बुधवार, 11 अगस्त 2021

जहर: शराब पीने वालों को मौत की सजा, मंजूरी दी

मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने जहरीली शराब पीने वालों को मौत की सजा देने वाले संशोधन विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी। नए संशोधन विधेयक में जहरीली शराब बेचने के दोषी पर 20 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। मध्य प्रदेश में बीते 11 महीने के अंदर करीब 50 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से गई है, जिसके बाद कानून को सख्त किया गया है। वित्त और आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में यह बिल पेश किया। अब इस विधेयक को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
नए बिल के मुताबिक, 'अगर जहरीली शराब पीने से किसी की मृत्यु होती है तो आरोपी को कम-से-कम दो साल की जेल की सजा हो पांच लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर इस प्रावधान के तहत कोई शख्स दूसरी बार दोषी साबित होगा तो उसे मौत की सजा दिए जाने और 20 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।' इससे पहले मध्य प्रदेश के आबकारी कानून 1915 के तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर दो महीने से 10 साल तक की सजा और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान था। मिलावटी शराब के सेवन से शारीरिक क्षति के दूसरे अपराध के मामले में, अपराधियों को 10 साल से 14 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

त्योहारों के मौके पर कुछ पाबंदिया लगाएंगी सरकार

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगामी त्योहारों के मौके पर कुछ पाबंदिया लगाएगी। राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वी.पी. रॉय ने कहा है कि राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने के लिए सक्रिय रूप से विचार कर रही है। ताकि मुहर्रम, ओणम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे आगामी त्योहारों के मौके भीड़ इकट्ठा न हो सके।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि इन त्योहारों के मौके पर भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए या इनके आयोजन सार्वजनिक जगहों पर नहीं होने चाहिए। अधिकारियों को 12 अगस्त से पाबंदी लागू करने का आदेश दिया गया है। सरकारी आदेश में कहा गया गया है कि जिन पंचायतों या शहरी वार्डों में कोरोना वायरस की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर आठ से अधिक है, वहां महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

अभिनेता आमिर ने अनुपम के भाई को धोखा दिया

कविता गर्ग        
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज ऐक्टर अनुपम श्याम बीते सोमवार इस दुनिया में नहीं रहे। वह काफी दिनों से बीमार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फेलियर के चलते उनकी जान गई। इस बीच उनके भाई का दावा है कि बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान ने उनके भाई से मदद का वादा किया था। लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। इस तरह हमे धोखा दिया। अनुपम श्याम किडनी इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे। उनकी डेथ के वक्त उनके भाई और बहन उनके पास थे। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम के भाई अनुराग ने बताया, हमारी परिवार बहुत कुछ झेल रहा है। बीते महीने मेरी मां नहीं रहीं। अनुपम परेशान थे कि वह उनसे मिलने प्रतापगढ़ नहीं जा पाए। वहां डायलिसिस सेंटर नहीं है और ऐसे में वहां जाना उनकी हेल्थ के लिए रिस्की था। हमने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर बनाने की अपील की थी। अनुपम इसके लिए आमिर खान के पास भी गए थे।

सीएम को धमकी, आरोप में व्यक्ति को अरेस्ट किया

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फोन पर कथित रूप से धमकी देने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी, कोट्टायम के निवासी अनिल को वैकोम के उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी के नेतृत्व वाली एक टीम ने एक बस में थलयोलापरम्बु से एर्नाकुलम की यात्रा के दौरान पकड़ा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री के फोन पर कॉल की गई। तिरुवनंतपुरम के छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल ने आरोपी के नेटवर्क लोकेशन का पता लगाया और उसे वैकोम पुलिस को भेज दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को एक प्राइवेट बस से गिरफ्तार किया।

शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला

हरिओम उपाध्याय            

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उधर उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को पूरी तहर से काबू कर लिया गया है। ऐसे में सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर कोई बड़ा कदम उठा उठाया है और शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की स्थिति को लेकर आंकलन किया गया है और इसके बाद शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है।

यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा है कि हमने स्थिति को देखते हुए शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का निर्णय लिया है। हालांक सरकार ने एक बार फिर कहा है कि सतर्कता अभी जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी आंशिक छूट दिए जाने पर को लेकर पहले ही विचार कर रही थी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया है। जबकि रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।

असम में 5 वर्षीय बच्ची का शव मिला, तांत्रिक अरेस्ट

चराइदेव। असम के चराइदेव जिला में पांच साल की बच्ची का शव मिला है और आशंका है कि बच्ची की बलि दी गई। मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को एक चाय बागान में उसके घर से उसे अगवा कर लिया था। घटना के वक्त बच्ची सो रही थी। मामले में उसकी बड़ी बहन ने मंगलवार को सेफराई पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची का शव मंगलवार रात को सिंगलु नदी से बरामद किया गया। नदी के तट पर भस्म एवं तांत्रिक रस्म में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री के साथ लाल कपड़ा बरामद हुआ। जो इस बात का संकेत था कि यह बलि दिए जाने का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चालू वित्त वर्ष: राजस्व की उम्मीद कर रहीं सरकार

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के सहारे सरकार चालू वित्त वर्ष में ‘बहुत मजबूत’ कर राजस्व की उम्मीद कर रही है। यह मानते हुए कि, जीएसटी की ऊंची दरें मोटर वाहन क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं। बजाज ने कहा कि जीएसटी परिषद उन दरों को कम करने के लिए समाधान पर ध्यान देगी जो बहुत अधिक हैं।

कर-मुक्त श्रेणी से कुछ वस्तुओं को बाहर निकालेगी और उल्टी शुल्क संरचना को ठीक करेगी। बजाज ने कहा कि सीआईआई के एक वार्षिक सत्र में यहां कहा कि जब मैं वर्तमान पहली तिमाही को देखता हूं, तो परिणाम आने शुरू हो गए हैं और (कर) राजस्व भी आने लगे हैं। पहला अग्रिम कर समाप्त हो गया है।टीडीएस की तारीख आ रही है और जा रही है। मुझे एक बहुत ही मजबूत कर राजस्व आते दिखाई दे रहा है।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...