रविवार, 27 दिसंबर 2020

आरसीपी सिंह बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आरसीपी सिंह बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बैठक में लिया गया फैसला
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बनाया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। बैठक में खुद नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का एलान किया । इसके बाद  आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया गया और उसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। 
नीतीश बोले-हार की जिम्मेवारी लेता हूं
जेडीयू सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि वे बिहार चुनाव में पार्टी के हार की जिम्मेवारी लेते हैं। नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी होने के कारण वे पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं। पार्टी को आगे ले जाने के लिए जेडीयू को फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत है। फुल टाइम अध्यक्ष की पार्टी को बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से पहले नंबर की पार्टी बना सकता है।
नीतीश की पसंद आरसीपी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह संगठन का काम काफी पहले से देख रहे हैं। वे संगठन महासचिव का पद भी संभाल रहे हैं। लिहाजा उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव है। नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव पर सभी ने हामी भरी और ये तय हो गया कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे।
पटना में चल रही बैठक 
जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में चल रही है। यह बैठक कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। इस बैठक में देश भर से जेडीयू के नेता नेता भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का औपचारिक प्रस्ताव लाया जायेगा और उसे मंजूर कराने की औपचारिकता निभायी जायेगी।

नये संक्रमित 18,732, रिकवरी दर 95.82 प्रतिशत

भारत में कोरोना के 18,732 नए मामले, रिकवरी दर 95.82 प्रतिशत
अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,732 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,87,850 हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक 97,61,538 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 279 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,622 हो गई है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,78,690 है। जो कुल मामलों का 2.73 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 26 दिसंबर तक देशभर में 16,81,02,657 नमूनों की जांच हुई है। जिसमें शनिवार को हुई 9,43,368 जांच भी शामिल हैं।

भारत में निर्मित उत्पादों के यूज का संकल्प लें

नए साल में भारत में बने उत्पादों के इस्तेमाल का संकल्प लें मोदी
पालूराम  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से नए साल में भारत में और भारतीयों के पसीने’ से बने उत्पादों का दैनिक जीवन में उपयोग करने का संकल्प लेने का आग्रह किया और निर्माताओं तथा उद्योग जगत से विश्वस्तरीय उत्पाद बनाना सुनिश्चित कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम आगे बढ़ाने को कहा।
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’ के 72वें संस्‍करण में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। यह इस साल का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम था। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2020 में चुनौतियां खूब आईं। संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में आपूर्ति श्रृंखला को लेकर अनेक बाधाएं भी आईं लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए।
प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव भेजने वाले नागरिकों के अनुभवों को जिक्र करते हुए कहा कि लोग अब भारत में बने उत्पादों की मांग कर रहे हैं। और यहां तक कि दुकानदार भी भारत में बने उत्पादों को बेचने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों की सोच में कितना बड़ा परिवर्तन आ रहा है। और वह भी एक साल के भीतर-भीतर। इस परिवर्तन को आंकना आसान नहीं है। अर्थशास्त्री भी इसे अपने पैमानों पर तौल नहीं सकते।
मोदी ने कहा कि हर नए साल में देशवासी कोई न कोई संकल्प लेते हैं। और इस बार भारत में बने उत्पादों का इस्तेमाल करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि दिनभर इस्तेमाल होने वाली चीजों की आप एक सूची बनाएं। उन सभी चीजों की विवेचना करें और यह देखें कि अनजाने में कौन सी विदेश में बनी चीजों ने हमारे जीवन में प्रवेश कर लिया है। तथा एक प्रकार से हमें बंदी बना दिया है।
भारत में बने इनके विकल्पों का पता करें और यह भी तय करें कि आगे से भारत में बने, भारत के लोगों के पसीने से बने उत्पादों का हम इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लोगों ने मजबूत कदम आगे बढ़ाया है। और निर्माताओं तथा उद्योग जगत कक लिए जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट की सोच के साथ काम करने का उचित समय है।
उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल आज घर-घर में गूंज रहा है। ऐसे में अब, यह सुनिश्चित करने का समय है। कि, हमारे उत्पाद विश्वस्तरीय हों। जो भी विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। वो हम भारत में बनाकर दिखाएं। इसके लिए हमारे उद्यमी साथियों को आगे आना है। स्टार्टअप को भी आगे आना है। उन्होंने वोकल फॉर लोकल की भावना को बनाए रखने, बचाए रखने और बढ़ाते ही रहने का देशवासियों से आह्वान किया।

गृह मंत्री ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

अमित शाह ने असम के कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना
गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां नीलाचल पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह मणिपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
शाह मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ सुबह 10 बजे मंदिर पहुंचे। गृह मंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में केवल तीन पुजारियों के साथ प्रवेश किया, जबकि सोनोवाल और सरमा ने द्वार के पास प्रतीक्षा की। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शाह ने मंदिर की ‘परिक्रमा’ भी की।
शुक्रवार की रात यहां पहुंचे शाह ने शनिवार को एक आधिकारिक कार्यक्रम में चार विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने निष्कासित कांग्रेस विधायकों अजंता नियोग और राजदीप गोआला से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों ने पुष्टि की कि वे भाजपा में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते राज्य भाजपा की कोर समिति के सदस्यों के साथ देर रात बैठक की। शाह मणिपुर में सात प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं। जिनमें एक मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।

लगातार 20वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, अब इन पर मिलेगा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 20वें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट्स जस के तस बने हुए हैं, वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी में रविवार को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। पिछले 20 नवंबर से 12 किस्तों में रुक-रुककर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 85.19 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में आज पेट्रोल 83.67 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में आज पेट्रोल 81.89 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में आज पेट्रोल 83.59 रुपये प्रति लीटर है। पटना में आज पेट्रोल 86.25 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में डीजल का भाव 74.21 रुपये प्रति लीटर है।

संक्रमित सांता क्लॉस से संपर्क, 157 संक्रमित

गिफ्ट देने आया कोरोना संक्रमित सांता क्लॉज, 157 लोग हुए बीमार, 18 की मौत
बेल्जियम। एक केयर होम में कोरोना संक्रमित सांता क्लॉज के आने की वजह से वहां रहने वाले 121 लोग और 36 स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गए। बाद में कोरोना संक्रमित होने वाले 18 लोगों की मौत हो गई। यह घटना बेल्जियम की है। रिपोर्ट के मुताबिक दो हफ्ते पहले सांता क्लॉज अपने कुछ साथियों के साथ बेल्जियम के एन्टवर्प के केयर होम में पहुंचे थे। बाद में कोरोना के मामले बढ़ने पर सांता क्लॉज को ही सुपरस्प्रेडर करार दिया गया। 24 और 25 दिसंबर को केयर होम में रहने वाले पांच लोगों की मौत हुई। वहीं एक अन्य व्यक्ति को ऑक्सीजन पर रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केयर होम आने के तीन दिन बाद सांता क्लॉज खुद पॉजिटिव पाए गए थे। स्थानीय मेयर विम कीयर्स ने कहा कि केयर होम के लिए काला दिन है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन भी मुश्किल भरे रहेंगे। शुरुआत में मेयर ने कहा कि सांता क्लॉज के केयर होम जाने के दौरान नियमों का पालन किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने तस्वीरों के आधार पर कहा कि नियमों का पालन नहीं हुआ। हालांकि, बेल्जियम के एक प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मार्क वैन रैन्स्ट ने कहा है। कि उन्हें शक है। कि सांता क्लॉज की वजह से इतने बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए होंगे। उन्होंने केयर होम में खराब वेंटिलेशन को भी कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 घायल

भीषण सड़क हादसाः कार और बस की टक्कर, 5 की मौत, 6 घायल
बेंललुरू। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। साथ ही छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है। कि चित्रदुर्ग जिले के बीजी हल्ली के पास कल रात एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार एक कार और बस में हुई भीषण टक्कर के बाद कार सवार 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। जबकि बस में सवार 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घयलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतकों की पूरी जानकारी नहीं मिली है कि वे कौन थे। और कहां जा रहे थे।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...