बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

उन्नाव कांड: किशोरी को आया होश, खोले राज

उन्नाव। थाना असोहा क्षेत्र के बबुराहा गांव की तीसरी किशोरी को होश आ गया है। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने होश में आई लड़की ने घटना वाले दिन का सारा मामला उनके सामने रखा और एक ही सांस में सारी कहानी कह सुनाई। किशोरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया की उन्नाव कांड में बेहोश हुई तीसरी लड़की ने होश में आने के बाद अपने बयान में बताया है कि घटना वाले दिन आरोपी विनय और उसका दोस्त खेत पर आया था। उस समय उसके साथ दो अन्य लड़कियों पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थी। दोस्त के साथ खेत पर आए विनय ने लड़कियों के सामने नाश्ते की पेशकश की। जिसे लड़कियों ने तुरंत ही अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विनय ने तीनों लड़कियों को पानी पिलाया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी ने तीनों लड़कियों में से किसी के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीनों लड़कियों को पानी में कुछ कीटनाशक मिलाकर पिलाया था। होश में आई लड़की ने बताया है कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। लेकिन उनके साथ किसी भी तरीके की छेड़खानी या यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है। एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की द्वारा दिए गए बयान को दर्ज कर लिया गया है, जिसे आगे की विवेचना में शामिल कर पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गई है।

गौहर को मनोनीत किया लोनी तहसील का अध्यक्ष

लोनी तहसील का अध्यक्ष एडवोकेट गौहर जहां को मनोनीत किया गया
अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद अकबर व दिल्ली प्रदेश संयोजक एडवोकेट आफताब आलम के निर्देशानुसार व सहमति से अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के नीतियों कार्यक्रमों को अधिवक्ता बंधुओं तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए लोनी तहसील का अध्यक्ष गोहर जहां एडवोकेट को मनोनीत किया गया। मनोनीत करते वक्त एडवोकेट आफताब आलम ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है । कि आप महासभा की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे , जिस पर   गोहर जहां जी ने एडवोकेट आफताब आलम को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह  महासभा के  नीति और सिद्धांत को  जन-जन तक पहुंचाने  का कार्य  पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट  रियाजुद्दीन ,एडवोकेट आश्मीन अली, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट तुलसी गोस्वामी,,एडवोकेट कपिल कसाना,,एडवोकेट लोकेंद्र राणा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया नया अवतार लॉन्च

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत के मशहूर वाहन निर्मात कंपनी मारुति लगातार अपनी नए वाहनों को बाजार में उतार रही है।भारत के बाजारों में मारुति की स्विफ्ट कार की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार के नए अवतार को लॉन्च किया है। इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे |2021 मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया। बात अगर कार के फीचर्स की करें तो इस कार में फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। साथ ही इसमें तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। 

हरियाणा पुलिस भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। अब आवेदक 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें। योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2021 तक एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन और 28 फरवरी तक एचएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ से अनिल विज ने की मुलाकात

 राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अम्बाला में एयरफोर्स स्टेशन की स्ट्रिप पर ही सिविल एविएशन के जहाज उडऩे की अनुमति मिली थी। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की  ताकि इसका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अंबाला को एयरलाइन अलॉट हो चुकी है और अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट मंजूर भी हो चुकी है।

सोने में 7.00 रुपये की गिरावट आईं, चांदी में उछाल

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बुधवार सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। बुधवार सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,795.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 129.00 रुपये की तेजी के साथ 69,470.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हुआ। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.88 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.29 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 27.70 डॉलर के स्तर पर हुआ।

पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी पति को होगी सजा

राणा ओबराय 
रोहतक। रोहतक के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने पत्नी से दुष्कर्म के आरोपी पति को दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि महिला व बच्चों को प्रोटेक्ट करने की ड्यूटी अदालत की है। अप्रैल 2019 में शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने केस दर्ज कराया था कि पति शराब पीकर आया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए। मना करने पर उसने मारपीट की और जलती हुई बीड़ी छाती पर रगड़ दी थी।

राजस्थान बजट: दो साल में होंगी 50,000 भर्तियां

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान सरकार अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुये यह घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी दो साल में 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी रही है और वह अन्नदाता के बेहतर भविष्य व हितों को देखते हुए आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से पेश करेगी। इसके साथ ही गहलोत ने शांति व अंहिसा प्रकोष्ठ को उन्नत कर शांति व अहिंसा निदेशालय बनाने, पात्र युवाओं को वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ते में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी करने, राज्य में कुछ परीक्षाओं के लिए समान प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की।

अमित ने एचसी के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह और न्यायमूर्ति अमित बंसल ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के नये न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा न्यायमूर्ति सिंह और न्यायमूर्ति बंसल के परिवार के सदस्य शामिल हुए।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना 22 फरवरी को जारी की थी। न्यायमूर्ति सिंह के पास 27 साल का अनुभव है। वह 1992 से दिल्ली उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत करते रहे हैं। वह संवैधानिक, सिविल, श्रम, सेवा और वैवाहिक संबंधाें से जुड़े मामले देखते रहे हैं। सेवा और नागरिक कानून में उनकी विशेषज्ञता है।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मोटेरा इलाक़े में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन और इसके पास ही बनने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन किया। इस मौक़े पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजु भी मौजूद थे। आज से ही इस स्टेडियम में भारत भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा शृंखला का तीसरा टेस्ट शुरू होगा।जब 2016 में इसे पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त किया गया तो इसकी 54,000 दर्शकों की क्षमता थी और तब इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम था। अब इसका नया नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया है जो पहले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे थे। नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास जनवरी, 2018 में किया गया था। इसमें इंग्लैंड और भारत की टीमें चौथा टेस्ट मैच और कुल 5 टी ट्वेंटी मैच भी खेलेगी।

झोपड़ी में आग लगने से 10 साल की बच्ची जिंदा जली

शाहजहांपुर/जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात छप्परदार घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। घर में पिता के साथ उसकी दो बेटियां सो रही थीं। आग लगने के बाद मची अफरा तफरी में एक बच्ची की आग से जलकर मौत हो गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ व नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव गुनारा निवासी शमीम जलालाबाद में मुख्य चौराहे पर नाई का काम करते हैं। वह अपनी पत्नी खुशनाज व चार बच्चों के और पिता इकरार व भाई अनजान, नदीम, नादिर, कल्लू के साथ एक रिश्तेदार की जमीन पर छप्परदार घर में रहता है। करीब 10 दिन पूर्व उसकी पत्नी फर्रूखाबाद जनपद में दो बच्चों के साथ मायके गई थी।

झारखंड: गुमला में 1 ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

गुमला। झारखंड में गुमला जिले के कामडरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर बुरूहातू आम टोली गांव में एक घर से आज एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव बरामद किया गया। शवों को देखकर ऐसा लगता है कि सभी की लाठी-डंडे से पिटाई के बाद धारदार हथियार से हत्या की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सूत्रों ने बताया कि मृतकों में नीकुदीन टोपनो (55), उसकी पत्नी जोस्फिना टोपनो (45), बेटा विंसेन्ट टोपनो (35), बहु सिल्वन्ति टोपनो (30) और पोता आसविन टोपनो (5) शामिल हैं। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...