शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

बिना मास्क वालों से लाखों का समन शुल्क वसूला

कोराना संक्रमण को रोकने हेतु पुलिस की कार्रवाई जारी
भानुप्रताप उपाध्याय   
शामली। जनपद में कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिये सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति सजग शामली पुलिस ने मास्क न पहनने वालो के खिलाफ शमन शुल्क वसूली की कार्रवाई कर हजारों का जुर्माना वसूला है। देश में कोरोना संक्रमण का विस्तार रोककर लोगों को सुरक्षित रखने के लिये केंद्र व् प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर आमजनमानस के लिये कुछ नियम बनाये हैं। जिनमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। शामली पुलिस सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति सजग रहते हुए नियमों का निवर्हन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के प्रयासों में लगी है। अनलाॅक के दौरान 17 दिसम्बर तक पुलिस ने 61 वाहनों का चालान कर एक वाहन को सीज किया। इस दौरान 53,600 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है। मास्क न पहनने वाले 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1400 रूपये का जुर्माना वसूल किया।
गौरतलब है। कि कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन नहीं कर रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिग के नियम को तार-तार कर कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बनती दिखाई दे रही है। लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क भी नहीं पहनते हैं। ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही वाहन दिखाई देते हैं। इस तरह की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के प्रति खतरा बन रही है। विवाह-शादियों में भी तय की गई सीमा से अधिक लोग शामिल होकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा दे रहे हैं। यदि कुछ दिन पीछे जाकर देखा जाये तो जिले में कोरोना संक्रमण के मामले उंगलियों पर गिनने भर के रह गये थे। लेकिन लोगों की लापरवाही से प्रशासन द्वारा रोजाना जारी किये जाने वाले जनपद के कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों में मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...