मंगलवार, 22 मार्च 2022

35 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा

35 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा   

अमित शर्मा          
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को एक और बड़ा फैसला किया। भगवंत मान ने विधानसभा के अंदर राज्य में एडहॉक पर काम कर रहे ग्रुप सी और डी के 35 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की। मान ने कहा कि अब जल्द ही विधानसभा में इसका मसौदा रखा जाएगा। मंजूरी के बाद इन कर्मचारियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम मान ने साफ कर दिया कि पंजाब में आप की सरकार कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग सिस्टम बंद करेगी।
पंजाब की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है। भगवंत मान ने कहा है कि अब पंजाब में न कोई कच्चा घर रहेगा और न कोई कच्चा मुलाज़िम।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब हम चुनाव प्रचार करते थे तो बहुत सारे कच्चे कर्मचारी मिलते थे। वह कहते थे कि वह 18 साल से कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। हर वक्त नौकरी पर तलवार लटकती रहती है। हमसे ज्यादा रकम पर साइन करवाए जाते हैं लेकिन वेतन कम मिलता है। बाकी मार्जिन ठेकेदार या आउटसोर्सिंग वाली कंपनियां ले जाती हैं। हमने उन्हें पक्का करने का वादा किया था।
मान ने कहा कि मैंने अफसरों से मीटिंग कर ली है। चीफ सेक्रेटरी को कह दिया है कि ठेका प्रणाली से पीछा छुड़ाओ। मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि सरकारी स्कूल टीचरों से खाली पड़े हैं और सामने वाली टंकी पर योग्य टीचर धरना दे रहे हैं। हम नई जॉब भी क्रिएट करेंगे लेकिन पहले कच्चे कर्मचारी पक्के करेंगे। चीफ सेक्रेटरी को कहा है कि अगली विधानसभा से पहले इसका मसौदा बनाकर भेजो। इसे वहां से पास करवाकर हम लागू करेंगे।

विश्व: 24 घंटे में कोरोना से 2,917 लोगों की मौंत

विश्व: 24 घंटे में कोरोना से 2,917 लोगों की मौंत   

अखिलेश पांडेय           
वाशिंगटन डीसी। कोरोना की तीसरी लहर से अभी लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि दुनिया के कई देशों में एक बार फिर संक्रमण ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूरे विश्व में पिछले 24 घंटे के भतीर 11 लाख से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 2,917 लोगों की कोरोना से मौंत दर्ज की गई है।
वहीं, कोरोना से ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो साउथ कोरिया में अभी सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। कोरिया में पिछले 24 घंटे में 3.34 लाख केस मिले हैं। यहां पिछले तीन दिन में करीब 11 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। उधर, चीन में एक बार फिर कोरोना से हालात बेकाबू होने लगे हैं। ऐसे में कई जगहों पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है।
साउथ कोरिया में 20 मार्च को कोरोना के 334708 केस मिले। वहीं, 19 मार्च को 381329 केस और 18 मार्च को 407017 केस मिले। यहां पिछले तीन दिन में करीब 900 से ज्यादा लोगों की जान गई है। साउथ कोरिया में अब तक 9,582,815 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 12,757 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

लोकसभा, अखिलेश-आजम का सदस्यता से इस्तीफा

लोकसभा, अखिलेश-आजम का सदस्यता से इस्तीफा 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटें एक साथ रिक्त हो जाने से अब उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। राजधानी दिल्ली पहंुचकर सपा मुखिया ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को सौप दिया है। 
उधर फिलहाल सीतापुर जेल में बंद चल रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। उन्होंने भी अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा से एमएलए निर्वाचित हुए हैं। दूसरी ओर पूर्व मंत्री आजम खान भी रामपुर विधानसभा सीट जीतकर विधायक बन गए थे। बताया जा रहा है कि लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले समाजवादी पार्टी के दोनों ही नेता अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा तथा वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी का राज्य में जनाधार बढ़ाने पर फोकस रखेंगे।

ब्रिटेन: ‘सबसे कम उम्र की नानी’ बनने का खुलासा

ब्रिटेन: ‘सबसे कम उम्र की नानी’ बनने का खुलासा   

अखिलेश पांडेय    
लंदन। ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला, जो पहले से ही पांच बच्‍चों की मां हैं। उन्‍होंने खुलासा किया है कि कैसे वह ब्रिटेन की ‘सबसे कम उम्र की नानी’ बन गई थीं ? केली हीले नाम की महिला की उम्र जब महज 30 साल थी, तब उनकी 14 साल की टीनेज बेटी स्‍काई साल्‍टर ने बेली को जन्‍म दिया, बेली की उम्र अब 3 साल हो चुकी है। उसका जन्‍म अगस्‍त 2018 में हुआ था। 
रिपोर्ट के मुताबिक, केली हेली ने बताया कि उन्‍होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह इतनी कम उम्र में नानी बन जाएंगी उन्‍होंने बताया कि जब उन्‍हें पता चला कि उनकी 14 साल की बेटी मां बनने वाली है तो उन्‍होंने उसे पूरा सपोर्ट किया।
केली ने कहा कि जब अचानक पता चला कि उनकी बेटी कई हफ्तों की प्रेग्नेंट है तो फिर गर्भनिरोधक और सुरक्षित सेक्‍स को लेकर चिल्‍लाने का कोई फायदा नहीं था। क्‍योंकि जो होना था, वो तो हो चुका था। केली हेली ने आगे बताया, ‘मेरे दोस्‍त काफी खुश होते हैं कि मेरा पोता है’ वहीं हेली ने ये भी बताया कि उनकी मां की उम्र 48 साल है, वह खुद भी इतनी उम्र में परनानी बनने को तैयार नहीं थीं।
केली की बेटी स्‍काई अपनी सौतेली मां और पिता के साथ वेस्‍ट लंदन के क्राफोर्ड में रहती थीं। 2018 में स्‍काई को पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट हैं इसके बाद आइसलवर्थ के वेस्‍ट मिडिलसेक्‍स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उनका अल्‍ट्रासाउंड किया डॉक्‍टरों ने बताया कि वह 36 सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंट हैं।
बाद में ये बात भी सामने आई है कि स्‍काई सेक्शुअली एक्टिव थीं उन्‍होंने टेस्‍ट करवाने से पहले बचाव के तौर पर। लगवाने के लिए अप्‍वाइंटमेंट लिया था लेकिन स्‍काई डॉक्‍टरों की बात सुनकर हैरान रह गई, जब डॉक्‍टरों ने बताया कि वह अब्रॉर्शन नहीं करवा सकती हैं।
क्‍योंकि प्रेग्‍नेंसी को बहुत ज्‍यादा समय बीत चुका था स्‍काई कहती हैं कि ए‍कबारगी तो वह हैरान रह गई थीं लेकिन जब उन्‍होंने अपने बेटे की हार्टबीट स्‍क्रीन पर देखी तो उनका दिल इमोशनल हो गया।
इससे पहले तीन बच्‍चों की मां गेमा स्किनर ब्रिटेन में सबसे उम्र की नानी मानी जाती रही हैं उनकी उम्र 33 साल है उनकी 17 साल की बेटी मैजी ने पिछले साल अक्‍टूबर में बच्ची को जन्‍म दिया था। वह एमरशैम (बंकिघमशायर) में रहती हैं, बातचीत करते हुए गेमा ने कहा, ‘मैं शुरुआत में खुद को नानी कहलाना पसंद नहीं करती थी। लेकिन अब मुझे ये अच्‍छा लगता है।

क्रेयॉन मोटर्स ने एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

क्रेयॉन मोटर्स ने एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। क्रेयॉन मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपना स्नो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। अपने पहले प्रोडक्ट को लॉन्च करने के बाद कपंनी ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम में क्रेयॉन मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपना अगला प्रोडक्ट क्रेयॉन एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा लो-स्पीड प्रीमियम ई-स्कूटर है। और बाजार की मौजूदा प्रीमियम बजट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
आईये जानते हैं, इसकी कीमत और खासियतों के बारे में क्रेयॉन एनवी की कीमत क्रेयॉन मोटर्स एनवी लो-स्पीड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 64,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। उत्पाद उपयोगिता को बड़े बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट के साथ बढ़ाया जाता है।
जिसमें सफेद, काला, नीला और सिल्वर रंग शामिल है। इसकी मोटर और कंट्रोलर पर 24 महीने की वारंटी है। उत्पाद वारंटी कंपनी की नीति के अनुसार है। व्यापक पैमाने पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनवी ने 100 से अधिक खुदरा स्थानों पर उपलब्ध होगा।
क्रेयॉन मोटर्स कंपनी की गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने स्कूटरों का डिजाइन और निर्माण करती है। 
यह ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक और 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस को स्पोर्ट करता है। एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज पर 160 किमी तक ले जा सकते हैं, ऐसा कंपनी का दावा है। एनवी ई-स्कूटर चलाने की लागत 14 पैसे प्रति किमी बताई गई है। तकनीकी सुविधाओं में जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं।
स्कूटर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग भी है। लो-स्पीड में चलने वाली ये स्कूटर उन लोगों के लिए बेहद किफायती है, जो कम दूरी के लिए दोपहिया इस्तेमाल करते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

टक्कर: 'बीएसएनएल' ने 365 दिन का प्लान पेश किया

टक्कर: 'बीएसएनएल' ने 365 दिन का प्लान पेश किया   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्राइवेट मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों को टक्कर देने के लिए 365 दिन का प्लान पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान को प्रीपेड यूजर्स केवल 797 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें बीएसएनएल के इस प्लान में डेटा, एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा 365 दिन तक नहीं मिलेगी बल्कि ये नंबर 365 दिन तक एक्टिव रहेगा। आइए जानते है, बीएसएनएल के इस प्लान की सभी डिटेल्स। बीएसएनएल के प्लान में मिलेगी ये सुविधा – बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिनों तक 2जीबी डाटा रोजाना मिलेगा।

इसके साथ ही 100 एसएमएस रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं 2जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80केबीपीएस हो जाएगी। वहीं बीएसएनएल के इस प्लान आपके पास इनकमिंग कॉल की सुविधा 365 दिनों तक रहेगी। इस तारीख तक रिचार्ज कराने पर मिलेगा ये फायदा – बीएसएनएल के इस प्लान को 12 जून, 2022 तक रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिक वैलिडिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि 12 जून तक रीचार्ज कराने वाले 395 दिन तक इन प्लान का लाभ उठा पाएंगे।

युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला किया

युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला किया   

संदीप मिश्र       
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के कांठ रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक, युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें आरोपी ने युक्ति पर कई वार किए हैं, हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवती का ऑपरेशन किया गया है, पुलिस ने युवती पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती की रहने वाली बीटेक की छात्रा आकृति सक्सैना आज अपनी फ्रेंड से मिलने एमडीए के लिए जा रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला देवराज उसका पीछा कर रहा था। तभी मौका देख उसने आकृति को बातचीत करने के बहाने रेस्टोरेंट में बुला लिया। वहां पर उसने छात्रा को प्रपोज किया। छात्रा ने उसके प्रपोजल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। छात्रा के प्रपोजल से इंकार सुनकर आरोपी देवराज आग बबूला हो गया। उसने छात्रा को चाकू से गोदना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की मित्रों ने उसे जैसे तैसे करके मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तो वही इस संबंध में छात्रा के चाचा मनोज सक्सेना ने कहा कि मेरी भतीजी एमडीए में अपनी फ्रेंड से मिलने जा रही थी।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...