शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

अधिकारी पर लगाया अवैध खनन का आरोप

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ में जोर शोरों से चल रहा है अवैध खनन का काम पीड़ितों ने लगाया खनन अधिकारी पर मिलीभगत कर खनन कराने का आरोप


हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा का है। जहां दो लोगों ने महीनों से चल रहे अवैध खनन की हापुड़ एडीएम से शिकायत की है, शिकायतकर्ता खालिद और मुशाहिद ने बताया धौलाना क्षेत्र के देहरा गांव में गुलाबठी  मसूरी रोड पर बनाए गए इसाक पेट्रोल पंप के लिए खेत से मिट्टी उठाने की फर्जी परमिशन, आसिफ के नाम से कराई गई है। मिट्टी उठाने के लिए मात्र 10 डंफर की अनुमति ली गई है। जबकि पेट्रोल पंप का कार्य काफी समय पहले ही पूरा हो गया है। और पेट्रोल पंप भी पूरी तरह संचालित है, लेकिन पेट्रोल पंप के लिए आसिफ के नाम से ली गई फर्जी परमिशन की आढ में अवैध खनन रातों को जोर शोर से चल रहा है। जिसकी शिकायत एडीएम से की गई है, वही मीडिया को दिए गए अपने वर्जन में शिकायतकर्ता होने बताया खेत मालिक ने खनन अधिकारी की सांठगांठ के चलते, अवैध खनन का काम जोरों से चला रखा है। रातों-रात डंपर मिट्टी उठाते हैं, और फैक्ट्रियों सहित प्लॉट में भराव करते हैं। जिससे पूरे इलाके में धूल का तांडव हो रहा है, रास्ते भी डंपर से टूट रहे हैं पंडित ने बताया अगर खनन अधिकारी को फोन कर शिकायत करते हैं तो खनन अधिकारी बदतमीजी से पेश आते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं। अब देखना यह है अधिकारी फर्जी तरीके से ली गई परमिशन और जिस खेत से मिट्टी उठाई गई है उसका मुआयना कर सांठगांठ करने वाले अधिकारियों। और फर्जी तरीके से परमिशन कराने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं।               


एलएसी पर बदलाव मंजूर नहींः रावत

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की आठवें दौर की बातचीत के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने दो टूक शब्दों में रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा में किसी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेगा। जनरल रावत ने राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज की हीरक जयंती के मौके पर ‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा- आने वाला दशक’ विषय पर दो दिवसीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण है और वहां भारतीय सैनिकों के करारे जवाब के कारण चीन की सेना को अपने दुस्साहस के जवाब में अनपेक्षित परिणामों का सामना करना पड़ रहा है।             


दिव्यांगों के पक्ष में उतरी 'शिवसेना' पार्टी

हिमाचल में दिव्यांगों के पक्ष में उतरी शिव सेना पार्टी


प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगों को मिले रोजगार: शिव दत्त वशिष्ठ


सत्यदेव शर्मा सहोड़


ऊना। शिव सेना बाला साहेब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार दिव्यांग लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नही कर रही है। उन्होने का कि दिव्यांग लोगों को भी अपना हक पाने के लिए धरने प्रर्दशन करने पड़ रहे है, जोकि ठीक नही है। वशिष्ठ ने कहा कि शिव सेना हिमाचल प्रदेश में दिव्यागों के साथ है ओर उनके हक के लिए लड़ेगी। उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में में प्राथमिकता दी जाए। उन्होने कहा कि हर दिव्यांग को सरकारी नौकरी में उनका हक मिलना चाहिए। शिव दत्त ने सरकार से माँग की है कि दिव्याँग लोगों को कैटागिरी के आधार पर नही बाँटना चाहिए। सभी दिव्यागं लोगों को एक कैटागिरी में रखना चाहिए। ताकि उन्हे प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि कैटागिरी के आधार पर कई दिव्यांग लाभ से वंचित रह जाते है।           


सीएम नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में वोट दें और सही फैसला करें। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है जबकि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने धमदाहा में  रैली के लिए पहुंचे।           


ताहिर के फैसले पर अदालत ने लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ताहिर हुसैन को नगरपालिका निकाय के पार्षद के रूप में आयोग्य ठहराने के पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के फैसले पर शुक्रवार को रोक लगा दी। ताहिर हुसैन को उत्तर-पूर्व दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के फैसले के खिलाफ ताहिर की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।             


किसान के पैरा वट में आग, हजारों का नुकसान

रतनपुर। घासीपुर का 60 वर्षीय बुजुर्ग 7 एकड़ खेत अशोक बिहार में ठेके पर लेकर धान का फसल लगाया था। जिसका आज रात में मिसाई किया गया। सुबह पैरा कटिया की धार बनाते समय चिंगारी निकलकर पैरावट में गिर गई। जिसके पश्चात पैरावट जलने लगा। इसकी सूचना किसान ने नगरपालिका के दमकल विभाग को दिया वहीं आसपास मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन दमकल के पहुंचते तक पैरावट जलकर खाक हो चुकी थी आसपास आग बड़ी तेजी से फैल रहा था जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया।           


नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

रायपुर। शहर में 17 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो दिन पहले का है। आरोप है कि डीडी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने अनाचार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने रेप और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक प्रार्थिया अपने घर से बाहर वाशरूम गयी थी। तभी पड़ोस में रहने वाला नरसिह साहू उसे जबरदस्ती खीचकरा ले गया और झोपड़ी में ले जाकर रेप की को अंजान है। आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। यह दो दिन पहले की घटना है।               


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...