रविवार, 31 जनवरी 2021

प्रयागराज: 8 सीटों के लिए 112 लोगों ने की दावेदारी

विधानसभा की आठ सीटों के लिए 112 लोगों सपा नेताओं ने की दावेदारी
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की सूची लंबी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र की आठ सीटों के लिए 112 लोगों ने दावेदारी की है। प्रतापपुर और फूलपुर सीट के लिए तो 20 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। हालांकि तीनों सुरक्षित सीटों के लिए 10 से भी कम नेताओं ने दावेदारी की है।
सपा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। इसी क्रम में दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं। जहां पार्टी का विधायक है। उन सीटों के लिए आवेदन नहीं मांगे गए। इस तरह से यहां की करछना विधानसभा सीट के लिए आवेदन नहीं मांगा गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जनवरी घोषित की गई थी। उस अवधि तक ग्रामीण क्षेत्र की शेष आठ सीटों के लिए 112 आवेदन आए हैं। हालांकि अब आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। 26 जनवरी तक हुए आवेदनों के अनुसार प्रतापपुर सीट के लिए सबसे अधिक 26 लोगों ने दावेदारी की है। वहीं फूलपुर के लिए 23 आवेदन पहुंचे हैं। मेजा के लिए 18, हंडिया में 14 तथा फाफामऊ में 11 लोगों ने आवेदन किया है। सुरक्षित सीट सोरांव के लिए सात, बारा में आठ तथा कोरांव विधानसभा सीट के लिए पांच लोगों ने सपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। शहर की तीन विधानसभा के लिए भी अब तक 20 नेताओं ने दावेदारी की है। जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर का कहना है। कि जिला और महानगर अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद सभी के आवेदन लखनऊ चले गए हैं।
दावेदारों में युवा नेता भी पीछे नहीं...
गौर करने वाली बात यह है। कि सपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में वरिष्ठ नेताओं के अलावा छात्र राजनीति से आने वाले युवाओं की भी लंबी सूची है। इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के अलावा पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, जॉटी यादव, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, पियूष श्रीवास्तव, युवजन सभा के संदीप यादव, रवींद्र यादव आदि शामिल हैं।

सरकार-किसानों के बीच हल निकलने के बनें आसार

राणा ओबराय   

नई दिल्ली। दो माह से ज्यादा समय से किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा पहले से काफी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। सरकार और किसान नेताओं के बीच अगले दौर की बातचीत 2 फरवरी को होनी है। वहीं, गाज़ीपुर बॉर्डर दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर जारी किसानों का धरना प्रदर्शन 65वें दिन में प्रवेश कर गया है। गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान श्याम ने एक एजेंसी से कहा, “सरकार नए कृषि कानूनों पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। यह सरकार और किसानों दोनों के लिए अच्छा होगा।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को जो प्रस्ताव दिया था, उस पर वह आज भी कायम है और किसान संगठन आगे की वार्ता के लिए आपस में तय करते कभी भी मुझे कॉल कर सकते हैं। मैं एक कॉल पर किसान संगठनों के लिए बैठक की व्यवस्था करवा दूंगा। किसान लगातार कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी की रात 11 बजे से 31 जनवरी की 11 बजे तक तीन सीमाओं और उनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने एहतियातन एनएच-24 को बंद कर दिया है।

हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं 1 फरवरी तक बंद रहेगी

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोडकऱ मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस),एसएमएस सेवाओं (केवल अधिसंख्य एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने की अवधि एक फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के गृह सचिव ने लोक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ‘टैंपरेरी सस्पैंशन ऑफ टेलीकॉम सर्विसिज (पब्लिक इमरजेंसी और पब्लिक सेफ्टी) रूल्स ,2017 का रूल 2’ के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा के अधीन आने वाले क्षेत्र) सहित हरियाणा में टेलिकॉम सेवाएं देने वाली सभी कंपनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने व लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति इन आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाएगा तो वह संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।

क्रूरता अधिनियम में तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

पंकज कुमार   
एटा। जैथरा पुलिस को सफलता मिलीं। गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के दो इनामिया अभियुक्तों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। रविवार को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सिढ़पुरा चौराहे के पास से समय करीब 07.30 बजे गौवध अधिनियम व धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपए के दो इनामिया अभियुक्तों आशिफ व इमरान सहित एक सह अभियुक्त रौकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

विजेता-उपविजेता को पुरस्कार, सम्मानित किया

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के बिसारा गांव के मजरा पतेरिया में कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव सपा लोहिया वाहिनी, महबूब आलम, उर्फ सज्जू रहे। टीम द्वारा मैच बेहतर तरीके से खेला गया। इस मैच में मैन आफ द मैच चंद्रप्रकाश प्रजापति बने हैं। पूर्व प्रदेश सचिव सपा लोहिया वाहिनी, महबूब आलम, उर्फ सज्जू ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच 10 ओवर में हुआ। इसमें पहले खेलते हुए पतेरिया ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए। जवाब में गोल्डन क्रिकेट क्लब में रोमांचक मैच में नव ओवर 4 गेंद में 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच चंद्र प्रकाश प्रजापति को दिया गया। उन्होंने 28 रन बनाए, अपनी टीम के लिए 4 विकेट लिए इस मौके पर अहमद रजा सैफी, मोनू प्रजापति, आसिफ, संदीप कुमार, अंबुज पाल, विराट पाल, गोलू सरोज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राजू सक्सेना 

उपनिरीक्षक की विदाई, फूल-मालाओं से स्वागत

अतुल त्यागी    
हापुड़। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के पदाधिकारी रविवार को मुदाफरा पुलिस चौकी पर उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह पवार के विदाई समारोह में पहुंचे और उनको फूल माला पहला कर उनका स्वागत किया।
मुदाफरा पुलिस चौकी पर कार्यरत वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक इंद्रपाल पवार के सेवा निवृत्त समारोह में इंद्रपाल पवार को करने पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, डॉक्टर प्रकाश शर्मा, मास्टर विनोद शर्मा, सचिन शर्मा, मास्टर रोहताश शर्मा, रामेंद्र शर्मा, गहल सिंह, ज्ञान सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह, शिवकुमार शर्मा लालपुर आदि।

ना तो संसद में चर्चा, ना किसान संगठनों से बात की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में रविवार को कृषि कानून पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून लाया गया। उस पर ना तो संसद में चर्चा की गई और ना ही किसान संगठनों से इस बारे में बात की गई और ना ही उस पर अपने सहयोगी दलों से किसी भी प्रकार की चर्चा की गई। रविवार जो किसान सड़कों पर हैं। यह उसी का नतीजा है। यदि संसद में इस पर चर्चा की जाती तो शायद ऐसा ना होता। पिछले 4 साल से गन्ने का एक ही रेट है जबकि बिजली व कीटनाशकों के रेट अत्याधिक बड़ गए हैं। 1975 में 1 किलो गेहूं में आ जाता था 1 लीटर डीजल लेकिन रविवार को 1 लीटर डीजल के दाम में आता है। 4 किलो गेहूं किसानों के उत्पादकों ने मात्र 19 परसेंट की बढ़त हुई है। लेकिन अध्यापक व अन्य नौकरी करने वालों की सैलरी में 90% की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कि जा रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानो ने राकेश टिकेत को समर्थन देकर किसानों की इज्जत बचाई किसान बिलो का विरोध करे और गाजीपुर जाकर किसानों के हित की लड़ाई लड़े किसी भी प्रकार  की अराजकता न फैलाएं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। यदि प्रधानमंत्री अपनी तरफ से पहल करें तो उन की बात का मान करे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक करना चाहिए। जब तक कि किसानों को मूल्य निर्धारण का अधिकार ना मिल जाये। इस अवसर पर कृपाल सिंह, मदन प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी ,चौधरी शीशपाल सिंह, एडवोकेट मुकुल त्यागी सहित अन्य भक्तों ने भी अपने विचार रखे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...