शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

शामली: एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

शामली: एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी  

भानु प्रताप उपाध्याय               
शामली। जनपद में शुक्रवार को एमएलसी के चुनाव को लेकर जहां तैयारियां पूरी हो चुकी है, तो वहीं मीटिंग के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जनपद में कुल पांचवी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां पर वोटिंग होगी, मौके पर पीएससी, बीएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस बल के साथ चुनाव आयोग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि कल एमएलसी के चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए आज कलेक्ट्रेट में चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मीटिंग की गई और फिर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें बीएसएफ पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के साथ चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी थे। वोटिंग होगी। जिसमें दो नगरपालिका और 3 ग्राम पंचायत में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव को बड़े ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित और स्पष्ट माहौल में कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि कल होने वाले एमएलसी के चुनाव को लेकर जनपद में पांच 5 पोलिंग सेंटर बनाए हुए जिनकी पार्टी को कलेक्ट्रेट से रवाना कर दिया गया है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने के लिए हमारे पुख्ता इंतजाम आते हैं। शरारती तत्व को चुनाव में बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...