बुधवार, 1 जून 2022

अवैध तरीके से बनें फार्म हाउस पर चलाया बुलडोजर

अवैध तरीके से बनें फार्म हाउस पर चलाया बुलडोजर

विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके चलते बुधवार को नोएडा के सेक्टर 150 में स्थित एक अवैध तरीके से बनाएं गए फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया है। तिलवाड़ा के डूब क्षेत्र में मौजूद इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इतने करोड़ की जमीन कराई गई खालीनोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग दोनों ने मिलकर करीब 50 हजार वर्ग मीटर में फैले इस फार्म हाउस पर बुलडोजर चलवाकर पूरी तरह खाली कराया जिसकी कीमत लगभग साढ़े 17 करोड़ है।
फार्म हाउस पर हुई इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अवैध जमीन पर करोड़ो रूपए लगाकर कितना भी आलीशान फार्म हाउस क्यों न बना लिया जाए लेकिन उसे जमीनदोज होने में समय नही लगेगा। बंद करने की हिदायत देने के बावजूद भी नही रोका गया निर्माणप्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि यह फार्म हाउस डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाया गया था। वही प्राधिकरण द्वारा पहले भी अवैध निर्माण बंद करने की हिदायत दी जा चुकी थी लेकिन फिर भी लगातार काम चल रहा था। वहीं बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है। जिसकी कीमत लगभग साढ़े 17 करोड़ आंकी गई है।

प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकेंगी, कंपनियां

प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकेंगी, कंपनियां

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं। रिलायंस जियो भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। मतलब, अगर टेलिकॉम कंपनियां प्री-पेड प्लान में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करती हैं, तो 300 रुपये वाला रिजार्ज 75 रुपये बढ़कर 375 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 500 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 625 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह 1000 रुपये वाले प्री-पेड प्लान 250 रुपये बढ़कर 1250 रुपये हो जाएगा।
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 में की दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं।
मतलब जून 2022 से टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं। रिपोर्ट की मानें, तो अगर टैरिफ प्लान में इजाफा होता है, तो वित्त वर्ष 2022-23 में टेलिकॉम कंपनियों की आय 20-25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने 6 माह पहले ही दिसंबर 2021 में टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया था। ऐसे में अगर जून में टैरिफ प्लन में इजाफा होता हैं, तो यह 6 माह में होने वाली दूसरी बढ़ोतरी होगी।
घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में निवेश करने के लिए प्रति यूजर औसत रेवेन्यू में बढ़ोतरी करना जरूरी हो जाता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टेलिकॉम सर्विस की क्वॉलिटी खराब होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021-22 में प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) में पांच प्रतिशत की धीमी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन साल 2022-23 में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद कायम है।

12वीं साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा, बोर्ड

12वीं साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा, बोर्ड

नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बुधवार को 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कार्पस में 97.53 फीसदी और साइंस में 96.58 फीसदी छात्र पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड साइंस में करीब 2.32 लाख और कॉमर्स में करीब 27 हजार छात्र थे। बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किया। छात्र अपना परीक्षा परिणाम लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की सुविधा के लिए इस साल बोर्ड के नतीजे पर भी जारी किए गए हैं। छात्रों को रिजल्ट पेज पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से लॉग इन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी। परिणाम की घोषणा के साथ, परिणाम डाउनलोड करने का सीधा लिंक आज तक शिक्षा पृष्ठ पर लाइव हो गया है।

10 न्यायाधीश व 4 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

10 न्यायाधीश व 4 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की 

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना के परामर्श पर विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीशों और 4 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक मद्रास उच्च न्यायालय के नौ अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत कर न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि एक वकील को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है। इसके अलावा दो न्यायिक अधिकारियों को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश और एक वकील को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
बयान के मुताबिक, मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंदराजुलु को पदोन्नत कर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।इसी प्रकार अन्य अतिरिक्त न्यायाधीशों – न्यायमूर्ति वीरसामी शिवागनानम, न्यायमूर्ति गणेशन इलांगोवन, न्यायमूर्ति अनंती सुब्रमण्यम, न्यायमूर्ति कन्नम्मल शनमुगा सुंदरम, न्यायमूर्ति सती कुमार सुकुमार कुरुप, न्यायमूर्ति मुरली शंकर कुप्पुरजू, न्यायमूर्ति मंजुला रामराजू नल्लिया और न्यायमूर्ति थमिलसेल्वी टी. वलयपलायम को अतिरिक्त न्यायाधीश से पदोन्नत कर मद्रास उच्च न्यायालय में ही न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा वकील अनीश दयाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.ए. नक्कीरन का कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ाया गया है। वकील अमित शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया। न्यायिक अधिकारी श्रीमती शंपा दत्त (पॉल) और सिद्धार्थ रॉय चौधरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

पंजीकृत समस्याओं को निस्तारित करना, सुनिश्चित करें

पंजीकृत समस्याओं को निस्तारित करना, सुनिश्चित करें

पंकज कपूर
हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, आर्थिक सहायता, मोबाइल नेटवर्क, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 13 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समयावधि मेें निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।
जनता दरबार मे एएच खान ने प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वार्ड न. 59 में नालियों का निर्माण कर नालियों का गन्दा पानी को खुले स्थान पर प्रवाहित किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को क्षेत्र का मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। सुन्दर लाल ग्राम व पोस्ट जंगलिया गॉव ने बताया कि उनके खतौनी में जमीन सम्बन्धित कागजातों में नाम सुधार अभी तक नहीं किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारी को जांच कर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये। दीवान सिंह रौतेला के सेवानिवृत्ति होने के फलस्वरूप अंशदायी पेंशन योजना में जमा धनराशि के भुगतान के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम प्रधान सुन्दरपुर उमा रैक्वाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि का कार्यालय पहले तहसील परिसर हल्द्वानी में था जिसके बाद इस कार्यालय को भीमताल में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे किसानो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिये।

अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं

अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि देश की विकास दर कमजोर पड़ रही है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 8.7 प्रतिशत रही तो इसमें आखिरी तिमाही के दौरान विकास दर 4.1 प्रतिशत ही रही। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘एनएसओ के आंकड़े सामने हैं। 
सबसे ज्यादा ध्यान देने वाले ग्राफ हर तिमाही की विकास दर से जुड़े हैं। आखिरी तिमाही में विकास दर 4.1 प्रतिशत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विकास दर कमजोर पड़ रही है। और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का संकेत नहीं है।’’ बीते मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पिछले एक साल में सबसे धीमी गति 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी। वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही।

जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अभियान चलाया

जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अभियान चलाया

भानु प्रताप उपाध्याय   
मुजफ्फरनगर। खतौली में प्रशासन ने कस्बे में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलाया है। इसकी निगरानी को व्यापारियों की पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। समिति बाजारों और सड़क से अतिक्रमण हटवाने की पहल करेगी।
दुकानदारों से अभियान में सहयोग की अपील
बुधवार को अतिक्रमण निगरानी समिति ने बिद्दीबाड़ा बाजार में दुकानदारों के आगे से अतिक्रमण हटवाने के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया। 
समिति के सदस्यों ने ढोल बजवाकर दुकानों के आगे फैले अतिक्रमण को हटवाया। दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। समिति के सदस्यों की अपील पर दुकानदारों ने आगे फैले अतिक्रमण को हटा लिया और अतिक्रमण नहीं करने का भरोसा दिया।

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...