सोमवार, 21 दिसंबर 2020

परिवार के 4 लोगों की हत्या से फैली सनसनी

रोहित बंछोर  
रायपुर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार की चार सदस्यों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों शव को बरामद कर घटनास्थल का मुआयना कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।
बता दे कि बालाराम सोनकर अपनी पत्नी व बेटा-बहू, नाती के साथ खुड़मुड़ा में रहता था और खेती किसानी करता था। बताया रात अज्ञात आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके में पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि बालाराम सोनकर व उसकी पत्नी दुलारी सोनकर व बेटा का शव पानी टंकी में मिला। वहीं बहु कृति सोनकर का शव घर के आंगन में मिला। वहीं 11 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं चारों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि कोई परिचित या फिर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर की रात 12 बजकर 01 मिनट से प्रभावी होगा।जो उड़ानें ब्रिटेन से उड़ान भर चुकी हैं या देश से रवाना हो चुके जिन भारतीय विमानों को ब्रिटेन से या वहां के रास्ते वापस आना है उनके लिए 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक देश में उतरने की अनुमति होगी। इन विमानों में आने वाले सभी यात्रियों और क्रू की अनिवार्य रूप से हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर जांच की जायेगी।

मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, “सावधानी बरतते हुये 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर भारत पहुंचने वाली उड़ानों के सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जायेगा।” उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन सामने आया है जिसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह पुराने स्ट्रेन से कहीं ज्यादा घातक और संक्रामक बताया जा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन

विकास जाटव  

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। कल ही उनका जन्मदिन था। लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं।

मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे। साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी। अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था। कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है।

1 और आंदोलनकारी ने जहर खाकर की आत्महत्या

राणा ओबरॉय  
पानीपत। कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग किसान ने जहर खा लिया। पंजाब के तरनतारन के रहने वाले 65 साल के किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को धरनास्थल पर ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सोनीपत के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पिछले बुधवार को कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कुंडली बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर नानकसर सिंगरा गुरुद्वारा के बाबा राम सिंह ने कनपटी के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किसानों का दर्द देखा नहीं जा रहा। किसान ठंड में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर परेशान हो रहे हैं। जिसके चलते वह रोष स्वरूप आत्महत्या कर रहे हैं।
करनाल के नानकसर सिंगरा गुरुद्वारे के बाबा रामसिंह (65) के परिचित अमरजीत सिंह ने बताया कि शाम को उन्होंने खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  आसपास के लोगों ने बताया कि धरनास्थल पर कई किसान मौजूद थे। इसी दौरान संत बाबा राम सिंह ने आंदोलन में बलिदान देने की बातें करते हुए अन्य किसानों को स्टेज पर भेज दिया। उसके बाद खुद को अपने वाहन में जाकर गोली मार ली। 

यूपी व उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लडे़गें

रोशन कुमार  
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया ने सोमवार को कहा, ‘मैं दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गया और जनता से मिला। जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां कोई काम नहीं किया है। हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक जी ने उनके सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की चुनौती स्वीकार की है। मैं उनका प्रस्ताव स्वीकार करता हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि मुझे चर्चा के लिए स्थान और समय बताएं।’UP में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा-
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं कल लखनऊ के लिए निकलूंगा। मुझे उम्मीद है कि यूपी के मंत्री जिन्होंने मुझे योगी जी के मॉडल बनाम केजरीवाल जी के मॉडल पर चर्चा करने के लिए चुनौती दी थी, चर्चा के लिए आएंगे। हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार के क्षेत्रों में विकास पर चर्चा करेंगे।’यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए सुधारों को यूपी में करने का भी आश्वासान दिया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई। दिल्ली में यूपी के बहुत लोग रहते हैं, जो मेरे पास आए और यूपी में चुनाव लड़ने को कहा। यूपी से भी कई संगठनों ने मुझसे संपर्क कर साल 2022 में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेने को कहा |

5 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या की

हरियाणा में घोर हवस की वारदात, पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर

झज्जर। हरियाणा से दिल दहला देने वाला एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है|प्रदेश में एक पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया है|बताया जाता है कि जिसने इस क्रूर कांड को अंजाम दिया है वह पड़ोस में ही रहने वाला एक शख्स है|पुलिस ने इस पड़ोसी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है|

बतादें कि, यह वारदात हरियाणा के झज्जर की है|यहां के छावनी क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करने वाले की पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई|बताया जाता है कि बीते रविवार की रात को आरोपी ने बदनियत से राजमिस्त्री के घर के दरवाजा खटखटाया|जब राजमिस्त्री ने दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी के सिर से खून निकल रहा है|जब राजमिस्त्री ने आरोपी की मदद करने चाही तो वह जैसे कि बदनियत से आया था, उसने मदद नहीं ली और राजमिस्त्री को अपने घर ले आया व उसे घर में बंद करके खुद वहां से आकर राजमिस्त्री के घर जा पहुंचा|जहां पर राजमिस्त्री की पत्नी और बच्ची थी|

कहते हैं कि आरोपी ने राजमिस्त्री के घर आकर पहले उसकी पत्नी के साथ गन्दी हरकत की फिर इसके बाद वह बच्ची को उठा ले गया|आरोपी बच्ची को अपने घर लेकर पहुंचा और वहां पर बंद राजमिस्त्री को घर से निकालकर बच्ची को अंदर साथ ले जा घर का दरवाजा बन कर लिया|वहीँ राजमिस्त्री ने बाहर आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी|जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब आरोपी के घर का गेट तोड़ा तो बच्ची को बुरी हालत में अंदर मृत पाया|

सूर्य व बुध ग्रह के तेज से होता है बुधादित्य योग

सूर्य और बुध ग्रह से निर्धातिर होता है बुधादित्य योग, यह योग अच्छा भी होता है और खराब भी होता है
सूर्य ग्रहों का राजा, केंद्र बिंदु हैं। बुध उसके सबसे समीप का ग्रह। सूर्य की तरफ से गरम, दूसरी तरफ ठंडा। मतलब सूर्य से निरंतर तेज़ लेता रहता। दोनो मिल के बुधादित्य योग बनाते है जो कि ज्ञान के लिए बेस्ट। बुध विद्या, ग्रहण करने की क्षमता, सरस्वती बुद्धि, तांत्रिक तन्त्र, आन्तड़िया, व्यापर, वाणी आदि आदि। मन बुद्धि के वश में ओर बुद्धि आत्मा के वश में। मतलब सूर्य बुध की युति शुभ की हो तो कितना सुंदर योग बन जाये। भृकुटि के मध्य ध्यान लग जाये। बुध तो सूर्य के 28 डिग्री आगे पीछे घूमता रहता फिर काहे का अस्त का दोष। 
सूर्य बुध दोनो मिल के चार चांद लगा दे। यही योग बिगड़ा हुआ हो तो बुद्धि भृष्ट कर दे मतलब एक अशुभ स्थान का स्वामी हो तो। सूर्य सब ग्रहों का दोष हर ले और बुध राहु का दोष हर ले फिर बचा का शुभ युति व्यापार में ऊंचाईयों तक पहुंचा दी। धन भी तो बुद्ध है। वाणी भी तो बुद्ध है। दोनो दिमाग के भी तो कारक है। इसी लिए तो कहते है। बुध में सूर्य के भी गुण निहित है। बस शर्त यह है। कि अशुभ युति नही होनी चाहिए। अब वो हमारे कर्मो पे करता है। 
वाणी भी आत्म विश्वास से भरपूर रहेगी। सूर्य आत्मा। राजकीय। पिता। ऊर्जा। आत्म विश्वास आदि। दोनो साथ मिल जाये तो मजा आ जाये। युति तो हर किसी की कुंडली मे मिल जाएगी लेकिन अपने कर्मो से निर्धारित होगी कि अछि है। कि बुरी। बुध चंचल ग्रह है। छोटा बच्चा। अब पिता ही तो उसको कन्ट्रोल करता है। इसी लिए तो इसे पिता सूर्य के पास स्थान दिया गया है। ताकि कन्ट्रोल में रहे।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...