मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

35 की उम्र में शादी कर रही है अभिनेत्री नेहा

जल्द ही शादी करने जा रही है ये अभिनेत्री , 35 की उम्र में भी दिखती है बेहद ही खूबसूरत

जब भी कोई अभिनेत्री शादी के बंधन में बधने जाती है। तो सबकी नजरें उसपर टिक जाती हैं । आज हम आपको एक खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं। जो जल्द ही शादी करने वाली है । हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री नेहा पेंडसे के बारे में । नेहा 35 साल की होने के बाद अब आखिरकार शादी कर ही रही हैं। । नेहा एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं। जिन्हें टीवी सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' के लिये जाना जाता है ।
अगर हम खबरों की बात करें तो अभिनेत्री नेहा 5 जनवरी को शादी करने वाली हैं । हालांकि इनकी शादी की खबरें तभी से उड़ने लगी थी। जब उन्होंने लोगों के सामने इस बात को रखा कि वह इंगेजमेंट कर चुकी है।
नेहा ने इसी साल अगस्त में अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास से इंगेजमेंट की है । इसके बाद उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक तोहफा दे दिया । उन्होंने अपने जन्म दिन पर लोगों को अपनी शादी की तारीख बता दी ।
नेहा पेंडसे ने अपने करियर में बहुत ही कामयाबी हासिल की है । बहुत से टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने के अलावा इन्होंने फिल्मों में भी काम किया है । नेहा पेंडसे एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडलिंग का काम भी करती हैं । यह मॉडलिंग की दुनिया में काफी कामयाब रही हैं । इसके अलावा नेहा पेंडसे बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं ।

लीवर से संबंधित बीमार हल्दी के दूध से बचें

इन लोगों को नहीं करना चाहिए हल्दी वाले दूध का सेवन
हल्दी वाले दूध में गजब की हीलिंग पावर होती है। चोट लग जाने या फिर सर्दी-जुकाम के लिए हल्दी वाले दूध को बेहद कारगर माना जाता है लेकिन हल्दी वाला दूध सभी लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है। इसके कई कारण हैं। हल्दी की तासीर गर्म होती है। जिससे हल्दी वाला काफी गर्म होता है। जिन लोगों के शरीर का तापमान बहुत गर्म रहता है। उन्हें भूलकर भी हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। आइए, जानते हैं। कि किन लोगों को हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए
लिवर की समस्या है। तो न पिएं 
किसी व्यक्ति को अगर लिवर से जुड़ी कोई बीमारी या फिर समस्या है। तो हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। इस समस्या में हल्दी वाले दूध का सेवन इस बीमारी को और भी बढ़ा सकता है।
एलर्जी की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को 
जिस व्यक्ति को मसाले या गर्म चीजें खाने से एलर्जी की समस्या होती है। उसे भी हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। हल्दी वाला दूध आपकी एलर्जी को और बढ़ा सकता है। हल्दी गॉलब्लैडर में स्टोन बनाने का भी काम कर सकती है।
शरीर का तापमान गर्म रहने वाले लोग 
हर व्यक्ति के शरीर का तापमान अलग-अलग होता है। आमतौर पर जिन लोगों को गर्म चीजें खाने पर जल्दी असर होता है। उन्हें हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। इससे शरीर में गर्मी बढ़ती है। जिससे आपको पिम्पल, कब्ज, खुजली और बैचेनी जैसी समस्या हो जाती है।

दही बेहद फायदेमंद, रात में खाने से बचें

 दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन दही को रात को खाने से बचना चाहिए। दरअसल रात के वक्‍त हमारे शरीर में कफ की प्राकृतिक प्रबलता बढ़ जाती है। इसके अलावा रात को दही खाने से पेट की बीमारी होने के भी खतरे रहते हैं। रात के समय दही खाने से शरीर में इंफैक्शन होने का डर रहता है। इससे खांसी और जुखाम हो सकता है। वहीं गठिया या जोड़ों के दर्द से परेशान हैं। तो रात के समय इसका सेवन करने से परहेज करें। इससे दर्द कम होने की बजाए बढ़ जाएगा। दही टेस्‍ट में खट्टी, तासीर में गर्म और पचाने में भारी होती है। यह वसा, ताकत, कफ, पित्त, पाचन शक्ति बढ़ाती है। वहीं, खट्टी दही को कभी भी गरम कर के नहीं खाना चाहिये। दही को ना केवल रात में ही बल्‍कि बसंत में भी नहीं खाना चाहिए।

लोबिया के कबाब हैं स्वादिष्ट और पौष्टिक

 लोबिया के कबाब में प्रोटीन बहुतायत में होता है। और यह बहुत पौष्टिक होते हैं। ये बनाने में जितनी आसान है। खाने और पौष्टिकता में उससे बढ़कर है। ये अच्छा नाश्ता है। ये बनाने में तो आसान हैं। ही खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं।
 सामग्री 
1 कप- लोबिया
1 उबला आलू
1 प्याज (बारीक कटी)
2 छोटे चम्मच अदरक (बारीक कटी)
2- हरी मिर्च (बारीक कटी)
2 बड़े चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा)
½- छोटा चम्मच जीरा
लगभग 1 ½ छोटे चम्मच- नमक
लगभग एक चौथाई चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
½ चम्मच- गरम मसाला
½ छोटा चम्मच- चाट मसाला
सेंकने के लिए तेल
विधि 
नाश्ता बनाने से पहली रात लोबिया को अच्छी तरह से धो लें। इसे लगभग 4 कप पानी में रातभर के लिए भिगोकर दें। इसे 1 छोटा चम्मच नमक डालकर मध्यम आंच पर उबाल लें। एक सीटी में ये गल जाता है। ठंडा होने पर लोबिया को छलनी पर पलट कर अतिरिक्त पानी निकाल दें। अब लोबिया को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मसल लें, साथ ही साथ उबले आलू को भी छीलकर मैश कर लें। कड़ाही में 2 छोटे चम्मच तेल गरम करें। इसमें जीरा डालें। जब जीरा तड़क जाए तो इसमें कटी हुई प्याज डाल 2 मिनट के लिए भूनें। अब इसमें अदरक और हरी मिर्च डाल एक मिनट के लिए भूनें। इसमें लोबिया, आलू, आधा छोटा चम्मच नमक, धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला और चाट मसाला डालें। अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण का पानी सूखते तक भूनें। अब इसमें कटा हरा धनिया डाल गैस से हटा दें। मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो अंदाजे से इसके छोटे-छोटे कबाब तैयार कर लें। कबाब को सेट करने के लिए ढंककर लगभग 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख सकते हैं। अब एक नॉनस्टिक पैन को गर्म कर तेल डालें और और कम आंच पर दोनों तरफ ब्राउन होन तक सेकें। लोबिया के कबाब तैयार हैं। इन्हें हरे धनिए की चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं।

त्वचा की चमक के लिए देखभाल की जरूरत

 त्वचा की चमक और इसे स्वस्थ बनाए रखने के लिए, आपको अपनी स्किन की देखभाल करने की आवश्यकता है। गंदगी और प्रदूषण से त्वचा को छुटकारा दिलाने के लिए अपने ब्यूटी रूटीन में स्किन डिटॉक्सीफिकेशन को शामिल करना जरूरी है। प्रदूषण और ज्यादा मेकअप की वजह से चेहरे के हानिकारक बैक्टीरिया जम जाते हैं। इससे आगे स्किन पर मुंहासे ड्राई स्किन और डलनेस रेडनेस दाग धब्बे हो जाते हैं। स्किन को हेल्दी बनाने के लिए स्किन को डिटॉक्स करना चाहिए। स्किन डिटॉक्स करने से स्किन का पीएच स्तर नॉरमल रहता है। डिटॉक्स करने से आपकी त्वचा हेल्दी और ब्राइट दिखेगी।
डिटॉक्स बाथ स्टीम लें एक्सफोलिएट करें फेस मास्क लगाएं फेशियल करें।

अक्षय-सारा अली ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू की

 कविता गर्ग  
मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस सारा अली खान अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग के लिए वे ताज महल (आगरा) पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर सारा और अक्षय की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म की शूटिंग हो रही है। बता दें कि आनंद एल. रॉय इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी अहम रोल में हैं। सारा अली खान फिल्म में डबल रोल में है। अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी। खबरें हैं कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से। इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा।

 

सोनाक्षी ने अमेज़न प्राइम वीडियो की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग  
मुंबई। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस वेब सीरीज का निर्देशन फिल्मकार रीमा कागती कर रही है। बताया जाता है। कि सीरीज का नाम ‘फॉलेन। है और इसकी शूटिंग कोरोना वायरस की वजह से मार्च में लगाए गए लॉक डाउन के कारण रुक गई थी। इस वेब सीरीज को इस साल के शुरू में आना था। सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर दक्षिण मुंबई में कार्यक्रम के सेट की ‘स्टोरिज़’ शेयर की है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा अमेजन प्राइम वीडियो की मेरी सीरीज के लिए मैंने आज शूटिंग शुरू की। लॉक डाउन के बाद आज सेट पर मेरा पहला दिन है। आपको बता नहीं सकती हूं कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। एक अन्य स्टोरी में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी वेनिटी वैन के अंदर का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके टीम के साथी है। उन्होंने मास्क और दस्ताने पहने हुए हैं। उन्होंने कहा हे मेरे भगवान मैं सेट पर वापस आ गई हूं।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की आज शताब्दी वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन होगा। पीएम के इस संबोधन को अलीगढ़ के अलावा दुनिया के सौ से अधिक देशों में सुना जाएगा। शताब्दी वर्ष यानि दिसंबर 1920 में तत्कालीन कुलपति मोहम्मद अली मोहम्मद खान राजा साहब ने औपचारिक रूप से एएमयू की शुरुआत की थी। पीएम मोदी थोड़ी देर में एएमयू के शताब्दी समारोह को अपने संबोधन से बेहद खास बनाने जा रहे हैं।

सालों के मैराथन-मंथन के बाद राहुल बनेंगे अध्यक्ष

कांग्रेस के मैराथन मंथन का औचित्य
पालूराम  
नई दिल्ली। एक बड़ी बैठक ही नहीं बल्कि लगभग एक साल की मैराथन चर्चा के बाद निष्कर्ष निकलता यह दिख रहा है। कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देना चाहते हैं। और राहुल ने भी कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे मैं स्वीकार करूंगा। इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता रह चुके और मौजूदा समय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी को बहुत अच्छी सलाह दी थी। कांग्रेस के नेताओं ने राहुल भक्ति दिखाने की जगह शिवानंद तिवारी की सलाह पर अगर विचार किया होता तो कांग्रेस के भविष्य को नयी दिशा मिल सकती थी। शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा कि आज सोनिया गांधी के सामने एक यक्ष प्रश्न है। पार्टी या पुत्र या यूं कहिए कि पुत्र या लोकतंत्र कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है। वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है। शिवानंद की सलाह सिर्फ एक पार्टी के प्रति पूर्व निष्ठा तक नहीं सीमित है। बल्कि देश के लोकतंत्र से उसे जोड़ा गया है। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी इसी तरह की बात एक चिट्ठी के माध्यम से उठाई थी। देश में एक ध्रुवीय होती राजनीति के चलते कांग्रेस का अथवा सबसे बड़े विपक्षी दल का मजबूत होना बहुत जरूरी है। अगर राहुल गांधी को बिना चुनाव के कमान सौंप दी जाएगी तो इतने दिन के मंथन का नतीजा क्या माना जाएगा
कांग्रेस के कई सदस्य लगातार संगठन में बदलाव की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसम्बर को बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा है। कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे निभाएंगे। खास बात है। कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से अध्यक्ष पद संभालने का आग्रह किया था।
बीते अगस्त में 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसमें पार्टी में फुल टाइम लीडरशिप की मांग की गई थी। सोनिया को पत्र लिखने वालों में गुलाम नवी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, जितिन प्रसाद, भुपेंद्र सिंह हुड्डा, राजेंद्र कौर भट्टल, एम वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चव्हाण, पीजे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चैधरी, मिलिंद देवड़ा, राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली, कौल सिंह ठाकुर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुलदीप शर्मा, योगानंद शास्त्री, संदीप दीक्षित का नाम शामिल है। सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई 19 दिसम्बर की बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हुए। ये नेता पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल थे। बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि सभी नेताओं को साथ मिलकर चलने और संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में संगठन, विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया, यह पहली बैठक थी। आगे ऐसी बैठकें और होंगी। शिमला और पंचमढ़ी की तर्ज पर चिंतन शिविर भी होगा। उन्होंने कहा अच्छे वातावरण में चर्चा हुई। पार्टी को मजबूत करने के लिए जो भी मुद्दे उठाए गए थे। उनका संज्ञान लिया जाएगा। आगे कुछ लोग बैठेंगे और उनकी बात भी सुनी जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ प्रदेशों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी आजाद और सिब्बल ने पार्टी की कार्यशैली की खुलकर आलोचना की थी। और इसमें व्यापक बदलाव की मांग की थी। इसके बाद वे फिर से कांग्रेस के कई नेताओं के निशाने पर आ गए थे। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना नहीं साधा है। बल्कि हितकर सलाह दी है। फेसबुक पर किए अपने पोस्ट के जरिए शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी को वो दौर याद दिलाया जब उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी त्याग दी थी। वह लिखते हैं। आपने प्रधानमंत्री की कुर्सी का मोह त्याग कर कांग्रेस को बचाया था। आज उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है। कि पुत्र मोह त्याग कर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कदम बढ़ाइए। शिवानंद तिवारी ने 18 दिसम्बर को किए अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है। पता नहीं उस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा लेकिन यह स्पष्ट है। कि कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है। कोई इसका खेवनहार नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, राहुल गांधी अनिक्षुक राजनेता हैं। वैसे भी यह स्पष्ट हो चुका है। कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही भरोसा उन पर नहीं है। इसलिए जगह-जगह के लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं। हालांकि सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा, खराब स्वास्थ्य के बावजूद बहुत ही मजबूरी में सोनिया गांधी कामचलाऊ अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे याद है। सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी। वैसी हालत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी। और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था। शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनके विदेशी मूल को लेकर तब काफी बवाल हुआ था। बीजेपी की बात छोड़ दीजिए, कांग्रेस पार्टी में भी उनके नेतृत्व को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया गया था। शरद पवार आदि उसी जमाने में सोनिया के विदेशी मूल के ही मुद्दे पर पार्टी से अलग हुए थे। इसके बाद 2004 के आम चुनाव का जिक्र करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा, हालांकि 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला बहुमत सोनिया गांधी के ही नेतृत्व में मिला था। इसलिए सोनियाजी ही प्रधानमंत्री की कुर्सी की स्वाभाविक अधिकारी थीं लेकिन उनका प्रधानमंत्री नहीं बनना असाधारण कदम था। उसी कुर्सी के लिए हमारे देश के दो बड़े नेताओं ने क्या-क्या नाटक किया था। हमारे जेहन में है। उन्होंने आगे लिखा। अपनी जगह पर मनमोहन सिंह को उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया था। यूपीए के नेताओं का उनके नाम पर समर्थन पाने के लिए वे सबसे उनको मिला रही थीं। उसी क्रम में मनमोहन सिंह को लेकर लालू प्रसाद का समर्थन हासिल करने के लिए उनके तुगलक लेन वाले आवास पर आई थीं। संयोग से उस समय मैं वहां उपस्थित था। बहुत नजदीक से उनको देखने का अवसर उस दिन मुझे मिला था। प्रधानमंत्री की कुर्सी त्याग कर आई थीं। उस दिन का उनका चेहरा मुझे आज तक स्मरण है। शिवानंद तिवारी ने आगे लिखा, अत मेरे अंदर का पुराना राजनीतिक कार्यकर्ता मुझे बोलने के लिए दबाव दे रहा है। संभव है। जिस पार्टी में मैं हूं। उसका नेतृत्व मेरी इस बात को पसंद नहीं करें. लेकिन अब मैं किसी के पसंद और नापसंद से ज्यादा अहमियत अपनी आत्मा की आवाज को देता हूं और उसी की आवाज के अनुसार मैं सोनिया गांधी से नम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि जिस तरह से आपने प्रधानमंत्री की कुर्सी का मोह त्याग कर कांग्रेस को बचाया था। आज उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है। कि पुत्र मोह त्याग कर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कदम बढ़ाइए।

मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए महानायक

बच्चन मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 21 दिसंबर को अमिताभ की मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि थी। इस मौके पर उन्होंने मां के लिए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ ने लिखा दुनिया की सबसे खूबसूरत मां हमें छोड़कर चली गईं। सभी मां खूबसूरत होती हैं। इसिलए वह मां होती हैं। मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम हैं। उन्हें पूरा करूंगा। वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो मुझे दुख के साथ याद न करो लेकिन हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। हम सब भी यही मानते हैं। उनकी स्मृति उनकी उपस्थिति और उनका आशीर्वाद हमारे साथ आज भी और कल भी रहेगा। अमिताभ इन दिनों टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिछली बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मस्त्र चेहरे झुंड और मेडे जैसी फिल्में शामिल हैं।

डीजल टैंक में घुसी कार, 5 लोग जिंदा जले

कंटेनर के डीजल टैंक में घुस गई कार, बच्चे और महिला समेत पांच आग में जिंदा जले
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर से कार टकरा गई। इस हादसे में 5 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं। बताया जा रहा है। कि गलत दिशा से आ रहे नागालैंड
नंबर के कंटेनर की वजह से हादसा हुआ। मरने वाले लखनऊ के बताए जा रहे हैं। जो की दिल्ली की ओर जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह चार बजे हुआ। यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी एक कंटेनर के गलत दिशा में आ जाने के कारण हादसा हो गया। बताया जा रहा है। कि कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकराई है। इस वजह से कार में तुरंत भीषण आग लग गई।
कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए
जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन गए। पुलिस का मानना है। कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।

पीएम को पत्र, किसानों की बात सुनें, उनका हक दें

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। एक ओर किसान बड़ी संख्या में दिल्ली बॉर्डर को घेरे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उनके पीछे उनकी पत्नी और बच्चे खेत खलिहान संभाल रहे हैं। लगातार पड़ रही कड़कड़ाती ठंड और खुले आसमान के नीचे बैठे उनके परिजनों की अब बेटियों को चिंता सताने लगी है। बेटियों ने अपनों के लिए पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि पीएम किसानों की बातें सुनें और उन्हें हक दे दें। चिट्ठी के माध्यम से किसानों की बेटियों ने कहा कि पीएम सर आप हमेशा अपनी मन की बात करते हैं, अब किसानों के मन की भी बात सुनें, आज किसान उनसे कुछ मांग रहे हैं।चिट्ठी लिखने वाली बेटियों ने लिखा है कि उनके अपने ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे संघर्ष कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।चिट्ठी में बेटियों ने लिखा है कि इस आंदोलन के कारण कई परिवारों से उनके छीन गए, कई बच्चे अनाथ हो गए। बेटियों से उनके पिता छीन गए, मगर आपका दिल अब तक नहीं पसीजा है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि आप शायद किसानों की तकलीफ महसूस ही नहीं कर पा रहे है, किसान भीषण गर्मी, लू, कड़कड़ाती और हड्डियों को गला देने वाली सर्दी में खेतों में फसलों की देखरेख करते हैं तभी तो आपके मुंह में निवाला जाता है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...