बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

किसानों के समर्थन में हजारों लोगों ने भरी हुंकार

अश्वनी उपाध्याय    
 गाजियाबाद। लोनी स्थित ग्राम जावली में किसानों के समर्थन में पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर  हजारों लोगों ने पहुंच कर किसानों को दिए समर्थन में अपने हाथ उठाकर कहां की विधायक पिंटू तो किसानों के समर्थन में जो आपने निर्णय लिया है। बहुत सही है, हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हम सब आपके साथ हैं।आप किसानों में समर्थन में चाहे गाजीपुर चले चाहे, दिल्ली चलें या लखनऊ चलें। इस मौके पर सभा का संचालन मास्टर राजेन्द्र मावी और अध्यक्षता चौधरी देशवाल पाली वाले ने की। इस मौके पर उपस्थित गण ग्राम गड़ी सब्लू से मामचंद बंसल, संजय बंसल , ग्राम रिस्तल से मैनपाल प्रधान, सरदार मास्टर, ग्राम गनोली से लाला गुर्जर, इंदर फौजी, बीडीसी अभिषेक, ग्राम कोतवाल पुर से बबली कसाना, जिला पंचायत सदस्य,  बबली प्रधान, पवन प्रधान, ग्राम सिरौली, हरेंद्र ठेकेदार, ग्राम अफजलपुर, राजेंद्र प्रधान, निशांत मावी, निस्तौली से किशन प्रधान, जितेंद्र, महावीर, चौधरी सतपाल, ग्राम शकलपुर से खेमराज कसाना, भोपाल प्रधान, ज्ञानचंद, सूबेदार रणवीर प्रधान, ग्राम मेवला से हरीश प्रधान, सुरेश प्रधान, सत प्रकाश, प्रेम प्रमुख ग्राम टीला शाहबाजपुर से मास्टर भंवर सिंह, जागे भाटी, मेवा भाटी, अनिल शर्मा, ग्राम राजपुर से किशन चौधरी, मनवीर हरवीर, हरवीर सतवीर, ग्राम बंथला से मंदिर प्रधान प्रमोद भारद्वाज, वकील चंद, ग्राम गढ़ी नवादा रामदेव यादव, राम राम पाल प्रधान, ज्ञानचंद ग्राम निटोरा, मुकेश बैसोया और लोनी नगर पालिका परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मुरारीलाल लोहरा व सभासद गण कमल शर्मा, जगन्नाथ शर्मा इसरार, बेक महक सिंह, अशोक तोमर, सरफराज ऋषि पाल, बाल्यान रविन्द्र आर्य, शोभाराम, बलवीर, उदल नगर और लोनी तहसील खेमराज कसना आसिफ मालिक धर्म सिंह, गाजियाबाद से अनिल नगर बॉबी बढ़ाना अनिल चौधरी, प्रेमचंद सैनी, वीरपाल प्रधान, पवन कसाना, शिवम पहलवान आदि मोजूद रहे।

गाजियाबादः ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की

अश्वनी उपाध्याय    

गाज़ियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन में आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2012-13 में रेड ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की गई थी। इस प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स में मंजू जे शामिल है। सैंकड़ों परिवारों ने बिल्डर पर भरोसा कर इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे। परियोजना को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे सरकारी बैंकों के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमोदित किया गया था। लेकिन, कुछ दिन बाद ही सभी का खुद के घर का सपना रेत के महल की तरह ढेर हो गया। इतने बड़े और विश्वसनीय बैंकों की बैकिंग के बावजूद बिल्डर प्रोजेक्ट बीच में छोड़ कर भाग गया और अब निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। निवेशकों के अनुसार ज्यादातर खरीदार इस प्रोजेक्ट के प्रमोटरों और सरकारी बैंकों द्वारा डिजाइन किए गए धोखेबाजी के इस जाल में फंस चुके हैं। परियोजना के प्रोमोटर एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद आदि बैंकों के साथ मिलकर घर खरीददारों के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रहे थे और इसी सांठगांठ के तहत बैंकों ने परियोजना की वास्तविक प्रगति का भौतिक सत्यापन किए बिना प्रमोटरों को सीधे एक बार में 80 से 90% ऋण राशि जारी कर चुके हैं। प्रमोटरों ने परियोजना का पूरा पैसा केवल 30% से 40% निर्माण कार्य पूरा करके निकाल लिया है। प्रोजेक्ट में घर के लिए निवेश करने वालों का आरोप है कि जीडीए, बैंक आदि बिल्डर की इस लूट में पूरी तरह से सहायता कर रहे थे। इसी सांठगांठ के तहत बिल्डर द्वारा उन तलों मे भी फ्लैट बेच दिया गया। जिन्हें जीडीए द्वारा कभी भी मंजूरी नहीं दी गई थी और गंभीर बात ये है की इन अवैध फ्लोर वाले फ्लैटों मे भी सरकारी बैंकों ने बिल्डर से सांठगांठ करके लोन जारी कर दिया।

गद्दी वापसी की बात करेंगे तो क्या होगा: टिकैत

राणा ओबराय   

चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में फैसला लिया गया कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और गिरफ्तार लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे। जींद की महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है। अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा? अभी समय है सरकार संभल जाए।’ राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है। इस महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद हैं। इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है।टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं। टेक राम कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा है। करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है। दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। टेकराम कंडेला ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी।

सड़क पर थूका तो लगेगा ₹ 1000 का जुर्माना

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। योगी सरकार यूपी में स्वच्छता मिशन को और सख्त बनाने जा रही है। सड़क पर गंदगी फैलाने वाले और थूकने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने की तैयारी योगी सरकार कर चुकी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ठ (प्रबंधन, संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली-2021 को जल्द कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। नगर विकास विभाग ने इस पर लोगों से राय और सुझाव मांगे हैं। इसके मुताबिक गाड़ी चलाते समय अगर थूका या फिर कोई समान फेंक कर गंदगी फैलाई तो बड़े शहरों में 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। शहरों की सफाई के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मसलन, शहरों में जरूरत के आधार पर गीला और सूखा कूड़ा फेंकने के लिए डिब्बे रखवाए गए हैं। इसके साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए डोर-टू-डोर इसे एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। गंदगी फैलाने पर जुर्माने के लिए अभी तक स्पष्ट प्रावधान नहीं है। कुछ नगर निगम उपविधि के आधार पर इसकी वसूली जरूर करते हैं, प्रस्तावित नियमावली में यह स्पष्ट प्रावधान कर दिया गया है कि किस शहर में क्या करने पर कितना जुर्माना वसूला जाएगा।। शहरों में ऐसे सामूहिक आयोजन जिसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए हैं और कार्यक्रम खत्म होने के बाद सफाई नहीं कराई है, तो आयोजकों को जुर्माना भरना होगा। जुर्माने की यह राशि क्षेत्रफल, कचरे और के हिसाब से तय की जाएगी। फेरी या फिर पटरी पर दुकान लगाने वाले इधर-उधर गंदगी नहीं फेंक पाएंगे। उन्हें निकलने वाली गंदगी को रखने के लिए बंद डिब्बा अपने पास रखना होगा। इसमें ही उन्हें कूड़े को एकत्र करना होगा और निकाय की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को देना होगा। अभी तक फेरी और पटरी दुकानदार जहां भी दुकान लगाते हैं वहां इधर-उधर कूड़ा फेंकते रहते हैं। इससे प्रदूषण तो बढ़ता ही है साथ में गंदगी भी इधर-उधर बिखरी रहती है। इसके साथ ही खुले में नाले और नालियों में कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध होगा। इसे साफ रखने का दायित्व कालोनी वालों का होगा। हाउसिंग सोसायटियों के अंदर की गलियों को रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी वालों को साफ कराना होगा और इससे निकलने वाली गंदगी को एक स्थान पर रखना होगा और उसे निकाय की कूड़ा गाड़ियों को देना होगा। निजी सोसायटी की गलियों में सफाई के लिए निकाय अब शुल्क लेंगे। इसके लिए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को निकायों में पहले प्रार्थना पत्र देना होगा। भवन स्वामियों को सफाई वाले स्थानों पर जाने की व्यवस्था करानी होगी। शहरों में लगने वाले लंगर या पूजा पंडलों में अब अनिवार्य रूप से कूड़ा फेंकने के लिए डिब्बा रखना होगा। लंगर या पूजा पंडला के बाहर इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध होगा। कूड़ा डिब्बे में ही फेंका जाएगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इस डिब्बे को निकाय की कूड़ा गाड़ियां ले जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही पर आयोजित समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजी संपत्तियों के प्रत्येक भवन स्वामियों को अपने परिसर में पर्याप्त संख्या में कचरा एकत्र करने की व्यवस्था करनी होगी। कूड़ा-करकट सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और इधर-उधर नहीं फेंके जा सकेंगे। पशुओं की पहुंच वाले स्थानों पर भी कूड़ा फेंकना प्रतिबंधित होगा। भारी मात्रा में कूड़ा निकलने वाले स्थानों खासकर बहु मंजिले भवन, अपार्टमेंट, गलित में स्थित घर, होटल, पार्क, मॉल, सरकारी या निजी आवासीय कालोनियों, समितियों, दुकानों, कार्यालयों, वाणिज्यिक अधिष्ठान, एयरपोर्ट, रेलवे, उद्योगों को अपने क्षेत्रों में अलग-अलग कूड़े रखने और निस्तारित करने की व्यवस्था करनी होगी।

सीएम योगी ने कार्य का किया आनलाइन शिलान्यास

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को गंगा नदी के दायें तट पर स्थित बक्शी बांध के स्लोप पर किमी. 0.450 से 1.700 के मध्य स्टोन बोल्डर पिचिंग के कार्य लागत रू. 545.78 लाख का आनलाइन शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य अभियंता सोन-श्री बी.के राम, अधीक्षक अभियंता-श्री सिद्धार्थ कुमार सिंह एवं अधिशाषी अभियंता श्री बृजेश कुमार उपस्थित रहे। इस परियोजना में मुख्यतः सूटड्रेन पैनल वाल, टो वाल व जियो टेक्सटाइल शीट पर बोल्डर पिचिंग लगाने का प्राविधान किया जाना है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से एलनगंज, दारागंज, अल्लापुर, जार्जटाउन, टैगोरटाउन, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, बैरहना, कीटगंज आदि मुहल्लों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होंगी।

इस्तीफा: विधायक अभय देश के पहले राजनेता

राणा ओबराय   

चंडीगढ़। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा इस्तीफा देने के आह्वान पर विधायक पद से इस्तीफा देने वाले इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला देश के पहले राजनेता हैं। सर्वखाप द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए ऐलान किया गया है कि जो भी राजनेता आंदोलन की मजबूती के लिए त्याग करता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में सर्वखाप द्वारा 11 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरे पर ‘सर्वखाप सम्मान सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा देने पर सम्मानित किया जाएगा। 5 फरवरी को ऐलनाबाद हलके के नाथुसरी चौपटा में ‘पैंतालिसा किसान समाज’ द्वारा अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया जाएगा और उसी दिन चौटाला गांव में आयोजित किसान जनजागरण सम्मेलन में इनेलो नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं किसान जनजागरण अभियान के तहत 7 फरवरी से 18 फरवरी तक हलका स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनेलो नेता हर हलके के बड़े-बड़े गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित करेंगे। 7 फरवरी को टोहाना व उकलाना, 8 फरवरी को भिवानी व बाढड़ा, 9 फरवरी को जुलाना व कलायत हलका, 12 फरवरी को गन्नौर व इसराना, 13 फरवरी को इंद्री व शाहबाद, 14 फरवरी को नारायणगढ़ व रादौर, 15 फरवरी को कालका, 17 फरवरी को पुन्हाना व सोहना और 18 फरवरी को हलका बावल व नांगलचौधरी में इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला दौरा करेंगे।

कॉल करने पर बुक हो जाएगा इंडेन गैस 'सिलेंडर'

  बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग अब मिस्ड कॉल से भी होगी। मिस्ड कॉल के जरिये ही नया कनेक्शन मिल सकेगा। इंडियन ऑयल ने इसके लिए एक नया नंबर जारी किया है। लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडेन ऑयल के नंबर 8454955555 पर कॉल करेंगे तो गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग हो जाएगी। इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिकर पॉल ने बताया कि मिस्ड कॉल की सेवा सोमवार एक फरवरी से शुरू हो रही है। लोग बताए गए नंबर पर कॉल करेंगे तो उनके गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी। इसमें यह जरूरी है कि मिस्ड काल उसी मोबाइल से किया जाना चाहिए, जिसे गैस एजेंसी में पहले से रजिस्टर्ड कराया गया है। इंडियन ऑयल मैनेजमेंट ने इसके लिए एक सेंटर सर्वर डेवलप किया है। मिस्ड कॉल करने पर सेंटर सरवर से एजेंसी को सूचना जाएगी। इसके साथ ही गैस बुकिंग की सूचना भी उपभोक्ता के मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा नया कनेक्शन लेने के लिए भी उपभोक्ता से जानकारी ली जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक मिस्ड कॉल सेवा में नया कनेक्शन देने की सुविधा को जोड़ देने से इंडेन गैस की पहुंच लोगों तक और आसान हो गई है। इंडियन ऑयल ने इसके पहले कॉमन बुकिंग नंबर 7718955555 एवं 7588888826 व्ह्वाट्सएप नंबर जारी था। ये दोनों नंबर चल रहे हैं। रविवार को एक नया नंबर जारी कर मिस्ड काल सेवा भी शुरू कर दी है।

प्रयागराज: नाले में मरा हुआ मिला लापता युवक

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत सरियापुर किसानी टोला संदीप निषाद पुत्र स्वर्गीय प्रकाश निषाद 29 जनवरी 6:00 बजे से लापता था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना करेली में दर्ज कराई गई। घरवालों के सूचना अनुसार संदीप ने नीली जींस के पेंट सफेद टीशर्ट काली जैकेट फैंसी काला जूता पहना हुआ था। जिसकी लंबाई 5 फीट 2 इंच बताई गई। वही बुधवार को 21 वर्षीय युवक संदीप निषाद की लाश थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत  नाले में मिली सूचना मिलते ही संदीप के परिजनों को जैसे ही सूचना मिले तो कोहराम मच गया। 29 जनवरी की शाम को लापता हुआ युवक 3 फरवरी को नाले में मिला मरा हुआ। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा।

हापुड़ः गांवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत  आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी मय स्टाफ के द्वारा गाँव चकलठीरा, चक की मडैया,शेरा किशना की मडैया व काकाठेर की मडैया आदि गाँवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सूरजो पत्नी रघुवर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक कैन में लगभग 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। चक की मडैया के जंगल से एक कैन में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1000 किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर आबकारी अधिनियमों की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

राष्ट्रीय पक्षी मोर बेशुद्ध अवस्था में मिला, हड़कंप

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के हिरणपुर और अखा पुर मार्ग के बीच राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक बेशुद्ध असमर्थ अवस्था में ग्रामीणों को मिलने से मचा हड़कंप। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सुचना। काफी समय तक भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष की लहर अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया कि आखिर क्या कारण है। जो काफी संख्या में राष्ट्रपति इस तरह अचेत अवस्था में मिले।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे पद

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे अपना पद, एंडी जेसी लेंगे उनकी जगह
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। अमेजन के मुख्य अधिकारी जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया हुआ था। बताया जा रहा है। कि वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे। अमेजन ने बिते दिन इस बारे में घोषणा की हुई है। एडब्ल्यूएस के सीईओ एंडी जेसी इस साल की तीसरी तिमाही में जेफ बेजोस का स्थान लेंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि जेफ बेजोस को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।..
बेजोस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले से अवगत कराया है। मंगलवार को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है। कि वह कंपनी में उएड की भूमिका छोड़ रहे हैं। वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं। बता दें कि कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की थी। जिससे अमेजन के मुनाफे में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई थी।

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत-

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना जिला मुख्यालय से महेज कुछ दूरी पर पेश आई है। जहां पर लंका बेकर में एक ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस घटना में आईपीसी की धारा 279, 304  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा उस समय पेश आया जब ट्रैक्टर ढालपुर की और जा रहा था। और उक्त स्थान पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया है। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके निचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक के उसके निचे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र राम चंद निवासी लकांबेकर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...