रविवार, 5 दिसंबर 2021

‘एक चीन’ नीति को लेकर प्रतिबद्ध हैं अमेरिका

 ‘एक चीन’ नीति को लेकर प्रतिबद्ध हैं अमेरिका

अखिलेश पांंडेय          वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि पेंटागन उच्च प्रौद्योगिकी प्रणालियों को विकसित करने के लिए निजी उद्योग के साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम करने का इरादा रखता है और चीन पर प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए रखने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत करना चाहता है। रक्षा मंत्री ने कैलिफोर्निया में ‘रीगन नेशनल डिफेंस फोरम’ में कहा कि क्षेत्र में और खासकर स्वशासी ताइवान के निकट चीन की सैन्य गतिविधियां और उसके आक्रामक कदम परेशान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से चली आ रही ‘एक चीन’ नीति को लेकर अब भी प्रतिबद्ध है तथा इसके साथ ही वह ताइवान को अपनी रक्षा करने में और सक्षम बनाना चाहता है।

ऑस्टिन ने कहा, ‘‘चीन की ओर से पेश चुनौती को हम साफ-साफ देख पा रहे हैं, लेकिन चीन का कद बड़ा नहीं है, कद अमेरिका का बड़ा है। अमेरिका ऐसा देश नहीं है जो प्रतिस्पर्धा से घबराता हो। हम इसे आत्मविश्वास और संकल्प के साथ पछाड़ेंगे। हम निराश नहीं होंगे और न ही घबराएंगे।’’ ऑस्टिन ने यह बात ऐसे समय में कही, जब चीन की बढ़ती सैन्य और आर्थिक शक्ति से निपटने के लिए अमेरिका संघर्ष कर रहा है। चीन अंतरिक्ष, साइबर और परमाणु क्षमताओं के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है और अमेरिका उससे सीधा आमना-सामना होने से बच रहा है।

वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करेंगे 'राष्ट्रपति'

सुनील श्रीवास्तव       मॉस्को। यूक्रेन की सीमा पर रूसी बलों की मौजूदगी बढ़ने के कारण अमेरिका और रूस के बीच बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस और क्रेमलिन ने इस बात की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शनिवार को कहा कि बाइडन सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिका की चिंता व्यक्त करेंगे और ‘‘यूक्रेन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिकी सहयोग की पुन: पुष्टि’’ करेंगे। वहीं, पुतिन इस बातचीत के दौरान अपनी चिंताएं व्यक्त करेंगे और उनका नाटो सैन्य गठबंधन में यूक्रेन को शामिल करने के हर प्रकार के कदम को लेकर विरोध प्रकट करने का इरादा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति ‘‘स्वयं फैसला करेंगे’’ कि वार्ता कितनी लंबी चलेगी।

इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच वार्ता जुलाई में हुई थी। उस समय बाइडन ने अमेरिका के खिलाफ रैनसमवेयर हमले करने वाले रूसी आपराधिक हैकिंग गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए पुतिन पर दबाव डाला था। रूस इस बात का दबाव बना रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किए जाने की गारंटी दे, लेकिन नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने पिछले सप्ताह कहा था कि यदि अन्य देश या गठबंधन विस्तार करना चाहते हैं, तो रूस का इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए।

बाडइन प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर करीब 70 हजार सैनिकों की तैनाती की है और अगले वर्ष की शुरुआत में उसने संभावित आक्रमण की योजना बनाई है। अमेरिका के अधिकारियों और पूर्व अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति जहां संभावित आक्रमण की तैयारियां कर रहे हैं, वहीं यूक्रेन की सेना पहले की तुलना में ज्यादा हथियारबंद एवं तैयार है और पश्चिमी देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से रूस की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस अगले महीने आक्रमण कर सकता है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि यूक्रेन और क्रीमिया के पास रूस के सैनिकों की अनुमानित संख्या 94,300 है और उन्होंने चेतावनी दी कि जनवरी में युद्ध भड़क सकता है। क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि बाइडन के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन इस बात की गारंटी चाहेंगे कि यूक्रेन को नाटो के विस्तार में शामिल नहीं किया जाए।

यदि रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो बाइडन प्रशासन के पास रूस को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के अपने संकल्प को पूरा करने के कई विकल्प हैं, जिनमें पुतिन के सहयोगियों को लक्ष्य बनाने वाले प्रतिबंध लागू करने से लेकर दुनियाभर में धन प्रवाहित करने वाली वित्तीय प्रणाली से रूस को काटना शामिल है। अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने यूक्रेन पर रूसी हमले की स्थिति में कोई सैन्य कदम उठाने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वे उसे वित्तीय नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस सप्ताह कहा था, ‘‘हम अत्यधिक प्रभावित करने वाले वे वित्तीय कदम उठाएंगे, जिन्हें हम अतीत में उठाने से बचते रहे हैं।’’

बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई को “बेहद कठिन” बनाने का शुक्रवार को संकल्प लिया था और कहा था कि उनका प्रशासन रूस के आक्रमण को रोकने के लिए व्यापक कदम उठा रहा है। बाइडन ने कहा था कि वह व्यापक और सार्थक कदम उठा रहे हैं जिससे पुतिन के लिए आगे बढ़ना और लोगों को चिंतित करने वाले कदम उठाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

अफ्रीका व यूरोप के कई देशों में खलबली: ओमिक्रोन

अखिलेश पांंडेय          प्रिटोरिया। कोराना वायरस के 'अत्यंत संक्रामक' बताए जा रहे नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन'  को लेकर जहां अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में खलबली मची है। वहीं इसने भारत में भी दस्तक देकर सरकार और प्रशासन के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ा दी है। इसकी संक्रामक प्रवृत्ति और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर देश में तमाम तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। इन्हीं सब मुद्दों पर पब्लिक हेल्थ ौौ ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के हृदय रोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी) विभाग के पूर्व प्रोफेसर के. श्रीनाथ रेड्डी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत की।

सवाल ओमीक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है और इसे लेकर दहशत का माहौल है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे बेहद संक्रामक बताते हुए चिंता जताई है। इस बारे में आपका क्या कहना है। जवाब जहां तक इसकी संक्रामक क्षमता का सवाल है तो यह सही है कि यह ज्यादा संक्रामक है। दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के देशों में जिस गति से यह फैला है, वह इसका सबूत भी है। वायरस का यह वेरिएंट गंभीर रूप से बीमार करता है, अभी तक इसका कोई संकेत नहीं है। बल्कि अभी तक जो भी चीजें सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि कि संक्रमित लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ी और इससे लोगों की जान नहीं जा रही है, जैसा कि हमें वायरस के डेल्टा वेरिएंट में देखने को मिला था। रही बात टीकों के प्रभाव की तो यह संभावना ज्यादा है कि टीकों का असर कम हो जाए। क्योंकि टीकों से बनने वाले एंटीबॉडी का स्तर कुछ समय बाद कम हो जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीके वायरस से पूरी तरह हार जाएंगे।

सवाल इससे पहले कि ओमीक्रोन खतरनाक रूप धारण करे, सरकार को तत्काल क्या कदम उठाने चाहिए। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध की बात उठ रही है। इसलिए मास्क पहनकर चलें ताकि वायरस हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर सके। भीड़-भाड़ वाले जो कार्यक्रम हैं, उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए। टीकाकरण की गति बढ़नी चाहिए। स्वास्थ्य पर इसके असर की लगातार निगरानी करते रहनी होगी। संक्रमण भले ही फैले लेकिन अगर यह लोगों को गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है तो घर में ही इलाज का प्रबंध किया जाना चाहिए। बीमारी तीव्र हो तो जरूर अस्पतालों का भी प्रबंध किया जाना चाहिए। रही बात अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने कि तो मेरा मानना है। इससे कुछ फायदा नहीं होने वाला है। चीन में जब यह महामारी आई तो कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था, ब्रिटेन में अल्फा वेरिएंट आया तब भी हमने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया और डेल्टा वेरिएंट के मामले में भी यही किया लेकिन इसके बावजूद हम इसे फैलने से नहीं रोक सके। लेकिन इसकी गति को हम थोड़ा कम कर सकते हैं, उड़ानों पर प्रतिबंध लगाकर। प्रतिबंध लगाने की बजाय जो यात्री विदेशों से आ रहे हैं, उनकी जांच की जाए और उनमें रोगों के लक्षण का पता लगाया जाए। उनके संपर्कों का पता किया जाना चाहिए।

सवाल। जब भी वायरस का कोई नया वेरिएंट सामने आता है, देश में यह बहस छिड़ जाती है कि टीके इसके खिलाफ कारगर हैं या नहीं। अगर हैं तो कौन सा टीका अत्यधिक प्रभावी है। बूस्टर खुराक की भी चर्चा होने लगती है। आप क्या कहेंगे। जवाब मैं पिछले अप्रैल महीने से ही कह रहा हूं कि ये जो टीके बने हैं या फिर जिनका हम दुनिया भर में इस्तेमाल कर रहे हैं, वे गंभीर बीमारी को रोक सकते हैं लेकिन वायरस का संक्रमण फैलने से नहीं रोक सकते। संक्रमण को फैलने से रोकने का काम मास्क ही कर सकता है और टीका हमें सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए हमें टीके भी लगवाने हैं और मास्क भी पहनना है। रही बात बूस्टर खुराक की तो यह टीकों के प्रभाव पर निर्भर करता है।कुछ टीके हैं जो तेजी से एंटीबॉडीज बढ़ा देते हैं। कुछ हैं कि जिनमें एंटीबॉडी का स्तर कुछ महीनों के बाद खत्म भी हो जाता है। टीके-टीके में फर्क है और व्यक्ति-व्यक्ति में भी फर्क है। बूस्टर खुराक देने से पहले यह देखना जरूरी होगा कि ओमीक्रोन कितने गंभीर रूप से बीमार कर रहा है।

सवाल: देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीकों की 126.53 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई हैं। इनमें से दोनों खुराक सिर्फ 46,88,15,845 लोगों को ही दी गई हैं जबकि 79,56,76, 342 लोगों ने पहली खुराक ली है। इस बारे में आपकी राय। जवाब हमें जल्दी से जल्दी टीकों की दोनों खुराक देनी होंगी। टीकाकरण कार्यक्रम को जल्द से जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है। अगर यह साबित होता है कि ओमीक्रोन से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, तो बूस्टर खुराक शुरू कर सकते हैं। इसमें भी 60 साल से अधिक उम्र या गंभीर बीमारी वालों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

सवाल लोगों के मन में बार-बार यह सवाल उठ रहा है कि क्या हर साल कोरोना वायरस का कोई न कोई वेरिएंट आता रहेगा और हम इसी प्रकार भय के साये में जीने को मजबूर रहेंगे। इसके खतरे को हम जरूर कम कर सकते हैं और उसे संकेत दे सकते हैं कि तुम्हें हमारे बीच में रहना है तो बीमारी ज्यादा मत फैलाओ, फिलहाल, घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि ओमीक्रोन से अभी तक स्वास्थ्य पर बहुत गंभीर असर नहीं देखा गया है। यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। इसलिए मास्क पहनें, भीड़-भाड़ से दूर रहें और टीका लगवाएं।

विभिन्न पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों से आवेदन मांगे

विभिन्न पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों से आवेदन मांगे 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय डाक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिहार सर्कल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद , पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 13 पद शामिल हैं।
इसके अलावा डाक विभाग, पश्चिम बंगाल ने पोस्टल असिस्टेंट के 51 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 25 पद और पोस्टमैन के 48 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही जम्मू और कश्मीर सर्कल में भी स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट के कुल 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। भारतीय डाक में असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए कक्षा 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। 
इच्छुक उम्मीदवार के लिए 31 दिसंबर 2021 तक अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2021 है। 24 दिसंबर तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। जबकि, जम्मू कश्मीर पोस्टल सर्कल के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार, एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। 

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,46,33,255 हुईं

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आने से जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,33,255 हो गई, वहीं बिहार में आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद देश में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 2,796 मामले सामने आने के बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,326 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। इससे पहले 21 जुलाई को भारत में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 3,998 मामले सामने आए थे। तब महाराष्ट्र राज्य ने अपने कोविड आंकड़ों का 14वीं बार पुनर्मिलान किया था। मंत्रालय ने बताया कि मृत्यु के 2,796 मामलों में बिहार के 2,426 मामले जोड़े गए हैं जिन्हें रविवार के आंकड़ों में शामिल किया गया। केरल में भी मृत्यु के पिछले 263 मामले शामिल किए गए हैं। इस वजह से देशभर में संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार 161 दिन से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 50,000 से कम बनी हुई है। इस समय देश में महामारी के 99,155 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है। संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 819 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत रही जो पिछले 62 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.80 फीसद रही। मंत्रालय के अनुसार, यह पिछले 21 दिन से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3,40,60,774 रोगी उबर चुके हैं, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 127.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

नए साल के पहले दिन से बैंकों के नियमों में बदलाव

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन से ही बैंकों के नियमों में बदलाव आएगा और अब पैसे निकालने के लिए बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है। पहली जनवरी से बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव करने वाले हैं। जिसमें ट्रांजेक्शन की बढ़ी हुई फीस भी शामिल है।

दरअसल रिजर्व बैंक ने  पहली जनवरी से फ्री लिमिट के बाद एटीएम ट्रांजेक्शन पर फीस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद बैंक एटीएम से फ्री लिमिट के बाद किये जाने वाले ट्रांजेक्शन को पहली जनवरी से महंगा कर देंगे और आपको फीस चुकानी होगी। आरबीआई ने बैंकों को 1 जनवरी, 2022 से फ्री मंथली लिमिट के बाद कैश और नॉन-कैश एटीएम लेनदेन पर लागू शुल्क में बढोतरी करने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई के निर्देशों के अनुसार ही, एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर यह बताना शुरू कर दिया है कि एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम से तय फ्री लिमिट के बाद किए जाने वाले लेनदेन पर एक जनवरी, 2022 से 21 रूपए का शुल्क और जीएसटी देना होगा। पहले यह शुल्क 20 रूपए था।

 के रूप में  मूल्यवृद्धि क्यों की जा रही है। इसे ऐसे समझिए-इस साल एक अगस्त, 2021 से आरबीआई ने बैंकों को वित्तीय ट्राजेक्शन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क को 15 रूपए से बढ़ाकर 17 रूपए और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए प्रति लेनदेन शुल्क 5 रूपए से बढाकर 6 रूपए कर दिया है। इसके अलावा महानगरों में रहने वाले बैंक उपभोक्ताओं को अन्य बैंक के एटीीीएममसे माह में तीन फ्री और छोटे नगरों में 5 फ्री लेनदेन करने की सुविधा भी जारी रहेगी।

शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार 
अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता के बीच इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं। इसके अलावा सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक भी है, जो मुख्य रूप से शेयर बाजारों को दिशा देगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

विश्लेषकों ने कहा कि यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा। मौद्रिक समीक्षा के अलावा सप्ताह के दौरान कई वृहद आर्थिक आंकड़े भी आने हैं। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता, रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। ओमीक्रोन को लेकर काफी खबरें आ रही हैं, जो बाजार में अनिश्चितता पैदा कर रही हैं। वहीं घरेलू मोर्चे पर मौद्रिक समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।’’

मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं। हालांकि, ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे।’’ भारत में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई थी।रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि इस सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने हैं। बाजार भागीदारों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा पर रहेगी। वृहद आर्थिक मोर्चे पर 10 दिसंबर को आईआईपी तथा मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं।’’ सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा कि कई आर्थिक आंकड़ों तथा घटनाक्रमों की वजह से बाजार भागीदारों को इस सप्ताह में उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए। बाजार के खिलाड़ी रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजों से चीजों को समझने की कोशिश करेंगे।

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 589.31 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक इस सप्ताह होने वाली है। आने वाले दिनों में यह बाजार के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक रहेगी। वायरस के नए स्वरूप के बीच निवेशकों को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार रहेगा।’’ उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान नवंबर के मुद्रास्फीति आंकड़े तथा अक्टूबर के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आएंगे।

दिल्ली: नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री हुईं, संक्रमण

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार इस बात की जानकारी दी है। ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। इस वैरिएंट से संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़े हैं।

डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' (चिंताजनक) की कैटिगरी में डाला है। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अभी कुछ भी सही तरीके से स्पष्ट नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक साक्ष्य इस बात की संभावना को बढ़ाते हैं कि इस वैरिएंट में ऐसे म्यूटेशन हैं जो इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स से बच सकते हैं और एक से दूसरे व्यक्ति में इसे फैलाने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर नई साल में दिखना शुरू हो जाएगा। जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह और फरवरी की शुरुआत में इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पीक पर होगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर और डिप्टी डायरेक्टर मनिंदर अग्रवाल ने यह दावा किया है।
प्रो. मनिंदर अग्रवाल के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी फैलने के लक्षण तो हैं, लेकिन ज्यादा घातक नहीं दिख रहे। इस वैरिएंट के हर्ड इम्यूनिटी को बाईपास करने की संभावना कम है। हालांकि, इसके फैलने के लक्षण ज्यादा हैं और अभी तक साउथ अफ्रीका से लेकर दुनिया भर में जहां भी यह फैला है, इसके लक्षण गंभीर नहीं बल्कि हल्के देखे गए हैं।
आईआईटी प्रोफेसर की रिसर्च के अनुसार, भारत में इसकी गंभीरता ज्यादा होने की संभावना कम है, क्योंकि 80 फ़ीसदी लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है। ऐसे में अगर इसकी लहर आती भी है तो इसका असर दूसरी लहर के डेल्टा वैरिएंट जैसा नहीं होगा। प्रो. अग्रवाल ने पहली और दूसरी लहर में भी अपनी रिसर्च जारी की थी, तब भी उनकी गणना काफी हद तक सही साबित हुई थी।
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका से निकला यह वैरिएंट दुनिया के तकरीबन 30 देशों तक पहुंच चुका है। भारत के कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र में भी इस वैरिएंट के 4 केस मिल चुके हैं। इन मरीजों में फिलहाल हल्के लक्षण देखे गए हैं जिन्हें उचित तरीके से इलाज दिया जा रहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-48, (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 6, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

प्रयागराज: वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रयागराज: वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगो को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान की प्रक्रिया के बारे में लोगो को जानकारी देगी तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करेंगी।

'टैलेंट हंट' की 4वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया
समीर अहमद         
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट की 4वीं प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल विजिया चौराहा में 4 दिसंबर को आयोजित किया गया है। जिसमें 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता 4 चरण में की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में पहला स्थान बद्री प्रसाद मिश्रा को और दूसरे स्थान पर हेमराज पाल रही तीसरे स्थान पर आशुतोष मिश्रा और चौथा स्थान अन्नत नारायण मिश्रा को मिला है, पांचवां स्थान प्रिन्स यादव को मिला है।
बालिका वर्ग में पहला स्थान आरती द्विवेदी को दूसरे स्थान पर गुड़िया द्विवेदी रही सचिव ने बताया कि टैलेंट हंट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों को जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा।
सचिव ने बताया अब तक 4 प्रतियोगिता में 24 बच्चों का चयन किया जा चुका है। पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रबंधक राजेंद्र यादव द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सचिव राघवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन आर्बिटर सुनील कुमार केसरवानी ने किया। सचिव ने बताया, कि 5 टैलेंट हंट का आयोजन डी. डी. आर पब्लिक स्कूल भरवारी में 11 दिसम्बर किया जाएगा। 12 दिसम्बर को सी. पी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शतरंज रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

गोयल ने समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया: यूपी
राजकुमार        
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने शनिवार को धान खरीद केंद्र मनौरी एवं धान खरीद केंद्र पी.सी.एफ जनता चायल साधन सहकारी समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान खरीद केंद्र जनता चायल सहकारी लिमिटेड में खरीद धीमी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
किसानों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि धान खरीद में तेजी लाएं और किसानों से धान बिक्री का भुगतान तुरंत करें। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

28 हज़ार लोगों ने टीके की पहली डोज़ लगवाईं: यूपी
अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। जिले में पिछले 4 दिनों के की अवधि में 28 हज़ार लोगों ने कोरोना रोधी टीके की पहली डोज़ लगवाईं है।माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की दहशत के कारण लोगों की टीकाकरण के प्रति रुचि बढ़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विगत 34 दिन में ऐसे 1.96 लाख लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीके की पहली डोज लगवाई है। शनिवार को जिले के 226 केंद्रों पर 20,023 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। 
अब तक 24.45 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 38,91,099 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,45,586 को पहली और 14,45,513 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। अभी भी दो लाख लोगों को पहली डोज लगाई जानी शेष है।

10 लोगों में 'कोरोना' संक्रमण की पुष्टि हुईं: यूके

10 लोगों में 'कोरोना' संक्रमण की पुष्टि हुईं: यूके      

पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बरकरार है। राज्य में आज 10 नए मामले आने के साथ ही एक संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना के कुल 10 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344345 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 10 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 02 ,हरिद्वार से 02, नैनीताल जिले से 05, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

सीजी: रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ

दुष्यंत टीकम           रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग में सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है। खुली सीधी भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।

इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर, 2021 को रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50 रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया गया है। परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन होगा।

स्कूल बंद करने की मांग को लेकर बयान दिया: सीजी

दुष्यंत टीकम            रायपुर। स्कूल बंद करने की मांग के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है। प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षा भी ज़रूरी है और सुरक्षा भी ज़रूरी है।शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को भारी नुक़सान हुआ है। लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुला है। सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी एडवाइजरी का पालन कर दिशा निर्देश दिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है। 

औचक निरीक्षण कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि फ़िलहाल इस स्कूल प्रदेश में बंद नहीं किया जाएगा। लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ अभी स्कूल खोला गया है कि बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। प्रदेश में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं। पूरी क्षमता के साथ ही स्कूल हाल में ही खोला गया है। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई ज़रूरी है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के पालन कड़ाई से की जा रही है। हाल में जारी गाइडलाइन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दे दी गई है।


10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया

10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया 

संदीप मिश्र      मुरादाबाद। एसएसपी बबलु कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान में सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। सीओ सिविल लाइन सागर जैन व इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कंपनी बाग से गिरफ्तार किए गए नागफनी इलाके के बदमाश फिरोज पर लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरोज महिला से चेन और कुंडल लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर हो गया था। इसके बाद ही उस पर डीआइजी की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

अपहरण मामलें में 8 लोगों को गिरफ्तार किया

मिनाक्षी लोढी         कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहृत शहर के एक व्यवसायी को पुलिस ने मुक्त करा लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के टावर लोकेशन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को सिद्धार्थ बंद्योपाध्याय को अपहरण के 24 घंटे से भी कम समय में छुड़ा लिया। उन्होंने बताया कि व्यवसायी के अपहरण में कथित तौर पर शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने बृहस्पतिवार को बंदोपाध्याय का अपहरण कर लिया था और उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय ने कुछ लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन उसने न तो नौकरी दिलाई और न ही उनके पैसे वापस किए। समझा जाता है कि आरोपियों ने पैसे वापस पाने के लिए ही अपहरण किया होगा। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...