शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती

औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती   

इकबाल अंसारी     
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, जेएसएससी ने औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2022 को शुरू होगी और उम्मीदवार 12 मई तक आवेदन कर सकेंगे। वही आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 14 मई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करना होगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद 17 से 29 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। वहीं भर्ती के लिए जून के पहले हफ्ते में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
इन पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिकतम आयु सीमा हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग है। जिसमें अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, एससी व एसटी के लिए 38 वर्ष, ओबीसी के लिए 37 एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष तय की गई है।

युद्ध: रूस ने अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा

युद्ध: रूस ने अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा 

सुनील श्रीवास्तव          

मास्को। रूस-यूक्रेन युद्ध को अब 40 दिनों से अधिक का समय हो गया है। ऐसे में रूस ने पहली बार इस युद्ध में हुए अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा है। रूसी सेना के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में स्वीकार किया है कि इस युद्ध में रूस को काफी मात्रा में सैनिकों की जान गंवानी पड़ी है। हालांकि इस दौरान दिमित्री ने हताहत हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई हैै। इस दौरान दिमित्री ने यूक्रेन के बूचा में नरसंहार की घटना से इनकार किया है। ब्रिटेन के स्काई न्यूज को दिए गये इंटरव्यू में दिमित्री ने कहा कि मारे गये सैनिकों की संख्या हमारे लिए दुख का विषय है। हालांकि उन्होंने अपने मारे गये सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं इससे पहले रूस ने मार्च में अपने 1,351 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टी की थी और कुल 3,825 सैनिकों के घायल होने की पुष्टी की थी।

दिमित्री ने स्काई न्यूज से कहा कि हम इस बात से इनकार करते हैं कि रूसी सेना ने बूचा में ऐसा कोई काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मारे गए यूक्रेनी नागरिकों की तस्वीर रूस को बदनाम करने की एक पूर्व नियोजित साजिश हैं। हम इन तस्वीरों की वैधता से इनकार करते हैं।वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से रूस को गुरुवार को निलंबित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से रूस को निलंबित करने के लिए अमेरिका ने प्रस्ताव पेश किया था। 193 सदस्यीय महासभा (UNGA) में प्रस्ताव के पक्ष में 93 मत पड़े, जबकि भारत सहित 58 देश अनुपस्थित रहेे। ‘मानवाधिकार परिषद में रूसी संघ की सदस्यता के निलंबन अधिकार’ शीर्षक वाले प्रस्ताव के खिलाफ 24 मत पड़े थेे। ऐसे में प्रस्ताव पारित हो गया।

बता दें कि रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन के बूचा शहर में की गई नागरिकों की हत्याओं की तस्वीरें एवं वीडियो सामने आने के बाद अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने का अभियान शुरू किया था। अब रूस को यूएनएचआरसी से बाहर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रूस दूसरा देश है, जिसकी यूएनएचआरसी सदस्यता छीन ली गई है। महासभा ने 2011 में लीबिया को परिषद से निलंबित कर दिया था।

शामली: एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

शामली: एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी  

भानु प्रताप उपाध्याय               
शामली। जनपद में शुक्रवार को एमएलसी के चुनाव को लेकर जहां तैयारियां पूरी हो चुकी है, तो वहीं मीटिंग के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जनपद में कुल पांचवी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां पर वोटिंग होगी, मौके पर पीएससी, बीएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस बल के साथ चुनाव आयोग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि कल एमएलसी के चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए आज कलेक्ट्रेट में चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मीटिंग की गई और फिर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें बीएसएफ पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के साथ चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी थे। वोटिंग होगी। जिसमें दो नगरपालिका और 3 ग्राम पंचायत में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव को बड़े ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित और स्पष्ट माहौल में कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि कल होने वाले एमएलसी के चुनाव को लेकर जनपद में पांच 5 पोलिंग सेंटर बनाए हुए जिनकी पार्टी को कलेक्ट्रेट से रवाना कर दिया गया है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने के लिए हमारे पुख्ता इंतजाम आते हैं। शरारती तत्व को चुनाव में बख्शा नहीं जाएगा।

5 साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य

5 साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य    

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ‘रोजगार बजट’ में हमने अगले पाँच साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी विभागों के लक्ष्य और समय सीमा निर्धारित किए गए। सरकार ने ‘रोजगार बजट’ को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को यहाँ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमने ‘रोजगार बजट’ में अगले पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में इतना विशिष्ट विवरण प्रस्तुत किया गया है कि यह अपने आप में बजट बनाने के अभ्यास में पूरी तरह से एक नया प्रयोग है।
अभी तक किसी भी सरकार ने बजट बनाने में इस तरह का प्रयास नहीं किया है। हमारा यह ‘रोजगार बजट’ नया है और चुनौती पूर्ण भी है। अगर हम सभी लोग मिलकर इसको करेंगे, तो लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार का ही है। लोगों के पास रोजगार नहीं है।
केजरीवाल ने समीक्षा बैठक के उपरांत ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के ‘रोजगार बजट’ में हमने अगले पाँच साल में 20 लाख रोज़गार तैयार करने का लक्ष्य रखा है। ऐसा काम देश में पहली बार हो रहा है। आज सभी विभागों की बैठक ली। हर विभाग के लक्ष्य और समय सीमा निर्धारित किए गए। सभी खूब उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य ज़रूर पूरा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी विभागों से कहा कि उनके लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है। उस समय सीमा का सभी विभाग पालन अवश्य करें। किसी भी विभाग को तय समय सीमा को पार नहीं करना है। सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग में फाइल प्रोसेसिंग और निर्णय सही और तेजी से लिए जाएं।
अगली समीक्षा बैठक में कोई पुराना बहाना नहीं चलेगा। अगर कोई काम नहीं हो पा रहा है, तो उसके लिए विभागों प्रमुखों की जिम्मेदारी है कि उसे कराएं और आगे बढ़ाएं। सभी विभागों को अपनी भूमिका और समय सीमा स्पष्ट तौर पर समझाने के लिए आज यह बैठक की गई है। सरकार के पास राजस्व और नौकरी सृजन करने के लिए जमीन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए जमीन को लेकर सभी को थोड़ा खुले दिमाग से सोचना पड़ेगा।

यूके पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली भर्ती

यूके पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली भर्ती  


पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद कई विभागों में भर्तियां निकाली जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लॉ ऑफिसर व एकाउंट्स ऑफिसर के अलावा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcl.org पर जाकर 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के पदों में सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवार का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

मुंबई: एक्ट्रेस कपूर ने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की

मुंबई: एक्ट्रेस कपूर ने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की   

कविता गर्ग       
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस को ट्रीट देती रहती है। फैंस भी एक्ट्रेस की हर पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसाते है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच हलचल मचा दी है। 
इन तस्वीरों में वाणी कपूर ब्लैक कलर की फ्रिल वाली बॉडीकोन ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो उन पर खूब जच रही है। वाणी कपूर का ये अंदाज फैंस के बीच चर्चा में छा गया है। 
फोटोज देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि वाणी कपूर की इन अदाओं से नजरें हटा पाना मुश्किल है। कॉमेंट सेक्शन के जरिए यूजर एक्ट्रेस के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, इससे पहले भी वाणी कपूर ब्लैक साड़ी में कहर बरपाती नजर आई थी। उनके इस लुक को उनका स्टाइलिश ब्लाउज और भी शानदार बना रहा है। 
वाणी की अपकमिंग मूवीज पर बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे सीएम

9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे सीएम   

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शनिवार (9 अप्रैल) को गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए हो रहे एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे। सीएम शुक्रवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, वे कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे।गोरखपुर-महाराजगंज जिले के 33 बूथों पर वोटिंग होगी। गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो ही उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से सीपी चंद चुनावी मैदान में हैं। सपा ने रजनीश यादव को अपना चेहरा बनाया है।
कुल 33 बूथों पर 54 हजार 449 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।‌गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं। सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं। सीएम योगी नगर निगम भवन परिसर में वोट डालेंगे।
मतपेटियां कचहरी क्लब भवन में रखी जाएंगी और 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग होगी। बता दें कि ये मतदान बैलट पेपर से हो रहा है और हर मतदाता को बैलट पेपर पर पेन के माध्यम से प्रत्याशियों के सामने वाले कॉलम में वरीयता के एक या दो नंबर लिखने होंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री भारत सेवाश्रम संघ दाउदपुर के परिसर में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर सुबह गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन और भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही गोरक्षपीठ के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

रेत माफियाओं को खत्म करने के लिए बैठक की

रेत माफियाओं को खत्म करने के लिए बैठक की   

अमित शर्मा           
चंडीगढ़। जैसा कि अपने मेनिफेस्टो में आम आदमी पार्टी ने वादा किया था, वो पंजाब में रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने को पूरी तरह से तैयार है। पंजाब से रेत माफियाओं को खत्म करने के लिए सीएम भगवंत मान ने मंत्री और अफसरों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की। इसमें सीएम भगवंत मान ने कहा कि रेत माफिया को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। ठेकेदारों को कह दिया गया है कि वह रेत की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रखें, ताकि लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए रेत की कमी न हो। इसके अलावा मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग के लिए कह दिया गया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में ये वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही रेत माफियाओं को खत्म किया जाएगा।
इधर बैठक के बाद माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम नई तकनीक लेकर आ रहे हैं। इसमें रेत खनन पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। हर रेत खनन साइट पर बोर्ड लगाए जाएंगे कि यह लीगल साइट है। हर रेत खनन साइट पर CCTV कैमरा लगेंगे। जिसे सेंट्रल कंट्रोल रूम से मॉनीटर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी रेत खनन साइटों की ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी। जिसके जरिए साल में 4 बार पता चलेगा कि साइट से कितनी रेत निकाली गई है, ताकि तय मात्रा से ज्यादा रेत न निकाली जा सके। अगर कहीं से ज्यादा निकाली जा चुकी है, तो फिर कोई दूसरी साइट ढूंढी जाएगी।

युवाओं को टेबलेट एवं मोबाइल फोन देगी सरकार

युवाओं को टेबलेट एवं मोबाइल फोन देगी सरकार 

संदीप मिश्र     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी दूसरी पारी में जल्द ही युवाओं के हाथों में नौ लाख, 74 हजार टेबलेट एवं मोबाइल फोन थमाने जा रही है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 100 दिन की अपनी कार्ययोजना में इसे शामिल कर लिया है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में जुटी हुई है। सूबे में लगातार सत्ता की बागडोर थाम चुकी योगी सरकार जल्द ही उत्तर-प्रदेश के युवाओं को टेबलेट एवं मोबाइल फोन देने जा रही है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा। कोराना के कारण स्कूल-कालेज बंद हो गए। युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने आनलाइन एजुकेशन शुरू किया। ऑनलाइन पढ़ाई में एक बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था।
योगी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ की। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने को शामिल किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दिए।
प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। तय समय के भीतर युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे दिए जाएं। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिला से टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए पात्र छात्र,छात्राओं को चिह्नित किया जाएं।

श्रीलंका के बाद भारत में सच सामने आएगा: गांधी

श्रीलंका के बाद भारत में सच सामने आएगा: गांधी   

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को राजद नेता शरद यादव से मिलने दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे। हाल ही में शरद यादव लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं। इस मौके पर शरद यादव ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, तभी कुछ बड़ा हो सकेगा। राहुल गांधी ने कहा कि बीते दो-तीन सालों से सच छिपाया जा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे सच सामने आएगा। ऐसा ही श्रीलंका में हुआ, वहां सच सामने आया। भारत में भी सच सामने आएगा।
राजद नेता से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं शरद यादव के इस बयान से सहमत हूं कि देश में बुरे हाल हैं।

नफरत फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है। हमें देश को एकजुट करना है और भाईचारे के रास्ते पर चलना है, जो कि देश के इतिहास का हिस्सा रहा है। राहुल ने यह भी कहा कि यादव बीमार थे व लंबे समय से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। मैं उन्हें स्वस्थ देखकर ‘फाइटिंग फिट’ पाकर बहुत खुश हूं। आप उन्हें मुस्कुराते हुए देख सकते हैं। मुझे भी यह देख अच्छा लग रहा है। राजनीति में उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है।
श्रीलंका की तरह भारत का भी सच जल्द सामने आने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप भारत की आर्थिक स्थिति और नौकरी की स्थिति की कल्पना नहीं कर सकते। आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखा होगा। ये क्या हो रहा है। इस देश के रोजगार ढांचे की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है। लघु और मध्यम व्यवसाय, छोटे दुकानदार, अनौपचारिक क्षेत्र हमारी रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन सालों से देश में मीडिया, संस्थान, भाजपा नेता व आरएसएस सच छिपा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे वह सामने आएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्थशास्त्री और नौकरशाह दूसरे देशों को देखकर अपनी योजनाएं बनाते हैं। पीएम कहते हैं हमें उनके जैसा बनना है। ऐसा नहीं किया जा सकता। सबसे पहले, हमें यह महसूस करना होगा कि हम कौन हैं और यहां क्या हो रहा है। उन्होंने कमर तोड़ दी है, अगले 3-4 साल में भयानक परिणाम आएंगे।
जब शरद यादव से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए? उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि क्यों नहीं? यदि कोई कांग्रेस को 24 घंटे चला रहा है तो वह राहुल हैं। मैं सोचता हूं कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उसके बाद ही कुछ बड़ा किया जा सकेगा। अध्यक्ष पद को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे।

2018 में नीतीश से नाराज होकर बनाई थी अलग पार्टी
जदयू से अलग होने के बाद शरद यादव ने अपनी अलग पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल बनाई, लेकिन उसे अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली। इसे देखते हुए शरद यादव राजद में शामिल हो गए। शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में 20 मार्च को बिना शर्त विलय किया गया था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में तेजस्वी यादव से शरद यादव ने मुलाकात की थी, जिस दौरान उन्होने इस बात के संकेत भी दिए थे। शरद यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव अब राजनीतिक विरासत संभालेंगे। शरद यादव ने 2018 में नीतीश कुमार से नाराज होकर अलग पार्टी बनाने वाले शरद यादव की अब लालू यादव के साथ दोस्ती शुरू हुई। इसके साथ ही उनकी 25 साल पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भी खत्म हो गई।
विलय के मौके पर शरद यादव ने कहा था कि हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी एकता की दिशा में पहला कदम है। यह जरूरी है कि बीजेपी को हराने के लिए पूरे भारत में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए। अभी एकीकरण हमारी प्राथमिकता है, उसके बाद ही हम सोचेंगे कि एकजुट विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा।

बीरभूम हिंसा एवं हत्या मामलें की जांच: सीबीआई

बीरभूम हिंसा एवं हत्या मामलें की जांच: सीबीआई 

मिनाक्षी लोढी                 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बोगतुई में टीएमसी नेता भादु शेख की हत्या मामलें की जांच भी सीबीआई करेगी। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि बीरभूम हिंसा और भादु शेख की हत्या आपस में जुड़ी हुई है। इसलिए दोनों मामलों की जांच सीबीआई ही करेगी। बीरभूम हिंसा की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई थी।
भादु शेख की हत्या के बाद ही बीरभूम में हिंसा भड़की और नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया, वहीं कई घरों में आग लगा दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई को दिए जाने के बाद मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर कर भादु शेख मामले को भी सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी। दावा किया गया था कि, दोनों मामले आपस में जुड़े हुए हैं।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में नौ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में सीबीआई ने बीते दिनों पहली गिरफ्तारी की थी। सीबीआई ने छापेमारी करते हुए मुंबई में छिपे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। 21 मार्च को घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद ये चारों बोगतुई गांव से भागकर मुंबई चले गए थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों में बप्पा और शाबू शेख शामिल है, इन दोनों के नाम एफआईआर में भी दर्ज हैं। सीबीआई इन्हें मुंबई की अदालत में पेशकर ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। सीबीआई ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में जांच शुरू की थी। तृणमूल कांग्रेस पंचायत नेता भादू शेख की लाश मिलने के बाद कुछ लोगों ने घरों में घुसकर मारपीट के बाद इन्हें आग के हवाले कर दिया था।

कोरोना की लहर ने भारत के लोगों की चिंता बढ़ाई

कोरोना की लहर ने भारत के लोगों की चिंता बढ़ाई    

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार भारी गिरावट आ रही है। कोरोना से लड़ाई में भारत डट कर खड़ा है। लेकिन चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की बढ़ती लहर ने भारत में भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच भारत सरकार ने सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने की तैयारी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 10 अप्रैल के बाद बूस्टर डोज लगाई जाएगी। फिलहाल बूस्टर डोज केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिया जा रहा है।

बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आयु समूह के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा। साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार 18+ आयु वर्ग के लोग प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...