गुरुवार, 14 जनवरी 2021

गाजियाबाद को मंडल में सर्वाधिक खुराक मिलीं

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज मेरठ से गजियाबाद पहुँच गई है। मण्डल में सबसे अधिक 28 हजार 840 वैक्सीन की डोज गाजियाबाद को मिली है। आज सुबह साढ़े दस बजे अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन की खेप पुलिस सुरक्षा के दायरे में मेरठ से रवाना की गयी। डीएम गाज़ियाबाद ने दोपहर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रिसीव कर ली है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी टीकाकरण का शुभारंभ होगा। अपर निदेशक कार्यालय में जिलेवार वैक्सीन की डोज की खेप को वाहनों से रवाना किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना वैक्सीन की गाड़ी अपर निदेशक कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित सचल दस्ते के साथ रवाना हुई। खेप को केंद्रो पर पहुंचाया जायेगा। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री के टीकाकरण अभियान की शुरूआत को लेकर प्रशासन से लेकर सरकारी महकमे के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कोल्ड चेन पर पुलिस की एक गारद 24 घंटे तैनात कर दी गई है। इसमें एक सब इंस्पेक्टर व चार कांस्टेबल सशस्त्र हर वक्त पहरा देंगे। कोल्ड चेन के भीतर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बाहर की सुरक्षा पुलिस संभालेगी। भ्रमण कर कोल्ड चेन की सुरक्षा परखीं। प्रत्येक वाहन में एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा।

परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

अश्वनी उपाध्याय  

 गाजियाबाद/मुरादनगर। मुरादनगर स्थित उखालसी कालोनी में एक परिवार के सभी सदस्‍यों की एक साथ अचानक हालत बिगड़ गई है। इनमें कुणाल नाम के 14 वर्षीय एक बच्‍चे की मौत हो गई। जबकि उसके पिता रामपाल, मां अनीता और बहन शगुन की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईटीएस सूर्या अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रहस्यमय बीमारी की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि परिवार के सभी सदस्‍यों ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया या फिर उनके भोजन में कुछ ऐसा था। जिससे फूड प्‍वाइजनिंग हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्‍व में पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। फिलहाल मकान पर ताला लगा दिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग घर के आसपास जुट गए हैं। लोगों के अनुसार मारे गए 14 वर्षीय कुणाल का किसी बीमारी का इलाज चल रहा था।

बिजली की चपेट में आने से 'राष्ट्रीय' पक्षी की मौत

कौशाम्बी। नगर पंचायत के अयोध्या का पूरा में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। शिव बाबू यादव की सूचना पर पहुंच कर चरवा पुलिस सहित वन विभाग को जानकारी मिली। मौके पर इंस्पेक्टर और पशुचिकित्साधिकारी ने जांच किया और तत्पश्चात अयोध्या का पूरा वासियो के सहयोग से तिरंगे मे लपेट कर राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दी गई। वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। इस मौके पर शिव बाबू यादव,पिंटू यादव, छमा यादव, हरवन यादव,राहुल यादव मोती यादव अनिल संजय वीरेंद्र,रोहित यादव, संधू यादव सहित तमाम लोग शामिल हुए।
गणेश साहू 

हापुड़ः वैक्सीन का जनपद वासियों ने स्वागत किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। दस माह से कोरोना की मार झेल रहे हापुड़ वासियों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया हैं। जनपद में गुरुवार दोपहर सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन आ गई। जिसका फूलों से स्वागत किया गया। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई व संघषों के बाद गुरूवार की दोपहर मेरठ से एक सरकारी गाड़ी हापुड़ सीएमओ आफिस में कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंची। जहां सीएमओ डा.रेखा शर्मा, डिप्टी सीएमओ डा.प्रवीण शर्मा की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के बाक्स को सीएमओ आफिस में रखवा गया। इस दौरान लोगों ने फूलों से स्वागत किया।

हापुड़ः मोबाइल शॉप पर चोरों ने किया हाथ साफ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित बस स्टैंड के पास का है। जहां एसएस बॉबी मोबाइल की दुकान में चोरों ने बोला धावा मोबाइल बैटरी के कवर सहित जरूरी सामान को चुरा ले गए चोर। शाम के समय दुकान मालिक मुबारक अली अपनी दुकान के ताले लगाकर गया था। जब सुबह आकर खोला सटर तो देखकर उड़े होश हजारों रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
दुकान मालिक मुबारक अली का कहना पांचवीं बार चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। अब से पहले भी चार बार दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे चुके हैं चोर आज फिर दुकान में कूमल कर घटना को अंजाम दिया। 

सहारनपुर: 5 जगहों पर लगेगा कोरोना का टीका

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पांच जगहों पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने बताया कि 16 जनवरी को सहारनपुर जिले में पांच स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। पहले 11 स्थानों पर टीकाकरण लगाने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन उसमें अब बदलाव करते हुए पांच स्थानों पर ही टीके लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला अस्पताल महिला सहारनपुर नगर, सीएचसी सरसावा और गंगौह में टीके लगाये जायेंगे।उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और केंद्र पर प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रेनिंग होगी। उनके हाथों को सेनेटाइज कराया जाएगा साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।

पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भानु प्रताप उपाध्याय  

मुजफ्फरनगर। पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है जो देर-सवेर गुनहगार की गर्दन तक पहुँच ही जाते है। जनपद की बुढाना पुलिस ने पिछले काफी समय से पुलिस से आंख बचाकर रह रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जोरदार अभियान चला रही जनपद की बुढाना पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से 4 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा गठित टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल सौबीर, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल सुधीर सिंह ने एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त जयसिंह पुत्र छज्जू निवासी मौहल्ला कांशीराम आवास कस्बा बुढ़ाना को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...