सोमवार, 6 सितंबर 2021

नए 'अबॉर्शन' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने टेक्सास के नए 'अबॉर्शन कानून' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान किया है। मिडलर ने मांग की है कि सभी महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स से इनकार कर दें। एक्ट्रेस ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अबॉर्शन बैन और राजनेताओं की जमकर आलोचना की। अपने एक ट्वीट में सेक्स स्ट्राइक को लेकर मिडलर ने लिखा, 'मेरी सलाह है कि सभी औरतों को मर्दों के साथ सेक्स करने से इनकार कर देना चाहिए, जब तक संसद द्वारा उन्हें अबॉर्शन पर अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुनने की गांरटी नहीं दी जाती। दरअसल, टेक्सास में गर्भपात पर लाए गए कानून में भ्रूण में हार्ट बीट्स का पता चलने के बाद अबॉर्शन कराने की इजाजत नहीं दी गई है।
गर्भपात की स्वतंत्रता पर औरतों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला यह कानून 1 सितंबर से प्रभाव में आया था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉड ने इसी साल मई में इस कानून पर हस्ताक्षर किए थे जिसे SB 8 के नाम से जाना जाता है। राज्य में स्थित तमाम अबॉर्शन क्लीनिक्स ने भी सुप्रीम कोर्ट से इस कानून के प्रभाव में आने से पहले ही इसे रद्द करने की गुहार लगाई थी। क्लीनिक्स के संचालकों का कहना था कि यह कानून पारित होने से टेक्सास में अबॉर्शन कराने वाले लोगों में 85 प्रतिशत तक कमी आएगी और उन्हें मजबूरन अपने क्लीनिक बंद करने पड़ेंगे। टेक्सास के अबॉर्शन प्रोवाइडर्स ने इस मामले में एक इमरजेंसी एप्लीकेशन भी दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया। लिहाजा यह कानून मजबूत हो गया और आज कई महिलाओं को मुसीबत नजर आने लगा है। अबॉर्शन पर नया कानून लागू होने के बाद कुछ कंपनियां 'एंटी अबॉर्शन ग्रुप' से खुद को अलग रखने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिकी कंपनी गो डेडी ने एक ऐलान में बताया कि उसने एक ऐसी साइट को बंद कर दिया है। जो टेक्सास में लोगों को गर्भपात करने की अनुमति दे रही थी।
ऊबर और लिफ्ट जैसी कंपनियों ने नए कानून के तहत उन ड्राइवर्स पर जुर्माने की पेशकश की है जो छह सप्ताह के बाद किसी महिला को गर्भपात के लिए ट्रांसपोर्टेशन की मदद देंगे। इस नए कानून पर अब लोग ऑनलाइन बॉट्स के माध्यम से हॉटलाइन पर अपनी राय दर्ज करवा रहे हैं, जिसे 'टेक्सास राइट टू लाइफ' ने स्थापित किया है। यहां लोग पहचान बताए बगैर अपनी राय भेज सकते हैं।

फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम जमकर हुआ

दुष्यंत टीकम                    
रायपुर। ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम जमकर हुआ। लोगों को लगने लगा था कि अब सीएम भूपेश बघेल और सिंहदेव में पहले की तरह ज्यादा नहीं बन पाएगी। लेकिन सियासी गलियारे की इस चर्चा का आज पटाक्षेप हो गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीजा-पोरा तिहार में शिरकत करने सीएम आवास पहुंचे हुए हैं। 
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा-पोरा कार्यक्रम को तीजा महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इनमें अलका लांबा, रागिनी नायक, सुप्रिया श्रीनेत, राधिका खेरा और शमा मोहम्मद शामिल हैं।






फैन पेज पर ब्लैक ब्रा में एक बोल्ड फोटो शेयर की

कविता गर्ग               
मुबंई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे फेवरेट शोज में से एक है। शो की तरह शो की स्टारकास्ट की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। निधि भानुशाली, जो कभी तारक मेहता शो का हिस्सा थीं, उन्हें भी शो से एक नई पहचान मिली। इन दिनों निधि भानुशाली की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शो में सोनू का कैरेक्टर निभाने वाली निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निधि अपने स्टनिंग फोटोज से फैंस के दिलों को जीतती रहती हैं। अब निधि के फैन पेज पर ब्लैक ब्रा में उनकी एक बोल्ड फोटो शेयर की गई है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है।
फैन पेजेस पर निधि की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 
निधि आम तौर पर जिप्सी स्टाइल में नजर आती हैं, लेकिन निधि को इस अंदाज में देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग है। बता दें कि निधि फिलहाल वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
निधि को ट्रैवल करना बेहद पसंद है। वो अक्सर ही अलग-अलग लोकेशंस पर एन्जॉय करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। फैंस को निधि का हर अंदाज खूब भाता है।
 

फिल्म 'विक्रम वेधा' के रीमेक में भूमिका चुनौतीपूर्ण

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा' के रीमेक में उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है।
सैफ अली खान जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। सैफ अली ने कहा, "हमने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है और यह काफी चुनौतीपूर्ण किरदार होने वाला है। ऋतिक एक बेहतरीन ऐक्टर और डांसर हैं। इसलिए मुझे उनके सामने टिकने के लिए सुबह उठकर मेहनत करनी पड़ेगी।"
गौरतलब है कि 'विक्रम वेधा' में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में माधवन ने विक्रम नाम के पुलिसवाले और विजय सेतुपति ने वेधा नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था। हिंदी रीमेक को तमिल डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ही बनाने जा रहे है। 

आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा

 हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर एक ग्रामसभा और शहरी इलाकों में वार्डो में कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज यानी साचीज की सीईओ संगीता सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में तेजी लाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में चलने वाले विशेष अभियान के तहत लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए 6 सितंबर से जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की जा रही है। इसके तहत आशा वर्कर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगी। केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों के हितों को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है, इनमें से आयुष्मान भारत योजना भी एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों को मुफ्त और बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत कर रखी है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अस्पतालों में 500000 रूपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना की मुख्य बात यह है कि इसमें इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होगा।

प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगें


पंकज कपूर                
देहरादून। रिलायंस कंपनी का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये ठग लिए गए। तय समय पर जब प्रोजेक्ट नहीं मिला तो उसने पुलिस से शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस मुख्यालय में शिकायत की। मुख्यालय के आदेश पर अब शहर कोतवाली में 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
धोखाधड़ी अश्विनी अग्रवाल निवासी ओल्ड रेस्ट कैंप के साथ हुई है। उनकी हनुमान चौक पर लक्ष्मणदास जय भगवान नाम से फर्म है। मई 2019 में उनकी मुलाकात सचिन जैन के माध्यम से अश्विनी कुमार चौबे, उनकी पत्नी रंगीता राज और उनके बेटे रुद्रांश से हुई। अश्विनी कुमार चौबे ने अपना रिलायंस का आईडी कार्ड दिखाया और खुद को कंपनी का इंडिया प्रोजेक्ट हेड बताया। चौबे की पत्नी खुद को एम्स की डॉक्टर बता रही थी। उन्होंने अग्रवाल को बताया कि रिलायंस का केबल टीवी प्रोजेक्ट फायदे का सौदा होगा। यदि वह कंपनी में दो करोड़ रुपये जमा करेंगे तो यह प्रोजेक्ट उन्हें मिल जाएगा।
इसके लिए कंपनी उन्हें एक कार्यालय बनाकर भी देगी। इस पर अश्विनी कुमार अग्रवाल ने अश्विनी चौबे के कहने पर दो करोड़ रुपये आरआईएल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग के खाते में जमा करा दिए। यह खाता डीसीबी बैंक कोलकाता में है। अग्रवाल प्रोजेक्ट मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें इसके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चला।
पता चला कि यह एक गैंग है जो इस तरह की ठगी करता है। इसमें कई और लोगों के नाम भी सामने आए। अग्रवाल ने पिछले साल एसएसपी कार्यालय को भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि इस मामले में अश्विनी कुमार चौबे, उसकी पत्नी संगीता राज, बेटे रुद्रांश, प्रसून कुमार, रवि प्रधान, आमीन, सुजाना शुक्ला, शोभा रानी, दिशा शर्मा, माही गुप्ता, मीनू दास, बबीता, आयशा, राकेश, शिवांगी शर्मा, ओली नाथ, सुतानी, देवाश्री और सचिन जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-387 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 7, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 5 सितंबर 2021

भारत-यूएसए के पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा

वाशिंगटन डीसी। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शस्त्र नियंत्रण मामलों की अमेरिका की उप विदेश मंत्री और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा राजदूत बोनी जेनकिंस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परमाणु अप्रसार, असैन्य परमाणु और अंतरिक्ष सहयोग सहित दोनों देशों के पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक श्रृंगला के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को हुई।

वाशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान श्रृंगला ने जो. बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी दी। वहीं, जेनकिंस ने श्रृंगला से अपनी मुलाकात पर ट्वीट के जरिए खुशी व्यक्त की।

लोकेश पर फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया

लंदन। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आउट होने के बाद अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर उनकी मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 34 वें ओवर की है जब राहुल को जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे आउट करार दिया गया। राहुल का उस समय स्कोर 46 रन था। गेंदबाज और फील्डरों की अपील पर अम्पायर का पहला फैसला नॉट आउट था लेकिन इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि राहुल का मनाना था कि आवाज बल्ले के पैड से लगाने से आयी है न कि बल्ले से लगने से और उन्होंने आउट दिए जाने पर अपना सर निराशा में हिलाया।

राहुल की इस हरकत पर उन्हें एक अयोग्य अंक प्रदान किया गया। पिछले 24 महीने में राहुल का इस तरह का यह पहला अपराध है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर बल दिया

गोपीचंद             
बागपत। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व बड़ौत विधानसभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप ने ग्राम कोताना के कश्यप समाज को संगठित करने के लिये जन सम्पर्क किया और पार्टी की और से आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के चुनाव की तैयारी करने पर बल दिया। 
पार्टी के महा सचिव साइंटिस्ट महेंद्र सिंह कश्यप ने पार्टी की नीतियों को बताया और लोकतंत्र में कश्यप समाज की भागेदारी पर लोगों को जागरूक किया। जनसम्पर्क में मनोज जैन, लोकेंद्र और कश्यप समाज के वरिष्ठ लोग साथ रहें।

कीर्तन भजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत नया बाजार बिन्दा मील के पास भगवान भोले नाथ श्री कृष्ण साई बाबा व बजरंगबली हनुमान की भव्य मूर्ति विराजमान है। जहा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठी के दिन कीर्तन भजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमे दूर दूर से हज़ारो की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने आये है।
इस मौके पर भव्य कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि इस भंडारे के आयोजन में कस्बा की लगभग शत प्रतिशत महिलाओ ने भी अपनी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ीं। भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन विगत दो वर्ष से वैष्विक महामारी के चलते केवल छठी मनाई जाती थी। अब जैसे ही वैष्विक महामारी से निजात मिली अबकी बार भगवान श्रीकृष्ण की छठी के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू गुलाटी, पुत्र विजय गुलाटी बेद, प्रकाश केशरवानी, अविनाश उर्फ बच्चा, भाई बब्बू अग्रवाल, प्रेम नारायण केशरवानी, अशोक गुलाटी बच्चा, मुनीम पंकज जयसवाल, उत्कर्ष केशरवानी, श्रीच चंद्र विनय केशरवानी, रिंकू दलाल यसवंत आदि मोहल्ले के सभी सहयोगी जन मौजूद थे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालो में मुख्य रूप से चायल विधयाक संजय गुप्ता, पूर्व चेयर मैन एवं पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा सिराथू समाजवादी पार्टी के कैलाश चंद्र केशरवानी, कमलेश केशरवानी, राकेश अरोरा, अतिन केशरवानी तथा कौशाम्बी से पधारे कीर्तन मंडली के हृदय सम्राट अशोक कोकिल आदि लोग मौजूद रहे।
राजू सक्सेना 

हत्यारोपी जोगेंद्र को अरेस्ट कर वैधानिक कार्रवाई की

अतुल त्यागी 
हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में हाल ही में संपत्ति के लालच में दत्तक पुत्र और पुत्रवधू ने अपनी मां की तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में बहादुरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले पुत्र वधू ज्योति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब अल्प समय में ही हत्यारोपी दत्तक पुत्र जोगेंद्र को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह रविंद्र , सत्यम शर्मा, रवि कुशवाह और महिला सिपाही ज्योति की टीम ने गिरफ्तारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।

अस्थायी सब्जी मंडी के निर्माण को हटाने पर रोक

दुष्यंत टीकम          
बिलासपुर। महासमुंद जिले के बागबहारा ब्लाक के तेंदुकोना ग्राम में संचालित जय माता थोक सब्जी विक्रय दुकानों के अस्थायी निर्माण को बंद करने या तोड़ने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.09.2021 पर माननीय न्यायालय द्वारा रविवार को सुनवाई करते अस्थायी सब्जी मंडी के निर्माण को हटाने या तोड़ने पर रोक लगा दी।
मामला इस प्रकार है कि, जय माता दी थोक सब्जी विकेता कल्याण संघ बागबहारा सोसायटी, जिसका छ.ग. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत सोसायटी है। थोक सब्जी मंडी जो पहले वार्ड न०11 में बागबहारा में संचालित हो रहा था। थोक मंडी के हिसाब से यहां जगह काफी छोटा है। जिसके कारण भीड़-भाड़ व गंदगी होने के कारण संक्रमण की ज्यादा संभावना थी। जिसके कारण करोनो संक्रमण आपदा तथा लोक न्यूसेंस को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी बागबहारा द्वारा अपने आदेश दिनांक 13.05.2021 को अस्थायी मार्केट हेतु ग्राम तेंदुकोना ब्लाक बागबहारा में स्थित खसरा नं. 21 रकबा 1.12 हेक्टेयर को सब्जी क्रय-विक्रय करने हेतु आदेश पारित किया था। किन्तु मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, बागबाहरा द्वारा दिनांक 25/8/2021 को अस्थायी सब्जी मण्डी में निर्माण कार्य रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को पत्र जारी किया गया था. जिससे परिवेदित होकर जय माता दी थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ ने हाईकोर्ट अधिवक्ता वकार नैयर के माध्यम से रिट याचिका 31/08/2021 को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
लेकिन सुनवाई होने से पहले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बागबाहरा द्वारा अतिक्रमण हराने हेतु दिनांक 04/09/2021 दिन शनिवार शाम 5 बजे आदेश जारी किया गया, और आदेशित किया कि सोमवार 06/09/21 को 11.00 बजे निर्माण हटाने जाना सुनिश्चित किया गया। उपरोक्त आदेश को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट अधिवक्ता वकार नैयर ने रविवार को रजिस्ट्रार जनरल सर के माध्यम से उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिश के समक्ष विशेष आग्रह करने पर उन्होंने केस को गंभीरता से लेते हुए न्यायुमूर्ति गौतम भादुड़ी को केश की सुनवाई हेतु नियुक्त किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने रविवार के विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनने के बाद मुख्य नगर पालिका, नगर पालिका परिषद्, बागबहारा द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.09.2021 को अवैध कब्ज़ा हटाने सम्बन्धी आदेश को अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं कंपनियां

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। आज के समय में वाहन खरीदने से ज्यादा चिंता पेट्रोल की उंची होती कीमत को लेकर देखने को मिल रही है। आम इंसान एक बार हिम्मत जुटा कर वाहन के लिए भारी रकम खर्च तो कर दे। लेकिन हर रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के माथे पर बल ला दिया है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं। इस समय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं, ख़ासकर दोपहिया सेग्मेंट में इनकी भरमार है। जहां एक तरह दिग्गज प्लेयर्स इस सेग्मेंट में नए मॉडलों को पेश कर रहे हैं वहीं स्टार्टअप्स भी पीछे नहीं हैं। हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप प्राइवेट लिमिटेड ने भी हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 3 लोगों की मौंत हुईं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक चेकपोस्ट के पास रविवार को आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये।

स्थानीय समाचारपत्र 'डॉन' ने क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर अकरम के हवाले से यह जानकारी दी। श्री अकरम ने बताया कि घायलों में से 18 सुरक्षा अधिकारी थे जबकि दो राहगीर थे। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। श्री अकरम ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल पर छह किलोग्राम विस्फोटक लाद कर एफसी के काफिले के एक वाहन को टक्कर मार दी। विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी।

किसान: भाजपा सरकार की नीति करेगीं अनदेखी

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत किसानो के हितों की अनदेखी करने वाली है। सरकारी प्रचार में किसान को बहुत कुछ देने का दावा किया जा रहा है। जबकि हकीकत में उसकी झोली खाली की खाली है। अखिलेश यादव ने रविवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा केपी यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में किसान जीवन-मरण की लड़ाई लड़ रहा है। उसको मिल कुछ नही रहा है, पर उसे दुगनी आमदनी का रंगीन सपना देखने को मजबूर किया जा रहा है। किसानों की बदहाली की कहानी भाजपा राज में कोई सुनने वाला नहीं है। उसकी खेती की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डीजल मंहगा है।

बिजली का बिल बढ़ चढ़कर आ रहा है। खाद, बीज के दाम बढ़ गए हैं। किसानों को कर्ज मिलने में तमाम दिक्कतें पेश आती हैं। भाजपा अपने किए सभी वादे भूल गई हैं, वह सिर्फ किसानों को गुमराह करने में लगी है। उन्होने कहा कि बाढ़ से हो रही तबाही से बेखबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विज्ञापनी प्रचार उत्सवों के आयोजन में व्यस्त है। प्रदेश के दर्जनों जिलों में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ की विभीषिका में फंसे लोग जान-माल की गुहार लगा रहे हैं। तटबंध टूट रहे हैं, सड़क-सम्पर्क मार्ग तेज लहरों के बहाव में ध्वस्त हो रहे हैं, हर ओर तबाही है। बेबस पशु चारा-पानी को तरस रहे हें। बीमारियां फैल रही हैं। भाजपा सरकार को इधर देखने की फुर्सत नहीं है, वह आए दिन अपनी विज्ञापनी प्रचार उत्सवों के आयोजन में व्यस्त है।

अखिलेश यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से हुयी मौतों के बाद भी सरकार सोयी हुयी है और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है। बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है। जलजनित बीमारियों से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 50 से अधिक मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी। लखनऊ और समीपवर्ती जिले टाइफाइड की चपेट में है। लखनऊ में अब तक टाईफाइड से लगभग सौ लोग प्रभावित हो चुके है। जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चो और बड़ों के लिए स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्ति करे। वायरल फीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं है। वैश्विक महामारी में आम जनता का भरोसा सरकार ने तोड़ दिया। इलाज, बेड, आक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही। वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है। कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया। दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए थे। लखनऊ में कैंसर हॉस्पिटल, मातृ-शिशु रेफरल हॉस्पिटल, प्रदेश में दर्जनों मेडिकल कॉलेज की स्थापना 102-108 एम्बुलेंस सेवाओं से प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ठोस कार्य किये गये थे। असाध्य रोगों-कैंसर, लीवर, किडनी, हार्ट के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है। जनता का जीवन संकट में डालने वाली भाजपा की विदाई तय है। उन्होंने दावा कर ते हुए कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत से पार्टी की जीत होगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे , विधायक जगदीश सोनकर, विधायक शुषमा पटेल , पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, विधायक शैलेंद्र यादव ललई सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

वेबसीरीज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं एक्ट्रेस सलमान

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान वेबसीरीज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं।
सलमान खान अपने बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' तले वेब सीरिज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग 04 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली है। इस वेब शो की शूटिंग आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्‍वालियर, दतिया, झांसी, ओरछा और चंदेरी के लोकेशनों पर होगी। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इस सीरीज में लीड रोल में हैं जबकि अन्य कलाकार दक्षिण भारत से लिये गये है।
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की कहानी थोड़ी बहुत फिल्म 'बागबान' की तरह है। इसे वेब सीरीज को सलमान के साथ-साथ दक्षिण भारत के दो और प्रोडक्शन हाऊस प्रोड्यूस कर रहें हैं।

अगले सप्ताह जी7 मंत्रियों की बैठक की योजना

टोक्यो। जापान ने कहा है कि रूस और चीन की भागीदारी के साथ अगले सप्ताह जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक की योजना है। जाे अफगानिस्तान पर केंद्रित होगी। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने रविवार को एनएचके टेलीविजन को बताया कि अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह जी7 देशों के विदेश मंत्रियों के स्तर पर एक बैठक की उम्मीद है। बैठक में रूस, चीन और अन्य देशों के मंत्रियों की उपस्थिति की भी उम्मीद है। उन्होंने कहा, “यह बैठक आठ सितंबर को हो सकती है। मोत्तागी ने इस तरह की बैठकों में रूसी और चीनी प्रतिनिधिमंडलों में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया क्योंकि वे एक देश हैं, अफगानिस्तान पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
मोटेगी के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लैंकेन द्वारा ऑनलाइन आयोजित 20 से अधिक देशों के राजनयिकों द्वारा सुझाव एकत्र किए जाएंगे। जापानी विदेश मंत्री वेस याक ने कहा कि उन्हें 8 सितंबर की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है। तालिबान (रूस में अवैध) ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण पाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की कि वह देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस ले लेगा।
15 अगस्त को, अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफा दे दिया और देश भाग गया, और तालिबान बलों ने बिना किसी प्रतिरोध के काबुल में प्रवेश किया। प्रसिद्ध गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद (1953-2001) के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में पंजशीर प्रांत में तालिबान शासन का विरोध करने वाली विपक्षी ताकतों ने प्रतिरोध की पेशकश की।

मुकेश ने रिलायंस जियो के लॉन्च की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। पांच साल पहले जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के लॉन्च की घोषणा की तो किसी को भी गुमान नही था कि जियो, देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होगा। भारत में इंटरनेट की शुरूआत हुए 26 वर्ष बीत गए हैं। कई टेलीकॉम कंपनियों ने इस सेक्टर में हाथ अजमाया, पर कमोबेश सभी कंपनियों का फोकस वॉयस कॉलिंग पर ही था।
5 सितंबर 2016 को जियो की लॉचिंग पर मुकेश अंबानी ने “डेटा इज न्यू ऑयल” का नारा दिया और इस सेक्टर की तस्वीर ही बदल गई। अक्तूबर से दिसंबर 2016 की ट्राई की परफॉरमेंस इंडीकेटर रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि प्रति यूजर डेटा की खपत मात्र 878.63 एमबी थी। सितंबर 2016 में जियो लॉन्च के बाद डेटा खपत में जबर्दस्त विस्फोट हुआ और डेटा की खपत 1303 प्रतिशत बढ़कर 12.33 जीबी हो गई।
जियो के मार्केट में उतरने के बाद केवल डेटा की खपत ही नहीं बढ़ी डेटा यूजर्स की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला। ट्राई की ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल पहले के मुकाबले ब्रॉडबैंड ग्राहकों की तादाद 4 गुना बढ़ चुकी है। जहां सितंबर 2016 में 19.23 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे वहीं जून 2021 में यह 79.27 करोड़ हो गए हैं।
विशेषज्ञों का मानना हैं कि डेटा की खपत में बढ़ोतरी और इंटरनेट यूजर्स की तादाद में भारी इजाफे की वजह डेटा की कीमतों में हुई कमी है। दरअसल जियो की लॉचिंग से पूर्व तक 1 जीबी डेटा की कीमत करीब 160 रू प्रति जीबी थी जो 2021 में घटकर 10 रू प्रति जीबी से भी नीचे आ गईं। यानी पिछले 5 वर्षों में देश में डेटा की कीमते 93% कम हुई। डेटा की कम हुई कीमतों के कारण ही आज देश दुनिया में सबसे किफायती इंटरनेट उपलब्ध कराने वाले देशों की लिस्ट में शामिल है।
डेटा की कीमतें कम हुई तो डेटा खपत बढ़ी। डेटा खपत बढ़ी तो डेटा की पीठ पर सवार काम धंधों के पंख निकल आए। आज देश में 53 यूनीकॉर्न कंपनियां हैं जो जियो की डेटा क्रांति से पहले तक 10 हुआ करती थी। ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग, ऑर्डर प्लेसमेंट, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट, ऑनलाइन क्लासेस जैसे शब्दों से भारत का अमीर तबका ही परिचित था।
आज रेलवे बुकिंग खिलड़कियों पर लाइने नहीं लगती। खाना ऑर्डर करने के लिए फोन पर इंतजार नही करना पड़ता। किस सिनेमा हॉल में कितनी सीटें किस रो में खाली हैं बस एक क्लिक में पता चल जाता है। यहां तक कि घर की रसोई की खरीददारी भी ऑनलाइन माल देख परख कर और डिस्काउंट पर खरीदा जा रहा है।
ऑनलाइन धंधे चल निकले तो उनकी डिलिवरी के लिए भी एक पूरा जाल खड़ा करना पड़ा। मोटरसाइकिल पर किसी खास कंपनी का समान डिलिवर करने वाले कर्मचारी का सड़क पर दिखाई देना अब बेहद आम बात है। मोटर साइकिल के पहिए घूमें तो हजारों लाखों परिवारों को रोजी रोटी मिली।
जोमैटो के सीइओ ने कंपनी के आईपीओ लिस्टिंग के महत्वपूर्ण दिन रिलायंस जियो को धन्यवाद दिया। यह धन्यवाद यह बताने के लिए काफी है कि रिलायंस जियो, भारतीय इंटरनेट कंपनियों के लिए क्या मायने रखती है। नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हैस्टिंग्स ने उम्मीद जताई थी कि काश जियो जैसी कंपनी हर देश में होती और डेटा सस्ता हो जाता।

कर्मचारी पर 5 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

हरिओम उपाध्याय      
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट तहसील इलाके में स्थित डाकघर के एक कर्मचारी पर 5 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। डाकघर के अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद अब ग्राहक पुलिस  की शरण मे पहुंचे और घोटाले की जांच किए जाने की मांग करते हुए तहरीर दी। आरोप ये भी है कि जब ग्राहक शिकायत लेकर कोतवाली बेहट पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा ग्राहकों को ही बेवकूफ बता डाला। 
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली व तहसील बेहट इलाके के गांव खुरर्मपुर स्थित डाकघर का है। 
शुक्रवार को कोतवाली बेहट पहुंचे डाकघर के ग्राहकों ने कोतवाली बेहट पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव खुरर्मपुर में स्थित डाकघर में करीब दो हज़ार खाताधारक है। जिनमे क्षेत्र के किसान और मजदूर शामिल है।  बताया गया कि डाकघर में राजेश धीमान नाम का पोस्टमैन है। आरोप है कि पोस्टमैन काफी संख्या में ग्राहकों की पासबुक अपने साथ ले गया और कई दिनों से गायब है।  जब ग्राहक अपने पैसे निकलवाने के लिए मुजफ्फराबाद स्थित दूसरी शाखा में पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि जिन खातों से लोग पैसे निकलवाने आ रहे है उन खातों में पैसे जमा ही नहीं हुए। जिसके बाद ग्राहकों में यह खबर आग की तरह फैल गई।
कोतवाली पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि वे डाक विभाग के अफसरों से गुहार लगा लगा कर थक चुके है। पुलिस को तहरीर देकर ग्राहकों ने बताया कि डाकखाने में करीब 5 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। मामले की जांच कर कार्यवाई की जाए और ग्राहकों को उनकी रकम वापस दिलाई जाए। दूसरी ओर शिकायत लेकर कोतवाली आये ग्राहकों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए। ग्राहकों का कहना था कि पुलिस मामले की जांच करने के बजाय उल्टा उन्हें ही बेवकूफ बता रही है।
वहीं शनिवार को सहारनपुर पहुंचे जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान इस ठगी को लेकर जनपद के अधिकारियों से बात की। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।  जिसके बाद सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यूपी के जनरल पोस्टमास्टर को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...