शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में लोक कलाओं के माध्यम से दी जा रही है। कोरोना और टीकाकरण की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले के सेक्टर दो में लगाये गये विभाग के शिविर में जनमानस को टीकाकरण और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न लोक कलाकारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हुए शिविर में लगातार प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शुक्रवार को ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान में प्रयागराज ब्यूरो बांदा, आजमगढ़, झांसी वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ मुख्यालय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना रथ लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को हैण्डबिल, पोस्टर, स्टीकर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारत में तैयार किये गये कोरोना से लड़ने वाला टीका पूरी तरह सुरक्षित और सफल है अतः इसके प्रति भ्रामक जानकारी देने वालों से वे सावधान रहें। अभियान के अंतर्गत विभाग के शिविर में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूक नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के हरी लाल दास एण्ड पार्टी प्रयागराज, रधुराज सिंह यादव लोकगीत बिरहा पार्टी प्रयागराज, संतरंजय कठपुतली दल प्रयागराज व उत्तम कुमार द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

यूपी: दुर्गाचरण के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष  दुर्गाचरण सिन्हा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक गण उपस्थित रहे और सभी पदाधिकारी गण प्रदेश जिला लवकुश यादव मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल से आए अजय श्रीवास्तव, जयकरन यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डा. भूदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मुसाफिर यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती क्रष्णा देवी, महिला उपाध्यक्ष सराफत अली, महासचिव नृपेंद्र श्रीवास्तव, सचिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सँयुक्तमंत्री,भगवान दीन साहू मंत्री श्रीवास्तव ओमप्रकाश यादव, समरसिंह, शिवकुमार, राजीव कुशवाहा,श्रीदुर्गाचरण सिन्हा, जी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से विभिन्न विन्दुओं पर बात हुवी प्रबन्धको को शिक्षक नियुक्ति के अधिकार पर सहमती मिली बी एड प्रशिक्षित शिक्षको को 6 माह का ब्रजीकोर्स कराए जाने पर सहमती बनी। ऐन आई वो एस द्वारा दो व्रसीय डी एल शिक्षको बिद्यमान करके अनुमोदन प्रांत बेतन भुकतान करने पर सहमती बनी अभी जो बिंद रह गए उनमें पुनः बैठक करके बहुत जल्द निस्तारण होगा।

अभिलाष दीक्षित

पाडेंय को व्यापारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मोहनलालगंज। व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रहे स्वर्गीय सुजीत पांडे की मृत्यु के पश्चात शुक्रवार को फिर व्यापारियों ने उनकी यादों में दीप प्रज्वलित कर व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही उनके बेटे व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने पिता के समय पर व्यापारियों को मिल रहे सुरक्षा तथा समस्याओं के निवारण हेतु तथा समाज में हर जरूरतमंद की आवाज उठाने के लिए संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान सभा में बैठे व्यापारी गण व आम नागरिक भावुक दिखे और बारी-बारी सभी पदाधिकारी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया वही अपने संबोधन में अजय पांडे ने बताया कि स्वर्गीय सुजीत पांडे की याद में उनके नाम से गरीब व जरूरतमंदों के लिए ट्रस्ट बनाया जाएगा। जिसमें हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता की जा सके। पिता का यही सपना था। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, देवेंद्र पांडे, अरुणेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र पांडे, ललित शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, शिव अटल सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा धीरू पांडे, मोहम्मद रईस मनोज गुप्ता, आशीष द्विवेदी, पारुल गुप्ता, दीपू सिंह, विपिन यादव, इकबाल अहमद व काफी संख्या में व्यापारी गढ़ व सम्मानित लोग एकत्रित रहे।

अभिलाष दीक्षित

विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन्स में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। जिसके चलते डॉ जीपी मथुरिया(सर्जन) के निर्देशन में कैंसर विशेषज्ञ टीम ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही परिवार के सदस्यों के उपचार/ बचाव के लिए सुझाव भी दिये गये। आपको बता दें कि कार्यशाला में डाॅ प्रदीप यादव के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका केशरवानी, डॉ आशुतोष गौतम और उनके अन्य सहयोगी स्टाफ ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारीजनों को कैंसर से कैसे बचा जाये इसके विभिन्न तरीके बताए और साथ ही कैंसर होने पर उपचार का क्या तरीका उसके बारे में भी विस्तार से समझाया तथा जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स ऊदल सिंह और उपनिरीक्षक सहायक पुलिस अरूण कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को एक और मौका

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह ऐसे यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को एक बार की राहत के तौर पर अतिरिक्त मौका देने पर सहमत है। जोकि कोविड-19 महामारी के बीच 2020 की परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और उनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष केंद्र ने कहा, “ राहत खासतौर पर केवल सिविल सेवा परीक्षा-2021 (सीएसई) के लिए ऐसे अभ्यर्थियों तक ही सीमित रहेगी जोकि सीएसई-2020 में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और सीएसई-2021 में बैठने के लिए जिनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। ऐसे अभ्यर्थियों को एक और बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।”


भाई-भतीजावाद के नाम पर सबको सीख दी

अहमदाबाद। भाजपा ने अन्य पार्टियों को भाई-भतीजावाद के नाम पर आईना दिखा दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने टिकट काटते हुए साफ कह दिया कि नियम सभी के लिए समान है। भाजपा कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मादी ने अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा से टिकट का आवेदन किया था। सोनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। आज शुक्रवार को पार्टी ने सूची जारी की तो उसमें अहमदाबाद नगर निगम की बोडकदेव सीट से सोनल का नाम नहीं था। इसको लेकर सियासी खेमे में चर्चा शुरू हो गई। लोगों को पता था कि सोनल को टिकट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रह्लाद मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्र सेवा के लिए परिवार छोड़ दिया था। अब तो पूरा देश ही उनके लिए परिवार है। अगर परिवार वाद की बात होगी तब तो पूरे देश से कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। पार्टी ने गहन चर्चा के बाद सोनल को टिकट देने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद राशन की दुकान चलाते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है, नियम सभी के लिए एक समान हैं।

पटोले को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष बनाया

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को नाना पटोले को अपनी प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने बालासाहेब थोराट का स्थान लिया है जो फिलहाल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार , शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। आरिफ नसीम खान महाराष्ट्र के सरकार के पूर्व मंत्री और प्रणति पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री हैं। इनके साथ ही 10 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग एवं समन्वय समिति का गठन भी किया गया है।

सक्रिय आतंकी सदस्य हवाईअड्डे से अरेस्ट किया

श्रीनगर। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय सदस्य को शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्वीट किया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को कुलगाम जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोफी पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था, जिसे सुरक्षाबलों ने पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारेंं गए है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ”कुलगाम पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के वांछित शीर्ष सक्रिय सदस्य, बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया जिसे आज कतर से वापस भेजा गया था। वह पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था जो पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारा गया था।”

उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सामरिक स्वायत्तता को बनाये रखने के लिए रक्षा उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से आइडेक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेष) के तहत स्टार्ट-अप संस्थाओं को मिलने वाले अनुदान को भी बढ़ाने को कहा। राजनाथ सिंह ने कहा, ”मैंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से बात की थी और उन्होंने भी इस बात पर चिंता जताई थी कि हमारे आईडेक्स स्टार्ट-अप के लिए राशि बहुत कम है। सचिव रक्षा उत्पादन और सचिव रक्षा देखें कि यह किस तरह बढ़ सकती है। मुझे लगता है कि यह बहुत कम है।”

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ डाटा लीक में इजाफा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। ऑनलाइन डाटा लीक का खेल पहले साल में एक या इससे कम ही होते थे। लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ने के साथ ही डाटा लीक में भी इजाफा हो गया है। आए दिन डाटा लीक की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 300 करोड़ से अधिक ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है। कि 3.2 बिलियन यानी यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है।
आपके लिए पहला काम यही है। कि फटाफट अपना पासवर्ड रीसेट करें। सभी डिवाइस से लॉगआउट करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें। नया पासवर्ड बनाएं तो उसमें लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और अंकों को इस्तेमाल करें।

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदला

आरबीआई का ऐलान, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, मिडिल क्लास के हाथ लगी निराशा 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। आरबीआई ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आम बजट के बाद उम्मीद लगाए बैठे मिडिल क्लास को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को इसका ऐलान किया। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब रेपो रेट अभी भी 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी।आपको बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है। यही कारण है। कि एक्सपर्ट पहले ही इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. गौरतलब है। कि आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि 2021-2022 में विकास दर 10 फीसदी से अधिक रहेगी, ऐसे में अर्थव्यवस्था का तेजी से पटरी पर लौटना जारी है।व्यवस्था जरूरी ब्याज में कटौती की उम्मीद कम होने के बावजूद केंद्रीय बैंक से बाजार को अपेक्षा है। कि वह पर्याप्त नकदी की सुनिश्चित करने का प्रबंध करेगा. बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन के लिए कर्ज की उपलब्धता जरूरी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली एमपीसी की बैठक समाप्त हो गई है। अभी रेपो दर चार फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। वहीं रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। बैक पिछले साल फरवरी से रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है।

चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा

उत्तर प्रदेश । निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा दर्ज

अमेठी। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही बरतने पर मरीज की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कस्बे में रामलीला मैदान के निकट स्थित राधेश्याम हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे खुदावंद निवासी 52 वर्षीय राम दत्त हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुए थे। जिनका आपरेशन बुधवार को चिकित्सको ने करना चालू किया तो आपरेशन के दौरान ही रामदत्त की मृत्य हो गई।
मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...