सोमवार, 8 मार्च 2021

मंदिर निर्माण के लिए शिक्षक को नौकरी से निकाला

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित एक विद्यालय के शिक्षक ने आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1,000 रुपये का चंदा देने से मना करने पर उन्हें नौकरी से निकल दिया गया है। हालांकि संस्थान ने इन आरोपों से इंकार किया है। जिले के सलेमपुर गांव के रहने वाले यशवंत प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि वह जिला मुख्यालय के जगदीशपुर मोहल्ले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने दावा किया है कि स्कूल ने उनके आठ महीने का वेतन भी रोक लिया है। सिंह ने कहा कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विद्यालय की तरफ से चंदा वसूली के लिए रसीद बुक दी गई थी। उन्होंने बहुत प्रयास कर तकरीबन 80 हजार रुपये चंदा वसूल कर विद्यालय को प्राप्त कराया था।

आगरा:​​​​​​​ सिरफिरे ने चाकू से की मां-बेटी की हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले के बाह क्षेत्र के जरार कस्बे में आज तड़के एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर चाकू से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अशोक के वैंकट ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा देहात के बाह इलाके कस्बा जरार में तड़के करीब तीन बजे पड़ासे में रहने वाले गोविंद नामक युवक ने 50 वर्षीय शारदा देवी और उसकी 19 वर्षीय पुत्री कामिनी की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्यारा कामिनी से एकतरफा प्यार करता था। कामिनी कक्षा 11 की छात्रा थी और हत्यारा बीएएसी दूसरे वर्ष का छात्र था। इस घटना में कामिनी की भाभी कमलेश भी घायल हुई हैं। मां-बेटी की हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उन्होंने बताया कि कस्बा जरार निवासी श्रीमती शारदा देवी का बेटा राहुल अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर शारदा देवी, बेटी कामिनी, बहू कमलेश और डेढ़ साल का नातिनी गुड़िया मौजूद थे। दोनों की जातियां अलग हैं।

अतिक्रमण बताकर नगर पालिका ने उखाड़े चैम्बर

महराजगंज। बीते दिनों एआरटीओ कार्यालय के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर अतिक्रमण बता कर नगर पालिका द्वारा उखाड़ दिया गया था। जिसको लेकर जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। महराजगंज नगर पालिका और जिला प्रशासन के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालते हुए अपनी मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि बीते दिनों एआरटीओ के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर उखाड़ दिया गया था। कुछ साल पहले नगर पालिका के साथ मिल कर जिला प्रशासन ने अधिवक्ताओं को वहां जगह दी थी, लेकिन आज सोमवार को अधिवक्ताओं को बेघर कर दिया गया है। हमारी मांग है कि अधिवक्ताओं को सम्मान के साथ वहीं जगह दी जाए और उनको हटाने में अधिवक्ताओं का जो नुकसान हुआ है। उसके लिए उन्हें पांच लाख का मुआवजा दिया जाए।

294 सीटों पर ममता और भाजपा के बीच मुकाबला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ ”झूठ और अफवाह फैलाने के लिए” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को आलोचना की और कहा कि इस बार मतदाता राज्य में सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘दीदी बनाम भाजपा’ के मुकाबले का गवाह बनेंगे। कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर शामिल किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘वह दिन दूर नहीं, जब समूचा देश उन्हीं के नाम पर होगा।’ पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”सभी 294 सीटों पर मेरे और भाजपा के बीच मुकाबला है।” उन्होंने कहा, ”वे (भाजपा नेता) केवल चुनाव के दौरान बंगाल आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे। वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?”

हिमाचल में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आएं

शिमला। हिमाचल में आज सोमवार तक कोरोना को लेकर कुछ राहत और कुछ आफत की बात है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 30 मामले आए हैं। वहीं, 73 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक कोरोना के चलते तीन की जान गई है। बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में एक-एक कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 59,148 पहुंच गया है। अभी 568 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,580 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 987 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 296 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 नेगेटिव रहे हैं। 211 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से तीन पॉजिटिव केस हैं। पिछले कल के 40 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

हिमाचल: 1 दिन में 2 बार आया भूकंप, तीव्रता मापी

चंबा। हिमाचल के जिला चंबा में एक बार फिर धरती कांपी है। आज चंबा में दो बार भूकंप आया है। आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। इसके करीब 18 मिनट बाद एक बार फिर धरती कांपी। इस बार 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस बार भी भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर था। हालांकि, भूकंप के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, दिन का समय होने और लोगों के कार्यों में व्यस्त रहने के चलते भूकंप के झटके महसूस भी नहीं जा सकें हैं। बता दें कि इस वर्ष चंबा जिला मेें पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

जापान में बच्चे पैदा करने का नहीं है दंपतियों को शौक

टोक्यो। क्या आप जानते हैं, कि एक देश ऐसा भी है। जहां पैदा होने वाले बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों की रजिस्ट्रेशन हो रही है। जापान उन देशों में शुमार है। जहां की आबादी का एक बड़ा तबका बूढ़ा है। ऐसे में जन्म दर कम होने के बीच लोग अब कुत्ते-बिल्लियां पाल रहे हैं यानि जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों  की रजिस्ट्रेशन हो रही है। इसके बारे में जनवरी में गोल्डमैन सैशे ने पता लगाया था। यहां कंपनी ने गौर किया तो पता चला कि जापान में बच्चों की जगह अब पालतू जानवर ले चुके हैं। बिजनेस इनसाइडर में कंपनी की इस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है कि कैसे जापान में जानवर बच्चों को रिप्लेस कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में जापान में 15 साल के लगभग 16.5 मिलियन बच्चे थे, जबकि पालतू पशुओं कुत्ते-बिल्लियों की संख्या 21.3 मिलियन थी। कहा गया कि जापान में अब पालतू जानवर बच्चों की जगह लेते जा रहे हैं और दंपतियों में भी संतान पैदा करने की रुचि भी कम हुई है। रोचक बात यह है कि जापान में अगर कोई किसी जानवर को पालता है तो उस जानवर का मालिक उसे विदेश यात्रा पर ले जाता है। आपको बता दें कि जापान में पालतू जानवर की रजिस्ट्रेशन जरूरी है। बीते कुछ सालों में जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू पशुओं के पहचान पत्र बने हैं। दरअसल ऐसा माना जाता है कि जापानी लोग अपने काम के प्रति दीवाने होते हैं। जापान में कर्मचारी इतनी कम छुट्टियां लेते हैं कि कंपनियों ने ऐसा नियम बना दिया कि हर कर्मचारी को सालाना कम से कम 14 दिनों की छुट्टियां लेनी ही होगी ताकि उनकी मेंटल हेल्थ दुरूस्त रहे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...