शनिवार, 2 जनवरी 2021

वरिष्ठ नेता बूटा का निधन, मोदी ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का निधन, मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 86 साल के थे। पिछले साल मष्तिकाघात के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। और वह गत वर्ष अक्टूबर महीने से कोमा में थे। उनके परिवार ने बताया कि बूटा सिंह का शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे एम्स में निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बूटा सिंह के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया सरदार बूटा सिंह जी एक अनुभवी प्रशासक होने के साथ ही गरीबों और कमजोरों के कल्याण की एक प्रभावी आवाज थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।
बूटा सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में केंद्र गृह मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। इसके साथ ही वह बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

भारत में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले

भारत में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले, 99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 20,000 से कम मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई। देश में संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है। जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.12 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
आंकड़े के अनुसार देश में लगातार 12वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 2,50,183 है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक जनवरी तक कुल 17,39,41,658 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,29,964 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, ठंड बढ़ीं

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, ठंड बढ़ने के आसार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई जगहों पर शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता काफी कम थी। दिल्ली में हालांकि बारिश होने के बावजूद न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य है। बाद में मौसम में सुधार हुआ तथा करीब 11 बजे तामपमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकमत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता काफी कम थी विशेषकर राजमार्ग में यातायात धीमी गति से चल रहा था। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के हिसाब से छह डिग्री सेल्सियस कम था। मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश तथा बूंदा-बांदी के आसार हैं। जबकि आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि वायु की गुणवत्ता काफी खराब रही। केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यहां पर सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 453 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार यहां रविवार को भी हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ ही आम तौर पर बादल छाये रहेंगे। न्यूनत तापमान आठ डिग्री तथा अधिकमत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य था।

बरेली: अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हुई

बरेली: जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म, लोग परेशान

बरेली। जिला अस्पताल में जानवर के काटने के इलाज में लगाई जाने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हो गई है। शनिवार को दूर दराज से पहुंचे मरीजों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध कुमार शर्मा बताया कि शासन से 2000 एआरवी की डिमांड की गई है। डिमांड आते ही वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। आपको बता दे, जिला अस्पताल में रोजाना 80 से 100 एंटी रेबीज वैक्सीन की जरूरत पड़ती है।

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंदी को बढ़ावा देने की पहल

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंदी को बढ़ावा देने को नई पहल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आचार्य महावीर प्रसाद राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंंदी को बढ़ावा देने के लिए नई पहल विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) से प्रारंभ करेगी। समित का उद्घाटन समारोह हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति व्याख्यान से होगा। पहली ऑनलाइन मीटिंग में विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के बच्चों में हिंदी के संस्कार बढ़ाने के लिए हर वर्ष आचार्य द्विवेदी की जयंती (9 मई) पर बच्चों पर केंद्रित कार्यक्रम कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
पिछले 22 वर्षों से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के काम में जुटी आचार्य द्विवेदी समिति अब अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। प्रवासी भारतीयों में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समिति की अमेरिकी इकाई गठित हो गई है। इस समिति की संयोजक कैलिफोर्निया अमेरिका में हिंदी का प्रचार प्रसार के महत्वपूर्ण काम कर रही मंजू मिश्रा बनाई गई हैं। समिति में अमेरिका में भारतवंशी रचना श्रीवास्तव, शुभ्रा ओझा, ममता कांडपाल त्रिपाठी एवं डॉ. कुसुम नेपसिक सदस्य हैं। संयोजक मंजू मिश्रा ने समिति की अमेरिकी इकाई के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
बैठक में तय किया गया कि समिति की अमेरिकी इकाई हर वर्ष विश्व हिंदी दिवस पर आचार्य स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी। वार्षिक आयोजन से दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। प्रत्येक 3 माह में आचार्य द्विवेदी समेत हिंदी के अन्य महापुरुषों पर केंद्रित चर्चाएं ऑनलाइन की जाएंगी, ताकि प्रवासी भारतीयों में हिंदी आकर्षण बना भी रहे और बढ़ता भी रहे। आचार्य द्विवेदी की जयंती 9 मई के अवसर पर बच्चों की हिंदी प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। यह भी तय हुआ कि विदेशों में रह रहे गैर हिंदी भाषी भारतीयों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
समिति की आज ऑनलाइन हुई बैठक में भारत से पद्मश्री डॉ. विजय दत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, बाल साहित्यकार कुसुम लता सिंह, शोध छात्रा रजिता दुबे, समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला एवं संयोजक गौरव अवस्थी शामिल हुए। सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। रचना श्रीवास्तव ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

बरेली: रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

बरेली: जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

बरेली। नगर निगम की टीम ने शनिवार को अयूब ख़ा चौराहा से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान गोल मार्केट के दुकानदारों ने निजी भूमि पर टीम द्वारा सामान जब्त करने पर हंगामा शुरू कर दिया। टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से बात की।

पीएम मोदी ने नए परिसर की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नए परिसर की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी भी शामिल हुए। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक लोग भी डिजिटल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संबलपुर के परिसर के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नवीन शिला भी रखी गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ओडिशा को प्रबंधन की दुनिया में नई पहचान दिलाएगा और कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे प्रबंध मामलों के विशेषज्ञ भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ”संबलपुर का आईआईएम और इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास बात यह होगी की यह पूरी जगह ही एक प्राकृतिक लैब (प्रयोगशाला) की तरह है।
उन्होंने यहां के छात्रों से लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए नए और नवोन्मेषी समाधान सुझाने का आग्रह किया। आईआईएम संबलपुर फ्लिप्ड क्लासरूम के आइडिया को लागू करने वाला पहला आईआईएम है। जहां मूलभूत अवधारणाओं को डिजिटिल तरीके से सिखाया जाता है। और उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कक्षा में प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...