूसरे के मुंह पर लगाकर, बल्कि उन बच्चों के साथ मनाएं।

जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जो बच्चे इस चीज को देख नहीं पाते, समझ नहीं पाते और केक बर्बाद ना करें। केक की बर्बादी अन की बर्बादी होती है तो कृपा सभी कुछ पल बच्चों के साथ भी बिताकर जन्मदिन बनाएं। ध्रुव जैन के जन्मदिन की सबको बहुत खुशी हुई। ध्रुव ने बच्चो को चिप्स बांटे, बच्चे बहुत खुश हुए। उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी और सभी सारथी फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने इस जन्मदिन पर बच्चों के साथ बहुत आनंद लिया।

मुजफ्फरनगर: 22 से 31 तक प्रोत्साहन योजना लागू

मुजफ्फरनगर: 22 से 31 तक प्रोत्साहन योजना लागू

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दीपावली, गोवर्धन और भैयादूज पर बसों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ होने की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यवस्था बनाई है। चालक और परिचालकों से ज्यादा काम लेने के मद्देनजर 22 से 31 अक्तूबर तक प्रोत्साहन योजना लागू की है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 100 बसों के दो दो फेरे भी बढ़ाए हैं। दस बसें मुजफ्फरनगर से लखनऊ मार्ग पर लगाई हैं। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर ने बताया कि जो चालक परिचालक ;नियमित एवं संविदाद्ध 22 से 31 अक्टूबर तक लगातार 10 दिन की ड्यूटी करते हुए 3000 किमी बस संचालित करेंगे उन्हें वेतन के अतिरिक्त 4000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा। नौ दिन ड्यूटी कर 27 सौ किमी चलाने पर एक मुश्त 3150 का भुगतान किया जाएगा।

जो 3000 किमी से अतिरिक्त बस चलाएंगेए उन्हें अतिरिक्त किमी पर 55 पैसे प्रति किमी से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार कार्यशाला के कर्मचारियों को 10 दिन ड्यूटी करने पर 1200 रुपये एवं नौ दिन ड्यूटी करने पर 1000 का भुगतान होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर प्रोत्साहन योजना लागू की गई है इस अवधि में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी चालक और परिचालक को साप्ताहिक अवकाश मान्य नहीं होगा।

डबल क्रू वाली (चालक) कोई भी बस 700 किमीए सिंगल क्रू की बस 350 किमी प्रतिदिन से कम नहीं चलेगी। रात में संचालित होने वाली डबल क्रू की किसी भी बस पर सिंगल चालक न भेजा जाए। सभी चालक एवं परिचालक मार्ग पर पड़ने वाले डिपो से ही डीजल लेंगे। निजी पंप से किसी भी दशा में डीजल नहीं लिया जाएगा। जो व्यवस्था बनाई है, उसमें नियमित व संविदा चालक परिचालकों को प्रतिदिन बसों का संचालन करने के लिए एक दूरी तय की गई हैं। कम से कम दूरी 360 किमी रखी गई हैं। सबसे ज्यादा दूरी मुजफ्फरनगर से पानीपत, काठगोदाम, पानीपत, बिजनौर जाने वाली बस की 1006 किमी रखी गई है।

'प्रदूषण' से आंखों को दीर्घकालिक क्षति का खतरा

'प्रदूषण' से आंखों को दीर्घकालिक क्षति का खतरा

सरस्वती उपाध्याय 

दिवाली रोशनी का त्योहार है, जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। देवी लक्ष्मी की पूजा, रोशनी, रंगोली, पटाखे और घर की साज-सज्जा इस त्योहार के आनंद का अभिन्न अंग हैं। लेकिन, ध्यान रहे इस उमंग के उत्सव में जरा-सी भी लापरवाही आपके लिए मुश्किलों को बढ़ाने वाली हो सकती है। त्योहारों के दौरान खान-पान, दिनचर्या और इसे मनाने के तरीकों को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है। उत्साह के बीच हमेशा ध्यान रखें, स्वास्थ्य आपकी पहली प्राथमिकता है, इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। दीपावली के इस त्योहार में मधुमेह के साथ, वजन और आंखों की सेहत को लेकर हमेशा सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पटाखे जलाते समय अक्सर लोगों में आंखों की परेशानियां देखी जाती रही हैं। पटाखों को लेकर की गई जरा सी भी लापरवाही न सिर्फ आंखों में चोट का कारण बन सकती है, साथ ही पटाखों से निकलने वाले प्रदूषण के कारण भी आंखों को दीर्घकालिक क्षति का खतरा रहता है। विशेषकर बच्चों में इस तरह के जोखिम अधिक देखे जाते रहे हैं। आइए जानते हैं कि दीपावली के उत्सव में आंखों को स्वस्थ रखने और इससे संबंधित किसी भी प्रकार के जोखिम को कम करने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ?

नेत्र रोग विशेषज्ञ कहते हैं, दीपावली में पटाखों को लेकर बरती गई लापरवाही के कारण हाथ और उंगली के बाद प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे आम अंग हैं- आंखे। पटाखों के धुंआ के कारण आंखों में जलन-चुभन के साथ लालिमा होने का खतरा होता है। इसके अलावा पटाखों से लगने वाली चोट आंखों में घाव, रक्त के थक्के बनने या पुतली को भी नुकसान पहुंचा सकती है। 

बोतल में जलाए जाने वाले रॉकेट लोगों के चेहरों पर उड़कर लग जाते हैं। जिसके कारण आंखों में चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं। पटाखों के नजदीक से फटने से आंखों की रोशनी भी खराब हो सकती है। इस तरह की समस्याओं से बचे रहने के लिए आइए जानते हैं क्या करें और क्या नहीं ?

पटाखे जलाते समय सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
बच्चों द्वारा आतिशबाजी के समय बड़े लोगों को निगरानी रखनी चाहिए। पटाखे हमेशा शरीर से दूर रखकर ही जलाएं।
आतिशबाजी वाले क्षेत्र से सभी ज्वलनशील चीजों को हटा ले।
आतिशबाजी जलाने के लिए लंबी डंडी का प्रयोग करें। जिससे इससे होने वाले धमाके से हाथों या आंखों पर कोई असर न हो।
आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आतिशबाजी करते समय सुरक्षात्मक चश्मे पहनें।
अनार जैसे पटाखों से आंखों और चेहरों पर चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं इसे हमेशा दूर से ही जलाएं।
आंख में खुजली, जलन होने या चोट लगने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
आंखों को सुरक्षित रखने और किसी भी तरह की समस्या से बचे रहने के लिए इन सावधानियों को अनदेखा न करें।
छोटे बच्चों को कभी भी आतिशबाजी न करने दें।
पटाखों को जलाकर फेंके नहीं इससे चोट का खतरा हो सकता है।
पटाखों को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को न छुएं, इसे रसायनों के आंखों में जाने का खतरा रहता है।
अगर कोई केमिकल आंखों में चला गया हो तो तुरंत आंखों और पलकों को पानी से धो लें।
आंखों में जलन या खुजली हो रही हो तो रगड़ें नहीं, तुरंत हाथों को साफ करके साफ पानी से आंखों को धोएं।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.91 के स्तर पर 'रुपया'

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.91 के स्तर पर 'रुपया'

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी/मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 82.91 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.89 पर खुला, और फिर फिसलकर 82.91 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे टूट गया।

शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.75 के स्तर तक गया। पिछले सत्र में, गुरूवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 21 पैसे की मजबूती के साथ 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 113 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत चढ़कर 92.72 डॉलर प्रति के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,864.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

एशियाई बाजारों में मिलेजुले संकेतों और एक्सिस बैंक के शेयर के लाभ में जाने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखा गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिन बाद, बृहस्पतिवार को शुद्ध लिवाल बने इससे भी शेयर बाजार को बल मिला। बीएसई का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 327.9 अंक की मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में 59,530.80 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 89.65 अंक की बढ़त के साथ 17,653.60 अंक पर पहुंच गया।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब छह फीसदी चढ़ गया। एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को उसके वित्तीय परिणामों की घोषणा हुई थी। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। वहीं बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर शुरुआती नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और शंघाई के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि तोक्यो और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 95.71 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,202.90 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.70 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,563.95 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 92.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में शुद्ध लिवाली की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,864.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...