मंगलवार, 31 अगस्त 2021

अभिनेत्री रश्मिका ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग        

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी कर ली है। रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक अमर बुटाला ने अपने सोशल मीडिया आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग आज पूरी कर ली और उन्होंने रश्मिका की एक पिक्चर अपलोड की थी जहां पर वे सब को संबोधित करते हुए नज़र आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि रश्मिका इस जासूसी थ्रिलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। जो एक रॉ एजेंट की यात्रा का दर्शाती है। जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नज़र आयेंगे।

कंपनी के चाहने वालों की तादाद लाखों-करोड़ों में हैं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ कंपनी के चाहने वालों की तादाद भी लाखों-करोड़ों में है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम जल्द ही एक इंटरनेशनल कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं। जिसके तहत हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेंगे। जिसमें हम क्षेत्रीय भाषा जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी और गुजराती की विशेष फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला पेश करेंगे।

रत्नाकर कुमार ने बताया कि कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म और गीतों की लाइब्रेरी है। जिसमें आपको मनोरंजन का हर पहलू देखने को मिलेगा। कंपनी फिल्मों एवं अलबमों का निर्माण निरंतर करती रहती है, और आगे भी अच्छे कंटेंट की फ़िल्म एवं गीत-संगीत बनाती रहेगी। हमारे इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को जल्द ही लांच किया जाएगा। और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं इसके द्वारा रिलीज किए गए किसी भी विशेष कंटेंट तक पहुंच सकेंगे।

घरेलू उड़ानों को शुरू करना चाहता है 'तालिबान'

काबुल। तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करना चाहता है। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा , “ काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों को फिर से शुरू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। हमारा लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करना है। अंतरप्रांतीय घरेलू उड़ानों को वाणज्यिक दृष्टि से पुन: शुरू किये जाने की जरुरत है। हम इन उड़ानों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” अमेरिका ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और 20 साल के मिशन के अंत की घोषणा की है और इसी के साथ ही काबुल में हवाईअड्डा तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आ गया है।

दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को एक बड़ा झटका देते हुए कंपनी द्वारा नोएडा में अपने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बनाए गए दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इन टावरों का निर्माण नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के अधिकारियों के बीच मिलीभगत का परिणाम था।
जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि नोएडा सेक्टर-93 में सुपरटेक एमराल्ड कोटॅ में लगभग 1,000 फ्लैटों वाले ट्विन टावरों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया था और सुपरटेक द्वारा इन्हें अपनी लागत पर तीन महीने की अवधि के भीतर तोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को इन ट्विन टावरों के सभी फ्लैट मालिकों को 12% ब्याज के साथ रकम वापस करने का भी आदेश दिया है।

सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ” असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जाना। स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले भी लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।”असम के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक असम में बाढ़ संबंधी घटनाओं में दो लोगों की जान जा चली गई और 17 जिलों में इस प्राकृतिक आपदा से 3.63 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.25 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग          

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 73.25 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.26 पर खुला, और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.25 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था। घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और विदेशी बाजारों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत, 11 की मौंत हुईं

नरेश राघानी        

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयावह था कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को संभाला। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।

हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास पर हुआ। उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर मलबे में तब्दील हो गई। इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गये। दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

वापसी के तरीके को लेकर सरकार पर निशाना साधा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के तरीके को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में कभी भी सेना की वापसी के अभियान को इतनी बुरी तरह अंजाम नहीं दिया गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा तय की थी। लेकिन तालिबान ने इससे करीब दो सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और इससे वहां स्थिति काफी खराब हो गई। हालांकि यह अभियान सोमवार देर रात सम्पन्न हो गया। अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेजी थी।

यूके: कार में आग लगने के कई कारण सामने आए

पंकज कपूर          
हल्द्वानी। सावधान आपकी कार में भी आग लग सकती है। कार में आग लगने के कई कारण निकलकर सामने आए है। एक तो कार मालिक की लापरवाही। जो समय समय पर सर्विसिंग नही करवाते है। वही दूसरी गलत ढंग से ऐसी, एलपीजी किट घटिया कंपनी का लगवाना आग का मुख्य कारण बन सकता है। अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को आग लगने से बचा सकते है। साथ ही अपने आपको ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।
लेकिन सबसे पहले जानते ही कि आखिर कार में आग किन कारणों की वजह से लगती है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे अक्सर लोग अपनी कार में सस्ती ओर लोकल सीएनजी/एलपीजी किट लगवा लेते है। इस तरह के कीटो में लीकेज की शिकायत बनी रहती है जो कई बड़े हादसों को अंजाम देती है। इस लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेन्टर में ही किट लगवाए। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट से भी होना बताया जाता है। जब कही से पेट्रोल लीकेज होता है। पेट्रोल पाइप से लीक होकर वायरिंग से टच होता है। जिससे कार में आग लग जाती है। वही कुछ कारे बिना ऐसी के आती है। जिसमे वाहन स्वामी बाहर से ऐसी लगवा लेते है। जिसकी वायरिंग का हिसाब गड़बड़ा जाता है।
यह भी आग की वजह बन सकती है। कार के बोनेट पर कई तरह की वायरिंग होती है। यदि यह वायरिंग आपस मे चिपक जाती है तो वह भी आग का कारण बन सकती है। वही कार में ऐप्लीफायर कनेक्शन कार में आग का बहुत बड़ा कारण होता है। वायरिंग पर ज्यादा लोड पड़ता है। ऐप्लीफायर से कार स्वामी को बचना चाहिए। 

मुंबई: सेंसेक्स ने 57,000 के आंकड़े को पार किया

कविता गर्ग            

मुंबई। विदेशी कोषों की ताजा आवक के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के आंकड़े को पार किया। जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर 57,124.78 को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 115.53 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 57,005.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.15 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 16,955.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी भारती एयरटेल में हुई।

जनता एक्सप्रेस का संचालन 13 तक निरस्त किया

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। रेल यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। यात्रियों को आने-जाने के लिए 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तेरह सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसर लखनऊ- वाराणसी रेलखंड पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई है। दूसरी ओर रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का संचालन निरस्त किए जाने के बाद तमाम यात्रियों को अपना आरक्षण निरस्त कराना पड़ा है।

जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रायबरेली रेलवे स्टेशन पर भी रीमाडलिंग कार्यों के चलते जनता एक्सप्रेस के संचालन पर 13 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है। रीमाडलिंग का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन का संचालन नए सिरे से किया जाएगा। इसके चलते देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-381 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 1, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 30 अगस्त 2021

अमेरिका: संक्रमण से मौतों की दर में इजाफा हुआ

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेल्टा वेरिएंट के चलते पिछले हफ्ते 42 अमेरिकी राज्यों में संक्रमण से मौतों की दर में काफी इजाफा देखने को मिला है। वहीं 14 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या 50 फीसदी बढ़ गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 28 राज्यों में मौतों की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। अलबामा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। अलबामा में गुरुवार को 50 मौतें हुईं। वहीं पिछले दो से तीन हफ्तों में मौतों की संख्या यहां दोहरे अंकों में देखी गई है। पिछले हफ्ते अलबामा में 5,571 बच्चे संक्रमित हुए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बच्चे किसके संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 23 फीसदी है। जो कि काफी चिंताजनक है। यह अमेरिका में सबसे ज्यादा है।

सिंधु पैलेस में किया 'शीतला सप्तमी' का कार्यक्रम

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में थदड़ी (शीतला सप्तमी) का कार्यक्रम सिंधु पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती व शीतला माता के सामने ज्योत प्रज्वलित करके किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा व बरखा जसूजा (सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा) विशिष्ट अतिथि संजना विकास उपाध्याय,प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल,राजकुमारी धिगानी, रेखा कुकरेजा,मंजू सुंदरानी गोपा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुषमा जेठवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंपल शर्मा ने की।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से ही हर कार्य में आगे रहता है।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे। जिसमें फैंसी ड्रेस जोड़ी नंबर वन एवं थदड़ी के ताम व सलाद डेकोरेशन के साथ-साथ सिंधी समाज में उपयोग होने वाली चीजों को भी रखा गया था। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने समस्त सिंधी समाज की ओर से सिंधी साहित्य अकादमी का गठन जल्द से जल्द करने का आग्रह सांसद महोदय से किया श्रीमती बरखा जसूजा के द्वारा शीतला सप्तमी क्यों मनाई जाती है एवं इस दिन ठंडा भोजन क्यों ग्रहण किया जाता है, इसकी जानकारी दी। पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक नैनवानी, सिंधु यूथ से देवानंद शर्मा, पंचायत के महासचिव प्रह्लाद शादीजा के द्वारा शीतला माता की सामने ज्योत प्रज्वलित की एवं सभी के स्वास्थ्य व प्रगति की कामना की। राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सुमन जया जिवनानी, कोमल,श्रद्धा वालेचा, रूपा रिठानी, भावना कुकरेजा, दीक्षा भारतीय सिंधु सभा सिंधु युथ मीडिया, शंकर नगर पंचायत, की सभी महिलाएं उपस्थित थी। मंच का सफल संचालन रेनू मनुजा अवं कंचन देवनी ने किया।

पीएम आवास योजना के लाभाथिर्यों से संवाद किया

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तगर्त 02 लाख 853 लाभार्थी को कुल 1341.17 करोड़ रूपये की धनराशि ऑनलाइन हस्तान्तरित की गयी तथा पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाथिर्यों से संवाद भी किया गया। इस कायर्क्रम का जिले में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कायर्क्रम में सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जिले के लाभाथिर्यों द्वारा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना गया विधायक मंझनपुर लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 15 लाभाथिर्यों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के कुल 15 लाभाथिर्यों को ऋण (10 हजार रूपये) स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
इस अवसर पर विधायक मंझनपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की है उन्होंने उपस्थित लाभाथिर्यों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें जिससे वे भी लाभ उठा सकें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनायें संचालित की गयी है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाभाथिर्यों से कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें, जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभाथिर्यों को लाभान्वित किया जायेगा, कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए इसके लिए सर्वे कराकर उन्हें भी लाभन्वित किया जायेगा। इस येाजना के तहत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते मे हस्तान्तरित की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी दलाल के झाॅसे में न आयें एवं किसी को पैसा न दें। यदि कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो उन्हें इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्र लाभाथिर्यों को समय से लाभान्वित किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डरों को लोन दिया जाता है इस योजना के तहत लाभाथिर्यों को तत्काल लोन मिल सके, इसके लिए नियमित बैठक कर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निदेर्श दिये है।
सुशील केशरवानी 

परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर सहयोग

सत्येंद्र पंवार            
अलीगढ़। बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर साथ-सहयोग और जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश 2022 में बहुत जबरदस्त बदलाव आने वाला है और 85% मूल निवासियों की सरकार बनने की उम्मीद जोरों पर बन गई है। क्योंकि गत 10 जुलाई से बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय परिवर्तन यात्रा 5 जोन में चल रही है। जिसमें मूल निवासियों का जबरदस्त तरीके से साथ सहयोग और प्यार के साथ वादा भी मिल रहा है। और जो समाज में भारतीय संविधान को और मूल निवासियों के हक अधिकार को खत्म करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। 
उनको जनता द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। प्रदेश पश्चिमांचल जोन मध्यांचल जोर पूर्वांचल जॉन बुंदेलखंड जोन प्रदेश स्तरीय 5 परिवर्तन यात्राएं एक साथ कार्यरत हैं। और जनजागृति अभियान जोरों पर चल रहा है और लोगों मन आज फासीवाद सरकार के खिलाफ 85% मूलनिवासी जाग रहा है। आने वाले समय में बहुजन मुक्ति पार्टी मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवो मुकेश कुमार के तत्वावधान में परिवर्तन यात्रा का जोर जोरों से लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया है और मध्यांचल जो रहो यह बुंदेलखंड जोन या पूर्व अंकल जॉन डियर प्रदेश स्तरीय, जिसमें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रताप एवं महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष्मति किरण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामधारी दिनकर, राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी एवं मौर्या के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा से 2022 को परिवर्तन देखने को मिलेगा। अर्जुन कुमार, आयुष्मति किरण चौधरी, आयुष्मति अनुज अनीता बौद्ध, एडवोकेट प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिवाकर आर डी गादरे, मोहम्मद साजिद सैफी, कुलविंदर सिंह, महताब आलम, जमशेदपुर एसी ओमवीर सिंह, महेश बढ़ाना, अमजद अली अंसारी, जमशेद राय, विजय कल्याणी, सुधांशु, मनोज कुमार, महेश प्रताप आदि लोगों ने सहयोग दिया।

प्रभावित लोगों के इलाज की व्यवस्था, मांग की

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य स्थानों पर बुखार की चपेट में आकर हो रही बच्चों समेत अन्य लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए सरकार से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने टवीटर हेंडिल पर टवीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा समेत कई अन्य स्थानों पर भारी संख्या में बच्चे और बड़े बुखार की चपेट में आए हुए हैं। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में बीमारों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते बुखार से पीड़ित लोगों को नीम हकीम के पास जाकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इसके बावजूद बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है। जो बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। 

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के कंधों के ऊपर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिस तरह से बुखार से पीड़ित बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में समुचित इलाज एवं दवाइयों की व्यवस्था न होने के कारण बुखार से पीड़ित लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा है कि उसे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर है। जिसके चलते उसे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। अगर आप 10वीं पास है और सरकारी विभाग में नौकरी की तलास कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में नौकरियों की जानकारी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया है। अगर आप हरियाणा डीसी रेट की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो  वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया। नोटिस ध्यान से पढकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता 10वीं पास या या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

हरियाणा के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे चौटाला

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए 1 सितम्बर से ‘कार्यकर्ता मिलन समारोह’ के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे।

इनेलो सुप्रीमो रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से जहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होकर भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पैट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सीएम ने हरियाणा के विकास की नई इबारत लिखी

राणा ओबरॉय           

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने 2500 दिनों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त, पेपरलैस और फेसलेस शासन के एक नए युग की शुरुआत करने तथा जातिवाद, क्षेत्रवाद और जिलेवार भेदभाव से ऊपर उठते हुए हरियाणा के विकास की एक नई इबारत लिखी है।

किसानों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लेकर अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करके, युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदान करके और आधारभूत संरचना पर जोर देते हुए हरियाणा के समग्र विकास को सुनिश्चित किया है। अब राज्य सरकार ऐसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें ईज ऑफ लिविंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेशवासियों के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाना है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...