शनिवार, 4 दिसंबर 2021

प्रयागराज: वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रयागराज: वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगो को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान की प्रक्रिया के बारे में लोगो को जानकारी देगी तथा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करेंगी।

'टैलेंट हंट' की 4वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया
समीर अहमद         
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट की 4वीं प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल विजिया चौराहा में 4 दिसंबर को आयोजित किया गया है। जिसमें 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता 4 चरण में की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में पहला स्थान बद्री प्रसाद मिश्रा को और दूसरे स्थान पर हेमराज पाल रही तीसरे स्थान पर आशुतोष मिश्रा और चौथा स्थान अन्नत नारायण मिश्रा को मिला है, पांचवां स्थान प्रिन्स यादव को मिला है।
बालिका वर्ग में पहला स्थान आरती द्विवेदी को दूसरे स्थान पर गुड़िया द्विवेदी रही सचिव ने बताया कि टैलेंट हंट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों को जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा।
सचिव ने बताया अब तक 4 प्रतियोगिता में 24 बच्चों का चयन किया जा चुका है। पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रबंधक राजेंद्र यादव द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सचिव राघवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन आर्बिटर सुनील कुमार केसरवानी ने किया। सचिव ने बताया, कि 5 टैलेंट हंट का आयोजन डी. डी. आर पब्लिक स्कूल भरवारी में 11 दिसम्बर किया जाएगा। 12 दिसम्बर को सी. पी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शतरंज रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

गोयल ने समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया: यूपी
राजकुमार        
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने शनिवार को धान खरीद केंद्र मनौरी एवं धान खरीद केंद्र पी.सी.एफ जनता चायल साधन सहकारी समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान खरीद केंद्र जनता चायल सहकारी लिमिटेड में खरीद धीमी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
किसानों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि धान खरीद में तेजी लाएं और किसानों से धान बिक्री का भुगतान तुरंत करें। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

28 हज़ार लोगों ने टीके की पहली डोज़ लगवाईं: यूपी
अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। जिले में पिछले 4 दिनों के की अवधि में 28 हज़ार लोगों ने कोरोना रोधी टीके की पहली डोज़ लगवाईं है।माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की दहशत के कारण लोगों की टीकाकरण के प्रति रुचि बढ़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विगत 34 दिन में ऐसे 1.96 लाख लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीके की पहली डोज लगवाई है। शनिवार को जिले के 226 केंद्रों पर 20,023 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। 
अब तक 24.45 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 38,91,099 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,45,586 को पहली और 14,45,513 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। अभी भी दो लाख लोगों को पहली डोज लगाई जानी शेष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...