शनिवार, 6 मार्च 2021

हापुड़ः ईनामी बदमाश के साथ पुलिस ने की मुठभेड़

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार

हापुड़। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां दिल्ली पुलिस की पैरोल पर छूटे 10 साल से फरार चल रहे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। आपको बता दें, कि हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिलीं। दिल्ली पुलिस की पैरोल पर छूटे 10 साल से फरार चल रहे बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। तमंचा-खोखा, कारतूस बदमाश के कब्जे से बरामद। हापुड़ कप्तान के निर्देशानुसार पुलिस को सफलता मिलीं।

गाजियाबाद: डकैती के मामले में 3 अरेस्ट, 4 फरार

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। जिलें के राजनगर इलाके में रहने वाले दवा कारोबारी के घर बीती 28 तारीख को डकैती की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने इलाके में घूम कर पहले रेकी की और पता लगाया कि किस कारोबारी के घर में ज्यादा पैसा है। 27 फरवरी की रात को रेलवे लाइन के किनारे से राजीव और उसकी महिला मित्र समेत 7 लोग दवा कारोबारी के घर पहुंचे थे। एक गाड़ी भी बरामद की गई थी, जो आरोपियों से बरामद की गई है। आपको बता दें कि खिड़की तोड़कर कोठी में दाखिल हुए बदमाशों ने दवा कारोबारी के बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की थी। पुलिस को गाड़ी से ही लुटेरों का सुराग मिला। वारदात से पहले और वारदात के वक्त उस गाड़ी को कई सीसीटीवी कैमरा में देखा गया था। गाड़ी के नंबर से पुलिस आरोपी राजीव तक पहुंच गई। गाजियाबाद में एक के बाद एक लूट की वारदातें हो रही हैं। इस वारदात के बाद भी राजनगर इलाके में ही बैंक के बाहर व्यापारी के मुनीम से लाखों की नकदी लूट ली गई थी। लेकिन उन बदमाशों का भी पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। गैंग के सरगना के पकड़े जाने पर ही साफ होगा, कि क्या उस वारदात को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था ?

मुरादनगर: शिक्षक ने शिष्य को डांटा, चलाईं गोली

अश्वनी उपाध्याय    

मुरादनगर। गुरू शिष्य परंपरा को कलंकित करते हुए एक दुस्साहसी छात्र ने अपने शिक्षक की डांट से क्षुब्ध होकर उनको तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने के चलते शिक्षक घायल हो गए हैं। घायल शिक्षक ने आरोपित छात्र के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की फोटेज में आरोपित शिक्षक पर गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। नगर की सरस्वती विहार कालोनी निवासी सचिन त्यागी एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। सचिन के अनुसार दो दिन पूर्व उन्होनें 12वीं कक्षा के एक छात्र को किसी बात के चलते डांट दिया था। शनिवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद जब सचिन अपने घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपित ने अपने तीन साथियों के साथ सचिन को रोक लिया और उन पर तमंचे से गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से सचिन घायल हो गए। घायल होने बाद आरोपित व उसके साथी मौके से भाग गए। घायल शिक्षक स्कूल के निदेशक के साथ थाने पहुंचे। दोनों ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बता दें, कि घटनास्थल के निकट की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपित साफ तौर पर गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया, कि एक कालोनी में एक छात्र द्वारा शिक्षक पर गोली चलाए जाने की सूचना मिली है। घायल शिक्षक ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से किया सवाल

अंकित गोस्वामी   
गाजियाबाद। कप्तान ने लोनी थाने का निरीक्षण किया। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर गाजियाबाद की पुलिसिंग व्यवस्था बनाने का कार्य किया। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए और पुलिस को बेहतर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा शनिवार को लोनी थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं कनिष्ठ उप निरीक्षकों से सवाल-जवाब भी किए गए। असला आदि के रख-रखाव और उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। थाने के निरीक्षण में किसी प्रकार की व्यवस्था देखने को नहीं मिली है। इस अवसर पर एसपी देहात इराज राजा, क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, आदि के साथ सभी उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

हरियाणा की छात्रा ने मंच पर टिकैत से पूछे सवाल

हरियाणा की छात्रा ने मंच पर टिकैत से पूछे तीखे सवाल, छीना माइक, बोलने से रोका

झज्‍जर। कृषि कानूनों में सुधार की मांग को लेकर कई जगह आंदोलन चल रहा है। मगर, हरियाणाा के झज्‍जर जिले के पास ढांसा बॉर्डर पर चल रहे धरने में शाम एक अलग ही वाकया देखने को मिला। आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत से एक छात्रा ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि हंगामा हो गया। मंच पर पहुंची छात्रा ने जब माइक मांगा तो दे दिया गया। मगर, जैसे ही लड़की ने राकेश टिकैत से 26 जनवरी के दिन ट्रैक्‍टर परेड के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछा तो माहौल गरम हो गया। दरअसल, राकेश टिकैत शुक्रवार को ढांसा बॉर्डर पर विनोद गुलिया की अध्यक्षता में चल रहे धरने में लोगों से मुलाकात करने और अपना संदेश देने पहुंचे थे।
इस दौरान पेंट शर्ट पहने युवा लड़की ने कहा कि राकेश टिकैत ने ये तो बता दिया कि कृषि कानूनों से कितना नुकसान होगा। मगर ये कह रहे हैं। कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती आंदोलन खत्‍म नहीं होगा। मैं पूछना चाहती हूं अगर किन्हीं परिस्थितियों में सरकार और किसानों के दोनों पक्ष में एक फीसद या फिर .005 फीसद भी पीछे नहीं हटे तो फिर समाधान किस बात पर होगा। यह जवाब सभी को चाहिए। धरने का समाधान मिलना चाहिए। ताकि युवा भी परेशान नहीं हो और किसान भी परेशान नहीं हो।
युवा लड़की ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि दिल्‍ली में 26 जनवरी के दिन जो हिंसा हुई उसके लिए कौन जिम्‍मेदार है। अगर प्रदर्शनकारी जिम्‍मेदार नहीं है। सरकार जिम्‍मेदार नहीं है। तो कौन जिम्‍मेदार है। 26 जनवरी जैसी घटना में किसका हाथ था। हमें नहीं पता। लेकिन, हमारे समाज, हमारे मेल-मिलाप पर इसका क्या असर पड़ रहा है। यह देखा जाना चाहिए। बात पूरी होती इससे पहले ही वहां खड़े किसान नेताओं ने युवा लड़की से ही सवाल पूछने शुरू कर दिए। माइक भी बंद कर दिया और युवा लड़की का नाम पूछा गया। लड़की ने बेबाकी से अपना नाम भी बता दिया। लड़की ने माइक बंद होने के बाद भी अपनी बात जारी रखी और कहा कि अगर देश में 26 जनवरी जैसी हिंसा होगी तो देश का युवा सवाल तो पूछेगा ही। इस दौरान एक महिला भी मंच पर आ गई और युवा लड़की से सवाल करने लगी। युवा लड़की इस दौरान सभी से अकेली ही अपनी बात कहती रही और कहा कि मैंने किसी को दोषी नहीं कहा, बस ये सवाल किया है। कि आखिर इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार कौन है। मगर लड़की की बात नहीं सुनी गई।
छात्रा कहती रही कि हम टिकैत जी से जवाब चाहते है। की धरने का समाधान कब तक होगा। हालांकि जब यह छात्रा बोल रही थी। तो उस दौरान भी बीच-बीच में कहा जा रहा था। कि माइक ले लो। माइक को बंद कर दो। छात्रा को माइक किसने दिया। लेकिन, मंच पर पहुंची छात्रा ने करीब अढ़ाई मिनट के इस घटनाक्रम में समाज की पीड़ा और युवाओं के दर्द को बड़े बढ़िया ढंग से सभी के समक्ष रखा।
मंच पर सवाल पूछने के दौरान हुए इस वाकये की वीडियो भी वायरल हो गई है। दरअसल, पहले यह लड़की किसान आंदोलन के समर्थन में बोली। फिर उसने मिले जुले सवाल करना शुरू किया और इसके बाद 26 जनवरी को दिल्‍ली में हुई हिंसा पर भी सवाल पूछ लिया। इसके बाद मामला गरमा गया। हालांकि, राकेश टिकैत ने बाद में अपनी बात भी रखी। जो कि काफी सीमित रही और लड़की को अपने सवालों का जवाब नहीं मिला।

समस्याओं को लेकर योगी से मिलें, खाप के सदस्य

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और अपनी समस्यायें बताईं। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा पर पिछले एक सौ दिन से चल रहे आंदोलन को देखते हुये इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्यायें सुनी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। खाप प्रतिनिधियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायक भी थे।
इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है। तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती।
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाद, बीज लेते हैं। बैंक से कर्ज लेते हैं। उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है।
भूपेन्द्र चौधरी ने खाप चौधरियों के समक्ष कृषि कानूनों को लेकर पक्ष रखा और कहा कि इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं है। आने वाले समय में निजी क्षेत्र के जरिये ही कृषि निवेश बढ़ाया जा सकता है। नए कृषि कानूनों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का ज्यादा रेट मिलेगा।

गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के 50 साल पूरे

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर के प्रेरणास्रोत भारत के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर रहे हैं। और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह बात लिखी।
उन्होंने लिखा 50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था। उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाये और हम सभी को एक हीरो मिल गया। उन्होंने कहा भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की। अचानक से भारत में क्रिकेट को नये मायने मिल गए। मैं बचपन से यह जानता था। कि मुझे किसके जैसा बनना है। आज भी कुछ नहीं बदला है। वह मेरे हीरो आज भी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर।

आत्महत्या कांड: आरोपी पति को भेजा गया जेल

अहमदाबाद। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले आयशा आत्महत्या कांड में पकड़े गए मृतका के पति आरिफ को आज यहां पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ खान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। आज शनिवार को अदालत में और रिमांड की मांग नहीं करने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अहमदाबाद के वटवा इलाक़े में अलमीना पार्क की निवासी आयशा बानु मकरानी (23) ने गत 25 फरवरी को एक वीडियो बनाने के बाद रिवरफ़्रंट से साबरमती नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। बेहद भावुक करने वाले इस वीडियो में उसने कहा था। कि आरिफ ने ही उसे मर जाने और इसका वीडियो बनाने को कहा है। वह एक निजी बैंक में काम करती थी। आयशा की जुलाई 2018 में राजस्थान के जालोर ज़िले के निवासी आरिफ से शादी हुई थी। पर वह पिछले साल मार्च से यहां अपने माता- पिता के घर रह रही थी। आरोप है। कि आरिफ के किसी अन्य महिला से सम्बंध हैं। वह आयशा के सामने ही इस महिला से फ़ोन पर अश्लील वीडियो चैट करता था। जिससे वह काफी परेशान थी। पुलिस राजस्थान के पाली से पकड़े गए आरिफ को गत मंगलवार को यहां लायी थी।

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया

संदीप मिश्र  
रायबरेली। कोरिहर में न्यू सम्राट स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट जो कि पिछले कई दिनों से चल रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी दादा पधारे और उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए कार्यक्रम के संयोजक नीरज अवस्थी, राजा कुशवाहा, चंदन अवस्थी, राम बहादुर कुशवाहा आदि रहे। द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा, कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और आपसी भाईचारे का भी निर्वाहन होता है। खिलाड़ी समाज को एक में रखने का अच्छा संदेश देते हैं। खेल धर्म जाति से ऊपर उठकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक काम करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर खेल के लिए हमारी तरफ से हर संभव मदद मिलती रहेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण द्विवेदी, अमित द्विवेदी, राजा शुक्ला, अमित शुक्ला, राकेश अवस्थी, सम्मी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम की हालत भी सरकार की जैसी

अकांंशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की हालत भी मोदी सरकार जैसी ही है। बच्चा झुलाकर लौटे दाढ़ीवाले कप्तान के कदम नहीं उठ रहे। आज शनिवार को ज़ीरो पर निकल लिए।
वह तो हमारी खुशनसीबी है। कि ऋषभ पंत जैसा महारथी टीम में है। आज शनिवार को इस खिलाड़ी ने दिल जीत लिया। 81/4 की हालत में मैदान में उतरे और शतक ठोककर दिखा दिया कि देश के लिए खेलते समय सीधी रीढ़ का होना ज़रूरी है।
अगर रोहित दबकर न खेले होते तो आज शनिवार को  150 रन की लीड होती। खैर, टीम में एक कोच भी है। शाम होते ही टुन्न होकर सुन्न हो जाता है। दाढ़ीवाले और कोच की मनमानी के बीच युवा खिलाड़ियों ने फिर बता दिया है, कि झोला उठाने का वक़्त आ गया है।

बीजेपी के गढ़ में घुसकर हमला बोलने का ऐलान


कोलकाता। कुछ भी कहें, लेकिन ममता बनर्जी ने आज शनिवार को बीजेपी के कथित गढ़ में घुसकर हमला बोलने का ऐलान कर दिया है। ममता उसी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। जो तृणमूल छोड़कर बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। शुभेंदु अधिकारी कभी ममता के राइट हैंड माने जाते थे। 2011 में उन्होंने इसी नंदीग्राम में किसानों की जमीन हड़पने को लेकर आंदोलन की व्यूह रचना की थी। यानी ममता ने यह मान लिया है, कि उनके लिए फिर उसी कुरुक्षेत्र में वापस लौटकर अपनी ताकत आजमाने का वक्त आ गया है। जहां से उन्होंने बंगान की सियासत में खुद को खड़ा किया था।
यह सभी जानते हैं। कि नंदीग्राम में कौन जीतने वाला है।
अलबत्ता शुभेंदु अधिकारी ने कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को आश्वस्त करने की नाकाम कोशिश की थी। कि वे नंदीग्राम से ममता को 50 हजार वोटों से हरा देंगे। लेकिन बीजेपी अभी तक अपने ट्रंप कार्ड को आजमाने की हिम्मत नहीं दिखा सकी है।
हालांकि, ममता ने बीते जनवरी में ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। इसलिए बीजेपी इसे कोई आकस्मिक घटना मान भी नहीं सकती।
तृणमूल की लिस्ट में 90 से ज्यादा नए चेहरे हैं। 50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। और यह भी केवल बंगाल में ही हो सकता है। कि बीजेपी के दो बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ तृणमूल ने उनकी पत्नियों को ही खड़ा कर दिया है।
दैनिक भास्कर जैसे आधारहीन, तथ्यहीन और गोदी मीडिया की रिपोर्टों पर न जाएं, जो दिल की धड़कनों को संभाल नहीं पा रहे सौरव गांगुली को डिप्टी सीएम बनवाकर अपनी पीठ ठोंक रही है।
कुल मिलाकर ममता ने आज 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर यह दिखा ही दिया है। कि उनकी तैयारी पहले से है। उधर, बीजेपी अभी तक 70 नाम ही तय कर पाई है।
अगर तृणमूल के पास एम यानी ममता हैं। तो बीजेपी के पास 3 एम है। मनी, मसल और मीडिया।
बीजेपी का जनाधार इन्हीं तीनों ढकोसलों पर टिक गया है।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...