शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

बस्ती परिक्षेत्र में 288 मादक तस्कर गिरफ्तार

बस्ती परिक्षेत्र में 288 मादक तस्कर गिरफ्तार
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीन जिलो बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा सतंकबीरनगर की पुलिस ने गांजा,चरस,अफीम,हेराइन,स्मैक,मारफीन सहित 288 तस्करो को 11 माह के भीतर गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने शुक्रवार को यूनीवार्ता'' से कहा कि 11 माह के भीतर परिक्षेत्र के बस्ती जिले की पुलिस ने 173 तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जो से 147.6 किलो गांजा,1.429 किलो चरस,0.26 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
उन्होने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने 65 तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जो से 11.82 किलो गांजा,6.987 चरस,2.23 किलो ग्राम अफीम,0.731 किलो ग्राम हेरोइन,17.1 किलो ग्राम मारफीन बरामद किया गया है। परिक्षेत्र के सतंकबीर नगर जिले की पुलिस द्वारा 50 तस्करो को गिरफ्तार करके 45.78 किलो ग्राम गांजा,0.42 किलो ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।पुलिस ने इन लोगो के विरूद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक (एनडीपीसी) एक्ट के तहत कार्यवाही करके जेल भेज दिया है। अनिल कुमार राय ने बताया कि जो तस्कर जमानत पर जेल से बाहर आये है। पुलिस उन पर निरन्तर नजर बनाये हुए है।भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये है।

बिना मास्क वालों से लाखों का समन शुल्क वसूला

कोराना संक्रमण को रोकने हेतु पुलिस की कार्रवाई जारी
भानुप्रताप उपाध्याय   
शामली। जनपद में कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिये सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति सजग शामली पुलिस ने मास्क न पहनने वालो के खिलाफ शमन शुल्क वसूली की कार्रवाई कर हजारों का जुर्माना वसूला है। देश में कोरोना संक्रमण का विस्तार रोककर लोगों को सुरक्षित रखने के लिये केंद्र व् प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर आमजनमानस के लिये कुछ नियम बनाये हैं। जिनमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। शामली पुलिस सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति सजग रहते हुए नियमों का निवर्हन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के प्रयासों में लगी है। अनलाॅक के दौरान 17 दिसम्बर तक पुलिस ने 61 वाहनों का चालान कर एक वाहन को सीज किया। इस दौरान 53,600 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है। मास्क न पहनने वाले 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1400 रूपये का जुर्माना वसूल किया।
गौरतलब है। कि कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन नहीं कर रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिग के नियम को तार-तार कर कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बनती दिखाई दे रही है। लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क भी नहीं पहनते हैं। ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही वाहन दिखाई देते हैं। इस तरह की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के प्रति खतरा बन रही है। विवाह-शादियों में भी तय की गई सीमा से अधिक लोग शामिल होकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा दे रहे हैं। यदि कुछ दिन पीछे जाकर देखा जाये तो जिले में कोरोना संक्रमण के मामले उंगलियों पर गिनने भर के रह गये थे। लेकिन लोगों की लापरवाही से प्रशासन द्वारा रोजाना जारी किये जाने वाले जनपद के कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों में मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।

पत्नी को हार कराया गैंगरेप, गुप्तांग पर तेजाब

अविनाश श्रीवास्तव 

भागपुर। बिहार के भागलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से मोजाहिदपुर थाने की सीमा के भीतर का पूरा बिहार चाैंक गया है। जुए में हारने के बाद, पति ने अपनी पत्नी को नशे में डूबे कुछ पुरूषों को सौंप दिया। फिर उनके द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करवाने के बाद पति ने खुद पत्नी के गुप्तांग और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

शादी के दस साल बाद भी वह मां नहीं बन सकी। उसका पति उस पर जुआ खेलने लगा। हारने के बाद, उसने उसे नशा करने वालों को सौंप दिया। उसके साथ सामूहिक बलात्कार होने के बाद, पति ने उसके गुप्तांग और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद, वह सीधे मैहर पहुंची और अपने परिवार को घटना के बारे में बताया। घटना नवंबर में हुई थी। परिवार और वह हाल ही में पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नरधम के पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जांच के अधीन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौंकाने वाली घटना नवंबर में मोहाजिदपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर घटी। यहां से सरोज की शादी 10 साल पहले लोदीपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर रहने वाली एक युवती से हुई थी। 10 साल बाद भी उनका कोई बच्चा नहीं हुआ है। इसके लिए सरोज उसे डांटती थी। शराब के नशे में वह उसके साथ मारपीट भी करता था। नवंबर में सरोज अपनी पत्नी के साथ जुआ खेलने लगा। इसमें वह हार गया। हारने के बाद, उसने उसे अन्य जुआरी को सौंप दिया। सभी ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए उसे धमकाया और पीटा। पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया। वह गंभीर रूप से व्याकुल थी।पीड़िता के मुताबिक वह किसी तरह बचती हुई अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग गई और सारी दास्तान अपने मायके पक्ष को सुनाई। महिला के साथ इस तरह की घटना की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर से महिला थाना प्रभारी के समक्ष महिला का बयान लेकर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। महिला जीछो स्थित अपने मायके चली गयी थी।

हिमखंड गिरने से सेना का जवान शहीद हुआ

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र टाइगर हिल इलाके में तैनात भारतीय सेना का जवान ड्यूटी के दौरान हिमखंड गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बर्फ का ढेर इतना बड़ा था कि जवान की दबने से मौके पर मौत हो गई। यह जवान महाराष्ट्रे के बुलढाणा जिले का बताया जा रह है। 15 दिसंबर के दिन उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में थी जहां ड्यूटी के दौरान ही उस पर हिमखंड गिर गया।

और दबने से उसकी मौत हो गई है। यह प्रदीप मांदले नामक यह जवान महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा तहसील के प्लसखेड़ चक्का गांव के रहने वाले थे। 30 साल के प्रदीप साहेबराव मांदले द्रास सेक्टर में स्थित टाइगर हिल कैंपस में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।

4 किलो 40 ग्राम चरस की खेप के साथ दबोचा

पंकज कपूर
मंडी। हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक बड़ी सफलता हांसिल की है। जिला मंडी पुलिस ने एक व्यक्ति को चार किलो चार सौ ग्राम चरस की बड़ी खेप समेत दबोचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मंडी पुलिस थाना बल्ह की टीम ने नाकाबंदी के दौरान 4 किलो 40 ग्राम चरस के साथ कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश (37) निवासी गांव बागाचनोगी थुनाग मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। और मामला दर्जकर आगीम कर्रवाई शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्ह पुलिस की टीम ने वीरवार रात को रत्ती-लेदा मार्ग पर नाका लगा रखा था। इस दौरान एक कार जिसका नंबर एचपी 87-0627 को चेकिंग के लिए रोका गया। जब कार की चैकिंग की गई तो उसमे सवार व्यक्ति की कार से उक्त चरस की खेप बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आंदोलन: 6 किसानों का 50 लाख का मुचलका

पालूराम  
नई दिल्ली। यूपी के संभल जिले के किसान आंदोलन में शामिल हुए किसानों को नोटिस जारी किया गया है। संभल के एसडीएम ने 6 किसानों को 50 हजार तक का मुचलका भरने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। खबरों को मुताबिक, पहले इन किसानों को 50 लाख के नोटिस भेजे गए थे,लेकिन बाद में इस नोटिस को संशोधित कर दिया गया। एडीएम दीपेंद्र यादव ने 50 लाख वाले नोटिस पर सफाई देते हुए इसे ‘क्लेरिकल एरर’ यानी निचले स्तर पर की गई गलती बताया और कहा कि किसानों को बाद में संशोधित नोटिस भेज दिया गया है।

तृणमूल कांग्रेस को 24 घंटे में तीसरा झटका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पिछले 24 घंटे में तृणमूल कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका लगा है। दत्ता दो बार विधायक रह चुके हैं। दत्ता ने बताया कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को ईमेल कर अपना इस्तीफा भेज दिया है। दत्ता के इस्तीफे से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह भी उन नेताओं की जमात में शामिल हो सकते हैं जो या तो भाजपा में शामिल हो चुके हैं या आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भगवा पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं।उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मुझे लगता है कि मौजूदा परिदृश्य में मैं पार्टी में फिट नहीं हो पा रहा था। लेकिन मैं विधायक पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।” उन्होंने कहा, ”विधायक पद से मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मैं लोगों के वोट की बदौलत जीता हूं। अगर मैं चला जाता (इस्तीफा दे देता) हूं तो वे कहां जाएंगे?”

पिछले कुछ महीने से दत्ता चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के मामलों में उनके दखल को लेकर विरोध कर रहे थे। दत्ता एक समय मुकुल रॉय के करीबी रह चुके हैं। रॉय तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। दत्ता ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी बयान दिया है। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।अधिकारी के बाद पांडवेश्वर के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी छोड़ दी। चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...