शनिवार, 23 जनवरी 2021

पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन, विदेशों में सराहना

पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजने पर अमेरिका ने की भारत की तारीफ
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन बनाकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत की 2 वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दुनियाभर में मांग है। एक तरफ अपने ही देश में 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। दूसरी तरफ भारत दूसरे मुल्कों की भी मदद कर रहा है। भारत ने ब्राजील को कोरोना की वैक्सीन भेजी है। इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने ट्विटर पर भारत का आभार जताया। ब्राजीली राष्ट्रपति ने हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने जहां वैक्सीन के लिए आभार जताया, वहीं अब अमेरिका ने भी भारत की तारीफ की है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के दक्षिण और मध्य एशियाई देशों के विभाग ने भारत की ओर से अपने पड़ोसी मुल्कों की मदद किए जाने की जबरदस्त प्रशंसा की है। अपने ट्विटर हैंडल पर अमेरिका के इस विभाग ने लिखा है। कि हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं। जो दक्षिण एशिया में कोरोना वैक्सीन की लाखों डोज साझा कर रहा है। भारत द्वारा वैक्सीन के फ्री शिपमेंट मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों में पहुंचने लगे हैं। जो आगे और भी देशों में भेजे जाएंगे। भारत एक सच्चा दोस्त है। जो अपने फार्मा का उपयोग वैश्विक समुदाय की मदद के लिए कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...