रविवार, 24 अक्तूबर 2021

सब को गाली दीजिए लेकिन 'गुरु' को नहीं

सब को गाली दीजिए लेकिन 'गुरु' को नहीं

(इतिहास के पन्ने) 

किस्सा मुम्बई का है। वहाँ फ़िराक़ के कई दोस्त थे। उनमें से एक थीं मशहूर अभिनेत्री नादिरा। उस दिन फ़िराक़ सुबह से ही शराब पीने लगे थे और थोड़ी देर में उनकी ज़ुबान खुरदरी हो चली थी। उनके मुँह से जो शब्द निकल रहे थे वो नादिरा को परेशान करने लगे थे। जब वो फ़िराक़ के इस मूड को हैण्डिल नहीं कर पाईं तो उन्होंने इस्मत चुग़ताई को मदद के लिए फ़ोन किया।

जैसे ही इस्मत नादिरा के फ़्लैट में घुसीं, फ़िराक़ की आँखों में चमक आ गई और बैठते ही वो उर्दू साहित्य की बारीकियों पर चर्चा करने लगे। नादिरा ने थोड़ी देर तक उनकी तरफ़ देखा और फिर बोलीं, ‘फ़िराक़ साहब आपकी गालियाँ क्या सिर्फ़ मेरे लिए थीं? ’फ़िराक़ ने जवाब दिया कि अब तुम्हें मालूम हो चुका होगा कि गालियों को कविता में किस तरह बदला जाता है। इस्मत ने बाद में अपनी आत्मकथा में लिखा, ‘ऐसा नहीं था कि नादिरा में बौद्धिक बहस करने की क्षमता नहीं थी, वो असल में जल्दी नर्वस हो गईं थीं।’ फ़िराक़ की शख़्सियत में इतनी पर्तें थी, इतने आयाम थे, इतना विरोधाभास था और इतनी जटिलता थी कि वो हमेशा से अध्येताओं के लिए एक पहेली बन कर रहे हैं।

फ़िराक़ बोहेमियन थे… आदि विद्रोही, धारा के विरुद्ध तैरने वाले बाग़ी. अदा अदा में अनोखापन, देखने-बैठने-उठने-चलने और अलग अंदाज़े-गुफ़्तगू, बेतहाशा गुस्सा, अपार करुणा, शर्मनाक कंजूसी और बरबाद कर देने वाली दरियादिली, फ़कीरी और शाहाना ज़िंदगी का अद्भुत समन्वय… ये थे रघुपति सहाय फ़िराक़ गोरखपुरी। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एमेरिटस शमीम हनफ़ी और फ़िराक़ गोरखपुरी का करीब दस सालों का साथ रहा है। हनफ़ी कहते हैं कि साहित्य की बात एक तरफ़, मैंने फ़िराक़ से बेहतर कनवरसेशनलिस्ट- बात करने वाला अपनी ज़िंदगी में नहीं देखा। मैंने उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी साहित्य के चोटी के लोगों से बात की है लेकिन फ़िराक़ जैसा किसी को भी नहीं पाया।

इस संदर्भ में मुझे सिर्फ़ एक शख़्स याद आता डाक्टर सेमुअल जॉन्सन जिन्हें बॉसवेल मिल गया था, जिसने उनकी गुफ़्तगू रिकॉर्ड की। अगर फ़िराक़ के साथ भी कोई बॉसवेल होता और उनकी गुफ़्तगू रिकॉर्ड करता तो उनकी वैचारिक उड़ान और ज़रख़ेज़ी का नमूना लोगों को भी मिल पाता। शुरू में फ़िराक़ को उर्दू साहित्य जगत में अपने आप को स्थापित करवा पाने में बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी। शमीम हनफ़ी कहते हैं, शुरू में फ़िराक़ साहब की शायरी के हुस्न को लोगों ने उस तरह नहीं पहचाना क्योंकि वो रवायत से थोड़ी हटी हुई शायरी थी। उसमें एक तरह की नाहमवारी मिलती है। उनकी शायरी का बयान बहुत हमवार नहीं है लेकिन यही खुरदुरापन नए लोगों को अपील करता है।

वो आगे कहते हैं, “जब उर्दू में नई ग़ज़ल शुरू हुई तो उन्होंने फ़िराक़ की तरफ़ ज़्यादा देखा, असग़र, हसरत, जिगर और फ़ानी के मुकाबले में… नई ग़ज़ल के जो सबसे बड़े शायर हमारे यहाँ कहे जाते हैं वो है नासिर काज़मी। वो फ़िराक़ साहब के बहुत क़ायल थे। उनको लोगों ने देर से स्वीकारा लेकिन उनके मुकाबले में फ़िराक़ साहब को जल्द ही स्वीकार लिया। दिलचस्प बात ये थी कि फ़िराक़ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी साहित्य पढ़ाया करते थे। हिंदी साहित्यकारों से उनकी शिकायत ये थी कि वो ऐसे शब्द क्यों लिखते हैं जो सिर्फ़ कोशों में दफ़न रहते हैं? उनकी भाषा जनमानस के करीब क्यों नहीं रहती?

जानेमाने हिंदी साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी को भी फ़िराक़ को नज़दीक से जानने का मौका मिला था। त्रिपाठी याद करते हैं कि मैंने उनको पहली बार तब देखा जब वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी की क्लास ले रहे थे। ज़्यादतर वो बी०ए० की क्लास को पढ़ाते थे। देव साहब उनको एम-ए की क्लास पढ़ाने नहीं देते थे क्योंकि वो क्लास में शायरी की बातें ज़्यादा करते थे, कोर्स कम पढ़ाते थे। वो बताते हैं कि मैंने देखा कि वो सिगरेट पी रहे थे और घूम-घूम कर विद्यार्थियों से कुछ बातें कर रहे थे। कुछ समय बाद मैं उनसे मिलने उनके घर गया। उन्होंने मुझसे पूछा कहाँ से आए हो? मैंने कहा बनारस से आया हूँ। उन्होंने पूछा क्या पढ़ते हो? जैसे ही मैंने कहा मैं हिंदी पढ़ता हूँ, फ़िराक़ साहब बोले हिन्दी में कुछ सरल सुगम कविता की कुछ पंक्तियाँ सुनाइए। मैंने सुनाई लेकिन उन्होंने मेरी खिंचाई शुरू कर दी।

उस पहली मुलाकात में ही उन्होंने हिन्दी वालों को बहुत गालियाँ दीं। कुछ दिनों बाद जब मैं उनसे फिर मिलने गया तो उन्होंने हिन्दी वालों के लिए ऐसा विशेषण इस्तेमाल किया जिसे मैं यहाँ नहीं कहना चाहता। मैंने उनसे कहा कि आप सब को गाली दीजिए लेकिन मेरे गुरु आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी को गाली मत दीजिए। लेकिन तब भी वो नहीं माने।

मुख्य स्ट्राइकरों के बिना खेलकर जीत दर्ज की
मोमिन अहमद  
लंदन। खिताब के दावेदारों में शामिल चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबलों में शनिवार को अपने मुख्य स्ट्राइकरों के बिना खेलते हुए जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 11 गोल दागे। चेल्सी की टीम अपने चोटिल स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु और टिमो वर्नर के बिना उतरी लेकिन इसके बावजूद मेसन माउंट की हैट्रिक की बदौलत नॉर्विच को 7-0 से रौंदकर सत्र की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। माउंट के अलावा चेल्सी की ओर से कैलम हडसन ओडोई, रीसी जेम्स और बेन चिलवेल ने भी एक-एक गोल किया। नॉर्विच के मैक्स आरोन्स ने दूसरे हाफ में एक आत्मघाती गोल भी दागा।
सिटी की टीम सत्र ब्रेक के दौरान सर्जियो एगुएरो की जगह समान स्तर के खिलाड़ी से अनुबंध करने में नाकाम रही थी और स्टार स्ट्राइकर के बिना खेल रही है लेकिन टीम को ब्राइटन को 4-1 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सिटी की ओर से फिल फोडेन ने दो गोल दागे।

सभी प्रतियोगिताओं के पिछले 14 मैचों में यह छठा मौका है जबकि सिटी ने किसी मैच में तीन या उससे अधिक गोल दागे हैं। सिटी की तरफ से फोडेन के अलावा इकाय गुनडोगन और रियाद माहरेज ने भी एक-एक गोल किया। ब्राइटन की ओर से एकमात्र गोल एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने पेनल्टी पर दागा।

मुश्किल दौर मे अभियान अच्छा रहने की उम्मीद
मोमिन अहमद  
शारजाह। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम रविवार को टी20 विश्व कप में जब स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी तो उसे उम्मीद होगी कि वे स्वदेश में मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों को जश्न मनाने का मौका देगी। अगस्त में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है।
स्वदेश में हालात के कारण क्रिकेटरों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला और टीम के चयन को लेकर भी विवाद हो गया जब स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की घोषणा के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी। अंतिम लम्हों में कुछ बदलाव किए गए और अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद नबी को दोबारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले विवादों के बावजूद अफगानिस्तान ने दो अभ्यास मैचों में अपनी क्षमता का नजारा पेश किया। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया। अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जबकि मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाने की जिम्मेदारी नजीबुल्लाह जदरान और कप्तान नबी पर होगी।

राशिद, नबी और मुजीब जदरान की स्पिन तिकड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सक्षम है और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान शारजाह की धीमी और नीची रहती पिचों को देखते हुए उम्मीद है कि ये तीनों विश्व कप मुकाबले के लिए तैयार विकेट पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाएंगे।

स्पेनिश लीग में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी

मैड्रिड। विलारीयाल को स्पेनिश फुटबॉल लीग में शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चैंपियन्स लीग में यंग ब्वायज के खिलाफ पिछले मैच में 4-1 की जीत दर्ज करने वाले विलारीयाल को स्पेनिश लीग में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम अंक तालिका में 13वें स्थान पर चल रही है।

इस बीच विलारीयाल के गेरार्ड मोरेनो को मांसपेशियों में चोट के कारण पहले हाफ के बीच में ही मुकाबले से हटना पड़ा। डिफेंडर युआन फॉयथ भी मांसपेशियों में समस्या के कारण दूसरे हाफ में हट गए। एथलेटिक के लिए दोनों हाफ में राउल गार्सिया और इकेर मुनियन ने एक-एक गोल किया जिससे टीम 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर चल रही है।वह शीर्ष पर चल रहे रीयाल सोसीदाद से चार अंक पीछे है। एथलेटिक के एलेक्स बेरेनगुएल की 82वें मिनट में पेनल्टी किक को विलारीयाल के गोलकीपर गेरोनिमो रुली ने रोक दिया।

विलारीयाल की ओर से एकमात्र गोल फ्रांसिस कोकेलिन ने 32वें मिनट में किया। वेलेन्सिया ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में दो गोल दागकर 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मालोर्का को 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि अलावेस ने केडिज को 2-0 से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। एल्शे ने इस्पानयोल के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला।




भगवान 'शिव' की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

कविता गर्ग  

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2′ में भगवान शिव की भूमिका में नजर आयेंगे। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म ओह माय गॉड की सीक्वल है।अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय, भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ 

‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ।’

एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को सबके सामने लाने के लिए हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। ‘ओह माय गॉड 2’ के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे। हर हर महादेव।” अक्षय ने इस पोस्ट में एक दूसरा पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें दो हाथ दिखाई दे रहे हैं।

इस पोस्टर पर लिखा हुआ है, रख विश्वास, तू है शिव का दास। गौरतलब है कि ‘ओह माय गॉड 2’ का निर्माण अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं। ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरूण गोविल की भी अहम भूमिका होगी। ‘ओह माय गॉड’ जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित थी वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी।

26 को दबंग खान की फिल्म अंतिम रिलीज होगी
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान और आयुष शर्मा की मुख्य भूमिका है।सलमान खान ने फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ के धमाकेदार पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सलमान खान ने मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ’26 नवंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘अंतिम’ का आनंद लें।’ मोशन पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज की तारीख 25 अक्टूबर की भी घोषणा की गई है।गौरतलब है कि ‘अंतिम’ में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।

इंडियन कॉटेज चीज से बनती है 'रसमलाई'

इंडियन कॉटेज चीज से बनती है 'रसमलाई'
रसमलाई स्पंजी पनीर यानी इंडियन कॉटेज चीज से बनती है। ये थिक रिड्यूस्ड मिल्क और क्लॉटेड क्रीम में भिगोकर रखी जाती है।
रसमलाई को पिस्ता, बादाम, केसर और अन्य ड्राई फ्रूट्स से सजाया जाता है।
कॉटेज चीज यानी पनीर में प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमें हेल्दी रखता है।
ड्राई फ्रूट्स की ऐंटिऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी की वजह से हम कम बीमार पड़ते हैं। क्योंकि ये बाहर से आनेवाले वायरस से लड़ते हैं।
दूध कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होता है।इस तरह से रसमलाई में वो सारी चीजें पाई जाती हैं। जो हमारे लिए काफी जरूरी हैं और हमें इससे हर तरह के पोषक तत्व मिलते हैं।
इसके अलावा केसर रसमलाई का एक अहम इन्ग्रीडियंट है। केसर हमारे शरीर में मौजूद वैसे सेल्स जो कैंसर की गिरफ्त में हैं उसकी ग्रोथ को रोकता है और कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को नष्ट भी कर देता है।
इसके अलावा रसमलाई इसलिए भी हेल्दी है क्योंकि ये डीप फ्राईड नहीं होती। इसमें नमक,चीनी काफी कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कैल्शियम,प्रोटीन और मिनरल काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है। यहां तक कि डायबीटिक पेशेंट भी इसे खा सकते हैं।
स्वादिष्ट और हेल्दी रसमलाई को आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकती हैं। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-5 (साल-05)
2. सोमवार, अक्टूबर 25, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -18 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

यूपी में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

यूपी में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला   

संदीप मिश्रा   

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी थोड़ी देर पहले प्रदेश के 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।  इसी क्रम में एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। प्रभावित अधिकारियों की लिस्ट इस प्रकार है –2009 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ से आगरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय अभिसूचना) व 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग आर्य को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है। वर्तमान पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ) व 2013 के टॉपर रहे आकाश तोमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बना के भेजा गया है। वर्तमान सेनानायक, 9वीं वाहिनी – पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स कोपुलिस अधीक्षक बाराबंकी बनाया गया है। अनुराग 2013 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान पुलिस अधीक्षक, पीएसी मुख्यालय -लखनऊ अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। अंकुर 2016 बैच के अधिकारी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एटीएस) लखनऊ जय प्रकाश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाया गया है। जय प्रकाश 2016 बैच के आईपीएस हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – आगरा मुनिराज जी को चुनाव सेल – मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे 2009 बैच के अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। वे 2000 बैच के आईपीएस हैं। वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – सहारनपुर पद पर नियुक्त एस चेनप्पा को पुलिस अधीक्षक (वीआईपी सुरक्षा) लखनऊ बनाया गया है। वे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – इटावा,बृजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक एसटीएस बनाया गया है। वे 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक – उन्नाव, अविनाश पाण्डेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी – अलीगढ़ बनाया गया है। वे 2015 बैच के अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना (बरेली) बनाया गया है। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार (द्वितीय) को पुलिस उपायुक्त – पुलिस कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है। वे 2015 बैच के अधिकारी हैं। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएएस अलीगढ़ का ट्रांसफर निरस्त कर डॉ अखिलेश कुमार निगम को पुलिस अधीक्षक कोओपेरेटिव सेल लखनऊ पर ही यथावत रखा गया है।

माफिया से मुक्त जमीन पर बनेंगे सरकारी आवास 

अश्वनी उपाध्याय/बृजेश केसरवानी  

लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों को सस्ते आवास का तोहफा देने जा रही है। मुख्तार, अतीक और बदन सिंह बद्दो जैसे तमाम माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर योगी सरकार कर्मचारियों के लिए आवास बनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग को योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

माफियाओं की ध्वस्त की गई अवैध हवेलियों पर गरीबों के आशियाने बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास मूलभूत आवश्यकता है। हर परिवार को आवास मिलना ही चाहिए।

समूह ‘ग’ व ‘घ’ श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेंगे मकान

माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए सरकार आवास बनाएगी। समूह ‘ग’ और ‘घ’ के कर्मचारियों के लिए भी सरकार मुक्त कराई गई भूमि पर सस्ते मकान बनाएगी। मुक्त हुई भूमि पर पत्रकारों और वकीलों के लिए भी सस्ते आवास तैयार किए जाने की योजना है। सीएम ने आवास विभाग को जल्द प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिए हैं।

धान क्रय केंद्रों को अपर जिलाधिकारी की हिदायत 
शैलेंद्र श्रीवास्तव   
आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी आज़ाद भगत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की समीक्षा बैठक/कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 मे क्रय नीति का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को गम्भीरता से लेकर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि आगामी 01 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे धान क्रय के लिए सभी क्रय केन्द्र प्रातः 9ः00 बजे तक अपने निर्धारित समय पर खुल जाने चाहिए।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सभी क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी क्रय केन्द्र समय से खुले तथा क्रय केन्द्रों पर बैनर प्रदर्शित होना चाहिए एवं बैनर में एमएसपी एवं टोल फ्री नम्बर का प्रदर्शन स्पष्ट रूप से होना चाहिए। क्रय केन्द्र की दीवार पर आवश्यक सूचनाओं के साथ वॉल पेन्टिंग सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने कहा कि वर्षा से धान की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्र पर क्रेट्स/त्रिपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही क्रय केन्द्र पर धान की सफाई हेतु पॉवर डस्टर तथा विनोईंग फैन, दो जाली का छलना, दो इलेक्ट्रानिक कांटा एवं नमी मापक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्र पर बांटमाप विभाग से अद्यतन मुद्रांकित/सत्यापित इलेक्ट्रानिक कांटा होना चाहिए तथा क्रय केन्द्र पर धान का मानक नमूना प्रदर्शित होना चाहिए। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्र पर खरीद हेतु पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्धता होनी चाहिए। धान से भरे बोरों पर निर्धारित कोड का अंकन होना चाहिए। ई-पॉप मशीन से बॉयोमैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा खरीद होनी चाहिए। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्र पर जिन किसानों ने धान बिक्री किया है, उनको नियमित भुगतान करना सुनिश्चित करकें।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों के पंजीकरण प्रपत्र/आधार कार्ड/खतौनी/बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां एवं किसानों का मोबाइल नम्बर संरक्षित कराना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत होने पर शिकायत की जॉच कराकर शिकायत की पुष्टि होने के उपरान्त दोषी केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक क्रय सेन्टर पर सेनेटाइजर/साबुन उपलब्ध होना चाहिए। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविन्द कुमार उपाध्याय, सभी क्रय एजेन्सियों के प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट
विशाल दत्त शर्मा   
अयोध्या/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज (शनिवार को) एक और बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट फैसले के अनुसार फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले 2018 में कुम्भ मेले के आयोजन से पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था।दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2018 में घोषणा की थी कि फैजाबाद को अयोध्या जनपद के नाम से जाना जाएगा। इसके बाद 6 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने और जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी। 
उसके बाद राज्य सरकार ने पूरे अयोध्या जिले में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं उससे पहले अयोध्या के पांच किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब प्रतिबंधित था। उसी साल अक्टूबर में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इसी तरह जून 2018 में 100 साल से अधिक पुराने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम पर रखा गया था।

आज मेट्रो की येलो लाइन पर नहीं कर सकेंगे सफर  
मोहम्मद रियाज  
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रविवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्‍ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि मेट्रो की पीली लाइन पर बने मॉडल टाउन से लेकर विश्‍वविद्यालय मेट्रो स्‍टेशन तक मेट्रो में सफर नहीं कर पाएंगे। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी एक ट्वीट में बताया गया कि दिल्‍ली मेट्रो की पीली लाइन पर पहले से तय किए गए मरम्‍मत कार्य के चलते मेट्रो यात्रियों को असुविधा हो सकती है। 
मेट्रो ने रविवार सुबह साढ़े 7 बजे तक यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि इसके बाद ट्रेनें पहले की भांति चलेंगी। इतना ही नहीं जीटीबी नगर स्‍टेशन भी इस अवधि में बंद रहेगा और यहां यात्रियों को मेट्रो में सफर करने के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा। दिल्‍ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि मेट्रो रेल नेटवर्क के बाकी बचे स्‍टेशनों और लाइनों पर ट्रेनों की सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी।

संस्था ने पेंसिल, मिष्ठान, चोकलेट का वितरण किया
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। शनिवार को स्वदेश सेवा संस्थान प्रयागराज की शाखा बड़ा बघाड़ा में बच्चों के बीच रियल कॉन्सेप्ट के ओनर विनय मिश्रा ने अपना जन्मदिन मनाया। स्वदेश सेवा संस्थान के बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, मिष्ठान और चॉकलेट का वितरण किया गया और बच्चो ने बहुत ही प्रशन्नता से जन्मदिन को मनाया।
विनय ने समाज के युवाओं को संदेश दिया कि हमे भी अपने खुशियों को दूसरों के साथ बाँटना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एवरग्रीन एकेडमी के सोमेश सर , सूरज, तुषार, सचिन , हरिओम , प्रखर व हर्ष तोमर के उपस्तिथि में कार्यक्रम सफल हुआ।

यूपी: विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया 
विजय कुमार 
कौशाम्बी। जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 58 ग्राम सभा में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से 58 ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया एवं बाल विकास केन्द्र परियोजना चायल में सीडीपीओ सुदीप्ता जायसवाल, मुख्य सेविका पुष्पा, मीरा मिश्रा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली गयी।

बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां प्रारंभ हुईं
अविनाश श्रीवास्तव        
पटना। बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग की कोशिश है कि व्रतियों को भगवान भास्कर को अघ्र्य देने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसके लिए तैयारियां अभी से ही प्रारंभ कर दी गई हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पटना के पार्कों में स्थित स्थायी तालाबों को चिह्न्ति कर लिया गया है तथा अस्थायी तालाबों के निर्माण स्थलों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा घाटों के अलावा पटना के 45 पार्कों तालाबों को चिन्हित किया गया है।

विभाग के मुताबिक राज्य के सभी नगर निकायों में मिलाकर करीब 1400 नदी घाट व तीन हजार तालाबों को साफ-सफाई कर सु²ढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके संपर्क पथों को भी ठीक करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है, जिससे छठव्रतियों को आने-जाने में कष्ट नहीं हो। सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दीपावली तक छठ घाटों तालाबों, पोखरों की अच्छे से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में छठ पर्व को देखते हुए दीपावली से लेकर छठ पर्व तक शहरी निकायों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। इधर, पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी अंचल के कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे चिह्न्ति पार्कों अस्थायी तालाबों को आठ नवंबर तक किसी भी हाल में महापर्व के लिए तैयार कर लें। इन स्थायी अस्थायी तालाबों में गंगा जल डाला जाएगा।

राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व में किसी प्रकार की दिक्कत व्रतियों को नहीं हो इसके मद्देनजर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों सहित नदी घाटों, तालाबों को दुरूस्त कराया जा रहा है। इसके अलावे साफ-सफाई की भी व्यवस्था भी की जा रही है। यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।

थाना दिवस पर फरियादियों की शिकायतें सुनी

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। मेजा कोतवाल थाना समाधान दिवस पर आज शनिवार को एसडीएम रेनु सिंह व तहसीलदार गजराज सिंह यादव द्वारा आए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। इस दौरान अधिकारीगणो ने आये हुए शिकायतों को बारी बारी से सुने और निष्पक्षता से निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस से सम्बन्धित पत्रों का मौके पर ही निपटाया गया और शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये अधिकांश शिकायते राजस्व से जुड़े थी।वहींं अधिकारियो ने कहा कि आप सभी शिकायतोकर्ता को भी मामले की कार्यवाही से अवगत करायेगे। वहींं पुलिस मामले की शिकायतो थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी द्वारा सुनकर सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगणो को त्वरित निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गये। शिकायतो के निस्तारण में चौकी प्रभारी जेवनिया आशीष चौबे कोहड़ार जितेन्द्र कुमार राजपूत,एसआई अतुल मिश्र एसआई संजय कुमार का. अरविन्द चौबे कानूनगो मंसूरअली,राजकुमार, लेखपाल राजकरन संदीप अन्य राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया।

'गंगा' की संरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

 बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। यंग लाॅयर्स एसोसिएशन, हाईकोर्ट द्वारा ‘‘मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल एवं निर्मल धारा व इसकी संरक्षा’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल, केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिभाग किया। मा. न्यायमूर्ती श्री सुधीर अग्रवाल, सदस्य नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने अपने सम्बोधन में मोक्षदायिनी मां गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने के लिए सभी लोगो से अपील की व सभी से इस कार्य में सहयोग का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरीके से मां गंगा प्रदूषित हो रही है। जिसमें सिर्फ विकास ही एक कारक नहीं है। बल्कि हमारे-आपके द्वारा भी लगातार मां गंगा को प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि न तो हम मां गंगा को प्रदूषित करेंगे और न ही अपने सामने किसी और को प्रदूषित करने देंगे। हमें यह समझना होगा कि पृथ्वी से हमें उतना ही लेना चाहिए। जितना हम वापस कर सकें। मा.राज्यपाल जी ने कहा कि सिर्फ सरकार व एजेंसियों को कोसने से ही गंगा की सफाई नहीं हो जायेंगी बल्कि हमें खुद भी मां गंगा की अविरलता को बनाये रखने के लिए निःस्वार्थ भाव से गंगा जी की स्वच्छता के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने गंगा के किनारों पर बसने वाली आबादी से मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में साथ आने के लिए कहा, तभी गंगा की सफाई के कार्य में शत-प्रतिशत सफलता मिल पायेंगी। इस अवसर पर मा. न्यायमूर्ती श्री सुधीर अग्रवाल, सदस्य नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा कि जिस प्रकार लोग अपने घरों की साफ-सफाई निरंतर करते है। उसी प्रकार से हमें मोक्षदायिनी मां गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए निरंतर साफ-सफाई का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें इस पर विचार करना होगा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना विकास के कार्य कैसे कराये जा सकते है। उन्होंने कहा कि यह हमारा देश है और हमारी ही गंगा है। इसलिए इसे हमकों और आपको ही बचाना होगा। आज हम सब को यह प्रण लेना होगा कि हफ्ते में एक बार मां गंगा ही नहीं, जो भी आपके आस-पास पानी के श्रोत हो। वहां पर साफ-सफाई करेंगे। इस अवसर पर श्री नरेश चन्द्र राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता इलाहाबाद हाइकोर्ट ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, श्री जे.बी. सिंह, डाॅ. संतोष जैन, अधिवक्तागणों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।



एसआईटी ने 3 और आरोपियों को अरेस्ट किया

एसआईटी ने 3 और आरोपियों को अरेस्ट किया 

आदर्श श्रीवास्तव    

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिंगही कस्बे के मोहित त्रिवेदी, तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के रिंकू राणा और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा में पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान इनके नाम सामने आए, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और जांचकर्ता आगे की पूछताछ के लिए अदालत से उनकी 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग करेंगे। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मुख्य आरोपी है।आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, जिसे नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल पुलिस हिरासत में है। 

इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में भाजपा वार्ड सदस्य सुमित जायसवाल, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, शिशु पाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम, नंदन सिंह बिष्ट, आशीष पांडे और लवकुश राणा शामिल हैं। आशीष पांडे और लवकुश राणा को छोड़कर अन्य सात आरोपियों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद अपनी हिरासत में लिया है। इनकी पुलिस हिरासत की अवधि रविवार शाम को समाप्त होगी।

अनन्या को एनसीबी की दो टूक, नसीहत दीं 
कविता गर्ग              
मुंबई। निर्धारित किए गए समय के तकरीबन 3 घंटे बाद एनसीबी के सामने पेश होने के लिए पहुंची चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को एनसीबी अधिकारी ने दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि मैडम यह प्रोडक्शन हाउस नहीं है। यह केंद्रीय एजेंसी का कार्यालय है। समय पर पहुंचना संबंधित की जिम्मेदारी है।
क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की ओर से फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की एक्ट्रेस बेटी अनन्या पांडे को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कथित तौर पर देरी से पहुंचने पर कड़ी फटकार लगाई है। बालीवुड अभिनेत्री को मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच के सिलसिले में शुक्रवार की सवेरे 11.00 बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलावा भेजा गया था। क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस महीने की शुरुआत में ही गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस अनन्य पांडे बुलाये गये समय के बजाय तकरीबन तीन घंटे की देरी के साथ शुक्रवार की दोपहर 2.00 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंची।

आर्यन को जमानत नहीं मिली, आरती का सहारा
कविता गर्ग       
मुंबई। परेशानियां इंसान को भगवान की याद दिलाते हुए उसे उसकी शरण में पहुंचा ही देती है। क्रूज़ ड्रग्स मामले में बुरी तरह से फंसे हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब जेल से बाहर आने के लिये जमानत प्राप्ति हेतु भगवान की आरती का सहारा रह गया है। जिसके चलते वह आर्थर रोड जेल में होने वाली भगवान की आरती में हर दिन शामिल होते हैं। जब तक आरती समाप्त नहीं होती है तब तक आर्यन खान वहां से हिलते तक नहीं है। 
शारूख खान के बेटे आर्यन खान को अभी तक जमानत नहीं मिलने की वजह से जेल के भीतर एक-एक दिन गिनते हुए गुजारना पड़ रहा है। जिसके चलते अब उनकी दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। बार-बार जमानत की अर्जी निरस्त होने के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब केवल भगवान का सहारा रह गया है, जिसके चलते वह भगवान से जमानत की प्रार्थना करने के लिए हर दिन 7.00 बजे आर्थर रोड के जेल के मंदिर में शाम के समय होने वाली भगवान की आरती में शामिल होते हैं। आर्यन खान जिस बैरक में रखे गए हैं वहां पर एक छोटा सा मंदिर है। उस मंदिर में हर रोज शाम को 7.00 बजे भगवान की आरती होती है। आर्यन खान अपनी बैरक से निकलकर रोजाना मंदिर में पहुंचते हैं और वहां होने वाली आरती में शामिल होते हैं।

हाईवे पर भिड़ंत, एसडीओ सहित 3 की मौत 

संदीप मिश्र  

पूरनपुर (पीलीभीत)। असम हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार एक बार फिर एडीओ पंचायत समेत दो युवाओं का काल साबित हुई। शुक्रवार रात हुए हादसे में कार सवार खंड प्रेरक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के बाद एडीओ पंचायत मरौरी ने भी इलाज को बरेली ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार की हालत देख लोग हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाकर दंग रह गए। त्योहारी सीजन के बीच हुए हादसे में तीन परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हादसे का असर सरकारी अमले में भी दिखा। प्रशासनिक अफसर, जिला पंचायत अध्यक्ष, शहर विधायक के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि भी परिवार के दुख में शामिल हुए और पीड़ितों को धीरज बंधाया।कार और ट्रक के बीच यह भीषण हादसा शुक्रवार रात नौ बजे के बाद असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में सकरिया मोड़ पर हुआ था। इसमें कोतवाली पूरनपुर के गांव घुंघचाई निवासी रवि प्रकाश मिश्रा मरौरी ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात थे। जटपुरा निवासी रियाज स्वच्छता मिशन के खंड प्रेरक जबकि महुआ गुंदे गांव निवासी अभिषेक मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर थे। तीनों कार में सवार होकर रोज की तरह घर लौट रहे थे।

सकरिया मोडृ के पास पहुंचते ही ट्रक ने ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार रियाज और अभिषेक मिश्रा को जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर एडीओ पंचायत को इलाज को ले जाते वक्त मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार की की क्षतिग्रस्त हालत को देख हर कोई दंग रह गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर शव घर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। जिसने सुना वह गमगीन परिवार को ढांढस बंधाने में जुटा रहा।

भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरु भाग सिंह, सपा नेता अजय भारती, पूर्व डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव, संजय तामर समेत तमाम अफसर-कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पर गए और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

करवा चौथ से 48 घंटे पहले उजड़ गया मांग का सिंदूरः पति की दीघार्यु के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारियों में जुटी सरला और उपासना को तो असम हाईवे पर हुए हादसे ने जिंदगी भर का गम दे दिया है। करवा चौथ से दो दिन पहले ही उनकी मांग का सिंदूर उजड़ गया। रोज की तरह दोनों अपने-अपने पतियों का इंतजार कर रही थीं। मगर उन्हें क्या पता था कि उनका चांद (पति) हमेशा के लिए बादलों में छुप गया। मौत की खबर मिलते ही दोनों बेसुध हो गईं। परिवार वाले उन्हें संभालते में जुटे रहे। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।

एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा, खंड प्रेरक रियाज और बीपीएम अभिषेक मिश्रा तीनों ही खुशमिजाज अंदाज के लिए पहचाने जाते थे। सभी हंसी-खुशी और सादगी भरा अंदाज था। रविवार को करवा चौथ है। पर्व की तैयारियां भी परिवार में चल रही थी। एडीओ पंचायत की पत्नी सुशीला देवी, बीपीएम अभिषेक मिश्र की पत्नी उपासना दोनों ही पति की दीघार्यु को करवा चौथ के व्रत की तैयारियां भी कर रहे थे। मगर, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।

दोनों अपने साथी कर्मचारी रियाज के साथ वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। घर पर पतियों का इंतजार कर रही महिलाओं को जब मौत की खबर मिली तो करवा चौथ से दो दिन पहले ही उन्हें जिंदगी भर का गम नसीब हो गया। वह बेसुध हो गई। बार-बार गश खाकर बेहोश होती रही। जैसे-तैसे दुखद घड़ी में परिवार वालों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया। उधर, खंड प्रेरक रियाज की पत्नी सना बी का भी राेकर बुरा हाल रहा।

बिखर गई तीनों की गृहस्थीः हादसे तीनों की गृहस्थी को बिखेर कर रख दिया है। एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा के परिवार में पत्नी सुशीला के अलावा बेटा मयंक मिश्रा,मंजुल और मुकुंद मिश्रा है। खंड प्रेरक को कम समय पहले ही नौकरी मिली थ्यी।इसकी खुशी परिवार में थी। दो साल पहले ही सना बेगम के साथ निकाह हुआ। पत्नी वर्तमान में गर्भवती है। ऐसे में परिवार का खुशनुमा माहौल था। मगर, पति की मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया।

सरल स्वभाव के थे तीनोंः बीपीएम अभिषेक मिश्रा का सरल स्वभाव उनकी अलग पहचान रखता था। बड़ा भाई अनादि मिश्र एफसीआई गोदाम पूरनपुर में कार्यरत है। छोटा भाई अनुराग मिश्रा की गिनती तेज तर्रार युवा भाजपा नेता के रुप में है। पिता चंद्र प्रकाश मिश्रा नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पत्नी उपासना के अलावा उनका तीन साल का बेटा क्रिश है, जोकि सभी का लाडला है।

उसके सिर से पिता का साया उठ गया। मासूम को क्या पता कि रोज उसके साथ हंसने-खेलने वाले पिता अब दुनिया से दूर चले गए। उनके पहुंचने के बाद ही वह सोया करता था। इससे अनजान मासूम परिवार में हादसे के बाद मची चीख पुकार को लेकर हैरत में पड़ा रहा। कभी घबरा के मां की गोद में जा बैठता तो कभी रोने लगता। उसे देख हर कोई हादसे को कोसता नजर आया।

हाल ही में मरौरी में हुई थी तैनातीः मृतक एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा मरौरी से पहले पूरनपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात रहे थे।उसके बाद एडीओ पंचायत के रूप में पहली तैनाती बिलसंडा ब्लॉक में रही। कुछ महीनों के बाद उनको अमरिया भेज दिया गया था। इससे पहले वह शाहजहांपुर जिले में भी कार्यरत रह चुके थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी उठे सवालः हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ थी। हर कोई परिवार के साथ दुखद क्षणों में खड़ा था।वहीं, मृतकों के परिवार वालें ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि हादसे के बाद वाहन में लादकर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था।

आरोप है कि वहां पर किसी तरह की संतोषजनक स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली। खबर मिलने पर जब वह करीब एक घंटे बाद जिला अस्पताल पहुंचे तब भी दोनों इमरजेंसी के बाहर ही वाहन में थे। उन्हें किसी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी ने देखने की जहमत तक नहीं उठाई थी।ये भी आरोप लगाया कि किसी तरह से बचाव को कदम नहीं उठाए गए। हालांकि किसी तरह शिकायत तो नहीं की। मगर, हादसों को देखते हुए व्यवस्था बेहतर बनाने कीमांग उठाई।

ट्रेनों न चलने को कोसते दिखे साथीः पूरनपुर रेलखंड पर साल 2018 से ट्रेनों का संचालन बंद है। पूरनपुर के अधिकांश लोग पीलीभीत आकर नौकरी करते हैं। प्रतिदिन उनका आना-जाना रहता है। लंबे समय से ट्रेनों का संचालन न होने से लोग निजी वाहनों से सफर कर रहे हैं। हाईवे पर मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। इससे हादसे का डर बना रहता है। ये तीनों लोग भी पहले ट्रेन से ही सफर किया करते थे। मगर, ट्रेनें बंद हुई। बसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में निजी वाहनों से ही आवाजाही चल रही थी। हादसे के बाद ट्रेनों के संचालन बंद होने को लेकर भी नाराजगी जताते दिखे।

भतीजे दीपक ने कार में ली थी आखिरी सेल्फीः मृतक अभिषेक मिश्रा का भतीजा महुआ गुंदे गांव निवासी दीपक मिश्रा किशोर न्यायालय में लिपिक है। वह रोज चाचा अभिषेक के साथ आता-जाता था। शुक्रवार सुबह तीनों मृतक और दीपक साथ कार में सवार होकर आए थे। इस दौरान दीपक ने कार में बैठे हुए एक सेल्फी भी ली थी। देर शाम दीपक भी साथ में ही वापसी करने का इंतजार कर रहा था। मगर, चाचा अभिषेक ने एक काम में व्यस्त होने की बात कहकर दीपक को पहले ही अलग से वापस घर भिजवा दिया था। उसके बाद तीनों मृतक कार से वापस हो रहे थे। अब हादसे में तीनों की मौत के बाद हर कोई इसे लेकर चर्चा करता रहा। अगर दीपक को अलग से न भेजा गया होता तो वह भी सभी के साथ कार में सवार होता।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...