शनिवार, 3 जुलाई 2021

घरेलू स्तर पर सोने-चांदी की चमक बढ़ीं, जानिए कीमत

कविता गर्ग           

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी शुक्रवार को सोने-चाँदी की चमक बढ़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 406 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत चमककर 47,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। वहीं, सोना मिनी 568 रुपये की बढ़त के साथ 47,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई। चाँदी 575 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 68,730 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 471 रुपये मजबूत हुई और 69,723 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

जमानत पर रिहा करने से इनकार, अर्जी खारिज की

बृजेश केसवानी           
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आपराधिक केस में जमानत नियम तो जेल अपवाद है। किन्तु जमानत देना अपराध के तथ्यों व परिस्थितियों को देखते हुए जज के विवेक पर निर्भर करता है।
कोर्ट ने कहा दुराचार के साक्ष्य पर ट्रायल के समय विचार होगा। यह देखा जायेगा कि पीड़िता के साथ उचित न्याय हो। कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुराचार कर वीडियो वायरल करने व धमकाने के आरोपी रिजवान को जमानत पर रिहा करने से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने दिया है। मंडी जिले की कोतवाली में नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने पर पांच माह बाद 28 जनवरी 18 को एफ आई आर दर्ज करायी गयी। लड़की ने अपनी मां से उसके साथ हुए दुराचार की घटना बतायी। जब मेडिकल जांच हुई तो रिपोर्ट आयी कि बाह्य चोट नहीं है। इसके आधार पर आरोपी रिजवान ने कहा उसे फंसाया जा रहा है।
कोर्ट ने कहा लड़की का बयान और आरोपी की धमकी अपराध की गम्भीरता बता रहे है। पांच माह बाद जाच रिपोर्ट ट्रायल कोर्ट में साक्ष्यों पर तय होगी। इसके  आधार पर जमानत नहीं दी जा सकती।

5805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया: यूपी

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित 5805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। राज्य सरकार ने मिशन रोजगार के तहत कारागार विभाग में जेल वॉर्डर (महिला व पुरुष), घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन पदों के लिए 5,805 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि वे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवाओं को प्रदेशवासियों को देंगे। उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी शासन की अपेक्षा के अनुरूप अपने-अपने फील्ड में कार्य करते हुए प्रदेश की 24 करोड़ जनता की आशा और अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में हर भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है। हर भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार, भाई भतीजा वाद या किसी भी अन्य प्रकार का कोई शिकायत न होना यह उनकी सरकार की कार्यपद्धति का नमूना है।   

इस दौरान अभ्यर्थियों से संवाद बनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में प्रारम्भ से नियुक्ति पत्र वितरण तक कहीं भी किसी अभ्यर्थी से कोई लेन-देन की बात प्रकाश में नहीं आयी है। और न ही किसी भी स्तर पर एक भी अभ्यर्थी को सिफारिश कराने की नौबत आयी। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार के भेदभाव की बात नहीं कर सकता है।

योगी ने कहा कि पिछले सवा चार वर्ष के दौरान भर्ती से जुड़े जितने भी विभाग थे उन सब का सफलतापूर्वक समाधान करते हुए एक सरल पारदर्शी और ईमानदारी पूर्वक भर्ती प्रक्रिया को प्रदेश के अंदर प्रारंभ किया गया उसका परिणाम था कि राज्य सरकार ने सवा चार साल के दौरान डेढ़ लाख से अधिक पुलिस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया है।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सवा चार साल में सवा चार लाख के आसपास सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा इससे कई गुना निजी क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं गये हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को जो प्रदेश के अन्दर निजी निवेश हुआ है उसमें रोजगार प्राप्त हुए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज जो नियुक्ति पत्र बांटे गये उनमें 20 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग की एक पहचान थी, लेकिन वह पूरी तरह समाप्त सा होता जा रहा था। प्रसन्नता है कि आरक्षी घुड़सवार की भी भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है और अच्छे नौजवान उसमें आए हैं।

गौरतलब है कि 5,805 से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया में कारागार विभाग में जेल वार्डर पर उसने 3012 पदों पर चयन हुआ है। जेल वार्डर पद पर 626 महिलाओं को नियुक्ति दी गई है। 102 घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में 2065 युवाओं को फायरमेन बनाया गया है। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को आज शाम को उनके नियुक्ति पत्र दिये गये। 



बेंच ने कानून पर रोक लगाने से इनकार किया: एससी

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की ओर से अति पिछड़ा वर्ग को दिए गए आरक्षण में वनियाकुल क्षत्रिय को साढ़े दस फीसदी आरक्षण देने के फैसले को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की ओर वकील एस नागामुथु से कहा कि आप मद्रास हाईकोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं, वहां मामला पहले से लंबित है। हमें वहां के फैसले का लाभ मिलेगा। 
तब नागामुथु ने कहा कि इस मामले में नोटिस जारी किया जाए और ऐसी ही लंबित याचिकाओं के साथ टैग कर दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से लाया गया यह कानून असंवैधानिक है और संविधान की धारा 340 का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि संविधान में आरक्षण केवल वर्ग के आधार पर दिया जा सकता है, किसी विशेष जाति के आधार पर नहीं। यह कानून वनियाकुल क्षत्रिय जाति की मांग को पूरा करने के लिए लाया गया है।

कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिएं: यूपी

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सुनियोजित नगर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्थानीय निवासियों सहित अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नगरीय अवस्थापना को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अयोध्या नगर निगम में सीवरेज ट्रीटमेन्ट फैसिलिटी, सीवर लाइन तथा सीवर हाउस कनेक्शन की वर्तमान मंे उपलब्ध सुविधाओं तथा आवश्यकता के अन्तर को पूर्ण करने के लिए डीपीआर दो चरणों में प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रथम चरण में 150 किलोमीटर सीवर लाइन तथा 20 हजार घरों हेतु सीवर कनेक्शन हेतु प्रस्ताव किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 280 करोड़ रुपये है। द्वितीय चरण में सीवरेज ट्रीटमेन्ट सुविधा, 191.48 किलोमीटर सीवर लाइन तथा 20,316 घरों हेतु सीवर कनेक्शन का प्रस्ताव है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 320 करोड़ रुपये है।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सरयू नदी मंे गिरने वाले नालों में से 3.5 एमएलडी के 05 नालों की टैपिंग की जा चुकी है। 15 नालों की टैपिंग के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत एनएमसीजी द्वारा 221.66 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृत की गयी है। नगर निगम में सभी घरों तक वाॅटर सप्लाई कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 105 करोड़ रुपये की धनराशि से लगभग 20,000 घरों को वाॅटर कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
सात पार्कों का विकास कार्य जारी...
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि नगर निगम अयोध्या में अमृत योजना के अन्तर्गत सात पार्कों का विकास कराया जा रहा है। इनमें से पांच पार्कांे का कार्य पूर्ण हो गया है। राजद्वार पार्क 80 प्रतिशत तथा अश्वनीपुरम काॅलोनी पार्क का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम सहित 03 अन्य निकायों को 10.052 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करायी गयी है। यह भूमि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु उपयुक्त पायी गयी है। इसमें लैण्ड फिलसाइट एवं प्लाण्ट स्थापित किया जा सकता है।
नगर निगम अयोध्या हेतु आईटीएमएस परियोजना स्वीकृत की गयी है। परियोजना की लागत 49.74 करोड़ रुपये है। 
परियोजना के लिए 12.42 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। परियोजना के तहत एडाॅप्टिव टैªफिक कण्ट्रोल सिस्टम, आॅटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकगनिशन सिस्टम, रेड लाइट वाॅयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेन्सी काॅल बाॅक्स, सिटी वाईफाई, आॅपरेशन कण्ट्रोल रूम आदि विकसित किये जाएंगे। परियोजना के अक्टूबर, 2021 में क्रियाशील होने की सम्भावना है।
मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग भी हो रही विकसित
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत अयोध्या में मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग विकसित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। नगर निगम में कान्हा गौशाला विकसित की जा रही है, इसकी लागत 852.57 लाख रुपये है।  
नगर निगम अयोध्या द्वारा मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेन्टर क्रियाशील कराया गया है। इस परियोजना की लागत 38.42 लाख रुपये है। एमआरएफ सेन्टर में शेड, टाॅयलेट, बाउण्ड्रीवाॅल, टूलरूम तथा वाॅशिंग एरिया, पार्किंग एरिया व ड्राइंग एरिया का निर्माण कराया गया है। सेन्टर में विगत तीन माह से कूड़े के पृथकीकरण का कार्य मैनुअल सम्पादित किया जा रहा है। सेन्टर में आवश्यक इक्युप्मेन्ट आपूर्ति की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में सेन्टर में इंसीनरेटर स्थापित करा दिया गया है। एमआरएफ सेन्टर 15 अगस्त से सेमी आॅटोमैटिक रूप से क्रियाशील हो जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 30 जून तक 6,112 आॅनलाइन एप्लीकेशन प्राप्त हुए। 3,337 को लोन स्वीकृत किया गया तथा 3,167 को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है।

मुंबई: दीपिका ने 1 वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की

कविता गर्ग            
मुंबई। स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'दिया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें व डांस वीडियोज फैंस के साथ साझा करती हैं। इस बार भी दीपिका ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। जिसमें वह जमकर वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं।
इस वीडियो में दीपिका जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। दीपिका इन दिनों अपना समय अपने परिवार के साथ बीता रही हैं और देश में फैली कोरोना महामारी के बीच खुद को फिट रखने की भी पूरी कोशिश कर रही हैं। दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक 'दिया और बाती' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थी और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं। दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम है। दीपिका इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह फैंस से जुड़ी रहती हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं: कंपनी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.16 रुपये प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर स्थिर रही। शुक्रवार को पेट्रोल 35 पैसे महँगा हुआ था। डीजल लगातार चौथे दिन 89.18 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था।
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम आज स्थिर रहे। मुंबई में पेट्रोल 105.24 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। चेन्नई में 100.13 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.04 रुपये और डीजल की कीमत 92.03 रुपये रही।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...