मंगलवार, 7 सितंबर 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-388 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 8, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 6 सितंबर 2021

दावा: तालिबान ने सरकार गठन का फैसला किया

काबुल। अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में कब्जे का दावा करने के बाद तालिबान ने जल्द ही सरकार गठन का फैसला किया है। इसके मद्देनजर संगठन ने चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान, कतर और तुर्की को सरकार गठन के कार्यक्रम के लिए न्योता भी भेजा है। तालिबान के इस न्योते से साफ है कि इन देशों की सरकारों ने पहले ही संगठन से संपर्क साधा है। गौरतलब है कि चीन, रूस, तुर्की और पाकिस्तान ने तो अपने दूतावासों में भी पहले की तरह काम जारी रखा है। हालांकि, भारत से तालिबान का अब तक कोई आधिकारिक संपर्क नहीं हुआ। 
एक दिन पहले ही तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने सरकार गठन को अगले सप्ताह तक स्थगित करने का एलान किया था। उसने कहा था कि तालिबान एक ऐसी सरकार बनाने के लिये संघर्ष कर रहा है जो समावेशी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य हो। माना जा रहा है कि तालिबान अगले कुछ दिनों में काबुल में नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा, जिसका नेतृत्व संगठन का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर सकता है।

यूपी: अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दियें

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने ग्राम शहजादपुर में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामवासियों से बिजली कितने घण्टे आती है कि जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निधार्रित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय एवं आवश्यकतानुसार खम्भों को स्थापित कराया जाय उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे टीका अवश्य लगवायें। ग्रामवासियों से ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गांव में कही पर जलजमाव नहीं है तथा मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। 
उन्होंने गांव में बने प्रधानमंत्री आवास एवं बनाये गये शौचालयों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जितने भी शौचालय बनाये गये हैं। उन सबका सत्यापन कराया जाय उन्होने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना स्वयं का भी व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हे प्रशिक्षण एवं जागरूक करने के भी निदेर्श दिये। उन्होने लेखपाल को ग्राम में जितने भी लोगों के वरासत दर्ज नहीं है। उन सभी के वरासत दर्ज कराने के साथ संबंधित व्यक्ति को अवगत कराने के भी निदेर्श दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सिराथू, जिला विकास अधिकारी एवं बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण नवम्बर 2018 का है। जब पंजाब के रहने वाले युवक राकेश अरोड़ा ने अजमेर रेलवे स्टेशन के तोपदड़ा की ओर एक खानाबदोश युवती से दुष्कर्म किया। जीआरपी की मदद से आरोपी पकड़ा गया और मुकदमा चला।

मुकदमे में आज पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास तथा 75 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।

ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा गृहमन्त्री अनिल विज व मुख्य सचिव विजय वर्धन की असहमति के बावजूद भी हरियाणा सीएम खट्टर ने ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की नियुक्ति कर दी है। हरियाणा की आईएएस लाबी पहले से सीएम खट्टर के इस निर्णय के खिलाफ है। गृहमन्त्री विज भी दूसरे विभागों में आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को अपने विचारों से अवगत करा चुके हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है कि वह किसी भी अधिकारी को कही भी नियुक्त कर सकते हैं। परन्तु जब प्रदेश का मुख्य सचिव औऱ प्रदेश का गृहमन्त्री सवैधानिक बात करे तो उसे मानना भी चाहिए ? परन्तु यहाँ सब विपरीत है, मुख्यमंत्री ने विरोध के बावजूद अपनी मर्जी की नियुक्ति करी। इस फैंसले का परिणाम यह होगा प्रशासनिक अधिकारियों का एक वर्ग अंदर ही अंदर सरकार की नीतियों का विरोध करने लग जायेगा।प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री खट्टर की पहचान एक अहंकारी शासक के रूप में देखी जाने लगेगी। इसलिए सीएम खट्टर को फैंसले लेते वक्त अपने सहयोगी मन्त्री की बात और उनके मान सम्मान का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, पर्दाफाश किया

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना पिलखवा पुलिस वह जनपदीय साइबर सेल ने मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट डिजाइन करा कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 
जिनके कब्जे से फर्जी सर्टिफिकेट बनाने मैं प्रयुक्त उपकरण कंप्यूटर प्रिंटर व मोहर इत्यादि मोबाइल फोन एवं भारी मात्रा में मोनाड यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षिक संस्थान की फर्जी मार्कशीट डिप्लोमा सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं।

टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल किया

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सोमवार को पांचवें दिन भी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल सहित सभी सेल्युलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही। अधिकारियों ने दो दिन बाद यहां शुक्रवार रात सभी टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल कर दिया था।
श्रीनगर के बाहरी इलाके हैदरपोरा स्थित आवास पर अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बुधवार रात से एहतियातन बीएसएनएल के अलावा सभी कंपनियों की इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद कर दी गयी थी।
घाटी में शुक्रवार रात सभी टीएसपी की वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गईं। घाटी में हालांकि बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड बिना किसी रोक-टोक के काम कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए शुक्रवार रात सभी टीएसपी की मोबाइल सेवा वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवायें बहाल कर दी गयीं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड सेवाएं कभी बंद नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि हालांकि एहतियातन मोबाइल फोन पर इंटरनेट बंद किया गया है।

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मनोज सिंह ठाकुर                    
भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ा बोंदर गांव निवासी नफीस खान (46) अपने दोस्त से मिलने कल रात उसके घर गया था। वहां से लौटने के लिए जब वह मोटर साइकिल पर सवार हुआ, तभी एक व्यक्ति ने उस पर पीछे से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तुरंत समीप के अस्पताल जे लाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि नफीस प्रापर्टी से जुड़ा कारोबार करता था।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात करना सामने आया है।

पहाड़ियों से 5 नक्सलियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

दुष्यंत टीकम                    
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एरिया डोमिनेशन के लिए सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकडी ने फुल बागड़ी के कंगोड़ीपारा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
सोमवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कमलू गंगा, मुचाकी आयता और मुचाकी सोमो को कल रात गिरफ्तार किया गया। आज सुबह इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के पास से तीन टिफिन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। पकड़े गये सभी नक्सली बड़े सेट्टी के रहने वाले है।
उधर, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार के सर्चिग के दौरान पालनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली ताती उर्फ सक्कु ताती के होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था।

यूपी: एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। राजधानी में सैकडों की संख्या में पहुंचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती के ओबीसी एवं एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के ऊपर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किये जाने के आरोपों को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के चंद्रशेखर कर रहे हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के ओबीसी-एसटी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी कर्मचारियों द्वारा आरक्षण के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। 
प्रदर्शनकारियों ने 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में आरक्षण में अनियमितता को लेकर अपनी शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार तलब करते हुए 29 अप्रैल को अपनी अंतरिम रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी थी। इसमें किसी भी पक्ष को 15 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान किया गया है। आयोग द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अनारक्षित की कटऑफ के पश्चात ओबीसी कोटे में 18598 के स्थान पर ओबीसी के मात्र 2637 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। इसलिए 29 जून 2021 से दलित एवं पिछड़े अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

भाजपा ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बनाईं

बेंगलुरु। कर्नाटक में हुए निगम चुनावों के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बना रखी है। जबकि कांग्रेस कलबुर्गी शहर में आगे है।
कलबुर्गी में निगम की 55, हुबली-धारवाड़ 82 तथा बेलगावी में 58 सीटे हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक भाजपा ने हुबली-धारवाड़ में 25 सीटें जीती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं। जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
वहीं बेलगावी में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जबकि कांग्रेस की झोली में छह सीटें गई हैं। वहीं निर्दलीय ने पांच तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) एक सीट जीती है।
उधर, कलबुर्गी में कांग्रेस ने पूर्वाह्न सवा दस बजे तक 12 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा ने तीन वार्डों तथा जनता दल (एस) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...