गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

मिस कॉल पर एक लाख का लोन देगा एसबीआई

आकाश उपाध्याय  

 नई दिल्ली। किसी भी तरह की आकस्मिक जरूरत के लिए अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का मन बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर हो सकती है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। SBI ने अपने ग्राहकों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए पर्सनल लोन देने की शुरुआत की है। बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। SBI के ट्वीट के मुताबिक SBI के एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन सर्विस में झटपट पर्सनल लोन मिल रहा है। कस्‍टमर को सिर्फ एक मिस्‍ड कॉल करना होगा और फिर बैंक जल्‍द अप्रूवल के साथ लोन दे देगा। इस लोन का ब्‍याज भी सबसे कम 9.6% है।

कितना लोन मिलेगा SBI इस स्‍कीम में 25 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक लोन ऑफर कर रहा है। साथ ही 5 से 20 लाख रुपये की ओवरड्राफ्ट सर्विस भी मिल रही है। इसमें किसी गारंटर या सिक्‍योरिटी की जरूरत नहीं है। – SBI में आपका सैलरी अकाउंट होना चाहिए – आपकी मंथली सैलरी 15000 रुपये या उससे ज्यादा होनी चाहिए – ईएमआई / एनएमआई रेश्यो 50 प्रतिशत से कम – SBI सैलरी अकाउंट होल्डर को केंद्र/राज्य/अर्ध सरकारी, केंद्रीय PSU, लाभकारी राज्य PSUs या चयनित कॉर्पोरेट्स के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत होना चाहिए।

किसान आंदोलन के समर्थन में 'रेल रोको' अभियान

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। हरियाणा के कई जिलों में किसानों ने रेल रोको आंदोलन के चलते आज पटरियों पर अपना डेरा जमा दिया है। आज किसान आंदोलन के समर्थन में 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया है। चरखी दादरी में खापों की अगुवाई में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है। यहां पर गांव पातुवास के रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठ गए हैं। यहां महिलाएं भी किसानों के साथ आंदोलन में उतर आई हैं।

150 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों पर उठे सवाल

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा की तहसीलों व सब-तहसीलों में हुए भूमि पंजीकरण के मामलों में बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आया है। अर्बन एरिया डेवलेपमेंट एक्ट के नियम-7ए के तहत हुई रजिस्ट्रियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ हुई है। इतना ही नहीं, गड़बड़ की वजह से संदेह के दायरे में आए रेवन्यू अधिकारियों व अन्य स्टाफ का आंकड़ा बढ़कर 300 पार कर गया है। ऐसे में अब एक साथ इतने अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन कर पाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेशभर की रिपोर्ट और इसमें शामिल नामों की सूची विभाग के मंत्री व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास भेज दी है। माना जा रहा है कि दुष्यंत इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा करेंगे।

रुक सकती हैं पेट्रोल की बढ़ती कीमतें: पीएम

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है। साथ ही तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता के साथ-साथ सरकार भी परेशान है। आपको बता दें कि लगातार दस दिन से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में भारत ने सऊदी अरब और दूसरे तेल उत्पादक देशों से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का स्तर घटाने की मांग की है। भारत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल महंगा होने के कारण इकोनॉमिक रिकवरी और डिमांड को नुकसान हो रहा है।

बहुआयामी सम्पर्क व्यवस्था से असम में व्यापार बढ़ेगा

गुवाहाटी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ”महाबाहु- ब्रह्मपुत्र” जलमार्ग का लोकार्पण किया, धुबरी-फुलबाड़ी पुल की आधारशिला रखी और माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रधानमंत्री ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि असम की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि ”महाबाहु-ब्रह्मपुत्र” जलमार्ग के जरिये नई पहल का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख भाई मंडाविया, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा भी उपस्थित थे।

बदायूं: घरेलू कलह के चलते पत्नी को फावड़े से काटा

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में हैवान बने पति ने मामूली घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक (देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने आज कहा कि फैजगंज बहेटा इलाके के गनगोली गांव का रहने वाला हरदेव मानसिक रूप से कमजोर है और अपनी पत्नी ऊषा के साथ रहता है। इसके बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। हरदेव आये दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। आज गुरुवार सुबह उसने अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

कोरोना के कारण होगी पीएम की ‘परीक्षा पे चर्चा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल ऑनलाइन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में की जाएगी।उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मुझे यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी छात्रों को जिस चर्चा का इंतजार था, वह अब होने वाली है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर मुस्कुराते हुए अपनी परीक्षाओं की बाधा को पार करने के लिए तैयार हो जाएं।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...