बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

नौसेना का मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश

नौसेना का मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/पणजी नौसेना का एक मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान बुधवार को गोवा में तकनीकी खराबी के कारण समंदर में क्रैश हो गया। राहत की बात है कि विमान को उड़ा रहा पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। नौसेना के अनुसार यह विमान नियमित उड़ान पर था लेकिन जब यह बेस की तरफ वापस लौट रहा था तो इसमें तकनीकी खराबी आ गई।

विमान को उड़ा रहा पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकला। तलाशी अभियान के दौरान पायलट का तुरंत पता लगा लिया गया और रिपोर्टों में कहा गया है कि पायलट की हालत स्थिर है। विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू 

नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। टाटा मोटर की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है। टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपए है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है। टियागो ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10ः-80ः चार्ज हो जाती है। यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। टाटा की इस सस्ती ईवी कार लेने के इच्छुक ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21 हजार रुपए के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगा, जबकि दिसंबर में यह कार टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-368, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 13, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच लड़कियां भी शामिल

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जाजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कटौंद गांव निवासी गिरोह के सरगना रितिक कुमार कुरई, नगरदा बिलाईगढ़ बलौदाबाद बाजार के देवेंद्र कुमार चेलक और देवरबोड, बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के यानेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ प्रयागराज शहर में रहने वाली पांच लड़कियों को भी पकड़ा गया है। सभी राजापुर मोहल्ले में काल सेंटर चलाते थे, जहां से कंप्यूटर, रजिस्टर, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

मंगलवार दोपहर रेंज कार्यालय में आइजी डा. राकेश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि दो माह पहले रितिक ने कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मोहल्ले में किराए का मकान लिया। वहीं पर अपने साथियों के साथ रहता था और काल सेंटर चलाता था। शादी के इच्छुक युवकों को जाल में फंसाने के लिए रायल मेरी, पार्टनर प्रोफाइल और पवित्र रिश्ता नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर शादी करवाने के नाम पर ठगी करते थे। कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर साइबर थाना राजीव तिवारी को इसका पता चला तो दारोगा राघवेंद्र पांडेय, अनुज तिवारी, अमृता सिंह, सिपाही सत्येश, अतुल, प्रीति, मीरा और प्रियांशी की टीम को लगाया गया। छानबीन में अंतरराज्यीय काल सेंटर का पता चला तो कार्रवाई की गई। 

अभियुक्तों ने बताया कि वे मेट्रीमोनियल वेबसाइटों से ऐसे युवकों के मोबाइल नंबर और प्रोफाइल प्राप्त करते थे, जो शादी करना चाहते थे। फिर उन नंबरों पर अपने काल सेंटर की लड़कियों से काल करवाते और जल्द शादी करवाने का प्रलोभन देकर फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते थे। इसके लिए पांच से 10 हजार रुपये तक लेते थे।इसके बाद युवकों के मैच की लड़की की फर्जी प्रोफाइल तैयार कर काल सेंटर की लड़कियों से बात करवाते थे। ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए साफ्टवेयर से कूटरचित आधार व पैन कार्ड तैयार कर उन्हें भेजते थे। जब शादी के नाम पर पर्याप्त धन वसूल लेते थे तब हायर की हुई लड़कियों के माध्यम से शादी करने के लिए मना कर देते थे। युवकों के द्वारा दबाव बनाने पर गाली-गलौज करते हुए नंबर ब्लाक कर देते थे। 

काल सेंटर में काम करने वाली प्रत्येक लड़की को पांच हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ ही ठगी के पैसे से कमीशन भी देते थे। लड़कियों के उपनाम का समूह बनाकर बांटा गया था, ताकि उन्हें युवकों से बातचीत कर फंसाने में कोई परेशानी न हो। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना स्नातक तक पढ़ाई कर चुका है। इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि रितिक कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह दो से तीन महीने तक एक शहर में काल सेंटर चलाता था और इस दौरान सौ से अधिक युवकों को जाल में फंसाकर ठगता था। इसके बाद वह शहर बदल देता था। दो साल पहले भी प्रयागराज में काल सेंटर खोला था। इससे पहले मेरठ, बिलासपुर, गोरखपुर सहित कई शहर में सेंटर संचालित कर चुका है।

मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष अंजू को सस्पेंड किया 

मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष अंजू को सस्पेंड किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। जिससे राजनैतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी की ओर से भेजी गई आख्या और पालिका चेयरमैन द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण के गुण-दोष के आधार पर शासन द्वारा पालिका अध्यक्ष को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। चेयरमैन के सस्पेंड किए जाने से राजनैतिक हलकों में गतिविधियां अब तेज हो गई है।

मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की आख्या और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की ओर से शासन को भेजे गए स्पष्टीकरण एवं उसके ऊपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की प्रतिपरीक्षण आख्या पर समय विचारों उपरांत सिद्ध पाए गए आरोपों के आधार पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल को उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा-48 की उपधारा 2 (क) एवं (ख) (VI), (VII), (X), (XI) के कर्तव्य पालन में चूक कर्तव्यों के निर्वहन में गम्भीर अवचार, नगर पालिका निधि को हानि पहुचाने नगर पालिका निधि का दुरूपयोग एवं नगर पालिका के हित के प्रतिकूल कार्य करने के लिए दोषी पाया गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट 

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट 

कविता गर्ग 

मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के गंभीर रूप लेने की आशंका से वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 843.79 अंक टूटकर 57147.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.45 अंक उतरकर 16983.55अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का असर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत गिरकर 24757.61 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत फिसलकर 28589.23 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान धातु , पावर,, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और टेक जैसे समूहों में तेजी बिकवाली हुयी। बीएसई में कुल 3563 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2347 कंपनियों को नुकसान हुआ जबकि 1086 कंपनियां ही लाभ में रही। 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.26 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.64 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.23 प्रतिशत की गिरावट शामिल है।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...