गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

चुनाव: दुल्हन मुंह दिखाई के नाम पर मांग रही वोट

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव से पहले प्रचार का दौर जारी है। ऐसी ही एक सीट के महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद शख्‍स ने अपने बेटे की शादी ही करा दी और अब नई नवेली दुल्‍हन मुंह दिखाई के नाम पर गांव भर में वोट मांग रही है, मामला जौनपुर का है।यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 15 अप्रैल को है। जिसके लिए प्रत्‍याशी जोरों-शोरों से प्रचार में जुटे हुए हैं। जौनपुर के शख्‍स ने सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी अब गांव भर में चर्चा है।

खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव, पुरवा निवासी सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। वो यहां कई महीनों से चुनावी तैयारी में जुटे थे। लेकिन, यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गई। अब ऐसे में वो सीट तो हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, तो बस अपने बेटे की शादी पड़ोस के गांव की लड़की से ही करा दी। बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन हुई ये शादी इस समय पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। नई-नवेली दुल्हन भी अब सुसर के साथ घर-घर जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रही है।

दरअसल सुभाष यादव ने पहले तो पत्‍नी को चुनाव लड़वाने की सोची , लेकिन पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पहले तो पत्नी से त्यागपत्र दिलाकर चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया, लेकिन बाद में उन्‍हें पुत्र सौरभ के विवाह का ख्‍याल आ गया।

आनन-फानन में बेटे का विवाह कर पुत्र वधू को प्रत्याशी बनाए जाने का विचार अच्‍छा लगा। बहू की तलाश शुरू हुई तो, चुनाव लड़ने की मंशा की जानकारी मिलते ही बगल गांव कपसिया निवासी रामचंदर यादव ने अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का रिश्ता सुझा दिया। कमाल की बात है, होली पर रिश्ता भी तय हो गया।
बीते 31 मार्च को ही दोनों की शादी भी करा दी गई । मायके से विदा होकर ससुराल आते ही बहू ने चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल कर दिया और अब वह प्रचार में भी जुटी हुई है । पूरा परिवार अब नई-नवेली दुल्हन के साथ प्रचार में लगकर मुंह दिखाई में वोट मांगता देखा जा रहा है।

1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोका

राणा ओबराय      
जींद। हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने डीटीपी द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विरोध के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए। हालात यहां तक पहुंच गए कि पैरा मिल्ट्री फोर्स तक को तैनात करना पड़ा। आखिरकार विधायक प्रतिनिधि हस्तक्षेप के बाद डीटीपी ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोक दिया। 

हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही है। जिसमें सड़कों तक का निर्माण किया जा रहा था। मेडिकल कॉलेज निर्माण को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से दुकानों व रिहायशी मकानों का निर्माण कर रहे थे। 

बुधवार को डीटीपी अरविंद्र ढुल के नेतृत्व में अमला हैबतपुर रोड पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे नायब तहसलीदार दीपक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। साथ में काफी संख्या में पुलिस बल भी था।
अमले ने जेसीबी की सहायता से दो निर्माणों समेत आधा दर्जन अतिक्रमणों को हटाया तो लोग विरोध में उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

 हालात न बिगड़े जिसके चलते पैरामिलिट्री फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंच गए और आशियाने गिराने पर रोष जताते हुए कार्रवाई को बंद करवा दिया।

गृहमंत्री शाह पर कार्रवाई कर सकेगा चुनाव आयोग ?

 अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। आपको महसूस होगा कि आप खुद से कितना संघर्ष कर रहे हैं। ख़ुद को दांव पर लगा रहा है। अमित शाह पर कार्रवाई की बात आप कल्पना में भी नहीं सोच सकते और यह तो बिल्कुल नहीं कि चुनाव आयोग कार्रवाई करने का साहस दिखाएगा। क्योंकि अब आप यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि चुनाव आयोग की वैसी हैसियत नहीं रही। आप जानते हैं कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा।

चुनाव आयोग ने ही नियम बनाया है कि कोरोना के काल में रोड शो किस तरह होगा। उन नियमों का गृहमंत्री के रोड शो में पालन नहीं होता है। रोड शो में अमित शाह मास्क नहीं लगाते हैं। बुधवार को दिन भर बिना मास्क के रोड शो करते रहे। जब आयोग गृह मंत्री पर ही एक्शन नहीं ले सकता तो वह विपक्षी नेताओं के रोड शो पर कैसे एक्शन लेगा ? लेकिन अमित शाह आयोग के नियमों का पालन करते तो आयोग विपक्षी दलों की रैलियों में ज़रूर एक्शन लेता कि कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

चुनाव आयोग हर दिन अपनी विश्वसनीयता को गँवा रहा है ताकि उसकी छवि ख़त्म हो जाए और वह भी गोदी मीडिया के एंकरों की तरह डमरू बजाने के लिए आज़ाद हो जाए। हर तरह के संकोच से मुक्त हो जाए।
तालाबंदी और कर्फ्यू की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। पहली बार जनता को लगा था कि अगर बचने के लिए यही कड़ा फ़ैसला है तो सहयोग करते हैं। 

इस मामले में जनता के सहयोग करने का प्रदर्शन शानदार रहा। हालाँकि उसे पता नहीं था कि तालाबंदी का ही फ़ैसला क्यों किया गया? क्या यही एकमात्र विकल्प था? हम आज तक नहीं जानते कि वो कौन सी प्रक्रियाएँ थीं ? अधिकारियों और विशेषज्ञों ने क्या कहा था? कितने लोग पक्ष में थे? कड़े निर्णय लेने की एक सनक होती है। इससे छवि तो बन जाती है लेकिन लोगों का जीवन तबाह हो जाता है। वही हुआ। लोग सड़क पर आ गए। व्यापार चौपट हो गया।

हिंदू गौतम अड़ानी की संपत्ति 3.7 गुणा बढ़ीं: कोरोना

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। एक कट्टर हिंदू गौतम अड़ानी की सम्पत्ति 3.7 गुणा तब बढ़ी है। जब कोरोना काल चल रहा था। अगर सरकार कांग्रेस की होती तो सम्पत्ति किसी पंक्चर वाले सलीम, नदीम, जमील या अब्दुल की बढ़ती।
आपकी नौकरी गयी, व्यापार घटा, सैलरी कम हुई या आपको रोज़गार ही नहीं मिला, इसकी चिंता मत कीजिए , यह देखकर तो आपको गर्व होना ही चाहिए कि आपकी ना सही गौतम अड़ानी एक कट्टर हिंदू की सम्पत्ति तो दिन रात बढ़ रही है।

जब भी आपके मन में बेरोज़गारी , महंगाई जैसे गंदे विचार आए , तभी अड़ानी अम्बानी की सम्पत्ति को गूगल पर सर्च कर लिया कीजिए। आपको गर्व महसूस होगा कि आपकी कोशिश और लगन से देश की सारी सम्पत्ति धीरे धीरे दो कट्टर हिंदुओ ( अम्बानी और अड़ानी) के पास जा रही है।

मुल्ले बहुत टाइट हैं। कोरोना काल अगर एक साल और चल गया तो ऊपर जो फ़िगर लिखी है उसमें कई गुणा वृद्धि के आसार है। कांग्रेसी , वामपंथी , समाजवादी और दूसरे देशद्रोही तत्व आपको आपकी बेरोज़गारी याद दिलाएँगे , आपको पेट्रोल डीज़ल के दाम बताएँगे , आपको सरकारी संस्थानो की बिक्री पर बरगलाएँगे , आप इनकी बात मत सुनिएगा। देश बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

देश हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा , यह अलग बात है कि इस राष्ट्र के मालिक अड़ानी और अम्बानी होंगे। अड़ानी और अम्बानी भी तो हिंदू ही है राष्ट्र उनका होगा तब भी तो हिंदू राष्ट्र ही कहलाएगा। 

न्यूजीलैंड ने भारत से यात्रियों के आने पर लगाईं रोक

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/ वेलिंग्टन। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अब पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्‍यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर अल्‍पकालिक रूप से बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध 11 अप्रैल से प्रभावी होने जा रहा है और आगामी 28 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अडर्न ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अपने देश के नागरिकों के भी भारत से आने पर रोक लगा दी है। पीएम जेसिंडा ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी तरह के यात्रियों के भारत से आने पर बैन लगा दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर अब वैक्‍सीन की दुनियाभर में आपूर्ति पर भी संकट मंडराने लगा है।

नोएडा: 24 घंटों में कोरोना के 125 संक्रमित मिलें

 विजय भाटी        
गौतम बुध नगर। नोएडा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पिछले 5 महीने का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में नोएडा-ग्रेनो में 125 मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे पहले नवंबर में 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे। 

मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने के चलते सेक्टर 39 कोविड - 19 अस्पताल में आईसीयू के बेड भर गए हैं। इन सब के बीच जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो जाएगी। टीकाकरण की रफ्तार में कमी नहीं आने दी जाएगी। स्टेट रिपोर्ट की मुताबिक, बुधवार को 125 नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

इसमें से कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 49 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली है। जिले में अब तक 26697 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसमें 25952 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। नोएडा-ग्रेनो में संक्रमण की वजह से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी: 8 मई से कराया जाएंगा परीक्षा का आयोजन

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से टली उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन आठ मई से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमति मिलने के बाद बोर्ड एग्जाम की स्कीम जारी की गई है। हाई स्कूल की परीक्षा 25 मई को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 2994312 व इंटर में 2609501 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 12 मई तक होना था, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं को कुछ अर से के लिए स्थगित कर दिया गया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार आठ मई से परीक्षा शुरू कराने का प्रस्ताव रखा गया। परिक्षाओं को मई में ही संपन्न कराकर जून के अंत तक परिणाम घोषित कराने की योजना बनी। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले से ही तैयार है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की अंतिम मुहर लगा दी है।

आबकारी विभाग ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय        
गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात्रि ग्राम दुहाई पेरिफेरल हाईवे टोल के पास से एक अभियुक्त कुलदीप पुत्र वेद प्रकाश निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से एक दूध की वैन बरामद हुई हैं। जिसमें अभियुक्त गण मात्रा में अवैध शराब लाद कर ले जा रहा था। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

आप को बता दें कि अभियुक्त कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि आबकारी विभाग के आरक्षी संदीप कुमार और मुख्य आरक्षी मदन पाल द्वारा उसे काफी पहले दुहाई टोल पर रोक लिया गया था और तो और अभियुक्त गण कुलदीप के मालिक से फोन पर चार लाख रुपए की घूस शराब छोड़ने के बदले मांगी गई थी। जिसके बाद मालिक इतने पैसे देने में असमर्थ हो गया।  था तथा जिसके बाद एक लाख में शराब व ट्रक छोड़ने की बात तय हो गई थी।

यूपी: 8वीं तक के स्कूल 11 के बाद भी रहेंगे बंद

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मिल रहे नए मामले अब डराने लगे हैं। हाई कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करने की अपील की है। 

कोर्ट ने तो सरकार से नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार करने के लिए कहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात और हाई कोर्ट के रुख को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल के बाद भी बंद रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया था। 
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल भी 11 अप्रैल तक बंद करने का मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि इस बारे में अभी निर्णय नहीं हो सका है।

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तश्कर किया अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। जिसका अनुपालन करती थाना मुरादनगर और आबकारी टीम ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम दुहाई के पेरिफेरल हाईवे से उतरने वाले टोल के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया हैं। 

जोकि, दूध की वैन में सवार था और अवैध शराब को दूध की वैन में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस को इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई हैं। जिसमें नाइट ब्लू मेट्रो लिकर 71 बोतल, देशी शराब असली संतरा 60 पेटी, बीयर टूबर प्रीमियम स्ट्रांग 15 पेटी और एक मिल्क वैन बरामद हुई हैं।

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कर्मवीर पुत्र वेद प्रकाश निवासी रोहतक हरियाणा बताया हैं। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गण को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह दूध की वैन में अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा था।  पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर दी हैं। वहीं, अभियुक्त गण को पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी, नीलम मिश्रा, वरिष्ठ सिपाही आबकारी चंद्रपाल, फहीमुद्दीन, सिपाही देवेंद्र कुमार, अजय मलिक और सिपही राकेश भी मौजूद रहा हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-235 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 09, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

मास्क व टीकाकरण हेतु जागरूकता, दिशा-निर्देश

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। आईजी रेंज कवीन्द्र प्रताप सिंंह व पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर कोविड 19 के दृष्टिगत लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग भी पैदल भ्रमण के समय साथ में रहे।

हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी: बाइडेन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा, कि 19 अप्रैल से 18 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले ये 1 मई से होना था। लेकिन, बाइडेन ने इसे दो हफ्ते पहले यानी, 19 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान किया है। ऐलान करने से पहले बाइडेन ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि अमेरिका कोरोना वैक्सीन की 150 मिलियन डोज लगाने और 62 मिलियन लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेशन करने वाला पहले देश है। बाइ़डेन ने कहा कि जब से उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला है। तब से 65 साल से अधिक उम्र के 75 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

कोरोना से बचाव करते हुए जारी रहेगा 'आंदोलन'

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार कमजोर नहीं समझे और यह आंदोलन अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। टिकैत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जब तक तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता। तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ”किसानों के आंदोलन का निष्कर्ष तो सरकार को निकालना है। हमारा काम तो आंदोलन करना है। सरकार किसानों को कमजोर नहीं समझे। सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा।”कोरोना से बचाव करते हुए 'आंदोलन' जारी रहेगा।

स्पेस फोर्स में लगातार, ताकत में इजाफा किया

वाशिंगटन डीसी। रूस और चीन से अंतरिक्ष में बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिकी स्पेस फोर्स लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। अब इस स्पेस फोर्स के हाथ ऐसी मशीन लगी है। जिसकी सहायता से हजारों किलोमीटर दूर दुश्मनों के सैटेलाइट्स की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है। अमेरिका ने एक ग्राउंड बेस्ड ताकतवर स्पेस टेलिस्कोप को विकसित किया है।जो मुख्य तौर पर रात में सक्रिय रहेगी। इस टेलिस्कोप की सहायता से 35000 किलोमीटर की दूरी तक नजर रखी जा सकेगी। दरअसल, अंतरिक्ष में दुश्मनों की सैटेलाइट कई बार अमेरिकी सैटेलाइट्स से टकरा चुकी हैं। इसके अलावा एक बड़ा खतरा यह है कि दुश्मनों की खुफिया सैटेलाइट्स अमेरिका की सैटेलाइट्स से जुड़कर उसका डेटा भी चुरा सकती हैं। पिछले साल एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि एक रूसी सैटेलाइट्स ने अंतरिक्ष में अमेरिकी सैटेलाइट्स से जुड़कर कई महत्वपूर्ण डेटा को चुरा लिया था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अमेरिका अपने सैटेलाइट्स की सुरक्षा के लिए ग्राउंड बेस्ड टेलिस्कोप की निगरानी प्रणाली को एक्टिवेट करने जा रहा है। इतना ही नहीं, यह टेलिस्कोप अमेरिकी सैटेलाइट्स की ओर आ रहे दुश्मनों के एंटी सैटेलाइट्स हथियारों को चेतावनी भी दे सकता है।

कार्यस्थलों पर टीकाकरण की अनुमति देगीं सरकार

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति देगी। जहां करीब 100 पात्र लाभार्थी होंगे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र की काफी आबादी है और कार्यालयों (सरकारी एवं निजी) या निर्माण एवं सेवा में औपचारिक व्यवसाय में शामिल है।भूषण ने पत्र में कहा, “इस आबादी तक टीकों की पहुंच बढ़ाने के क्रम में, कोविड-19 टीकाकरण सत्रों को मौजूदा कोविड टीकाकरण केंद्र के साथ जोड़ कर उन कार्यस्थलों (सरकारी एवं निजी दोनों) में आयोजित किया जा सकता है। जहां करीब 100 पात्र एवं इच्छुक लाभार्थी हैं।”

अंबानी के बड़ें बेटे ने की 'लॉकडाउन' की खिलाफत

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच लॉकडाउन के नए दौर की खिलाफत करते हुए कहा, कि इस तरह की रोकथाम का संबंध स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि नियंत्रण से होता हैं और इससे समाज तथा अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के 29 वर्षीय पूर्व कार्यकारी निदेशक ने कई ट्वीट करके कहा कि नए आंशिक लॉकडाउन के नियम छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”पेशेवर अभिनेता अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं। पेशेवर क्रिकेटर देर रात तक अपना खेल खेल सकते हैं। पेशेवर राजनेता लोगों की भीड़ के साथ अपनी रैलियों को जारी रख सकते हैं। लेकिन आपका कारोबार जरूरी नहीं है। आप अभी भी नहीं समझे?” उन्होंने पहले भी इस तरह के प्रतिबंधों के विरोध में आवाज उठाई थी और उनकी निंदा करने वाले वीडियो और टिप्पणियों को रीट्वीट किया था। उन्होंने कहा, ”अनिवार्य कार्य का क्या मतलब है? हर व्यक्ति का काम, उसके लिए अनिवार्य है।”

दिल्ली में संक्रमण के 5,506 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए। जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।

कौशांबी: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं जा रहीं धज्जियां

कौशाम्बी। जिले में उड़ रही आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ, जिम्मेदार कौन ?खुलेआम प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा गांव-गांव भीड़ लेकर की जा रही मीटिंग, नहीं लगाए जा रहे मास्क। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। पूर्व विधायक की बेटी जिला पंचायत सदस्य की दावेदार है।
जनपद के चायल विकास खण्ड में जिला पंचायत वार्ड नम्बर एक के सदस्य प्रत्याशी द्वारा खुलेआम आचार संहिता उल्लंघन के बाद भी जिम्मेदार कौन ? स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल। बड़े अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
गणेश साहू 

‘महीना’ वसूली को लेकर इंस्पेक्टर व सिपाही भिड़ें

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। ‘महीना’ वसूली को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही आपस में भिड़ गए। कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) के सामने ही दोनों बेकाबू हो गए। जमकर लात-घूंसे चले। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई घटना के बाद डीईओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। इंस्पेक्टर व सिपाही ने कविनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले संदीप कुमार पुत्र सरमन सिंह आबकारी विभाग में तैनात हैं और जिले के सेक्टर-एक में तैनात हैं। उनका कहना है कि बुधवार सुबह वह जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में थे। वहां आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी पहले से मौजूद थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनसे महीना देने की बात कही तो उन्होंने भ्रष्टाचार करने और पैसा कमाकर देने से साफ मना कर दिया।सिपाही के मुताबिक इंस्पेक्टर ने धमकी दी कि अगर यहां रहना है तो फील्ड से उगाही कर उन्हें महीना देना ही होगा। आरोप है कि धीरे-धीरे बात बढ़ गई और इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए धक्का दे दिया, जिससे उनका सिर फूट गया।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...