बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

सीएम योगी ने कार्य का किया आनलाइन शिलान्यास

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को गंगा नदी के दायें तट पर स्थित बक्शी बांध के स्लोप पर किमी. 0.450 से 1.700 के मध्य स्टोन बोल्डर पिचिंग के कार्य लागत रू. 545.78 लाख का आनलाइन शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य अभियंता सोन-श्री बी.के राम, अधीक्षक अभियंता-श्री सिद्धार्थ कुमार सिंह एवं अधिशाषी अभियंता श्री बृजेश कुमार उपस्थित रहे। इस परियोजना में मुख्यतः सूटड्रेन पैनल वाल, टो वाल व जियो टेक्सटाइल शीट पर बोल्डर पिचिंग लगाने का प्राविधान किया जाना है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से एलनगंज, दारागंज, अल्लापुर, जार्जटाउन, टैगोरटाउन, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, बैरहना, कीटगंज आदि मुहल्लों को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...