रविवार, 11 जुलाई 2021

यूके में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर                 
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में आज जमकर वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि, प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की गरजना और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में आज राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। जिसके चलते आकाशीय बिजली के साथ यहां तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावनाएं जताई गई है। विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त अलर्ट होने के निर्देश दे दिए गए हैं। 
विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजधानी देहरादून और आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार गरज और चमक के साथ दून के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिसमें रविवार को तीन डिग्री तक की कमी रह सकती है।

कोरोना प्रबंधन से जुड़े दिशा-निर्देश कड़ाई से लागू करें

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना प्रबंधन से जुड़े राष्ट्रीय दिशा-निर्देश कड़ाई से लागू करें। केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी आज दिल्ली हाईकोर्ट को एक हलफनामा के जरिये दी।
केंद्र सरकार के वकील अनिल सोनी ने हलफनामा दायर कर कहा है कि राष्ट्रीय दिशानिर्देशों में चेहरे पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकना, वर्क फ्रॉम होम, दफ्तरों में काम के समय में बदलाव लाना, स्क्रीनिंग और साफ-सफाई रखने के अलावा बार-बार सैनिटाइजेशन करना शामिल है। केंद्र ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने पिछले 29 जून को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 10(2)(1) के तहत ये दिशानिर्देश जारी किया। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे 31 जुलाई तक इन दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले 18 जून को दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने और बाजारों में बिना मास्क पहने लोगों के घुमने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे। कोर्ट ने कहा था कि बाजारों में दुकानदारों और वेंडर को इस मामले में जागरूक करने की जरूरत है। हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से व्हाट्स ऐप पर भेजी गई तस्वीरों पर गौर करने के बाद इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था।

लियोनल मेसी ने अपने देश को बड़ी जीत दिलाईं: खेल

ब्रासीलिया। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में बड़ा नाम होने के बाद भी अर्जेन्टीना को बड़ा खिताब नहीं दिला पाने का ताना झेल रहे लियोनल मेसी ने आखिरकार अपने देश को बड़ी जीत दिला ही दी। रिया डि जनेरो में खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्जेन्टीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर कोपा अमेरिका चैंपियन बन गई।और ब्राजील के बीच खेला गया कोपा अमेरिका का फाइनल का मुकाबला बड़ा कड़ा रहा। शुरुआती दौर में ही अर्जेंटीना की ओर से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने गोल दागकर टीम को जो बढ़त दिलाई वह अंत तक कायम रही। 
एक गोल से पिछड़ने के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना पर लगातार हमला करते रहे, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए और आखिरकार मैच के साथ खिताब भी गंवा बैठे। लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है। इससे पहले अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन जर्मनी ने मेसी का सपना तोड़ दिया था। इसके बाद मेसी इतने टूट गए थे।  कि उन्होंने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि, फैंस की डिमांड पर अपना फैसला वापस लिया और फिर मैदान में जोश के साथ उतरे और अब कोपा अमेरिका का खिताब अर्जेंटीना को दिला दिया है।

सीएम ने जनसंख्या नीति 2021 का ऐलान किया: यूपी

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का ऐलान किया है। सीएम ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बढ़ती जनसंख्या पर अपनी बात कही। यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिये इस ड्राफ्ट में कई प्रस्ताव रखे गये हैं। मुख्यमंत्री ने नई नीति जारी करते हुये कहा कि, पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि, जनसंख्या नियंत्रण के लिये जागरुकता जरूरी है। कई दशकों से बढ़ती आबादी पर चर्चा हो रही थी। सीएम ने कहा कि, नई नीति में समाज के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है। 
इससे सभी के जीवन में खुशहाली आएगी। पिछले चार दशकों से इस पर चर्चा चल रही थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, जनसंख्या नियंत्रण के लिये और प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती जन संख्या विकास में बाधा है। बता दें कि, इस ड्राफ्ट के मुताबिक, दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा। आयोग ने 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है। दरअसल, ये कानून राज्य में दो बच्चों की पाॅलिसी को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन करता है। इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति का राशन कार्ड चार सदस्यों तक सीमित होगा और वह किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा। कानून लागू होने के सालभर के भीतर सभी सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय निकाय चुनाव में चुन हए जनप्रतिनिधियों को एक शपथपत्र देना होगा कि वो नियम का उल्लंघन नहीं करेंगे। शपथपत्र देने के बाद अगर वह तीसरा बच्चा पैदा करते हैं तो ड्राफ्ट में सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन रोकने और बर्खास्त करने तक की सिफारिश की गई है। हालांकि तीसरे बच्चे को गोद लेने पर रोक नहीं है। 
अधिकतम दो बच्चों की पाॅलिसी का पालन करने वाले और स्वैच्छिक नसबंदी करवाने वाले अभिभावकों को सरकार खास सुविधाएं देगी। ऐसे सरकारी कर्मचारियों को दो एक्स्ट्रा सैलेरी इंक्रीमेंट, प्रमोशन 12 महीने का मातृत्व या पितृत्व अवकाश, जीवनसाथी को बीमा कवरेज, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एंप्लायर काॅन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं मिलेगी। वहीं जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है, ड्राफ्ट में उन्हें पानी, बिजली, होम टैक्स, होम लोन जैसी कई सुविधाएं देने का प्रस्ताव है।

छत्तीसगढ़िया के सपनों को पूरा करने का कार्य शुरू

दुष्यतं टिकम               
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रत्येक माह प्रसारित होने वाली ''लोकवाणी'' की 19वीं कड़ी में श्रोताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में भरपूर विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। यही वजह है कि प्रदेश में ढाई वर्ष में विकास का एक नया स्वरूप नजर आ रहा है। यहां हर छत्तीसगढ़िया के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य हो रहा है। 
इस तरह से ''ये बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की'' के महत्वपूर्ण संकल्प के साथ हम ''नवा छत्तीसगढ़'' गढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज लोकवाणी में ''विकास का नया दौर'' विषय पर प्रदेशवासियों से बात-चीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पुरखों से लेकर नई पीढ़ी तक सबका भरपूर उत्साह है। यह खुशी की बात है कि इसे पूरा करने और उनके सपनों में रंग भरने का अवसर हमें मिला है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात वहां से शुरू करना चाहता हूं। 
जहां से हमारे पुरखों डॉ. खूबचंद बघेल, पंडित सुन्दर लाल शर्मा, बैरिस्टर छेदीलाल, मिनीमाता, चंदूलाल चंद्राकर, पवन दीवान, डॉ. टुमन लाल, बिसाहू दास महंत, डॉ. राधा बाई, बी.आर. यादव, ठाकुर प्यारे लाल सिंह जैसे अनेक हमारे नेताओं ने, समाज सुधारकों ने, राजनेताओं ने, साहित्यकारों और कलाकारों ने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था, इसके लिए संघर्ष किया था। वास्तव में यह भारत के नक्शे में सिर्फ एक अलग राज्य के रूप में एक भौगोलिक क्षेत्र की मांग नहीं थी, बल्कि इसके पीछे सदियों की पीड़ा थी। ये छत्तीसगढ़िया सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की मांग थी। राज्य में हमारी सरकार द्वारा इसे पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।

रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किएं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने कई रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र रक्षा शिपयार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है।एडिशनल जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनजर मेडिकल पद निश्चित अवधि के लिए हैं। नोटिस के अनुसार, “फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट में लगे कर्मचारी स्थायीता का दावा नहीं कर सकते हैं और उन्हें पदोन्नति के लिए नहीं माना जाएगा। 
हालांकि भर्ती के बाद में वैकेंसी की उपलब्धता, प्रदर्शन और संस्थान की मांग के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है।
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार अगस्त में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

हादसा: 2 गाड़ियों के टकराने से 3 लोगों की मौत हुईं

नरेश राघानी                                
जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार देर रात मंडावा थाना इलाके के गाड़जी का बास गांव के समीप हुआ। जिसमें झुंझुनूं से हेतमसर की तरफ से बोलेरो तथा मंडावा से कानसूजिया का बास की तरफ आ रही मार्शल गाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे में हेतमसर निवासी तनवीर सिंह तथा कानसूजिया का बास निवासी इंद्राज जाट की मौके पर ही मौत हो गई। 
हादसे में कानसूजिया का बास निवासी विजेंद्र, तपेश तथा विनय घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन बाद में विजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मंडावा थानाधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और वाहनों को सड़कों से हटाकर आवागमन दुरूस्त कराया। पुलिस ने आज तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...