सोमवार, 23 नवंबर 2020

1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। स्टाफ आफिसर, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के जनपद कौशाम्बी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के समस्त तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रयागराज कपिल कुमार के उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात् ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ से आये प्रशिक्षक जमाल अहमद सहायक अभियन्ता एवं मानिक चन्द्र राज्य गुणवत्ता मानीटर द्वारा मनरेगा से संबंधित समस्त कार्यों के निर्माण के समय रखी जाने वाली सावधानी एवं मानकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। मण्डलीय प्राविधिक परीक्षक, टी0ए0सी0, ग्राम्य विकास, प्रयागराज मण्डल, सुनील कुमार गिरि द्वारा भी तकनीकी सहायकों को कार्य प्रक्रिया एवं इसमें आने वाली त्रुटियों के विषय में विस्तार से बताया गया। साथ ही तकनीकी सहायकों के प्रश्नों का अक्षरशः समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बबिता सिंह, स्टाफ माफिसर, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल, उपायुक्त श्रम रोजगार, फतेहपुर पुतान सिंह, लक्ष्मण प्रसाद परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/उपायुक्त श्रम रोजगार कौशाम्बी व अजय पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।                                               


प्रयागराजः माफियां मार्केट में चला बुलडोजर

माफिया दिलीप मिश्रा की नैनी स्थित मार्केट में चला बुलडोजर


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जमुना पार नैनी के मिर्जापुर रोड पर माफ़िया दिलीप मिश्रा की मार्किट पर कार्यवाही हुई। आरोप है, कि माफिया दिलीप मिश्रा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया। कार्यवाही के दैरान नवनीत मिश्रा नामक शख्स ने विरोध किया। पुलिस ने उसको हिरासत में लिया, पिस्टल भी बरामद किया।   


हापुड़ः पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


बाबूगढ़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर, चेकिंग के दौरान थाना बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह अपनी टीम एसआई महाराज सिंह, कांस्टेबल नवनीत ,एन पी सिंह,गया प्रसाद, विजेंद्र सिंह के साथ बाबूगढ़ छावनी में चेकिंग अभियान चलाया। कोविड-19 तथा दुपहिया वाहनों पर हेलमेट व फोरव्हीलर वाहन चालकों ने सीट बेल्ट न लगाने पर पुलिस ने चलाई अपनी चाबुक, चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों में परेशानी व अफरा-तफरी, का माहौल बना रहा। एसआई महाराज सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान में वाहन चालकों के चेहरे पर मास्क हेलमेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट को लेकर चलाया गया। चेकिंग अभियान जो आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।अभियान में नगद 1400 रुपये समन शुल्क भी वसूला गया हैं।                                     


स्वास्थ्य विभागः 21 नए वायरस संक्रमित मिलें

अतुल त्यागी 


हापुड़। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है। जनपद में सोमवार को 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिन की सूची स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तारा मील में एक, पिलखुआ में एक, पक्का बाग में एक, रामा कैंपस में एक, चमरी में दो, कोठी गेट एक, कुराना में एक, देवलोक कॉलोनी एक, प्रीत विहार एक, भगवान पुरी एक, शमशेर अली ईदगाह एक, गौशाला गढ़ में एक, मदापुर में एक, दुहरी में एक, न्यू शिवपुरी में एक, बाबूगढ़ में एक, कंदोला में एक, हापुड़ कोतवाली आवासीय परिसर में एक, रघुवीर गंज में एक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।                                 


हापुड़ः शराब माफियाओं के खिलाफ, चाबुक

अतुल त्यागी 


बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर जमकर चलाया चाबुक, 9 गिरफ्तार, 260 लीटर शराब बरामद


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। जिलाधिकारी अदीति सिंह एवं एसपी हापुड संजीव सुमन द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कडा एक्सन लेने के अनुपालन में गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार के निर्देश में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 9 लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 1.देवी उर्फ देवेन्द्र, 2.गंगाराम 3.बीरपाल, 4.कपिल,5. खैमचंद, 6.त्रिलोक, 7.बीरपाल, 8.अमरपाल, 9.कालीचरन, के पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। मानना यह है कि यह समय गंगा मेले का है। जिसके लिए शराब माफिया कच्ची शराब तैयार करते हैं और वर्तमान में चुनाव का दौर जारी है। जिसके चलते माफिया सक्रिय हैं।                                  


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन तैयार हुई

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मिली 70 प्रतिशत सफलता


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली/लंदन। कोरोना वायरस के लिए तैयार किए जा रहे टीकों में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका, AZD1222, को कोरोना के खिलाफ 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक किए गए अनुसंधान में यह वैक्सीन 70 प्रतिशत सफल रही है।  एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में कहा है कि  “यूके और ब्राजील में AZD1222 के क्लीनिकल ट्रायल की आंतरिक एनालिसिस में पता चला है कि यह वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में प्रभावी है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई उन्हें कोविड-19 संबंधी परेशानियां नहीं हुईं और कोविड-19 के बहुत गंभीर केस भी सामने नहीं आए।”


विज्ञप्ति के अनुसार, जब AZD1222 का एक डोज रेजिमेन  (n=2,741) दिया गया तो वह 90 प्रतिशत प्रभावी था। उसके एक महीने बाद फुल डोज दिया गया और एक अन्य डोज (n=8,895) में 62 प्रतिशत प्रभावशीलता देखी गई। इसे एक महीने बाद इसे दो फुल डोजेज की तरह दिया गया था। दोनों डोजेज (n=11,636) के संयुक्त परिणाम के आधार पर इसे 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है।


ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ट्रायल के चीफ इन्वेस्टीगेटर एंड्रू पोलार्ड ने कहा, “यह एनालिलिस बताती है कि हमारे पास एक प्रभावी वैक्सीन है जो बहुत सी जिंदगियों को बचा सकती है। खुशी की बात ये है कि हमें पता चला है कि एक डोज 90 प्रतिशत तक प्रभावी है। यदि इस डोजिंग रिजीम का पालन किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लैन्ड वैकसीन सप्लाई के माध्यम से टीके लगाए जा सकते हैं।”


एस्ट्राजेनेका अब यह डेटा दुनियाभर की उन अथॉरिटीज को भेजेगी जिनके पास वैक्सीन संबंधी अनुमोदन के अधिकार हैं। कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार, वह विश्व स्वास्थ संगठन से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग की आज्ञा मांगेगी ताकि वह कम आय वाले देशों में वैक्सीन पहुंचा सके। इसके साथ ही आंतरिक परिणामों की पूरी एनालिसिस एक पिअर-रिव्यू जर्नल को सौंप दी गई है।                                     


आशा बहुओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाया

आशा बहुओं ने प्रार्थना पत्र देकर लगाया अवैध वसूली का आरोप


सुनील पुरी


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव सीतापुर की लगभग आधा दर्जन आशा बहुओं ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रार्थना पत्र भेज केंद्र प्रभारी अवैध वसूली का आरोप लगाया।
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र से उन्होंने कहा मार्च से अभी तक डिलीवरी एचबीएन सी पोलियो नसबंदी कोरोना सर्वस फलेरिया खसरा बूस्टर नियमित अंतराल का अभी तक पैसा नहीं दिया गया है जो पैसा आता भी है उसमें अवैध वसूली करते हैं बीसीपीएम द्वारा लिया जाता है बीसीबीएम कहते हैं की उच्च अधिकारी जब हम से पैसे लेते हैं तो हम आप लोगों से वसूली करते हैं अधिक शराब पीकर बैठते हैं आशा बहुओं से अभद्रता का व्यवहार करते हैं एवं पैसा देने से मना कर देते हैं सब कहते हैं ठीक पैसा वापस कर देंगे पर तुमको नहीं देंगे अभी तक कुछ आशा बहुओं ने शिकायती पत्र दिया उसके समाधान के लिए जिलाधिकारी बीसीपीएम आशा बहुओं की नौकरी से धमकी देकर सादे कागज पर शिकायतों पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं।
तथा साथ वाला पैसा बढ़ा हुआ आशा बहनों को अभी तक कोई पसंद नहीं मिला है अप्रैल  महीने में 2000 रुपए बीसीपीएम लिया  और कहा था कि 9 हजार मिलेंगे और यह कहते हैं कि हमें सीएम ऑफिस में जमा करना पड़ता है तब मिलेंगे ना 9 हजार रुपये मिले और 2000 चला भी गया
वही हर माह की रिपोर्ट पर 1500 रुपए मिल जाता है तभी पूरा पैसा नहीं मिलता जो हम लोग काम करते हैं तब पैसों के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि हमारा झाड़ू पोछा किया तो पैसे मांग रहे हैं हम लोग पूछते हैं तो कहते हैं बजट नहीं है हम क्या अपनी जेब से दें हम लोग काफी परेशान क्या मजबूर है
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है की प्रार्थना पत्र की जांच करते हुए उक्त समस्या का अवलोकन कर कार्रवाई करने की कृपा करें
प्रार्थना पत्र देने वालों के नाम, सुमन देवी, पूनम शुक्ला, आशा देवी, पूनम सिंह, शिव प्यारी, गीता देवी, मनीषा आदि मौजूद थी।                               


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...