शुक्रवार, 24 जून 2022

राष्ट्रीय पार्टी का विद्रोह को समर्थन मिला: एकनाथ

राष्ट्रीय पार्टी का विद्रोह को समर्थन मिला: एकनाथ 

अकांशु उपाध्याय 
मुंबई। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शामिल होने के आरोपों के बीच भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट में उनकी पार्टी की कोई भी भूमिका नहीं है। हालांकि, उन्होंने बिना कोई ब्योरा दिए स्वीकार किया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार को ‘‘किसी काम के लिए’’ दिल्ली गए थे।
पाटिल की यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के मौजूदा संकट के पीछे भाजपा की भूमिका है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में अपने साथ मौजूद विधायकों को संबोधन के दौरान भाजपा की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि एक ‘‘राष्ट्रीय पार्टी’’ ने उनके विद्रोह का समर्थन किया है और बागियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
पाटिल ने अपने गृहनगर कोल्हापुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा का शिवसेना या महा विकास आघाड़ी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए) में मौजूदा आंतरिक कलह से कोई लेना-देना नहीं है। बृहस्पतिवार को मुंबई में मैंने देवेंद्र फडणवीस के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर वह (फडणवीस) किसी काम से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत के दौरान फडणवीस ने मुझसे कहा कि कुछ चीजें हो रही हैं। लेकिन अगर कुछ भी महत्वपूर्ण (कोई भी विकास) होता, तो वह निश्चित रूप से मुझे विश्वास में लेते।
’’ पाटिल ने कहा कि भाजपा फिलहाल 2024 के चुनावों की तैयारियों में लगी हुई है। शिंदे फिलहाल शिवसेना के 37 बागी विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। शिंदे के विद्रोह के पीछे भाजपा की भूमिका के बारे में शरद पवार के बयान पर पाटिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पवार और शिवसेना के संजय राउत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का अत्यधिक उपयोग करते हैं।
मैं तो रोज समाचार भी नहीं देख पाता हूं, इसलिए मुझे पता नहीं है कि वास्तव में शिवसेना में क्या हो रहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि मुंबई के भाजपा पदाधिकारी मोहित कम्बोज शिवसेना के बागी नेताओं के साथ गुवाहाटी में हैं, पाटिल ने कहा, ‘‘हर राजनीतिक दल में उनके मित्र हैं। वह किसी की मदद करने गए होंगे। कम्बोज कहां हैं, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’

राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू का नामांकन दाखिल हुआ

राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू का नामांकन दाखिल हुआ
अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। मुर्मू ने संसद भवन में राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नामांकन भरा। प्रस्तावों में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल थे। नामांकन के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जगन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।
लंबी चर्चा के बाद सामने आया मुर्मू का नाम
की मौजदूगी में बीजेपी मुख्यालय में हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद मुर्मू के नाम का ऐलान किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया था कि बैठक में 20 नामों पर विचार-विमर्श करने के बाद सबने एकमत से पूर्वी भारत से आने वाली आदिवासी महिला नेता द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
इससे पहले विपक्षी दल यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।बताया गया है कि यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी।
NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया…राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है। वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। जदयू और बीजद के समर्थन की घोषणा के बाद द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना तय माना जा रहा है।

जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी

 जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि कारों के मूल्यांकन का नया कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ एक ऐसी व्यवस्था देता है जिसके तहत भारत में वाहनों को दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रेटिंग’ दी जाएगी। गडकरी ने इस बारे में कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि भारत नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम (भारत एनसीएपी) देश में सुरक्षित वाहनों के विनिर्माण के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को स्टार-रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों को चुनने का विकल्प देगा और उपभोक्ता-केंद्रित मंच के रूप में काम करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत एनसीएपी (नया कार आकलन कार्यक्रम) शुरू करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत में वाहनों को दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी।’’ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने जोर देकर कहा कि क्रैश परीक्षणों के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग कारों में संरचनात्मक और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय वाहनों की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-259, (वर्ष-05)
2. शनिवार, जून 25, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 23 जून 2022

कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम

कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम   

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य कर की समीक्षा करते हुए औसत से कम राजस्व वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त वाणिज्यकर खण्ड-7 और 13 को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए तथा संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर प्रथम को भी स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसी क्रम में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के एआईजी स्टाम्प का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है तथा सब रजिस्ट्रार को कड़ी चेतावनी के साथ राजस्व को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत मेजा से भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। 
विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मानक के अनुसार सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने कृषि उत्पादन नवीन मण्डी मुण्डेरा एवं सिरसा की समीक्षा करते हुए कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर सचिव मण्डी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां पर भी ओवर लोडिंग मिलता है। वहां पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये तथा उपजिलाधिकारी भी इसे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यवाही करें। उन्होंने परिवहन विभाग के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व को बढ़ाये जाने का निर्देश भी दिया है। राजस्व विभाग में प्रवर्तन ज्यादा से ज्यादा हो। उन्होंने बाट-माप विभाग और ड्रग विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महत्व: 24 जून को मनाईं जाएंगी 'योगिनी एकादशी'

महत्व: 24 जून को मनाईं जाएंगी 'योगिनी एकादशी' 

सरस्वती उपाध्याय     
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण-पक्ष में और एक शुक्ल-पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आषाढ़ माह के कृष्ण-पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार 24 जून को योगिनी एकादशी मनाईं जाएंगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण-पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 23 जून, गुरुवार को रात 09 बजकर 41 मिनट से हो रहा है। एकादशी तिथि 24 जून, शुक्रवार को रात 11 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि की मान्यता अनुसार, एकादशी व्रत 24 जून, शुक्रवार को रखा जाएगा। भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं, योगिनी एकादशी पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और सामग्री की पूरी लिस्ट...

योगिनी एकादशी 2022 का शुभ मुहूर्त...

योगिनी एकादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 08 बजकर 04 मिनट तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 04 मिनट से सुबह 04 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।

योगिनी एकादशी 2022 व्रत पारण का समय...

योगिनी एकादशी व्रत का पारण 25 जून, शनिवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 12 मिनट के बीच रहेगा।

योगिनी एकादशी की पूजा-विधि...

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।

अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।

भगवान की आरती करें। 

भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

एकादशी पूजा की सामग्री लिस्ट...

श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
पुष्प 
नारियल 
सुपारी
फल
लौंग
धूप
दीप
घी 
पंचामृत 
अक्षत
तुलसी दल
चंदन 
मिष्ठान।

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जानकारी के अनुसार, जमुना पार रीवा रोड डांडी डभाव में 23/6/2022 को रात्रि 2:00 बजे के लगभग अल्ताफ खान की हार्डवेयर की दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखें, नगद 55,000 एवं भारी मात्रा में पीतल एवं एलमुनियम चोर उड़ा ले गए। इस इलाके में अक्सर आए दिन चोरी की घटना घटित होती रहती है। 
पीड़ित दुकानदार ने डभाव के पसियाना के गिरोह पर शक जाहिर किया है। गिरोह का सरगना का नाम पुदीना बताया जा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक, यह गिरोह जमुना पार डांडी में बहुत ज्यादा ही चोरी को अंजाम दे रही है। जिससे वहां के सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है।

यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं

यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं
कविता गर्ग
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी’ की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अजीबोगरीब स्टाइल के लिए मशहूर है। इस बार वह बिजली की तारों से बनी आउटफिट को लेकर चर्चाओं में है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह पहले नीले तारों में उलझती हुई नजर आ रही है और फिर अगले ही सेंकड उर्फी उन्हीं तारों से बनी ड्रेस को पहने हुए दिखाई दे रही है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”हां यह तार है, और यह कहीं से भी काटे नहीं गए हैं। मुझे लगता है कि यह बॉम्ब लग रहा है। मुझे लगता है कि मैं अलग-अलग रंगों को भी ट्राई करूंगी, मेरे लिए फैशन का मतलब प्रयोग करना, कुछ बनाना और बयान देना है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्फी को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 2018 में, उर्फी ने ‘सात फेरो की हेरा फेरी’ में काम किया था और फिर दो साल बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में दिखाई दी थी।

अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत

अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत

अखिलेश पांडेय
काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात आए भूकंप के बाद अब लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ के कहर से 400 लोगों की मौंत हो गई। तालिबान सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। बाढ़ से देश के कई इलाके प्रभावित हैं।
अफगानिस्तान के जल संसाधन विशेषज्ञ नजीबुल्लाह सादिद ने बुधवार को ही कहा था कि क्षेत्र में मानसून के चलते तेज बारिश हो रही है, जिससे पारंपरिक तौर मिट्टी के बने घर कमजोर हो गए हैं। और इस कारण से भूकंप ज्यादा भयावह साबित हुआ। भूकंप का केंद्र अपेक्षाकृत ऊपर रहने से भी तबाही बढ़ गई।
देश में कुनार, नांगरहार, नुरिस्तान, लघमन, पंजशीर, परवान, काबुल, कपिसा, मैदान, वारदाक, बामियान, गजनी, लोगर, समंगन, सार-ए-पुल, ताखर, पाकटिया, खोस्त, कपिसा, मैदान वारदाक, बामियान, गजनी, लोगार, समंगन का इलाका प्रभावित है।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख करने वाले उपमंत्री मावलावी शरफुद्दीन मुस्लिम ने बताया, ‘इस दौरान बचाकर निकाले गए लोगों को अस्पतालों मं भेज दिया गया है। जिनके मकान इस बाढ़ के पानी में ढह गए हैं उन्हें टेंट में ले जाया गया है। 2022 में अफगानिस्तान में प्राकृतिक आपदा के कारण 30 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि शक्तिशाली भूकंप से 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान में ज्यादातर कच्चे मकान हैं, जो भूकंप के झटके से पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और उनके नीचे अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सभी मानवीय संगठनों से मदद की अपील की है। प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने राहत प्रयासों के समन्वय के लिए राष्ट्रपति भवन में आपातकालीन बैठक कर हालात की समीक्षा की। तालिबान सरकार ने सहायता एजेंसियों से क्षेत्र में टीमें भेजने का आग्रह किया है। अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किलोमीटर दूर और 51 किलोमीटर जमीन के नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप के झटकों को पाकिस्तान और भारत के भी कुछ इलाकों में महसूस किया गया।

पुलिस की सजगता से इंस्पेक्टर की जान बच गई

पुलिस की सजगता से इंस्पेक्टर की जान बच गई
संदीप मिश्र  
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के आईटी सेल में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इंस्पेक्टर ने घरेलू कलह से तंग आकर एक सुसाइड नोट लिखा और उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया। उन्होंने उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था। यह सुसाइड नोट इंस्पेक्टर के जान पहचान वाले एक शख्स ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना मिलते हो पुलिस सजग हो गई और बीटा-2 थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर कि जान बचा ली।
पुलिस इंस्पेक्टर का सुसाइड नोट मिलने के बाद बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर इंस्पेक्टर कि जान बचा ली थी। बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इंस्पेक्टर ध्रूव भूषण दूबे ग्रेटर नोएडा के आईटी सेल में पोस्टेड हैं। अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-3 में रहते हैं। घरेलू कलह से तंग आ कर उन्होंने 21 जून कि शाम एक सुसाइड नोट लिखा था और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था।
b लेकिन उनके किसी परिचित ने वो स्टेटस देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर के नंबर को सर्विलांस पर लगाया और मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उन्हें समझा बुझा कर दोस्तों के साथ भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर ध्रुव कि ओर से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वो फिलहाल काफी परेशान थे, इसलिए पुलिस ने भी उनसे ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए।
बता दें इंस्पेक्टर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी का जिक्र किया था। उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाए कि उन्हें वो सब मिल कर प्रताड़ित कर रहे हैं।सुसाइड नोट के शुरुआत में उन्होंने अपनी पत्नी के लिय लिखा कि तुमको मकान, जमीन, पैसा मुबारक हो। उन्होंने अपनी आत्महत्या कि वजह भी ससुराल वालों को बताया।
इसके अलावा अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक अपनी बेटियों के नाम करने कि बात भी लिखी थी। हालांकि पुलिस ने इंस्पेक्टर कि जान बचा ली। लेकिन सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटियां करें और पत्नी को उनके शव को हाथ न लगाने दिया जाए।

घोटाला: 1.44 करोड़ का भुगतान नियम विरुद्ध

घोटाला: 1.44 करोड़ का भुगतान नियम विरुद्ध
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात 64 कर्मचारियों के एरियर भुगतान में घोटाला सामने आया है। वेतन बढ़ोतरी के एरियर के रूप में विभागीय अधिकारियों ने 1.44 करोड़ रुपये का भुगतान नियम विरुद्ध कर दिया। आरटीआइ में इसका पर्दाफाश होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर में तैनात रहे तत्कालीन सीएमओ डा. पीएस मिश्रा भी जांच की जद में आ सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एक जुलाई 1985 से वेतनमान में बढ़ोतरी सुविधा की व्यवस्था थी। साथ ही छह वर्ष सेवा पूरी करने पर 1991 से पहले प्रमोशन पर वेतन बढ़ोतरी का भी प्रविधान था। विभाग के 64 कर्मचारियों को इस शासनादेश से उलट 1985 के बजाय वर्ष 1982 के आधार पर निर्धारित से 1.44 करोड़ रुपये अधिक का भुगतान नियम विरुद्ध कर दिया गया। आरटीआइ कार्यकर्ता विमल त्यागी ने सूचना अधिकार के तहत चार वर्ष पूर्व इसकी जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें उस समय जानकारी नही दी गई। काफी प्रयास के बाद अब उन्हें विभाग ने यह जानकारी उपलब्ध कराई तो घोटाला सामने आया।
विमल त्यागी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी। इस प्रकरण के दौरान 2017-18 में तैनात रहे सीएमओ डा. पीएम मिश्रा पर उस समय आरटीआइ का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया। हालांकि, डा. मिश्रा सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन अब जांच शुरू होने पर उन्हें भी तलब किया जा सकता है। एक एसीएमओ पर भी इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। जांच शुरू होने की सूचना से विभागीय कर्मचारियों में रिकवरी को लेकर अफरातफरी मची है। — एरियर घोटाला होने की जानकारी मिली है, लेकिन आरटीआइ का जवाब दिया गया है। जिस मामले की बात की जा रही है, वह मेरे समय का नहीं है। अगर जांच होती है तो विभाग की तरफ से टीम का सहयोग किया जाएगा।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...