गुरुवार, 5 अगस्त 2021

देश में 645 बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश भर में 645 बच्चों ने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा दी की गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2021 से 28 मई 2021 तक कुल 645 बच्चों ने कोविड महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों की सहायता के लिए ‘पीएम केयर्स’ बाल योजना की घोषणा की है। 
जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने दोनों माता-पिता या कानूनी अभिभावक खो दिए हैं। इस योजना में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सहायता का प्रावधान है और यह प्रत्येक बच्चे के लिए दस लाख रुपए के कोष का निर्माण करेगी जब उनकी आयु 18 साल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की संख्या आंध्र प्रदेश में 119 व गुजरात में 45 है। जबकि मध्य प्रदेश में 73, महाराष्ट्र में 83 और उत्तर प्रदेश में 158 है।

तुर्की के जंगलों में लगीं आग, परिसर तक पहुंचीं अग्नि

अंकारा। तुर्की के जंगलों में लगी आग कोयले से चलने वाले विद्युत संयंत्र के परिसर तक पहुंच गई। जिस वजह से आसपास के लोगों को अपने घर-बार छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि आग पर बृहस्पतिवार को काबू कर लिया गया। ‘हेबरतुर्क टीवी’ ने खबर दी है कि बुधवार देर शाम तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटें मुगला प्रांत में स्थित केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंच गईं। जिसके बाद ओरेन के लोगों को इलाका छोड़कर जाना पड़ा। लोगों की मदद के लिए नौसेना के पोत तैनात किए गए हैं। क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार लग गई है।
तुर्की के जंगलों में नौ दिनों से आग लगी हुई है और हाल के दशकों के इतिहास में यह सबसे भीषण आग है। आग में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अनगिनत पशुओं की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि तटीय मुगला प्रांत के छह इलाकों में बृहस्पतिवार को आग का कहर जारी रहा। आग ने अंताल्या प्रांत के पांच जिलों में भी तबाही मचाई है और प्रांत के दो इलाकों को बुधवार को खाली कराना पड़ा।
सरकारी टीआरटी प्रसारक ने बताया कि आग की लपटों के केमेरको विद्युत संयंत्र तक पहुंचने से पहले ही एहतियाती उपाय कर लिए गए थे। संयंत्र के हाईड्रोनजन टैंकों को खाली कर लिया गया था तथा कर्मियों को वहां से हटा दिया गया था। टीवी पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है। संयंत्र की मुख्य इमारत को दमकल की कई गाड़ियों ने घेरा हुआ है और स्थान को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है। दमकल कर्मी आग से संयंत्र को बचाने के लिए दो दिन से काम कर रहे थे।

तेज बौछार के साथ वर्षा होने की संभावना जारी

पंकज कपूर 
देहरादून। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, देहरादून, चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश को लेकर अगले पांच दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 8 और 9 अगस्त को राज्य के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर: पुलिस दल पर हमले का खंडन किया

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को पुलिस दल पर हमले का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह दावा किया है। प्रवक्ता ने दावा किया कि सोपोर मुख्य चौक पर गोली चलने के संबंध में जो खबर फैल रही है, वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि सोपोर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
उन्होंने जनता से सहयोग मांगा है। प्रवक्ता ने कहा,“ सोपोर मुख्य चौराहे पर गोली चलने की खबर पूरी तरह से निराधार है। आम जनता से पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया गया है और अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी है। ” इससे पहले सुबह ऐसी रिपोर्ट सामने आयीं कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर कुछ दूरी से गोलीबारी की है, जो निराधार है।

कर्मचारी ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की

हरिओम उपाध्याय          
बरेली। राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की। समय रहते यहां के कर्मचारियों ने उसे बचा लिया जब मामला गंभीर हुआ तो प्रधानाध्यापिका नवनीत ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी का वेतन का कोई मामला है। जो पिछले कई सालों से निलंबित पड़ा हुआ है।

चीन ने नई यात्रा और आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया

बीजिंग। चीन ने राजधानी बीजिंग सहित देश भर में नई यात्रा और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। क्योंकि डेल्टा वेरिएंट के 500 से अधिक मामलों 15 प्रांतों और नगर पालिकाओं से सामने आए हैं।
देश भर में सबसे अधिक प्रभावित 144 क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन और टैक्सी सेवाओं में कटौती की गई, जबकि अधिकारियों ने बीजिंग में ट्रेन सेवा और मेट्रो के उपयोग पर अंकुश लगाया, जहां बुधवार को तीन नए मामले सामने आए। हांगकांग ने मुख्य भूमि के यात्रियों पर फिर से क्‍वारंटाइन लगाया।

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का मुद्दा उठाया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि इस पर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा कर बाल संरक्षण से जुड़े कानून का उल्लंघन किया है।जिसकी निंदा होनी चाहिए।
चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गयी।
एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर आरंभ होने पर चौधरी ने पुन: यह मुद्दा उठाते हुए कहा, '' देश की राजधानी में नौ साल की दलित बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या की जघन्य घटना हुई है। बच्ची का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया। सदन में इस पर निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए।'' इस पर मेघवाल ने कहा, ''चौधरी, राजस्थान में बलात्कार के मामलों पर क्यों नहीं बोल रहे? इनके नेता राहुल गांधी जब बच्ची के माता-पिता से मिलने गए तो बाल संरक्षण कानून की धज्जियां उड़ाईं। उनकी तस्वीर शेयर की। कानून के विपरीत काम किया। इसकी निंदा होनी चाहिए।''
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को यहां उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार ने उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ''माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।" राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को साझा करने को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली पुलिस और ट्विटर से कार्रवाई करने के लिए कहा है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...