रविवार, 6 दिसंबर 2020

'पुलिसमित्र' का रक्तदान शिविर का आयोजित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। रविवार को पुलिस मित्र"के द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन काल्विन ब्लड बैंक प्रयागराज में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। पुलिस मित्र की तरफ से रक्तदान शिविर अब "प्रत्येक महीने" के "प्रथम रविवार" को आयोजित किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी "जनवरी माह" में "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 26 जनवरी 2021" को "माघ मेले के पुलिस लाइन" में आयोजित किया जाएगा। जिसमे लनभग 500 यूनिट रक्तदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में रक्तदान की शुरुआत दो दम्पतियों "अमित अग्रवाल एवं माधुरी अग्रवाल" द्वारा अपने "शादी की सालगिरह" के अवसर पर  किया गया। अमित अग्रवाल पुलिस मित्र के सदस्य तो थे कि इनकी पत्नी माधुरी भी अपने पति और पुलिस मित्र से प्रेरित होकर रक्तदान करने का फैसला किया और शादी की सालगिरह पर आज स्वैच्छिक रक्तदान किये। इसके पाश्चत पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्ति मीडिया सेल प्रभारी उ0नि0 श्री रवि प्रकाश द्वारा रक्तदान किया गया। रवि प्रकाश का यह प्रथम रक्तदान था जिन्होंने रक्तदान तो किया ही साथ ही साथी पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों को इस मुहिम का हिस्सा बनने एवं रक्तदान करने हेतु प्रेरित भी किये।
इसके पश्चात अपने "बेटे की जन्मदिन" के अवसर पर अंकित यादव जी द्वारा रक्तदान किया गया। इनके द्वारा यह सन्देश दिया गया कि इंसान अपने बच्चो के जन्मदिन पर दूसरों को रक्तदान कर अगर जीवन देना शुरू कर दे तो देश मे किसी की मृत्यु रक्त के अभाव में कभी नही होगी। इसके बाद पत्रकार बन्धु श्री राजुल जी द्वारा "अपने जन्मदिन" के अवसर पर रक्तदान किया गया। इनके द्वारा देश को सन्देश दिया गया कि देश का युवा देश को बदल सकता है, रक्तदान की क्रांति ला सकता , रक्तदान से दूसरों को जान बचा सकता है। इसलिए युवाओ की भागीदारी बहुत जरूरी है।इसके बाद महिला पत्रकार मनु जी एवं विशाल जी द्वारा रक्तदान किया गया। बेसिक शिक्षा के प्रिंसिपल ओम नारायण , रचित अग्रवाल, विवेक, अनुराग वैश्य , पूनम सिन्हा, दिलीप , वैभव, मोहम्मद रिज़वान एवं कुल 20 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस शिविर में सभी रक्तदानियों  द्वारा सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया और मास्क तथा सेनेटाइजर  का प्रयोग कर सावधानी बरतते हुए रक्तदान किया गया। "पुलिस मित्र" समूह आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ भारत के अन्य राज्यो में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह 10वां शिविर था। इसके साथ ही "पुलिस मित्र" की वेबसाईट www.policemitraa.org का भी शुभारंभ 19 अगस्त 2020 को आईजी प्रयागराज रेंज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया जा चुका है, जिसके माध्यम से देश का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर भी सकता है और वास्तविक जरूरतमंद रक्त प्राप्त भी कर सकता है। इसके पूर्व पुलिस मित्र का शिविर 17 सितंबर 2020 को लगाया गया था, जहा 25 लोगो ने रक्तदान किया था। "पुलिस मित्र" द्वारा अब तक लगभग 1500 से ऊपर व्यक्तिओ की जान बचाई जा चुकी है। इस अवसर पर पुलिस मित्र के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, कुँवर जी तिवारी, आशीष शुक्ल, विकास सिंह, आदित्य निषाद एवं आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।


हिमाचल का सड़ा हुआ सेबः कांग्रेस सांसद

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक बोली के लिए काफी चर्चित हैं। लेकिन उनकी ये आदत कई बार उन्हें महंगी पड़ चुकी है। विवाद चाहे शिवसेना के साथ रहा हो या दिलजीत दोसांझ के साथ दोनों ही बार कंगना काफी ट्रोल हुई हैं। हाल ही में कंगना ने लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें हिमाचल का सड़ा हुआ सेब करार दे दिया।           


भारतः 24 घंटे में 482 लोगों की मौत हुई

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 482 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 36,011 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 96,44,222 पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4,03,248 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 41,970 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। भारत में अब तक 91,00792 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 1,40,182 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।           


दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत 4 गंभीर

रियाजुल हक 


जलालपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असबरनपुर के पास रविवार को सुबह तेज रफ्तार बस के जोरदार भिड़ंत से बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है  वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 


जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर तरियारी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि रविवार को वह अपने भाई शैलेंद्र कुमार जिसकी शादी 5 दिसम्बर 2020 को ग्राम बौरहवां थाना बड़ागांव वाराणसी में हुई है, लड़की की विदाई कराकर अपनी—अपनी गाड़ी से लौट रहे थे। 


इसी दौरान उसका भाई रविंद्र उर्फ अतुल अपनी बोलेरो गाड़ी यूपी 65 बीबी 4084 को लेकर बड़ागांव से जलालपुर आ रहा था जिसमें उसके अलावा छह अन्य लोग बैठे थे। गाड़ी असबरनपुर के पास पहुंची ही थी कि इसी दौरान जौनपुर की तरफ से एक बस यूपी 65 डीटी 9354 लहराते हुए तेज गति से बोलेरो से टकरा गयी और गाड़ी के दाहिने साइड में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी उछलकर दूसरे लेन में चली गयी। 


गाड़ी में बैठे संजय चौबे पुत्र रत्नाकर चौबे निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर, जवाहर सरोज पुत्र संवरु सरोज निवासी डेंगूरपुर थाना जलालपुर और रामलाल सरोज पुत्र माधव सरोज निवासी उदपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। अतुल उर्फ रविन्द्र सरोज, मजीद सलमान, रामजीत सरोज और इदरीश अहमद गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। आरोप हैं कि बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।                             


यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आगामी 7 दिसम्बर से पार्टी द्वारा किसान यात्रा का आयोजन कर किसान विरोधी तथा जन विरोधी सरकार का पुरजोर विरोध करेगी।                   


ऑटो ट्रैक्टर की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत






कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में खोटही गांव के रामबाग टोले के पास शनिवार की देर रात मजदूरों को लेकर आ रही ऑटो ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो चालक समेत उसमें सवार तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कप्तानगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां एसडीएम देश दीपक सिंह ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।




बोरिंग करने गए थे मजदूर



कप्तानगंज के पटखौली गांव से एक साथ छह मजदूर खोटही गांव के रामबाग टोले पर आज शनिवार को ठेके पर हैंडपंप की बोरिंग करने गए थे। सभी लोग पेशेवर मजदूर हैं, जो कप्तानगंज से ही एक ऑटो भी बुक करके वहां गए हुए थे। काम खत्म करके रात होने के कारण उसी ऑटो से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।


घटना में हुई चार की मौत
ऑटो चालक राजू , मुन्ना, निगम प्रसाद और तथा बिन्द्रेश गोंड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा ऑटो में सवार जयसिंह, दिनेश व रामनवल नामक मजूदूर गम्भीर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 


एसडीएम व एसओ पहुंचे घटनास्थल पर
देर रात लगभग 10 बजे जब घटना की सूचना आई तो क्षेत्रीय एसडीएम देश दीपक सिंह और कप्तानगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश राय तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां की स्थिति देखने के बाद दोनों अधिकारी सीएचसी आए और घायलों की स्थिति और उनके उपचार के बारे में जाना। बातचीत में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने तीनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है।                       







बिहार में 'बाबरी विध्वंस' के पोस्टर लगाएं

अविनाश श्रीवास्तव


कटिहार। विवादों के घिरे संगठन पॉपुलर फ्रंट ने कटिहार के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर अयोध्‍या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचा को गिराए जाने को लेकर है। पोस्‍टरों में बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बातें लिखी गई हैं। पोस्टर में बाबरी मस्जिद के गुंबदों की तस्वीर देते हुए छह दिसंबर के दिन को नहीं भूलने का आह्वान किया गया है। बता दें,6 दिसंबर 1992 में अयोध्‍या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचा को गिराया गया था।हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब यहां राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार पीएफआइ के नाम से कटिहार में बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्‍टर लगाए गए हैं। पांच दिसंबर को इन पोस्‍टरों के समाने आने के बाद हड़कम्‍प मच गया है। प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जानकारी के मुताबिक कटिहार सहित पूरे बीते दिनों देश में नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में पीएफआइ की सक्रिय भूमिका रही थी। इस आंदोलन में विदेशी फंडिंग की बात सामने आने पर प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है। दो दिन पहले ही बिहार के पूर्णिया व दरभंगा सहित संगठन के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। दरभंगा में पीएफआइ के महासचिव मो. सनाउल्लाह के घर तथा पूर्णिया के राजाबाड़ी स्थित संगठन के प्रदेश कार्याल में छापेमारी हुई थी। हालांकि इस दौरान इडी को विरोध भी झेलना पड़ा था।                             


गोरखपुर एम्स में शुरू होगी मरीजों की भर्ती

गोरखपुर। नए साल में एम्स पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। एम्स में मरीजों की भर्ती जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 300 बेड के हॉस्पिटल भवन को जनवरी के पहले पखवाड़े में कार्यदाई संस्था एम्स के सुपुर्द कर देगी। यह जानकारी पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने दी। उन्होंने शुक्रवार को एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी मे मरीजों के इलाज के इंतजाम को देखा। इसके बाद वह प्रशासनिक भवन गए। जहां उन्होंने एम्स प्रशासन के साथ ही कार्यदाई संस्था हाईट्स व एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वह एम्स प्रशासन के रिपोर्ट से संतुष्ट नजर आए। राज्यसभा सांसद ने बताया कि एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने एम्स के निर्माण प्रगति पर नजर रखने को कहा है। एम्स में इस बार एमबीबीएस की परीक्षा समय से कराई गई। कोरोना संक्रमण का कोई खास असर एम्स की कार्यप्रणाली पर नहीं दिखा है। यह एम्स के बेहतर प्रशासन का नजीर है।           


अंतर्राज्यीय सहित 6 गौतस्कर गिरफ्तार, गौवंश

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी धनघटाअंबरीश भदौरिया निकट पर्यवेक्षण जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को समय 03.40 बजे थानाध्यक्ष महुली प्रदीप सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर छितही गांव के निकट  कठिनईया नदी के पास से 06 नफर अभियुक्त 1 – मोहम्मद आमिर 2 –  अनिल 3 –  रोशन अली 4 –  छोटू अली 5 – सोनू  6 – रामलाल को 03 राशि गोवंशीय पशु 1 अदद विना नम्बर पिकप वाहन, 96 अदद अवैध नशीली गोली, 03 अदद अवैध चाकू, कै साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 386/2020 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0 387/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम ( बनाम उपरोक्त रोशन अली), मु0अ0सं0 388/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम मो0आमिर उपरोक्त ), मु0अ0सं0 389/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम सोनू अली उपरोक्त ), मु0अ0सं0 390/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम ( बनाम छोटू अली उपरोक्त) पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।                   



खतरे में है लोकतंत्र, मूलनिवासी संकल्प लें

लोकतंत्र खतरे में है समस्त मूल निवासी संकल्प ले कि हम भारतीय लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हर कोशिश संभव प्रयासरत रहेंगे
मेरठ। लोकतंत्र भारतीय संविधान खतरे में है हम सब भारतीय मूल निवासियों को आज बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लें कि हम तन मन धन से अपने भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयासरत रहेंगे।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल प्रदेश महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जानकारी दी की बहुजन मुक्ति पार्टी के 403 विधानसभाओं में उत्तर प्रदेश के गांव गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया और भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए आज ही के दिन 6 दिसंबर 2012 को बहुजन मुक्ति पार्टी का स्थापना दिवस भी बड़ी जोरों शोरों से मनाया गया और समस्त मूल निवासी साथियों से आह्वान किया गया कि भारतीय लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए।
आर डी गादरे ने अपने बयानों में कहां की आज भारतीय किसान को सड़कों पर इस सरकार ने लाने का काम किया जो अध्यादेश किसानों के विरुद्ध यह सरकारी लाई है इसको बहुत महंगा पड़ेगा और आए दिन नए-नए फार्मूले अपना कर जनता को गुमराह कर रही है जनता को भारत समाज को भारतीय जीडीपी को गिराने पर लगी हुई है कुछ पूंजीपतियों को पूरा देश बेचा जा रहा है और यह बहुजन मुक्ति पार्टी सहन नहीं करेगी जन-जन में क्रांति लाएगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम होगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा अनेक विधानसभाओं में आज संकल्प दिवस के रूप में और बहुजन मुक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के रुप में मनाया गया मनाया गया और लोकतंत्र की हत्या मनुवादियो  इस मनु वादियों की सरकार ने भारत की धरोहर बाबरी मस्जिद को आज के दिन शहीद किया था इससे मालूम होता है किन का षड्यंत्र बहुत घातक सिद्ध हो रहा है और चारों स्तंभों पर ब्राह्मणी व्यवस्था ने कब्जा पा लिया है लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी मनुवादी नीतियों को कामयाब नहीं होने देगी और ना ही मनुवादी संविधान लागू होने देगी क्योंकि यह लोकतंत्र गणतंत्र देश है इसमें सभी समाज के सभी धर्मों का लोगों का योगदान शामिल है और जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी पर बहुजन मुक्ति पार्टी काम कर रही है आने वाले समय में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार 1 दिन कायम होगी और सभी भारतवासियों को उनका बराबर का अधिकार मिलेगा यह ब्राह्मण वैश्य और छत्रिय तीनों विदेशी हैं और बहुजन मुक्ति पार्टी इन तीनों को कभी सदस्यता या पदाधिकारी नहीं बनाती है बीएमपी बामसेफ की विचारधारा पर कड़ा रुख अपनाकर चल रही है माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा संयोजक के जो बताए हुए रास्ते और बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के रास्तों पर कायम है और हमेशा आने वाले वक्त में भी कामयाब कायम रहेगी।
बहुजन क्रांति मोर्चा का आज बहुत सहयोग रहा बहुजन क्रांति मोर्चा के मेरठ मंडल अध्यक्ष माननीय डॉक्टर एसपी सिंह दिनेश कुमार प्रोफेसर हितेश कुमार, कुमारी गरिमा, महेंद्र प्रकाश एडवोकेट बृजेश कुमार एडवोकेट राहुल एडवोकेट संजय अध्यापक मनोज कुमार राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश उत्तर प्रदेश महासचिव ज्ञानेंद्र पटेल मेरठ जिला अध्यक्ष चौधरी इश्तियाक भगत सिंह राहुल देव बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह महिला विंग के जिला अध्यक्ष फरजाना प्रवीण सैफी हितेंद्र पाल सूफी जमशेद अली मेरठ दक्षिण विधानसभा सचिव दीन मोहम्मद सलमानी मेरठ जिला उपाध्यक्ष डॉ खुर्शीद महासचिव प्रवेंद्र कुमार जयप्रकाश सैनी सोहन वीर जाटव रघुवीर चमार नहीं पाल सरदार सरदार गुरमीत सिंह आदि ने अपने-अपने अनेक गांवों में अपने विचार रखे और संकल्प दिवस को बहुजन मुक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मनाया बी एम पी की जड़े मजबूत करने के लिए योगदान देने का वादा किया।                          


हमारा देश बहुत धनवान हैः गड़करी

नई दिल्ली। एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हमारा देश बहुत धनवान है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। इसका कारण हमारी आर्थिक नीतियां हैं। लेकिन अगर हम आर्थिक नीतियों को ठीक से लागू करें तो देश का विकास हो सकता है। राज्यों का विकास कर सकते हैं।                 


दो पुलिसकर्मियों संग मारपीट, राइफल छीनी

मोगा। जिले के गांव जलालाबाद के पास देर रात कुछ युवक एक पुलिसकर्मी से एके.47 राइफल छीन कर भाग गए। घटना मोगा, जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र के गांव जलालाबाद के निकट हुई। देर रात करीब 2ः30 बजे नाके पर दो पुलिसकर्मियों के साथ कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ काफी मारपीट की और उनसे एक एके.47 राइफल छीनकर फरार हो गए। पुलिस राइफल बरामद करने और युवकों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि ये युवक देर रात शराब पी रहे थे और गश्‍त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनको टोका तो पत्‍थर बरसाने लगे।युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए, एएसआई व हैड कांस्टेबल को लहूलुहान कर डाला


जानकारी के अनुसार, मोगा जिले में देर रात माेगा.जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र में गांव जलालाबाद के पास एक पुलिसकर्मी नाके पर था। इस दौरान कुछ युवकों को शराब पीते देखकर गयपुलिसकर्मी ने उनसे पूछताछ की। इसी दौरान युवकों और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया और उनमें कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पत्‍थर बरसाने लगे। इस दौरान वे एक पुलिसकर्मी की एके.47 राइफल लेकर फरार हो गए।                               


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...