गुरुवार, 28 जनवरी 2021

चुनाव की आवेदन तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई

 बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी से 2022 के विधान सभा चुनाव मे आवेदन करने वालों को 20 दिन का और समय मिल गया। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले आवेदन की अन्तिम तिथि 26 जनवरी तक निर्धारित की थी। जिसे बढ़ाते हुए अब 15 फरवरी तक कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर काफी गम्भीर है। सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है। नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने शहर की तीनो विधान सभा से विधान सभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगो को पंद्रह फरवरी तक का समय बढ़ने पर कहा की जो आवेदक समय अभाव के कारण आवेदन करने से चूक गए हैं। वह अब बढ़े समय का उपयोग करते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर आवेदन कर दें। उक्त सूचना देते हुए महानगर सचिव व मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी ने बताया की आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या मे लोग महानगर अध्यक्ष से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ले कर प्रदेश कार्यालय पर आवेदन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी अभी से 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। संगठन को बूथ व सेक्टर स्तर पर मज़बूत किया जा रहा है। सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है।

अधिशासी अभियंता को अधिकारी ने लगाई फटकार

कौशाम्बी। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्धता एंव गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करायेें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीतना क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जोयेगी। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने नहरों की शिल्ट सफाई की जानकारी प्राप्त करते हुए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सिराथू बाइपास सड़क के निर्माण कार्य की प्रगतिं धीमी पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया है। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने 2 एचपी, 3 एचपी एवं 05 एचपी सोलर पंप के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधूरे सोलर पंपों को तत्काल लगवाये जाने का निर्देश कृषि अधिकारी को दिया है। उन्होने वरासत अभियान के अन्तर्गत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराये जाने का भी निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने विद्युत वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल के अन्तर्गत हो रहे ऑनलाइन कनेक्शन को समयानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया है। गोआश्रय स्थलों की सीमक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखने, टीकाकरण एवं टैगिंग कराये जाने व शर्दी से गोवंशों के बचाव हेतु बोरे के पर्दे लगवाये जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में डाक्टरों को ओपीडी में समय से बैठने का निर्देश दिया है। उन्होंने डॉक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने एवं अनुपस्थित डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है तथा साथ ही साथ उन्होंने प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले इंसेन्टिव भुगतान समय से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा कार्यों को गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी मनोज, परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

रामपाल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, झटका

राणा ओबराय   
चंडीगढ। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामपाल माजरा ने भाजपा को अलविदा कह दिया। रामपाल माजरा ने अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे। रामपाल माजरा कलायत विधानसभा से संबंध रखते हैं। वो कलायत विधानसभा से इनेलो की सीट पर विधायक रह चुके हैं। रामपाल माजरा 2009 में इनेलो की तरफ से विधायक चुने गए थे, इसके बाद 2014 में फिर इनेलो ने रामपाल माजरा को ही टिकट दिया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने उन्हे हरा दिया था।

आंदोलन: दिल्ली में हिंसा पर किसानों ने मांगी माफी

राणा ओबराय  
नई दिल्ली। ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और लालकिला पर धार्मिक झंडा फहराने की घटना को लेकर किसान नेताओं ने खेद जताया है और उसके लिए कई नेताओं ने माफी भी मांगी। इसके साथ-साथ इस उपद्रव के लिए पंजाब की किसान मजदूर संघर्ष समिति व दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया तो सरकार व दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाए गए। इन सब विवादों से आगे बढ़ते हुए अब संयुक्त किसान मोर्चा ने एक फरवरी का संसद कूच स्थगित कर दिया है। अब किसान 30 जनवरी को उपवास रखेंगे और आंदोलन को इस तरह ही जारी रखेंगे। किसान नेता डॉ. दर्शनपाल, योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवल, गुरनाम चढूनी, हन्नान मोला, शिवकुमार कक्का, जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि उन सभी ने बैठक करके गणतंत्र दिवस की घटना पर चर्चा की। इस मामले में कई तरह के सुबूत किसानों के पास हैं जो सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हैं। इसके चलते किसानों ने तय किया है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह उपवास रखकर घटना का प्रायश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर अगले आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी। किसानों ने दीप सिद्धू के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है। उन्होंने कहा कि सच्चाई जनता के सामने है और देश देख रहा है कि कौन क्या कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को लाल किला तक का रास्ता दिया। किसानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को समय और ट्रैक्टरों की संख्या को लेकर कोई लिखित प्रस्ताव नहीं दिया गया था। किसान संगठनों ने एकजुटता का एलान करते हुए कहा कि वह अपने निर्णय पर अडिग हैं और इस तरह के षडयंत्र से आंदोलन किसी भी हाल में समाप्त नहीं होगा। इसके साथ ही किसानों के 32 संगठनों ने बैठक कर यह तय किया है कि जल्द ही अगली रणनीति घोषित होगी। वहीं मुकदमे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह इस तरह के मुकदमे से नहीं डरते। वह हर मुकाबले के लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार व पुलिस ने किसानों के साथ धोखा किया।

खालिस्तानी समर्थकों ने रोम में मचाया उत्पात

राणा ओबराय   
लखनऊ। किसानों की आड़ में भारत विरोधी एजेंडा चला रहे खालिस्तानी समर्थकों ने 26 जनवरी को रोम में भारतीय दूतावास में जमकर उत्पात मचाया। भारत विरोधी नारे लगाए और झंडे लहराए। भारत के दूतावास की इमारत में खालिस्‍तान समर्थकों की तोड़फोड़ को लेकर भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता का इजहार किया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत की ओर से कहा गया है कि वहां राजनयिकों की सुरक्षा का ज़िम्मा इटली का है। उम्मीद है कि तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होंगी। दरअसल, रोम में भारत के दूतावास में खालिस्‍तान समर्थकों ने घुस कर तोड़फोड़ की। जिसके बाद भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने कहा कि रोम में मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा का ज़िम्मा इटली सरकार का है। उम्मीद है कि तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होंगी।बता दें कि भारत में जारी किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तानी अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं। केवल भारत में ही नहीं, खालिस्तानी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। यहां वॉशिंगटन डीसी में कृषि कानून के विरोध की आड़ में उन्होने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और खालिस्तानी झंडे लहराए जिसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने किसान आंदोलन के नाम पर रोम भारतीय दूतावास पर भी प्रदर्शन किया। समर्थकों ने दूतावास की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखें। दूतावास पर खालिस्तानी झंडा भी लहरा और तोड़फोड़ मचाई। बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है, जब विदेश में भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तानी समर्थक जमा हुए हों।

हापुड़ः 15 सैंटरो पर 1875 कर्मियों को वैक्सीन

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही हैं।कोरोना वैक्सीन जनपद में गुरुवार को विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी डॉक्टर शेली गौतम की देखरेख में लगाई जा रही है वैक्सीनेशन। जिला अस्पताल पर गुरुवार को 250 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी वैक्सीनेशन तथा जनपद में कुल 1875 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीनेशन। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल पर दो सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 250 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में अन्य क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनपद में गुरुवार को टोटल 1875 को लगाई जानी है। कोरोना वैक्सीन 15 सेंटर पर लगाई जाएंगी इस अवसर पर जिला अस्पताल में डॉक्टर प्रदीप मित्तल डॉ महेश डॉक्टर शैली गौतम, डॉ हरित रामनिवास, डॉक्टर डीपी पालीवाल,डॉक्टर अमित त्यागी, डॉक्टर पंकज सचान, डॉक्टर नीरज मलिक, डॉक्टर नीरज चौधरी, डॉक्टर भारतेंदु ,गौरव, भूषण शर्मा, जितेंद्र ,दीपक आदि उपस्थित रहे।

ग्लोबल 500 की सूची में पहली बार शामिल 'एप्पल'

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की सूची में पहली बार शामिल हुए रिलायंस जियो ने एप्पल, एमेजॉन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ कर 5वीं रैंकिंग हासिल की है। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की सूची में दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड्स की रैंकिंग की जाती है। एप्पल, एमेजॉन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियां रिलायंस जियो से पिछड़ गयीं हैं। दुनिया के सबसे मजबूत पहले 10 ब्रांड्स में रिलायंस जियो भारत से अकेला नाम है। ब्रॉण्ड की मजबूती के मामले में रिलायंस जियो ने 100 में से 91.7 ब्राण्ड स्ट्रेंथ इंडेक्स (बीएसआई) अंक और ट्रिपल एप्ल्स की रैकिंग हासिल की हैं।

चीन में कोविड-19, जांच मिशन शुरू: डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन डीसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम आखिरकार चीन के शहर वुहान पहुंच गई है। कोरोना वायरस महामारी के एक साल बाद डब्ल्यूएचओ के 13 वैज्ञानिकों की इंटरनेशनल टीम अपने इस मिशन के लिए चीन पहुंची है। हालांकि इनमें से दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिंगापुर से फ्लाइट लेने के लिए रोक दिया गया था। चीन के अधिकारियों से मिलने के बाद ये टीम दो हफ्तों के लिए क्वारनटीन भी हो चुकी है। वुहान चीन का इंडस्ट्रियल और ट्रांसपोर्टेशन हब है। यांगत्जे नदी के पास मौजूद इस शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस सामने आया था. वुहान से निकल ये महामारी अब तक 20 लाख लोगों की जान ले चुकी है और पूरी दुनिया की इकोनॉमी को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है। यही कारण है कि 11 मिलियन की आबादी वाले इस शहर से डब्ल्यूएचओ की टीम अपनी जांच की शुरुआत कर रही है। राजनीतिक तौर पर संवेदनशील हो चुके इस मामले में चीन के प्रशासन ने पिछले हफ्ते तक डब्ल्यूएचओ की टीम के लिए जरूरी परमिशन्स भी तैयार नहीं की थी जिसके चलते इस टीम को मिशन शुरू करने से पहले काफी इंतजार भी करना पड़ा था।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का बड़ा कदम

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है।  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुक्रवार को बजट सत्र का आगाज होगा। विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार अहंकारी, अड़ियल और अलोकतांत्रिक बनी हुई है। सरकार की असंवेदनशीलता से स्तब्ध हम विपक्षी दलों ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग दोहराते हुए और किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह फैसला किया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया जाएगा।’’

चीन के साथ सीमा गतिरोध, जयशंकर की 2 टूक

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ सीमा गतिरोध पर बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है। जब वे आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, साझा हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों। जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संबंध दोराहे पर हैं और इस समय चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा।चीनी अध्ययन पर 13वें अखिल भारतीय सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘ वर्ष 2020 में हुई घटनाओं ने हमारे संबंधों पर वास्तव में अप्रत्याशित दबाव बढ़ा दिया है।’’ पूर्वी लद्दाख गतिरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

आरोपी नलिन की जमानत याचिकाएं खारिज की

इंदौर। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी और एक अन्य आरोपी नलिन यादव की जमानत याचिकाएं बृहस्पतिवार को खारिज कर दीं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर एक जनवरी को गिरफ्तारी के बाद फारुकी और यादव यहां न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय जेल में बंद हैं।उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति रोहित आर्य ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। एकल पीठ ने बृहस्पतिवार को जारी फैसले में फारुकी और यादव की जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा, “अदालत मुकदमे के गुण-दोषों को लेकर संबंधित पक्षों की दलीलों पर टिप्पणी करने से बच रही है। लेकिन मामले में जब्त सामग्री, गवाहों के बयानों और (पुलिस की) जांच जारी होने के चलते फिलहाल जमानत याचिकाओं को मंजूर नहीं कर सकते ।”

कंटेनर से टकराई कार, 4 लोगों की मौत 7 घायल

राजगढ़। सुबह के समय आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एक टवेरा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक टवेरा गुना की ओर से इंदौर रोड पर महाराष्ट्र के नासिक शहर के लिए जा रही थी। तब ही पचोर व उदनखेड़ी के बीच में हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सारंगपुर अस्पताल के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यही जानकारी निकलकर सामने आई है कि यह सभी लोग गुना की ओर से आ रहे थे व महाराष्ट्र जा रहे थे। घायल फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कानून वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गाजीपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। धरना-प्रदशर्न करते हुए जीएसटी कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित 20 सूत्री मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी अधिनियम की धारा-109 के अंतर्गत माननीय अधिकरण का गठन किया जाए। अधिकरण पीठों के गठन होने तक वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत सभी माननीय वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अफील सुनने का अधिकार प्रदान किया जाए। इसके साथ अन्य 20 मांगों को पूरा करने की मांग भी की। कहां कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में शांति कुमार शुक्ला, राघवेंद्र दत्त तिवारी, सीताराम गुप्ता, तरलोक सिंह, सुनील राय, आशीष कुमार बरनवाल, सुभाषचंद्र बरनवाल, सतीश जायसवाल, राजेश कुमार केशरी, जयशंकर राय, मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार, बसंत शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, इसराफिल, बाबा, गोपाल वर्मा, आदित्य पाठक आदि अधिवक्ता शामिल थे।

सीबीएसई: 2 को होगें 10वीं और 12वीं के एग्जाम

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल 2 फरवरी को आएगा। वर्ष 2021 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का घोषणा 2 फरवरी को की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अब से कुछ ही देर पहले दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने आज, 28 जनवरी 2021 को बताया, "कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जल्द ही..।

दीपक की पहल, गोलू ने रक्तदान कर बचाई जान

गाजीपुर। जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की नेक पहल जारी है। इसी क्रम में पूर्व छात्रनेता की पहल पर एक युवा ने रक्तदान कर एक व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य किया। मालूम हो कि नोनहरा निवासी अमन बिन्द (40 वर्ष) गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका उपचार होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी में चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा खून की अत्यधिक कमी की बात बताई गई। इससे परिवार के लोग इस बात से परेशान हो गए है कि खून की व्यवस्था कैसे करें। काफी भाग-दौड़ के बाद भी जब खून की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्होंने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क कर अपनी व्यथा सुनाई। इसको संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने तत्काल अपने मित्र फुल्लनपुर निवासी गोलू दुबे से इस परिवार की परेशानी को बताया। इस पर गोलू तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हो गया। वाराणसी जाकर रक्तदान कर अमन की जान बचाने का नेेेक कार्य किया। परिवार के लोगों ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय और गोलू के प्रति आभार प्रकट किया। अन्य लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना की।

बेटे ने बाप की तस्वीरें शेयर करने पर धमकी दी

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से आप क्या-क्या करने की उम्मीद कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक 11 वर्षीय बच्चे ने ऐसा अपराध किया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी और इसके बाद अपने ही पिता ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था। वह पीड़ित पिता के घर से ही था। एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के एक शख्स को धमकी भरा ईमेल आया। इसमें लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे। तुम्हें मार देंगे और तुम्हारे परिवार को भी. ईमेल में दावा किया गया था कि ये ईमेल एक हैकर्स ग्रुप ने भेजा है। पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी में रहता है। धमकी में साफ-साफ लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और घर के सदस्यों के निजी डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे।

निकाय चुनाव: 2 घंटे में 18 प्रतिशत हुआ मतदान

अजमेर। जिले के चार निकायों में पहले दो घंटे में औसतन 18 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अजमेर में 13.17, किशनगढ़ 20.02, सरवाड़ 26.03 और विजयनगर में 15.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
इससे पहले सुबह अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में मतदान सर्दी के चलते धीमी गति से शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सेनेटाइजिंग की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा घेरा कड़ा रखा गया। कुछ वार्डों के मतदान केंद्रों पर कतार भी दिखाई दी, लेकिन अधिकांश में मतदान धीमी गति से हुआ।
अजमेर के वार्ड 48 में मतदान शुरू होने के साथ ही भाजपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कुछ महिला मतदाताओं को अपने अतिथि गृह में प्रलोभन के साथ रखा हुआ है। इसकी भनक लगने पर मौके पर भाजपाई पहुंच गये जिससे उनके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुत्था गुत्थी हो गई। मौके पर पहुंची अलवरगेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर ने स्थिति को संभाला और कार्यकर्ताओं को अलग थलग कराया। बाद में सुनीता गुर्जर ने आरोपित अतिथि गृह का निरीक्षण किया तो प्रारंभिक जांच में आरोप निराधार पाया गया। पुलिस ने तत्काल समझाइश कर शांति व्यवस्था कायम करा दी।
उधर, अजमेर के दोनों विधायकों वासुदेव देवनानी तथा अनिता भदेल ने अपने अपने मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा कांग्रेस एवं भाजपा के स्थानीय नेता भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बहरहाल पहले दो घंटे में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जहां भीड़ कम है वहीं प्रत्याशियों की टेबलों पर समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ से माहौल चुनावमय बना हुआ है। मतदान सायं पांच बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी और परिणाम 31 जनवरी को सामने आएंगे।

भारत ने 150 देशों को भेजी 'कोरोना' वैक्सीन

महिला अपने बच्चों को खिलाती थीं कुत्ते का मीट

वाशिंगटन डीसी। मां अपने बच्चों के खाने के लिए तरह तरह के चीजों को बनाती है। ताकि बच्चें भूखें न रहे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे आपकी रूंह कांप उठेगी। दरअसल, युक्रेन में एक महिला अपने बच्चों के भूख मिटाने के लिए गली-मौहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाती थी। इतनी ही नहीं उसका घर इतना ज्यादा गंदा था कि दीवारों से काॅकरोच गिरते थे। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलीया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है। खबर के अनुसार ये महिला अपने घर में पिछले कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखी थी। कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी।

सीएम बघेल का धान से तौलकर स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर है। छेरछेरा पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों ने आज श्री बघेल को धान से तौलकर उनका स्वागत किया।
श्री बघेल आज कांकेर प्रवास के दौरान शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करते हुए लोगों ने श्री बघेल को धान से तौला भी गया। श्री आज यहां गोविंदपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के लोगों को कई सौगातें भी देंगे। श्री बघेल दोपहर करीब 2 बजे कांकेर से हेलीकाप्टर द्वार दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे। यहां सतनाम भवन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अवैध शराब: 9 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्ष्ेात्र में कार्रवाई कर करीब 9 पेटी अंग्रेजी व देशी मंदिरा जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बीती रात 1.35 बजे शुभमनगर तेलीबंाधा के पास सामने से आ रही मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 04 बी 1927 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 196 अवैध शराब मिला। कार चालक से शराब के बारे में वैध कागजात की मांग करने पर पता चला की शराब अवैध रुप से कार में लोडकर बेचने के लिये लाया जा रहा था आरोपी नाम नाम पुछने पर उसने अपना नाम नागेश्वर शर्मा 32 वर्ष पिता अशोक शर्मा बताया है। पुलिस ने कार एवं अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डेरापारा खमतराई में 27 जनवरी को रात 10.10 बजे अवैध शराब के साथ दुर्गेश उईके 19 वर्ष पिता गोपाल उईके को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पौवा देशी शराब जब्त की है। तथा अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचपा पर 27 जनवरी को शाम 5.15 बजे अवैध शराब लेकर आ रहे बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमआर 6984 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर ग्राम खोरपा अभपुर के पास गिरफ्तार कर उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 160 पौवा देशी मशाला शराब अनुमानित कीमत 14 हजार 400 रुपये जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी ,नरेन्द्र साहु पिता चिन्ताराम साहु ग्राम खोरपा अभनपुर,टिकेन्द्र बंजारे पिता सुरेन्द्र बंजारे निवासी ग्राम छछानपैरी मुजगहन रायपुर बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की अवैध शराब व बाईक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खरोरा थाना पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में 27 जनवरी को अवैध शराब लेकर जा रहे हरीश धीवर 24 वर्ष पिता हीरालाल धीवर के पास से 21 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। एवं धरसींवा थाना पुलिस ने ग्राम टाडा धरसींवा में संतराम वर्मा 35 वर्ष पिता जगदीश वर्मा के पास से 22 पौवा देशी शराब जब्त की है। सभी आरोपियेां के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने व बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...