मंगलवार, 7 जून 2022

भ्रष्टाचार: ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया

भ्रष्टाचार: ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया 

अमित शर्मा  
चंडीगढ़। पंजाब के एक पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत की कथित भ्रष्टाचार के मामलें में गिरफ्तारी की कार्रवाई को कांग्रेस ने ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया है। विजिलेंस ब्यूरो ने तड़के तीन बजे पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत को अमोलह से गिरफ्तार किया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा, “मान साहब, जैसा कि अपेक्षित था पूर्व मंत्री गिरफ्तारी से बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, अरविंद केजरीवाल का हस्तक्षेप जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।
कानून अपना काम करेगा पर इसे कंगारू अदालत का न्याय न बनाएं। राजनीतिक बदले की कार्रवाई विफल होगी। ” भोलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने इसे ‘विरोधाभास‘ करार दिया है कि आम आदमी पार्टी सरकार साधु सिंह धरमसोत को गिरफ्तार करती है और भ्रष्ट कहती है पर जब प्रवर्तन निदेशालय उनके मंत्री जैन को शेल कंपनियों से 16 करोड़ प्राप्त करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार करता है तो वह उसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हैं। रकम को लेकर कोई जवाब नहीं देते।

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल 

इकबाल अंसारी  
पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थरा-वडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांकरेज तालुका के वडा गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलओं और एक किशोरी की मौत हो गयी तथा एक महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान एक ही परिवार के विजाबेन (50), रेवाबेन (90) और कशीषबेन (16) के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कच्छ के मोरागढ़ में मोमाई माताजी के मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं, सीएम

अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं, सीएम 

मिनाक्षी लोढी
अलीपुरद्वार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के वास्ते जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘‘अलगाववाद’’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है। भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है। मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।
कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के नेता जीवन सिंघा द्वारा एक कथित वीडियो के जरिए कामतापुर की मांग नहीं मानने पर मुख्यमंत्री को ‘‘रक्तपात’’ की धमकी देने के मामले पर बनर्जी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-242, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जून 8, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 6 जून 2022

सीरियल बम ब्लास्ट केस, वलीउल्लाह को फांसी की सजा

सीरियल बम ब्लास्ट केस, वलीउल्लाह को फांसी की सजा

अश्वनी उपाध्याय/हरिओम उपाध्याय
गाजियाबाद/वाराणसी। 16 साल बाद वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में गाजियाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में आतंकी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। वलीउल्लाह उर्फ टुंडा इस समय डासना जेल में बंद है। वलीउल्लाह के खिलाफ 6 मुकदमे चल रहे थे। जिनमें से 4 में उसे दोषी करार दिया गया है। वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामलें में 5 जून को सेशन कोर्ट में हुई। सुनवाई के बाद दोषी वली उल्लाह को 2 मामलों में दोषी ठहराया था, जिसका फैसला न्यायालय ने सोमवार को सुनाया। कोर्ट ने उनमें से एक मामले में आजीवन कारावास तो वहीं दूसरे मामले में दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई गई।

16 साल बाद मिला इंसाफ...
16 साल पहले 7 मार्च 2006 को वाराणसी में संकटमोचन मंदिर और कैंट स्‍टेशन पर धमाके हुए थे। सीरियल ब्‍लास्‍ट में 18 लोगो की मौत हो गई थी। एक अन्य आरोपी को मार गिराया गया था। वहीं शनिवार को वलीउल्‍लाह को दोषी करार दिया गया था। कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्‍लाह उर्फ टुंडा को फांसी की सजा सुनाई है।

इन मुकदमों में सुनाई गई सजा...
वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस का फैसला जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सुनाया है। आईपीसी 302, 324, 307, 326 आईपीसी 3/4 /5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 15-16 दूसरे मुकदमे में 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम इन धाराओं पर केस चलाए गए हैं।

पेश हुए 67 गवाह, 302 में हुई फांसी...
दशमेध मंदिर जहां विस्फोटक पदार्थ एक काले बेग में बरामद किया गया था। वहीं अलग अलग मसमलो 30 हजार ओर 20 हजार तक जुर्माना ओर आईपीसी 302 मे फांसी की सजा सुनाई गई। इसमें अन्य आरोपी पत्रावली को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा जा रहा है। संकट मोचन मामले में कुल 47 गवाह और 3 बचाव साक्ष्य पेश किये गए थे। दशमेध घाट वाले केस में 20 गवाह और 3 बचाव साक्ष्य पेश किए गए।

बम धमाकों में 18 लोगों की हुई थी मौत...
7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उसी शाम को दशाश्वमेध घाट पर भी विस्फोटक मिले थे। पुलिस ने 5 अप्रैल 2006 को इस मामले में इलाहाबाद के फूलपुर गांव निवासी वली उल्लाह को लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके से गिरफ्तार किया था।

मुकदमा लड़ने से वाराणसी के वकीलों ने मना कर दिया था...
वलीउल्लाह पर संकट मोचन मंदिर और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की साजिश रचने व आतंकवाद फैलाने का आरोप है। वलीउल्लाह का मुकदमा लड़ने से वाराणसी के वकीलों ने मना कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने यह केस गाजियाबाद जिला जज के न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया था। तभी से केस की सुनवाई गाजियाबाद स्थित जिला जज की कोर्ट में चल रही है।

एंजेलो की 171वीं जयंती पर डूडल बनाकर याद किया

एंजेलो की 171वीं जयंती पर डूडल बनाकर याद किया 

अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी/रोम। सर्च दिग्गज गूगल ने एस्प्रेसो मशीनों के गॉडफादर के रूप में लोकप्रिय आविष्कारक एंजेलो मोरियोनडो की 171वीं जयंती पर एक विशेष एनिमेटेड डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। 6 जून का गूगल डूडल इटालियन आविष्कारक को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है‌। जिन्होंने वर्ष 1884 में एस्प्रेसो मशीन का आविष्कार और पेटेंट कराकर कॉफी प्रेमियों के लिए जीवन को आसान बना दिया। यह डूडल सबसे पहले ज्ञात एस्प्रेसो मशीन का कार्टून जैसा प्रतिनिधित्व दर्शाता है। जब कोई गूगल पर सर्च करेगा, तो उसे कॉफी मशीन के चित्र दिखाई देंगे जो दिखा रहा है कि कॉफी कैसे बनाई और परोसी जाती है।
आविष्कार से पहले, ग्राहकों को कॉफ़ी बनाने की प्रक्रियाओं के कारण अपने पेय के लिए पांच मिनट से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता था। चूंकि, कॉफी पहले उन्नीसवीं सदी के इटली में सबसे लोकप्रिय पेय थी, इस आविष्कार ने बहुत समय बचाया है। यह देखा जा सकता है कि मशीन से कपों में कॉफी डाली जा रही है। इसके अलावा, जब आप डूडल पर क्लिक करेंगे, तो वह एक वेब पेज पर ले जाएगा। जहां कोई भी आविष्कारक एंजेलो मोरियोनडो के बारे में सभी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
मोरियोनडो का जन्म 6 जून, 1851 को इटली के ट्यूरिन में, व्यवसायियों के एक परिवार में हुआ था, जो हमेशा नए आइडियाज और बिजनेस का इजात करते थे। उनके दादा ने एक शराब निर्माण व्यवसाय की स्थापना की। जिसे एंजेलो के पिता को सौंप दिया गया, जिन्होंने अपने भाई और चचेरे भाई के साथ प्रसिद्ध चॉकलेट फर्म "मोरियोंडो और गैरीग्लियो" का निर्माण किया।
अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, मोरियोनडो ने दो स्थान खरीदे, सिटी सेंटर पियाज़ा कार्लो फेलिस में ग्रैंड-होटल लिगुर और वाया रोमा के गैलेरिया नाज़ियोनेल में अमेरिकन बार इटली में कॉफी की लोकप्रियता के बावजूद, कॉफ़ी का इंतजार खरीदारों के लिए असुविधाजनक होने लगा, जिसके बाद मोरियोनडो को आइडिया आया कि एक बार में कई कप कॉफी बनाने से वह अधिक ग्राहकों को तेज दर पर सेवा दे सकेगा, जिससे उसे प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा।मोरियोनडो ने 1884 में ट्यूरिन के जनरल एक्सपो में अपनी एस्प्रेसो मशीन की शुरुआत की। जहां उसे एक मैकेनिक की बारीकी से देखरेख करने के बाद कांस्य पदक मिला, उसने इसे बनाने के लिए लोगों को काम पर रखा। उपकरण में एक विशाल बॉयलर था जो कॉफी पीस के बेड के माध्यम से गर्म पानी को फ़ोर्स करता था, साथ ही दूसरा बॉयलर जो कॉफी को बेड पर फ्लैश करने और ब्रू खत्म करने के लिए स्टीम उत्पन्न करता था।

प्राची ने शर्मा व जिंदल का समर्थन कर, बयान दिया

प्राची ने शर्मा व जिंदल का समर्थन कर, बयान दिया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। विवादित बयान देने के मामलें में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गई प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का मामला गर्माता जा रहा है। देशभर में कट्टर हिन्दू विचार-धारा के लोग नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है। नूपुर शर्मा को भी वहीं सजा मिल रही है। लेकिन, याद रखना सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित कभी नहीं होता।
हरिद्वार जाते समय कुछ देर के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में स्थित शिव चौक पर रुकी हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीक कर रही थी। उन्होंने कहा कि सच बोलने की सजा लोगों को मिल चुकी है। नूपुर शर्मा को भी वहीं मिल रही है, लेकिन याद रखना सच परेशान तो हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता‌। आज हर सनातनी नूपुर शर्मा के साथ है मैं भी नूपुर शर्मा और भाई नवीन जिंदल के साथ हूं। साध्वी प्राची ने कहा कि हिम्मत हो तो जरा ओवैसी को गिरफ्तार करके दिखाओ। ओवैसी फूल नहीं बरसा रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली का तौकीर रजा 10 जून को क्या कहा उसने खुलेआम 100 करोड़ को धमकी दी है। अभी जलसा हुआ था देवबंद के अंदर मदनी को जरा गिरफ्तार करो कह रहे हैं जो हमारे धर्म को स्वीकार करते हैं वह हिंदुस्तान में रहे।
कानपुर का ही नहीं जहां दंगा होता है वहां पीएफआई का आईएसआई का हाथ होता है। मैं योगी सरकार से कहना चाहती हूं कि जुमे की नमाज के बाद जब मौलवियों का भाषण होता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए और जहां पर दंगे होते हैं।वहां के मदरसे और मस्जिद को तुरंत प्रतिबंधित कर दिया जाए, फिर कहीं दंगा नहीं होगा। अल्लाह भी खुश होगा और पूरा मोहल्ला भी खुश होगा।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...