गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

महामारी: एससी ने गंभीर स्थिति का लिया संज्ञान

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। देश के कोविड-19 की मौजूदा लहर से जूझने के बीच, उच्चतम न्यायालय ने गंभीर स्थिति का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं समेत अन्य मुद्दों पर राष्ट्रीय योजना चाहता है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस आर भट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि वह देश में कोविड-19 टीकाकरण के तौर-तरीके से जुड़े मुद्दे पर भी विचार करेगी। पीठ ने कहा कि वह वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की उच्च न्यायालयों की शक्ति से जुड़े पहलू का भी आकलन करेगी।सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ‘ऑक्सीजन सप्लाई, दवाओं की सप्लाई, कोरोना टीकाकरण और लॉकडाउन लगाने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो कोर्ट को नहीं’ इन चार मुद्दों पर प्लान मांगा है। शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान की कार्यवाही में उसकी मदद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को न्याय मित्र नियुक्त किया है। पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी किया और कहा कि वह मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी।

जनता का मनोबल गिराने वालों को सख्त सजा दें: योगी

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बेहद भयावह होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को उचित चिकित्सा सुविधा देने के साथ ही इनके हर प्रकार के कष्ट को कम करने के प्रयास में हैं। टीम-11 के साथ प्रतिदिन कोविड के उत्तर प्रदेश में प्रभाव पर चर्चा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके दुष्प्रभाव को कम करने की जुगत की तलाश में हैं।उनका सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि संकट की घड़ी में जनता का मनोबल गिराने वालों को सख्त सजा दें। इनमें दवा की कालाबाजारी करने के साथ ही ऑक्सीजन या अन्य बेहद जरूरी उत्पाद की जमाखोरी करने वालों को भी शामिल करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एंबुलेंस सेवा का संचालन बेहतर किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस सेवाएं सुचारु ढंग से काम करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोविड उपचार से जुड़े संस्थान, स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें। ऑक्सीजन या किसी जीवनरक्षक दवा के नाम पर जनता का मनोबल गिराने वाला काम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व कानपुर नगर में लगातार कोविड बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ बेड आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाए। इसके साथ आक्सीजन और रेमडेसिविर सहित जीवनरक्षक दवाओं की सुचारू आपूर्ति पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी और सरकारी यानी सभी कोविड अस्पतालों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती करें। कोरोना के कारण पृथकवास कर रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी निजी अस्पतालों के एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें।

महामारी से निपटने के लिए समाधान की जरूरत: राहुल

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ‘झूठे उत्सव और खोखले भाषण’ की नहीं, बल्कि समाधान की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘घर पर पृथक-वास में हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना वायरस ही नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां भी हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं चाहिए। देश को समाधान दो!राहुल गांधी इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गौरतलब है कि देश भर में कोविड-19 के 3,14,835 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई। वहीं, इस महामारी से 2,104 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई है।

चुनाव: मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बीच विधानसभा चुनाव में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। कई मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक 57.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में 11 बजे तक 37.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में सुबह नौ बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  
इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्वी वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 53.21 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि 256 उभयलिंगी मतदाता हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात किया गया है।

देश में कोरोना के 3.14 लाख से अधिक मामलें

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए। जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है।
लगातार 43 वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी और 22,91,428 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गयी है। मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गयी है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चलेवैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। इसके बाद 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से ज्यादा हो गयी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 16,51,711 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। गए थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-249 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 23, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी सवंत-2078। दसवां रोजा, सहरी 04:33, इफ्तार 06:45। 10 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

चीन से बढ़ते खतरे को लेकर फिलीपींस का जवाब

मनीला। दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच विवाद लगातार गंभीर होता जा रहा है। अब फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन से बढ़ते खतरे को लेकर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ युद्ध के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। दुतेर्ते ने फिलीपींस की नौसेना की तैनाती का ऐलान करते हुए कहा कि यह संघर्ष बिना किसी खून-खराबे के अब खत्म नहीं होने वाला है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेन्जाना के साथ अपने पूरे मंत्रिमंडल को बताया कि हम दक्षिणी चीन सागर में अपन क्षेत्र को केवल शक्ति के जरिए ही वापस ले सकते हैं। इसके बिना इस क्षेत्र को वापस लेने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। हम बिना किसी रक्तपात के फिलीपीन सागर को वापस पाने के लिए कोई रास्ता नहीं निकाल सकते हैं।

कोरोना टीकाकरण पर सरकार की रणनीति विफल हुई

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना टीकाकरण में सरकार की रणनीति को विफल बताते हुए आज कहा कि उसके गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण देश को कोराना टीके और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया , "केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं। आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुक़सान झेलेंगे और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।"

बैंक: 4 घंटे के लिए ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं दे

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुए खतरे को भांपते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब सभी बैंक रोजाना 4 घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा पाएंगे। दरअसल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के खतरे को भांपते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में शामिल हुए अधिकारियों द्वारा बैंकों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सवेरे 10.00 बजे से लेकर 2.00 बजे तक ही रहेगा। अर्थात रोजाना 4 घंटों के लिए ही बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा सकेंगे। यह आदेश फिलहाल 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ती है तो इस आदेश को आगे के लिए भी जारी रखा जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों के समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि सुबह 10.00 बजे से लेकर अपरान्ह 2.00 बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान फिलहाल सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन देन ही किए जाएंगे। शाम 4.00 बजे बैंक बंद हो जाएगें। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से से ही काम कराया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड़ पर रहेगी।

डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पीड़ितों के उपचार से लेकर अंतिम संस्कार तक की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है। डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा करते हुए वहां पर अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंतिम संस्कार के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य दूसरे जनपदों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो रही लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मची मारामारी और इस दौरान सामने आई रही अमानवीय तस्वीरों के बाद पूरे प्रदेश में समस्त प्रशासन को एक्टिव मोड पर रखा गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीडीओ आलोक यादव और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ शहर के नई मंडी, भोपा रोड और काली नदी स्थित श्मशान घाट पर जाकर वहां पर अंतिम संस्कार के लिए आ रहे लोगों के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान डीएम ने श्मशान घाटों पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट में ही अंतिम संस्कार करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह के कब्रिस्तान में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट और सैनेटाईजेशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाट पर चिता जलाने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री व उपलब्ध स्थान की भी जानकारी ली। श्मशान घाट पर लकड़ी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पाई गई। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ईदगाह कब्रिस्तान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हैदराबाद ने 9 विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा

चेन्नई। खलील अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (नाबाद 63) तथा कप्तान डेविड वार्नर (37) के बीच 73 रन की ओपनिंग साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चख लिया। हैदराबाद ने पंजाब को 19.4 ओवर में 120 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। हैदराबाद ने अपने पहले तीनों मैच गंवाए थे और चौथे मैच में जाकर उसे जीत के दर्शन हो गए। जिससे वह अब तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब की टीम को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और अब वह तालिका में सबसे निचले और आठवें स्थान पर खिसक गया है। बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये। कप्तान वार्नर ने 37 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। केन विलियम्सन ने 19 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के नाबाद 16 रन बनाये।

वैक्सीन डोज के लिए खर्च होगें 10 डॉलर, 750 रुपए

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी के उत्पादक डॉ. रेड्डीज लैब्स ने बताया है, कि यह टीका मई-जून से भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा करते हुए कहा है, कि भारत में स्पूतनिक-वी की एक डोज के लिए अधिकतम 10 डॉलर (करीब 750 रुपए) खर्च करने होंगे। डॉ. रेड्डीज लैब्स के एमडी जीवी प्रसाद ने एनडीटीवी से कहा है, कि मई-जून तक आयात के जरिए भारत में टीका उपलब्ध हो जाएगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद स्पूतनिक वी तीसरा कोरोना टीका है। जिसे भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच 1 मई से 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा और ऐसे में डिमांड काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि मई-जून तक कितने डोज भारत में उपलब्ध होंगे। प्रसाद ने कहा, ”इस पर अभी भी बातचीत चल रही है। लेकिन मेरे हिसाब से लाखों डोज।” कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी ऊपरी सीमा 10 डॉलर होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का टीका केवल निजी बाजार में उपलब्ध होगा। प्रसाद ने कहा, ”हमारा आयातित उत्पाद केवल निजी बाजार में होगा। हमारे पार्टनर इसे उसी कीमत पर चाहते हैं। जिस पर दूसरे देशों में उपलब्ध है। इसकी वैश्विक कीमत 10 डॉलर है और मुझे उम्मीद है, कि भारत में यह ऊपरी सीमा होगी। एक बार इसका हम उत्पादन शुरू कर देंगे तो इसका कुछ हिस्सा निर्यात करना होगा और सार्वजनिक बाजार (सरकारी खरीद) में भी देंगे उसके लिए कीमत आने वाले कुछ सप्ताह में तय कर लिया जाएगा। यह 10 डॉलर की ऊपरी सीमा से कुछ कम होगी।” प्रसाद ने कहा कि शुरुआती आयात के बाद डॉ. रेड्डीज इसके उत्पादन को तेज करेगी। उन्होंने कहा, ”भारत में जब इसका उत्पादन होगा तो कीमत कुछ कम हो सकती है। आयत के जरिए आने वाले टीके खत्म हो जाने तक भारत में बने टीके आ जाएंगे।”

नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की: सेवार्थ

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कोरोना संक्रमण के अंतर्गत नगर निगम से संबंधित सेवार्थ हेतु नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत सफाई व्यवस्था सैनिटाइजेशन एवं अन्य समस्याओं का निवारण आम जनता के लिए किया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के द्वारा की जाएगी। 
यह टीम विधानसभा वार बनाई गई हैं। इस टीम में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी विधानसभा से पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद ओपी द्विवेदी, शहर उत्तरी विधानसभा से पार्षद रतन दीक्षित, पार्षद कमलेश  तिवारी, शहर पश्चिमी विधानसभा से पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद अनिल कुमार कुशवाहा जनता के द्वारा आई हुई समस्याओं का निवारण कराने का कार्य करेंगे।

टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे हजारों किसान

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के कोहराम बीच बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) के कार्यकर्ता हैं। संगठन के नेताओं का कहना है कि करीब 1,650 गांवों के 20,000 किसान पंजाब के तीन बॉर्डरों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे। बीकेयू उग्रहन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन ने कहा, ‘इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी क्योंकि पुरुष अभी खेतों में व्यस्त हैं इसलिए महिलाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। ये सभी बठिंडा-डाबवली, खनौरी-जींद और सर्दुलगढ़-फतेहाबाद बॉर्डरों से बसों, वैन और ट्रैक्टरों में भरकर टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे। खनौरी-जींद सीमा से चलने वाले जत्थे की अगुवाई खुद संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे। बता दें कि उग्रहन को मार्च में कोरोना हुआ था। वह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने के बाद वह एक बार टिकरी बॉर्डर आ चुके हैं। वहीं, सुखदेव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और बीते साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी अभी ठीक हुए हैं। हालांकि, टिकरी कूच करने वाले किसानों में अधिकतर महिलाएं होंगी। लेकिन बीकेयू (उग्रहन) की महिला इकाई की प्रमुख हरिंदर कौर बिंदु इसका हिस्सा नहीं होंगी।

यूपी: 24 घंटों में कोरोना से 187 लोगों की मौत

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 33,214 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 33,214 नए संक्रमित केस भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 269 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 की जांच की जा चुकी है।

कौशाम्बी: कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

कौशाम्बी। कोरोना वायरस की वजह से लगातार हो रही मौतों और दहशत के बीच जनपद के पिपरी इलाके में मंगलवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने ऐसी हरकत की हर कोई सन्न रह गया। गिरिया खालसा गांव में युवक कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे दिन सुबह परिवार के लोगों ने खिड़की से झांका तो उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। परिवार की चीख पुकार सुनकर गांव वाले जुटे तो फिर पिपरी थाने की पुलिस भी आ गई। घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चायल तहसील में पिपरी इलाके के गिरिया खालसा गांव निवासी रंगीलाल (40) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। पत्नी राजपति के मुताबिक मंगलवार की शाम किसी बात से नाराज रंगीलाल ने घर में बनी देवी देवताओं की देवस्थान को खोद डाला। इस बात पर रंगीलाल और उसकी पत्नी के बीच जमकर झड़प हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर रंगीलाल ने बेटे दीपक (18) गोलू (14) रामू (चार वर्ष) और नौ वर्ष की बेटी रिंकी समेत पत्नी को घर से बाहर निकाल कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद बाहर लगी सीढ़ी से छत पर जाकर पत्नी और बच्चे सो गए।पत्नी का कहना है कि इसके बाद भी रंगीलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह रात भर चीखता चिल्लाता रहा। सुबह बेटे गोरेलाल ने कमरे में झांका तो रंगीलाल का शव रस्सी के फंदे से लटका देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह रंगीलाल को फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 
विजय कुमार 

पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। तेजतर्रार चौकी प्रभारी ने कहा, कि जनपद वासियो से अपील की जाती हैं। मास्क लगाकर ही बाहर निकले। वहीँ, माननीय अखिलेश कुमार दरोगा ने सभी को नसीहत देते हुए कहा, कि हमारे ऊपर योगी सरकार का आदेश जारी किया गया है। इसी कारण हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। आप लोग सुरछित रहे घरों में रहे क्यो 1000 से लेकर 10000 रुपये का ? चालान कटवा रहे हो। यदि आप नियमो का पालन नही करोगे तो आप परेशानी में रहेंगे। इसी कारण सभी पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया। वही, नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपने क्षेत्र में एक तरफ से सारी दुकाने जिसमें हलवाई, नाउ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं खुले में रख कर सामान बेचने वालों की दुकानों को बंद कराया और कुछ का चालान भी काटा।

यूके में मिलें कोरोना के 4807 नए कोरोना संक्रमित

पंकज कपुर            
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस के मामले अब प्रचंड रूप लेते जा रहे हैं। आज 4807 नए कोरोना संक्रमिक मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 134012 हो गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं 894 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। आज तक विभिन्न कोविड-19 सेंटर में 24893 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1876 देहरादून में नोट की गई है जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, पौड़ी गढ़वाल में 217 पिथौरागढ़ में 18 रुद्रप्रयाग में 52 टिहरी गढ़वाल में 184 उधम सिंह नगर में 602 उत्तरकाशी में 75 चंपावत में 10 चमोली में 61 बागेश्वर में 8 तथा अल्मोड़ा में 99 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं इस तरह आज कुल 4807 लोगों में कोरोनावायरस की हुई है जो गंभीर चिंता का विषय है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या 1953 हो गई है।

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 93690 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि नई मोटर साइकिल एनएस सीरीज़ में शामिल होने वाली नई बाइक है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। बाइक प्रेमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई पल्सर एनएस 125 अपने प्रदर्शन और इस श्रेणी में कई बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक पावर-पैक्ड बाइक है, जिसे एंट्री-स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल नई 125 सीसी की श्रेणी में पेश किया गया है।

'मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना

कविता गर्ग           
मुबंई। कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भी पिछले एक साल से काफी नुकसान सहना पड़ा है।  सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते फिल्मों की रिलीज भी रुकी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'राधे  योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया और हाल ही में घोषणा की गई थी कि इसे ईद 2021 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आज फिल्म के मेकर्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इसे थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों ही जगहों पर रिलीज किया जाएगा।ईद रिलीज की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना बनाई है। 
प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म अब 13 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सिनेमाघर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, दोनों ही जगह पर रिलीज की जाएगी।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...