सोमवार, 4 अप्रैल 2022

ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्य अरेस्ट किए

ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्य अरेस्ट किए  

दुष्यंत टीकम            
रायपुर। पुलिस ने ठगी करने वाले ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया लक्ष्मी गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 01.04.2022 को शारदा चौक पास स्थित भागीरथी होटल से जलेबी खरीदकर अपने डियूट स्कुटर वाहन की डिक्की में रख रही थी। उसी समय प्रातः करीबन 08.30 बजे एक लडका प्रार्थिया के पास आकर देवी हास्पिटल का पता पूछा प्रार्थिया द्वारा जानकारी न होने के कारण उसने मना कर दी। 
इसी दौरान एक अन्य लडका प्रार्थिया के पास आ गया तथा पहले लडके ने दूसरे लडके से भी देवी हास्पिटल का पता पूछा तब पहला लड़का कुछ मंत्र सा पढ़ने लगा तब दूसरा लडका अपनी परेशानी उसे बतलाने लगा और प्रार्थिया को किनारे चलने बोले जिससे वह आगे किनारे चली गई और वहां से अपने गाडी की तरफ जाने की कोशिश कर रही थी तो दूसरा लड़का प्रार्थिया को दो मिनट रूको आन्टी कहकर रोका और बोला कि यह लडका बहुत अच्छा बता रहा हैं, आप भी इसे अपनी परेशानी बता दो तब तक पहले वाला लडका अपने आप ही मुझसे कहने लगा कि आपके लडके के उपर भारी विपत्ति आने वाली है। तब प्रार्थिया उस लडके से पूछी कि मेरे लडके को क्या विपत्ति आने वाली है, तब उसने कहा कि आप अपने शरीर में पहने हुए गोल्ड उतारकर अपने पर्स में रख लो पर्स आपके पास ही रहेगा, किन्तु जेवर सहित पर्स को वह अपने पास ही रख लिये इसी दौरान प्रार्थिया अपने वाहन को लेने गयी तथा मुड़ कर देखी तो वो दोनो लडके वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर उक्त ठगी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो को चिन्हांकित कर कई सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। कैमरों के फुटेजों के अवलोकन में पाया गया कि अज्ञात आरोपियों की संख्या 08 है जो घटना स्थल के आसपास उपस्थित थे तथा घटना कारित पश्चात् सभी एक स्थान में एकत्र होकर मिले जो अपने पास 04 नग दोपहिया वाहन रखें है तथा प्रत्येक वाहन में 02-02 आरोपी सवार होकर घुम रहे थे। फुटेज में अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण दोनों का मिलान करते हुए अंततः आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में सफलता मिलीं तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की 07 सदस्यीय टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। टीम के सदस्य राजनांदगांव - महाराष्ट्र की सीमा जहां आरोपियों की उपस्थिति थी, उक्त स्थान में पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कुल 08 आरोपी 04 मोटर सायकल में सवार होकर फरार होने की तैयारी कर रहे थे, कि टीम के सदस्य 02 मोटर सायकल में सवार 04 आरोपियों को पकड़े तथा शेष 02 मोटर सायकल में सवार 04 आरोपी फरार होने में सफल हो गये।

एक्ट्रेस श्वेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस श्वेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया   

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी खूबसूरती के मामले में न्यू कमर्स को भी टक्कर देती हुई नजर आती हैं‌। 41 साल की उम्र में भी श्वेता की खूबसूरती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी से घर-घर में प्रेरणा के नाम से अपनी पहचान बना ली थी। श्वेता के चाहने वालों की लिस्ट वक्त के साथ और भी तगड़ी हो चुकी है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, श्वेता तिवारी उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी खूबसूरती और फिटनेस वक्त के साथ और भी निखरती ही जा रही हैं। 
वहीं, श्वेता भी खुद को लेकर फैन्स के बीच क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता हार्डी संधू के गाने 'कुड़ियां लाहौर दियां' पर डांस कर रही हैं।
वीडियो में श्वेता के साथ एक शख्स भी डांस कर रहा है। वी़डियो में डांस करते हुए श्वेता तिवारी का ये बबली अंदाज़ देख फैन्स की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं। यही वजह है कि देखते ही देखते एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। श्वेता तिवारी का ये अंदाज फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है।

विधानसभा सचिव ने अपना कार्यभार ग्रहण किया

विधानसभा सचिव ने अपना कार्यभार ग्रहण किया   

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने सोमवार को पूर्वान्ह विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत के कक्ष में उनके समक्ष अपना कार्यभार ग्रहण किया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने उन्हें नये पदीय दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सचिव श्री दिनेश शर्मा को नये दायित्वों के निर्वहन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा ने डाॅ. महंत को आश्वस्त किया कि वे विधान सभा सचिवालय की गरिमा एवं प्रतिष्ठा में निरंतर अभिवृद्धि हो इस बात हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।
इसके पूर्व विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा ने विधान सभा सचिवालय स्थित अपने नये कक्ष में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। अगर आपका सपना दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के द्वारा 23 पदों को भरा जाएगा।
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होने के साथ-साथ तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी में डिटेक्शन, ट्रांसक्रिप्शन और कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी भी जरूरी है। वहीं लैब असिस्टेंट/अटेंडेंट के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। जूनियर असिस्टेंट के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है। वहीं लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए 10वीं पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
जो उम्मीदवार लैब असिस्टेंट/लैब अटेंडेंट/लाइब्रेरी अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 35 साल और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 27 साल तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट gargicollege.in की मदद ले सकते हैं।

पीएम व मंत्री के बीच हाईलेवल मीटिंग बुलाई

पीएम व मंत्री के बीच हाईलेवल मीटिंग बुलाई   


अखिलेश पांडेय             

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। इन दिनों पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में मचे उथल-पुथल को लेकर बने हालात पर चर्चा हो सकती है। बता दें एक तरफ जहां पाकिस्तान संसद भंग करने का एलान किया गया और उसके बाद अब सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका में पीएम को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने ही अपना इस्तीफा दे दिया है।


अन्य दवाओं की 5 से 12% जीएसटी दर पर बिक्री

अन्य दवाओं की 5 से 12% जीएसटी दर पर बिक्री   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि महामारी शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी दवाएं एवं उपकरण 5 प्रतिशत जीएसटी की दर पर बेचे जा रहे हैं। जबकि अन्य दवाओं की 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी दर पर बिक्री हो रही है। लोकसभा में बेनी बेहनन के पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी।
चौधरी ने कहा कि देश में 66 प्रतिशत सरकार प्रायोजित बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जब कोविड-19 महामारी प्रारंभ हुई तब यह निर्णय किया गया कि सभी दवाओं को 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी दर पर बेचा जायेगा तथा कोविड-19 से जुड़ी दवाओं एवं उपकरणों को 5 प्रतिशत जीएसटी की दर पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा के लिये जीएसटी दर 18 प्रतिशत है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।

टिकटों की कालाबाजारी, हेल्पलाइन नंबर जारी

टिकटों की कालाबाजारी, हेल्पलाइन नंबर जारी   

पंकज कपूर 
देहरादून। केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग आज से हो जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड सिविल एसोसिएशन डेवलपमेंट ने सभी तैयारियां कर ली हैं। UCADA ने टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) को ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलने जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए आज से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। उत्तराखंड टूरिज्म डेवलप बोर्ड के सेक्रेटरी दिलीप जावलकर ने बताया कि देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए GMVN की वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर हेली सेवा का टिकट उपलब्ध होगा। उन्होंने केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से GMVN की आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा के टिकट बुक करने का आग्रह किया है। हेली सेवा का दो तरफ का किराया करीब 5000 रुपये पड़ेगा। तीर्थियात्रियों को पहले से ही सब चीजों का इंतजाम रखना होगा। आपको ठहरने के लिए होटल और खान-पान की व्यवस्था को लेकर तैयारियां अभी से करनी होंगी। GMVN की वेबसाइट पर आप किफायती दाम पर होटल, फूड और एक्टिविटीज की बुकिंग कर सकते हैं।
केदारनाथ धाम के अलावा, गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट भी 8 मई से खुलने वाले हैं। गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित चारों धाम, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, सर्दियों में भारी बर्फवारी की वजह से हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं। जो अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...