बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

कू एप से बाहर होंगे चीन के निवेशक, बेचेंगे हिस्सेदारी

कू एप से बाहर होंगे चीन के निवेशक, बेचेंगे पूरी हिस्सेदारी
नई दिल्ली/ बीजिंग। हाल ही में चर्चा में आयी घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू की पेरेंट कंपनी में चीन का निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच बाहर निकल रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
कू के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपरामेय राधाकृष्ण ने कहा, कि अन्य निवेशकों ने चीन के निवेशकों की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
उल्लेखनीय है, कि भारत सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी के बाद कू को खासी चर्चा मिली है। इसके बाद से कू को अब तक 30 लाख बार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। तथा इसके 10 लाख से अधिक सक्रिय यूजर हो चुके हैं।
कू के निवेशकों में एस्सेल पार्टनर्स, 3वन4 कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और कलारी कैपिटल्स शामिल हैं। इनके अलावा चीन से संबंधित वैश्विक वेंचर कैपिटल कंपनी शुनवेई ने कू की पेरेंट कंपनी बॉम्बीनेट में निवेश किया है।
राधाकृष्ण ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शुनवेई ने मातृ कंपनी के एक अन्य ऐप वोकल के लिये निवेश किया था। तब कू की शुरुआत भी नहीं हुई थी। शुनवेई ने भारत की कई कंपनियों में निवेश किया है। जिसमें बॉम्बीनेट भी है।
राधाकृष्ण ने कहा कि कू अब राष्ट्रीय भावना का हिस्सा बन रहा है। ऐसे में कू में अब भारतीय निवेशक ही होने चाहिए।
हाल ही में बॉम्बीनेट ने 41 लाख डॉलर जुटाए हैं। और निवेश के इस राउंड शुनवेई ने हिस्सा नहीं लिया। वास्तव में हम सुनिश्चित कर रहे हैं, कि कंपनी में और कोई चीन का निवेशक न शामिल हो।

विश्व में मानवीय मूल्यों की जागृति, सच्ची पत्रकारिता

बृजेश केसरवानी/ अविनाश श्रीवास्तव 
कौशाम्बी। बेनी राम कटरा सराय अकिल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हरिओम शाहू ने कहा, कि लोकतंत्र मानवीय मूल्यों पर ही आधारित है।देश को विश्व को मानवीय मूल्यों के लिए जागरूक करना ही सच्ची पत्रकारिता है। साथ ही कहा कि समाज को सही और सच्चाई की दिशा दिखाना और सकारात्मकता ही अच्छे पत्रकार की पहचान है। आप निज स्वार्थों से ऊपर उठकर संवेदनशीलता के साथ समाज और देश को दर्पण दिखाने वाले पत्रकारों को अपना स्वस्थ मानदण्ड स्वयं निश्चित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कौशलेन्द्र तिवारी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताते हुए निष्पक्ष समाचार  संकलन करने के लिए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश अध्यक्ष जावेद आलम जनहित मीडिया वेलफेयर सोसायटी एवं संचालन कौशाम्बी अध्यक्ष दिवाकर केशरवानी ने किया। मुख्य वक्ता वीरेन्द्र  द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष संघ के अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रयागराज एवं कौशाम्बी के पदाधिकारियों व सैकड़ो पत्रकार को सम्मानित करते हुए सजग पहरी बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित उत्तरप्रदेश सचिव राजिक अली, जिला उपाध्यक्ष मो. हारुन (प्रयागराज),बृजेश प्रयागराज, शहीर जफ़र, मो. आसिफ, मो. मोनिश, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन  वर्मा (प्रयागराज), जिला सचिव राजकुमार (कौशाम्बी),जिला महासचिव कमलेश चंद्र शर्मा (कौशाम्बी) आदि लोग मौजूद रहे।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने एक ऐसा आदेश पारित किया

राणा ओबराय   
चंडीगढ। निजी पुख्ता सुत्रो के अनुसार हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर की दूरदर्शी सोच के कारण ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों ने एक ऐसा आदेश पारित किया है। जिससे बड़े-बड़े दलालो, नेताओं व मंत्रियों की मनमर्जी पर नकेल लगेगी। सुत्रो की माने तो ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक आदेश पारित किया है कि यदि किसी वीआईपी नम्बर को लेने के लिए एक से ज्यादा आवेदन आये हैं तो एटीसी के ऑफिस में उस नम्बर की बोली करवाई जाए और उसकी वीडियो भी बनवाई जाए। इस नए नियिम से हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में भाई भतीजावाद, रिश्वतखोरी व सरकार की दखलंदाजी खत्म होगी और सरकार की आय बढ़ेगी। स्मरण रहे घाटे में चल रहे बिजली विभाग में बतौर सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बिजली विभाग में भी भ्रष्टाचार को खत्म करके विभाग की करोड़ो रूपये की मासिक आमदनी शुरू की थी। ऐसा मान सकते हैं कि ट्रांसपोर्ट प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर अब ट्रांसपोर्ट विभाग में भी पारदर्शिता लाएंगे। तांकि, ऊंचे से भी ऊंचे स्तर का व्यक्ति विभाग में दखलंदाजी न कर सके औऱ ट्रांसपोर्ट विभाग की आमदनी भी बढ़ जाये। इसी के साथ साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जीरो टॉलरेन्स नीति पर भी पूरी तरह से अमल हो जाये।

आजाद भारत के इतिहास में पहली महिला को फांसी

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली/ मथुरा। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जब किसी महिला कैदी को फांसी पर लटकाया जाएगा। मथुरा स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते महिला फांसी घर में अमरोहा की रहने वाली शबनम को मौत की सजा दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ के पवन जल्लाद भी दो बार फांसी घर का निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि फांसी की तारीख अभी तय नहीं है। गौरतलब है, कि अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है। लिहाजा आजादी के बाद शबनम पहली महिला कैदी होगी जिसे फांसी पर लटकाया जाएगा। 

आज तक किसी महिला को नहीं हुई फांसी... 

गौरतलब है कि मथुरा जेल में 150 साल पहले महिला फांसी घर बनाया गया था। लेकिन आजादी के बाद से अब तक किसी भी महिला को फांसी की सजा नहीं दी गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि अभी फांसी की तारीख तय नहीं है, लेकिन हमने तयारी शुरू कर दी है। डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को फांसी दे दी जाएगी। 

बिहार से मंगवाई जाएगी रस्सी... 

जेल अधीक्षक के मुताबिक पवन जल्लाद दो बार फांसी घर का निरीक्षण कर चुका है। उसे तख्ता-लीवर में कमी दिखी, जिसे ठीक करवाया जा रहा है। बिहार के बक्सर से फांसी के लिए रस्सी मंगवाई जा रही है। अगर अंतिम समय में कोई अड़चन नहीं आई तो शबनम पहली महिला होंगी जिसे आजादी के बाद फांसी की सजा होगी।

मालिक की तलाश, कई दिनों से भटक रहा है कुत्ता

पंकज कपूर 

चमोली। कुत्तों को वफादार जानवर कहा जाता है। वह अपने मालिक के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यही कारण है, कि लोग भी इस जानवर की सेवा भी पूरे मन से करते हैं। कई लोग तो इन्‍हें अपने परिवार का सदस्‍य तक मानते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही एक वफादार कुत्ता उत्तराखंड के चमोली में मिला जो अपने लापता मालिक की तलाश कई दिनों से कर रहा है। आलम यह है कि वो पिछले कई दिनों से उसी टनल के बाहर बैठा है। जहां प्राकृतिक आपदा ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया। इस प्राकृतिक आपदा में सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिले का रैणी गांव हुआ। वहां रहने वाले कई लोग इस हादसे में हताहत हुए हैं। इस भीड़ के कहीं एक कोने में आपदा के पहले दिन से ही अब तक एक बेजुबान बेबस और गुमसुम है। अपनों के इंतजार में इसकी आंखें टकटकी लगाए टनल और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार देख रही हैं। अपने मालिक की गंध सूंघते हुए यह कई दिनों से टनल के बाहर खड़ा है।

एनसीआर के लोकल यात्रियों की परेशानी कम होगी

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के चलते दस माह से परेशान चल रहे लोकल यात्रियों के लिये राहत भरी खबर आई है। मुंबई के बाद अब दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर रेलवे के अन्य मंडलों में लोकल यात्रियों की परेशानी दूर होगी। जल्द ही लोकल ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी। रेलवे बोर्ड ने 22 फरवरी से उत्तर रेलवे को 35 लोकल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। सभी ट्रेनों को फिलहाल एक्सप्रेस का दर्जा देकर चलाने का फैसला किया गया है। संचालित होने वाली रेलों में दिल्ली से गाजियाबाद, पलवल, पानीपत सहित आसपास के अन्य शहरों के बीच भी लोकल ट्रेनें चलेंगी। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर इनमें सफर कर सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के दैनिक यात्री लोकल व ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि ट्रेनें नहीं चलने से उन्हें अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में दिक्कत होती है। उनके सामने सड़क से सफर करने का ही विकल्प है,जिसमें समय और किराया दोनों ज्यादा लगता है। वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के धरने से सड़क मार्ग से दिल्ली आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। दैनिक यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने पिछले दिनों रेलवे बोर्ड से लोकल ट्रेनें चलाने की अनुमति मांगी थी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के बीच जरूरी दिशा निर्देश का पालन करते हुए कुछ ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है। इनमें 14 पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट), दस एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) शामिल की गयी है।

डीएम के खिलाफ धरने पर बैठा बार एसोसिएशन

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन सचिव मनमोहन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जब जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। जिला अधिकारी बिना मिले ही कार्यालय से चले गए। उस पर नाराज होकर अधिवक्ता जिला अधिकारी कार्यालय ने धरने पर बैठ गए। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव मनमोहन शर्मा ने बताया कि पिछले 4 महीने से अधिवक्ता जिलाधिकारी से मिलने का समय मांग रहे हैं। जिला अधिकारी समय नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंदोलन कर रहे किसानों को 151 सीआरपीसी के तहत चालान करके जेल भेज दिया गया था। जिसकी जमानत वकीलों द्वारा लगाए जाने पर एसडीएम ने बेल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जिस पर वकीलों की 12 सेशन कार्यकारिणी जिलाधिकारी से मिलने गई। जिलाधिकारी मिलने से पहले चुपके से निकल गया इस बात पर वकीलों को गुस्सा आया और आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते जिलाधिकारी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद हो गए। सूचना मिलते ही, गाजियाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुनीष त्यागी भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे गए। उन्होंने अधिकारियों से बात की तो कुछ ही देर में एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। अधिवक्ताओं की वार्ता एसडीएम को बुलाकर कराई गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

डिप्टी सीएम ने कहा, आम बजट जनता के हित में

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिन के भ्रमण पर जनपद के संयारा पहुंचे हैं। जहां माल्यार्पण कर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है। इस मौके पर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है। इस प्रदेश की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपराधियों की जमानत रद्द कराए। अपराधियों को फिर से जेल भेजें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आएं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया। बजट आम जनता के हित में है। इससे देश का विकास तेजी से होगा। आम जनजीवन खुशहाल होगा और किसानों की तरक्की होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। विकास के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, कि पूरे देश का मॉडल उत्तर प्रदेश बनेगा इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जमकर गुणगान किया है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ भी कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की है और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। डिप्टी सीएम के आगमन सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, वरिष्ठ नेता अरुण केसरवानी, धर्मराज मोर्या, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, सोमेश्वर तिवारी, पवन मौर्या, ग्राम प्रधान प्रमिला मंगल मौर्या, राममिलन पटेल सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद मुख्य अतिथि रहे

राणा ओबराय   
फरीदाबाद। जिला परिवहन विभाग फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी माह के समापन अवसर पर मॉडर्न डीपीएस नहर पार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां उपस्थित छात्र-छात्राओं व शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित किया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि चालान कर खजाना भरना सरकार का उद्देश्य नहीं है। बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करा कर लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मकसद है।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि अपनी जिंदगी के साथ साथ हम सभी की जिम्मेदारी है कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएं। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र गहलावत, मॉडर्न डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर, सन्दीप गिरधर, प्रिंसिपल यू एस वर्मा व वाइस प्रिंसिपल मधु मालिक ने  मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के उपरांत की गई। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने रोड सेफ्टी अभियान को सफल बनाने वाले रोड सेफ्टी से जुड़े हुए सदस्यों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विभाग की तरफ से अभिषेक देशवाल की टीम ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें सड़क के नियमों का पालन करने के लिए शिक्षा दी गई। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जहां सरकार समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती है वही हम सब का भी कर्तव्य है कि हम सब एक दूसरे को जागरूक करें और  ज्यादा से ज्यादा लोगों  तक ट्रैफिक नियमों की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले। इस मौके पर अभिषेक देशवाल,दुर्गेश शर्मा, सरदार देवेंद्र सिंह, मोंटी शर्मा, आदित्य मोहन भी उपस्थित रहे।

पंजाब में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने फहराया परचम

राणा ओबराय  

चंडीगढ। पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 117 निकायों पर 9 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। किसान आंदोलन की आंच में हुए इन चुनावों के नतीजे पर हर किसी की निगाहें हैं। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ताजा नतीजों में भाजपा और अकाली दल को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है वहीं कांग्रेस की बल्ले बल्ले हो रही है। पंजाब में किसान आंदोलन का सीधा असर देखा जा रहा है और भाजपा अकाली को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस पहले नंबर पर, अकाली दल दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और भाजपा बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है।

दादरी और लोनी विधानसभा से टिकट की मांग

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद/लखनऊ। समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय पर जाकर दिनेश गुर्जर ने अपने व अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी प्लेटफार्म के तहत आवेदन भर के दादरी विधानसभा और लोनी विधानसभा से टिकट मांगा। 15 फरवरी 2021 समाजवादी पार्टी की आवेदन करने वाली आखरी दिनांक थी। जिसके तहत समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर अपने दर्जनों साथियों के साथ लोनी गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे। अपने बायोडाटा जमा कराने के साथ उन्होंने आवेदन किया। जिसमें गुर्जर बाहुल्य दादरी विधानसभा और लोनी विधानसभा से आवेदन किया। जहां दिनेश गुर्जर के समर्थकों को जैसे ही यह पता चला कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है तो समर्थकों में एवं उनके पैतृक गांव बादलपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। दिनेश गुर्जर में आवेदन भरने के बाद बताया की वह संगठन को ओर मजबूत करगे।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी को वह ब्लाॅक और बूथ स्तर तक मजबूत करने की कवायद करगे। सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओ को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनसंपकर्क बढ़ाने का काम करना चाहिए। इसके अलावा ब्लाॅक और संगठन स्तर पर भी पार्टी को मजबूत करना चाहिए।दिनेश गुर्जर ने अपने सभी साथियों को स्पष्ट कहा कि वह अभी से ही पूरी विधानसभा में  पूरी मेहनत के साथ लग जाए और समाजवादी पार्टी की सीट निकाल कर देने का कार्य करें और क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएं। दिनेश गुर्जर के दिल्ली के हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हंगामे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार किसानों को निरंतर उपेक्षित, अपमानित व आरोपित किया है, उसने किसानों के रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है। अब जो हालात बने हैं, उनके लिए भाजपा ही कसूरवार है। भाजपा अपनी नैतिक जिम्मिेदारी मानते हुए कृषि-क़ानून तुरंत रद करे।'
दिनेश गुर्जर के साथ लखनऊ जाने वालों में प्रमुख रूप से रविंदर यादव, महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, अनीस अली, जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, प्रधान अरविंद बैसला, राहुल गुर्जर, सिराज सैफी, हरेंद्र पहलवान, रिंकू पहलवान, सलीम पहलवान, प्रधान उमेश नागर, पम्मी गुर्जर, मनोज नागर इत्यादि लोग शामिल रहे।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...