शनिवार, 23 जनवरी 2021

मंदिर निर्माण निधि मे उप मुख्यमंत्री का सहयोग

बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में आयोजित श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में मा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपना सहयोग प्रदान किया। अपने उद्बोधन में मा. उप मुख्यमंत्रीश्री केशव प्रसाद मौर्या एवं विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मंत्री श्री चंपत राय ने समस्त राम भक्तों को निधि समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया तथा श्री राम काज में आगे बढ़कर निधि समर्पित करने हेतु  हवन करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि एक श्री राम जन्मभूमि का निर्माण हो रहा है और श्री राम मंदिर निर्माण के साथ राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी, अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार गौतम, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, पार्षद मनोज कुशवाहा, आशीष गुप्ता, पवन श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

क्षेत्र में पीएसी व पुलिस बल के साथ काबिंग की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। शनिवार को शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये ऱखने के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान के क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम बेला व आसपास के क्षेत्र में पीएसी व पुलिस बल के साथ सघन काबिंग की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी।
उक्त काबिंग में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।

लोनी सभासद प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन

लोनी नगर सभासद प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन 
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका परिषद के भाजपा पार्टी से पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के ऊपर उनके साथियों सहित, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया हैं। प्रकरण गाजियाबाद न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित महिला के द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन वह मनोज धामा की गिरफ्तारी करने की मांग के बाद सभासद प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को इस बाबत ज्ञापन दिया गया है कि मनोज धामा पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप बेबुनियाद है। राजनीति से प्रेरित यह प्रकरण पूर्व चेयरमैन की छवि धूमिल करने का प्रयास मात्र हैं। सभासद प्रतिनिधि मंडल ने इसे घटिया राजनीति करार दिया है। उन्होंने इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। ताकि 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो सकें। उन्होंने मनोज धामा को एक चरित्रवान व्यक्ति बताया। वहीं, महिला अत्याचार के विरुद्ध आरोप सिद्धि पर सख्त कार्रवाई का समर्थन भी किया।

अतीक गैंग के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके के 60 फीट रोड के पास अतीक अहमद गैंग से जुड़े आसिफ उर्फ दुर्रानी के अवैध रूप से निर्माण पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके के 60 फीट रोड के पास ही लगभग 4 करोड़ की लागत से प्लॉट एरिया लगभग 400 वर्ग गज में बने अवैध आवास और दुकान निर्माण को चार जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज करने की करवाई चल रही है। अपराधियों माफियाओं के अवैध समराज्य पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। ऑपरेशन आफ थे, नाश्ते नाबूत के इस कड़ी में
शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण आसिफ उर्फ दुर्गानी के इस आवास को जमींदोज करने की कार्रवाई कर रही है। धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्यों में से एक आसिफ उर्फ दुर्गानी के इस आलीशान मकान दो जमींदोज कर दिया गया है। बात की जाए आसिफ उर्फ दुर्गानी की को दुर्गानी धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है और प्रयागराज के अलग-अलग थानों में लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से आसीफ उर्फ दुर्गानी अतीक अहमद गैंग के लिए काम करता रहा है। विकास प्राधिकरण की माने तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए इस आलीशान भवन का निर्माण कराया गया था जिसे विधिक कार्रवाई करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। अब तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण कुल 47 अवैध साम्राज्य को जमींदोज कर चुका है और आज यह 48वी कार्रवाई करते हुए आसिफ उर्फ दुर्गानी के अबैध साम्राज्य को को गिराया जा रहा है।पीडीए अधिकारीयो के मुताबिक यह राज्य सरकार का नीतिगत फैसला है। सभी अपराधियों के साम्राज्य पर कार्रवाई करने का उसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है माना जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में माफिया हिस्ट्रीशीटर सहित कई अपराधियों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की और भी करवाई जारी रहेगी। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। पहले चरण में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद और उसके गिरोह के 2 दर्जन से अधिक सदस्यों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद दूसरे अपराधियों के अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया है। जिसमें भदोही के ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ,हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा ,छोटा राजन गिरोह के शूटर बच्चा पासी ,राजेश यादव इसके अलावा गणेश यादव ,अशोक यादव सहित कई अन्य अपराधियों के खिलाफ अवैध निर्माण पर भी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर  चल चुका है।

सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के मीनाक्षी रोड पर आज पुलिस प्रशासन व शासन की टीम ने मिलकर सरकारी संपत्ति पर किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति सरकारी संपत्ति को अपना बताकर इस पर अवैध निर्माण कर रहा था। जिसको शनिवार शासन व प्रशासन की टीम ने मिलकर गिराया तथा जमीन को कब्जा मुक्त कराए इस अवसर पर एसडीएम सदर सत्य प्रकाश सीओ सिटी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज के एडिटोरियम में 26 जनवरी 2021 को "पुलिस मित्र"द्वारा आयोजित किये जा रहे "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" के सम्बंध में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल क्लास में माध्यम से जागरूक किया गया।
आप सभी अवगत है, कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस मित्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन माघ मेला के पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को एक मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित की गयी। जहाँ आईपीएस मनीष शांडिल्य द्वारा विद्यर्थियों को जागरुक किया गया एवं 26 तारीख को होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्बंध में विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताये गए एवं सभी से स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु अपील की गई। इसी क्रम में पुलिस मित्र मुहीम शुरू करने वाले आरक्षी आशीष मिश्र (नियुक्ति पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय) द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अनुरोध किया गया कि पुलिस मित्र आज 4 वर्षो से लगातार लोगो के जान की रक्षा कर रही है। इसके साथ ही जागरूक करने का भी काम कर रही है।विद्यार्थियों को इस मुहिम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बताया गया कि पुलिस आपकी मित्र है और जब दोनों आपस मे मिलकर देश के लिए ये मानवीय कार्य करेगे तो देश के लिए एक मिशाल कायम होगा साथ ही हम लोगो की जान ब्लड के अभाव में नही जाने देंगे। इस कार्यशाला से बच्चे उत्साहित हुए और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुचने की बात भी कहे। बच्चो को बताया गया कि आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा हर महीने स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है और पुलिस के साथीयो एवं आमजनों को जागरूक भी किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है।ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाए।
इसी क्रम में अवगत कराना है कि पुलिस मित्र द्वारा यह शिविर 26 जनवरी को माघ मेले के पुलिस लाइन, प्रयागराज के साथ-साथ अन्य 7 जनपदो (प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज एवं देवरिया) में भी आयोजित किया जा रहा है। जिसका लक्ष्य 500 यूनिट रखा गया है। इस दौरान महिलाओं से भी अपील की गई है कि वो भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करें और लोगो के जान की रक्षा करें।
इस दौरान इस कार्यशाला को आयोजित करने वाले कालेज के प्रिंसिपल श्री आलोक मुखर्जी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा सभी का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। उनके द्वारा ये कहा गया कि इस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा 26 जनवरी के दिन पुलिस विभाग के द्वारा रक्तदान करना वास्तव में बड़े गर्व की बात होगी।इस अवसर पर पुलिस मित्र के सक्रिय सदस्य श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री संतोष तिवारी एवं श्री कुँवर तिवारी उपस्थित रहे।

दम: ट्रैक्टर परेड के लिए जान झोंकी, तैयारियां पूरी

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। किसान संगठन दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पंजाब के जालंधर और पटियाला से कई समर्थक ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसान नेताओं का दावा है कि परेड में एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे। 23 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी करेंगे। दिल्ली पुलिस ने अभी तक ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं दी है। टकराव की संभावना को देखते हुए किसानों ने ट्रैक्टरों को फाइबर शीट से कवर किया है, ताकि आंसू गैस और वाटर कैनन से बचा जा सके।

बैरिकेड तोड़ने के लिए ट्रैक्टरों के अगले हिस्सों को भारी लोहे से कवर किया गया है, ताकि ट्रैक्टरों को नुकसान न पहुंचे। गुरदासपुर से आए एक किसान ने बताया, ‘मैं भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के संगठन से जुड़ा हूं। मेरे साथ 500 ट्रैक्टर रवाना हुए हैं, जो 26 जनवरी से पहले दिल्ली पहुंच जाएंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, जालंधर, बठिंडा, अमृतसर और फिरोजपुर जैसे जिलों से पिछले कुछ दिनों में पांच हजार से ज्यादा ट्रैक्टर दिल्ली बॉर्डर पहुंच चुके हैं।

एक ट्रैक्टर के डीजल में चार ट्रैक्टर आए
जालंधर के तलवंड से आए युवा किसान जसपाल सिंह बताते हैं कि उनके साथी करीब 50-55 ट्रैक्टर लेकर आए हैं। इसके लिए इन लोगों ने 30 फीट लंबी विशेष ट्रालियां तैयार करवाईं। ऐसी ट्रालियों में दो ट्रैक्टर लोड करके लाए गए हैं। एक ट्रैक्टर के साथ टो करके भी कई ट्रैक्टर लाए गए हैं। मकसद डीजल का खर्च बचाना है। एक ट्रैक्टर को पंजाब से दिल्ली आने में करीब 15 से 20 हजार रुपए का डीजल लगता है। ऐसा करने से एक ट्रैक्टर के डीजल के खर्च में चार-पांच ट्रैक्टर आ जाते हैं।

कुंभ: 5 करोड़ तक के कार्य करा सकेंगे कमिश्नर

पंकज कपूर  
देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विभिन्न विषयों पर सहमति व्यक्त करने के साथ ही, हरिद्वार में आहूत कुम्भ मेले के दृष्टिगत दो करोड़ रुपये तक के कार्यों के लिये मेला अधिकारी और पांच करोड़ रुपये तक के कार्यों के लिए मण्डलायुक्त (कमिश्नर) को अधिकार प्रदान करने का फैसला किया।
इस सम्बन्ध में मेला अधिकारी को स्वीकृत कार्यों को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ, टैंडर की अवधि सात दिन करने की अनुमति तथा कार्य को दो भाग में विभाजित करने की भी अनुमति प्रदान कर दी गयी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर देर शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक के निर्णयों की जानकारी संवाददाताओं को शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिये संस्कृति शिक्षा के अन्तर्गत 155 शिक्षकों को प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत, जो पांच वर्षों से अधिक से पढ़ा रहे हैं, उन्हें 15,000, पांच वर्ष से 10 वर्ष की अवधि से पढ़ा रहे हैं उन्हें 25,000 और जो 10 वर्ष से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं, उन्हें 30,000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जो यू.जी.सी मानक के अनुसार पी.एच.डी एम. फिल करने वालों को 5,000 रू. अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि अब अल्मोड़ा, विकास खण्ड चौखुटिया के अंतर्गत दिगौत स्थित सिंचाई खण्ड रानीखेत की भूमि को केन्द्रीय विद्यालय स्थापना हेतु 0.25 हैक्टेयर की निःशुल्क भूमि दी जायेगी जिसकी लागत 21 लाख 65 हजार है।
श्री कौशिक के अनुसार, कैबिनेट द्वारा राजकोषीय बजट नियोजन एवं संसाधन निदेशालय उत्तराखण्ड में बजट सलाहकार के निसंवर्गीय पद के सृजन एवं उक्त पद के सापेक्ष तैनाती को 28 फरवरी, 2021 तक अनुमति दी गई है।

राष्ट्रपति ने 'नेताजी' को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर शनिवार को उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ ​​के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया।
उन्होंने आगे कहा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।

पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन, विदेशों में सराहना

पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजने पर अमेरिका ने की भारत की तारीफ
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन बनाकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत की 2 वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दुनियाभर में मांग है। एक तरफ अपने ही देश में 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। दूसरी तरफ भारत दूसरे मुल्कों की भी मदद कर रहा है। भारत ने ब्राजील को कोरोना की वैक्सीन भेजी है। इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने ट्विटर पर भारत का आभार जताया। ब्राजीली राष्ट्रपति ने हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने जहां वैक्सीन के लिए आभार जताया, वहीं अब अमेरिका ने भी भारत की तारीफ की है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के दक्षिण और मध्य एशियाई देशों के विभाग ने भारत की ओर से अपने पड़ोसी मुल्कों की मदद किए जाने की जबरदस्त प्रशंसा की है। अपने ट्विटर हैंडल पर अमेरिका के इस विभाग ने लिखा है। कि हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं। जो दक्षिण एशिया में कोरोना वैक्सीन की लाखों डोज साझा कर रहा है। भारत द्वारा वैक्सीन के फ्री शिपमेंट मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों में पहुंचने लगे हैं। जो आगे और भी देशों में भेजे जाएंगे। भारत एक सच्चा दोस्त है। जो अपने फार्मा का उपयोग वैश्विक समुदाय की मदद के लिए कर रहा है।

योगी का भ्रष्टाचार पर एक्शन, 5 अधिकारी निलंबित

सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन जारी, एडीएम एसडीएम सहित 5 अफसरों पर गिरा गाज
बृजेश केसरवानी  
 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी के आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है। मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद, उन्नाव और प्रयागराज में भ्रष्टाचार के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, तत्कालीन उप जिलाधिकारी सहित 5 अधिकारियों पर कार्रवाई का हंटर चला दिया। फर्रुखाबाद के 3 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जद में तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, तत्कालीन प्राचार्य डायट रजलामई और फर्रुखाबाद कोषागार के एक लेखाकार आए हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश हो गए हैं. दरअसल 2015-16 में यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2015-16 के दौरान खाद्यान्न आपूर्ति में भ्रष्टाचार हुआ था। इसकी पुष्टि जांच में हुई थी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में गंभीर अनियमितता, कदाचार, अपकृत्य के दोषी तत्कालीन उपजिलाधिकारी, प्रयागराज (संप्रति उपजिलाधिकारी, उन्नाव) की 2 वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दित करने के आदेश दिए हैं। आरोप है। इन्होंने भर्ती प्रक्रिया में शैक्षिक प्रमाण पत्रों के मिलान करने, आरक्षण के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और अंतिम परिणाम जारी करने से पहले परिणम परीक्षण करने के दायित्व निर्वहन में अनियमितता की वहीं अलीगढ़ में सीएम योगी ने मनरेगा अंतर्गत निर्धारित कार्यों की प्रगति अत्यंत खराब होने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों, निर्देशों की अवहेलना के आरोपों में अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई खंड-अलीगढ़, सम्बद्ध लघु सिंचाई विभाग, मुख्यालय लखनऊ को निलंबित करने के आदेश दिए है। इन पर शासकीय कार्यों में रुचि रूचि ना लेने का आरोप।

बस व कार की भीषण टक्कर में 4 की मौत हुई

बस व कार की भीषण टक्कर में चार की मृत्यु

लोगों ने कार से मुश्किल से निकाला
तलवाड़। बस व कार की आमने-सामने भीषण टक्कर होने से चार लोगों की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे तलवाड़ा-मुकेरियां रोड पर आंवला फैकट्री अड्डा बैरियर के पास बस व कार की भीषण भिंड़त हो गई। लोगों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। उक्त भीषन टक्कर में चार लोगो की मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी। कि लोगों ने युवकों को कार में से कार को काट कर बाहर निकाला व पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दुर्घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृत्कों की पहिचान सरबजीत सिंह (उम्र 23 साल) पुत्र प्रीतम सिंह, सुशिल कुमार (उम्र 20 साल) पुत्र बलबीर सिंह निवासी गाँव रौली तथा आर्यन (उम्र 3 साल) कुलदीप सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है।

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...