गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

ब्रिटेन के पीएम गणतंत्र पर होगें मुख्य अतिथि

भारतीय गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हो सकते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन


नई दिल्ली। भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि हो सकते हैं। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक औपचारिक बातचीत में उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। इस बारे में ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा अभी इसे लेकर पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आने के इच्छुक हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहले भी भारत आने की इच्छा जता चुके हैं और कई बार भारतीय संस्कृति की तारीफ भी कर चुके हैं। जब जॉनसन को कोरोना हुआ था तो प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उनका हालचाल जाना था। कोरोना के खिलाफ दोनों ही देश बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। ब्रिटेन में फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। भारत में भी बहुत जल्द इसके मंजूरी के आसार हैं।                                   


विवादित द्वीप पर रूस ने तैनात की मिसाइलें

मॉस्‍को। रूस ने जापान के संवेदनशील मगर रणनीतिक रूप से अहम द्वीप पर अपना नया एडवांस्‍ड मिसाइल सिस्‍टम तैनात कर दिया है। इस घटना के बाद से रूस के बीच तनाव बढ़ गया है। जापान, रूस के इस चौंकाने वाले सैन्‍य कदम से खासा नाराज है। रूस ने जापान के उत्‍तर-पूर्व में आने वाले होकाईदो में इस मिसाइल सिस्‍टम को तैनात किया है। यह जगह रूस के पूर्वी क्षेत्र के तहत आने वाले कमछतका के करीब है। रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि रूस ने अपना एडवांस्‍ड और नया मिसाइल सिस्‍टम एस-300 यहां पर तैनात किया है।             


देश के टॉप 5 आईपीएस, दिलों पर है राज

ये हैं देश के टॉप-5 ईमानदार IPS, जो आम लोगों के दिलों पर करते हैं राज, पढ़ें


नई दिल्ली। देश के टॉप -5 ईमानदार आईपीएस, जो आम लोगों के दिलों पर राज करत हैं। इन 5 अफसरों ने अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इन लोगों ने मुश्किल से मुश्किल घड़ी में अपनी ड्यूटी निभाई है और ये किसी के दबाव में नहीं आते है।
ऐसे अफसरों को लिस्ट बहुत लंबी है जिन्होंने अपने काम प्रति ईमानदारी और निष्ठा दिखाई है। लेकिन हम सिर्फ इन पांच आईपीएस अफसरों की बात करेंगे।
असम के लोग संजुक्ता पराशर को लेडी सिंघम भी कहते हैं। संजुक्ता ने जेएनयू से पीएचडी की है। साल 2006 में उन्होंने यूपीएससी में 85 रैंक हासिल कर अपने आईपीएस बनने का सपना साकार किया। संजुक्ता ने बोडो उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए आॅपरेशन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। संजुक्ता ने 2015 में असम के जोरहाट जिले को एसपी के तौर पर लगातार असम के जंगलों में एके-47 थामे सीआरपीएफ के जवानों और कामंडो को लीड करती रहीं।
अप्रैल में उनकी टीम ने सेना पर हमला करने वाले उग्रवादियों को दबोचा था, साथ ही उन उग्रवादियों को भी पकड़ा को जंगल का इस्तेमाल छुपने के लिए करते थे। ऐसी जगह पर आॅपरेशन करना बहुत मुश्किल होता है जहां पर मौसम का भरोसा नहीं रहता है। यह इलाका बेहद दुर्गम है।
नदी और जंगली जानवरों को खतरा हमेशा सामने रहता है। लोकल लोग उग्रवादियों को पुलिस के बारे में सूचना देते रहते है। उनके नेतृत्व में 16 उग्रवादियों को मार गिराया गया और 64 को गिरफ्तार कर भरी मात्रा में गोला बारूद भी जब्त किया गया। आईपीएस रूपा मुदगिल अखबारों की हेडलाइन्स बनने से बचती है लेकिन अपने साहसी कारनामों के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। ब्यूरोक्रेट्स की दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होते है जो अलग हटकर कुछ काम करने की हिम्मत जुटा पाते है। रूपा मुदगिल उन कुछ लोग में से एक हैं।
रूपा मुदगिल अपनी निडरता और बेकबकी के लिए जानी जाती है। उन्होंने देश के जैल सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का उजागर किया था। रूपा ने एआईएडीएमके कि नेता वीके शशि कला को जेल में मिल रही वीआईपी ट्रीटमेंट के खिलाफ आवाज उठाई थी। उस वक्त शशिकला बैंगलुरू के प्रपन्ना अग्रहार सेंट्रल जेल में बंद थीं।
बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे 2006 के आईपीएस आॅफिसर है। यह अपनी दिलेरी के लिए काफी मशहूर हैं। इन्होंने पटना में रहते हुए अपराधियो पर लगाम कसने के लिए नए नए आइडियास पर काम किया। जैसे, लांडे ने मगध महिला कॉलेज और पटना वूमेंस कॉलेज की लड़कियों को अपना फोन नंबर दे दिया था और कहा था कि जब भी कोई मनचला फोन करे तो उनके नंबर पर उस कॉल को डायवर्ट कर दें।
यूपी कैडर की श्रेष्ठा ठाकुर ने साबित किया है वह आयरन लेडी हैं। साल 2017 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बुलंदशहर के बतौर डीएसपी बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्लास लगाई थी। बीजेपी कार्यकर्ता बिना गाड़ी के पेपर, नंबर प्लेट और हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे।
उन पर जुर्माना लगाया तो वह धौंस दिखाने। लोगों से घिरे होने के बावजूद श्रेष्ठा उनकी धमकियों और भभकियों से डरी नहीं। उन्होंने पांच बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजा। इसके 15 दिन बाद उनका ट्रांसफर हो गया। उन्होंने कविताई अंदाज में फेसबुक पर लिखा जहां भी जाएंगे, रोशनी लुटाएंगे, किसी चिराग का अपना मकां नहीं होता है।                    


बाजार में बिक रहें है प्लास्टिक के चावल

थोड़े से चावल को जलाए। अगर उन्हें जलाने पर प्लास्टिक की खुशबू आती है तो आप समझ सकते हैं कि यह प्लास्टिक के चावल है कि नहीं। आप चाहे तो चावल का पानी (माड़) को गाढ़ा कर उसे भी जलाकर देख सकते हैं। अगर चावल प्लास्टिक के है तो यह माड़ प्लास्टिक की तरह जलना शुरू हो जाएगा। एक बोतल में इन चावलों को दो से तीन दिन के लिए उबाल कर रख दें। अगर इन चावलों पर फंगस नहीं लगता तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा खरीदे गये चावल प्लास्टिक के हैं। यदि चावलों में फंगस लग जाती है तो इसका मतलब चावल असली है। एक चम्मच चावल को एक गिलास पानी में डालें। कुछ देर बाद अगर चावल ऊपर तैरने लगे तो समझ जाएं कि चावल नकली है, क्योंकि प्लास्टिक कभी भी पानी में डूबता नहीं है।             


इंडियन ऑयल, 100 ऑक्टेन रेटेड पेट्रोल लॉन्च

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल ने देश का पहला 100 ऑक्टेन रेटेड पेट्रोल लॉन्च किया है। XP100 के रूप में ब्रांडेड, प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल शुरू में भारत भर के 10 शहरों में उपलब्ध होगा। दिल्ली में ईंधन की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है। वर्तमान में, भारत में बिकने वाले नियमित पेट्रोल की रेटिंग 91 ओकटाइन है। कंपनी के अनुसार इंडियन ऑयल का पेट्रोल 100 ऑक्टेन के साथ बनाया गया है, जो तेज त्वरण, महत्वपूर्ण इंजन प्रदर्शन को बढ़ावा देने, और बेहतर अस्थिरता, बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था और इंजन जीवन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।                       


सड़कों पर उतरे किसानों को मनाने का प्रयास

खेतों से सड़कों पर उतरे किसानों को मनाने का प्रयास जारी, केंद्रीय मंत्रियों ने की मुलाकात


नई दिल्ली। किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच चौथे दौर की वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे, वाणिज्य एवं खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब से सांसद एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में 35 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।सरकार ने बताया कि वार्ता दोपहर को आरंभ हुई और सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत जारी है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को किसान प्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक दिसंबर को हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। सरकार ने कानून निरस्त करने की मांग अस्वीकार कर दी थी और किसान संगठनों से कहा था कि वे हाल में लागू कानूनों संबंधी विशिष्ट मुद्दों को चिह्नित करें और बृहस्पतिवार को चर्चा के लिए दो दिसंबर तक उन्हें जमा करें। सरकार का कहना है कि सितंबर में लागू किए गए ये कानून बिचौलियों की भूमिका समाप्त करके और किसान को देश में कहीं भी फसल बेचने की अनुमति देकर कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार करेंगे, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों को आशंका है कि नए कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीदारी प्रणाली को समाप्त कर देंगे और मंडी प्रणाली को अप्रभावी बना देंगे। प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार को मांग की कि केंद्र संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए कानूनों को रद्द करे।               


कानपुर में युवक का अधजला शव बरामद

कानपुर में युवक का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका


कानपुर। कानपुर के घाटमपुर के साढ़ इलाके में आज एक अज्ञात युवक का जली अवस्था में क्षत विक्षत शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। साढ़ इलाके के बारीगांव में आज किसान अपने खेतों पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले महाविद्यालय के समीप ईंट भट्ठे पर कुछ कुत्ते तेजी से भौंक रहे थे शंका होने पर जब कुछ किसान करीब पहुंचे तो एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव पड़ा देखा। शव से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली जिसके नंबर के आधार पर अब पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव देखकर प्रतीत होता है कि हत्या के बाद उसे यहां लाकर फेंका गया है।                   


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...