शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

प्रमुख ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


ब्लाक प्रमुख बबीता सिंह ने महिला हेल्पलाइन डेस्क कार्यालय का किया उद्घाटन


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ थाना बाबुगढ़ में सरकार के द्वारा महिलाओं के लिये शक्ति मिशन ,नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन मिसन अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए थाना बाबुगढ़ में ब्लॉक प्रमुख ने महिला डैस्क कार्यालय का उद्धघाटन किया है। आपको बता दे कि बाबुगढ़ थाने में आज महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 , 181, 112, 108 जैसी सुविधाओ के लिये डेस्क कार्यालय का हापुड़ ब्लॉक प्रमुख बबिता सिंह ने फीता काटकर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। वही महिला सीओ रुपाली राय ने बताया कि महिलाओं के लिये आज शासन प्रशासन गम्भीर है। वही हेल्पलाइन नंबर1090, डायल 112, 108 सहित अनेको ऐसी सुविधाये सरकार दे रही है। जोकि महिलाओं की सुविधाओं के लिये है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आज महिलाओं को जागरूक करते हुए, सभी थानों में हेल्पलाइन नंबर देकर जाख पारा लगा उद्घाटन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान दयान्तपुर नमिता सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुए महिलाओं की समस्याओं से थाना अध्यक्ष को अवगत कराया।


गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 127.01 अंक ऊपर 40685.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.28 फीसदी (33.90 अंक) की बढ़त के साथ 11930.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 203.48 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 40761.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 61.45 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 11,957.90 पर हुई थी।
पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 148.82 अंक नीचे 40558.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.35 फीसदी (41.20 अंक) की गिरावट के साथ 11896.45 के स्तर पर बंद हुआ था।                


प्रमोद मित्तल से मिलती है अनिल की कहानी

प्रमोद मित्तल पर भारत की सरकारी कंपनी स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का 2,210 करोड़ रुपये बकाया था। इस रकम को लक्ष्मी मित्तल ने अदा किया था और इस तरह से प्रमोद मित्तल कानूनी कार्रवाई से बच सके थे।


नई दिल्ली। एक दौर में बेटी की शादी में 505 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके चर्चा में आए प्रमोद मित्तल अब ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया घोषित हो गए हैं। मशहूर कारोबारी और स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल को बीते साल ही लंदन की इन्सॉल्वेंसी ऐंड कंपनीज कोर्ट ने दिवालिया घोषित कर दिया था। तब उनके पास 130 मिलियन पाउंड का कर्ज था। अब उन्होंने दावा किया है कि उनके ऊपर 2.5 अरब पाउंड से ज्यादा का कर्ज है। इसमें से 1.1 मिलियन पाउंड का कर्ज उन्होंने पत्नी संगीता से ले रखा है, जबकि बेटे दिव्येश से उन्होंने 2.4 मिलियन पाउंड का लोन लिया है। अपने ब्रदर-इन-लॉ अमित लोहिया का भी उन पर 1.1 मिलियन पाउंड का कर्ज है।


प्रमोद मित्तल पर भारत की जांच एजेंसी सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बीते साल बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल की मदद के चलते वह कार्रवाई से बच गए थे। दरअसल प्रमोद मित्तल पर भारत की सरकारी कंपनी स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का 2,210 करोड़ रुपये बकाया था। इस रकम को लक्ष्मी मित्तल ने अदा किया था और इस तरह से प्रमोद मित्तल कानूनी कार्रवाई से बच सके थे।


लक्ष्मी मित्तल की दानवीरता को लेकर प्रमोद मित्तल ने धन्यवाद देते हुए कहा था,


‘मैं अपने भाई लक्ष्मी मित्तल का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मेरे बकाये को चुकाने में मदद की। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पेमेंट करने में मदद मिली है।’


बीते साल लंदन की कोर्ट में प्रमोद मित्तल ने कहा था कि मेरी कोई निजी आय नहीं है। उनका कहना था कि मेरी पत्नी आर्थिक तौर पर मुझसे पूरी तरह से अलग और स्वतंत्र है। प्रमोद मित्तल ने कहा था कि हम लोगों के अलग-अलग बैंक खाते हैं और उनकी इनकम के बारे में मुझे बेहद कम जानकारी है। मेरा मासिक खर्च करीब 2,000 से 3,000 पाउंड तक का है, जो मेरा परिवार और पत्नी वहन करते हैं। यहां तक कि बैंकरप्सी की लीगल कॉस्ट भी थर्ड पार्टी की ओर से दी जा रही है। कुछ इसी तरह के तर्क अनिल अंबानी ने भी पिछले दिनों लंदन की ही अदालत में दिए थे।                   


विश्व कप विजेता कपिल देव को आया हार्टअटैक

पालूराम


नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को हार्ट अटैक आने की खबरें आ रही हैं। क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार(वेस्टइंडीज को हराकर) वर्ल्ड कप जीता था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।


इस बारे में फिलहाल डॉक्टरों के बयान का इंतजार है. कपिल देव की कप्तानी में मिली विश्व कप जीत पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।


भारत श्रम संगठन परिषद का अध्यक्ष चुना गया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की संचालन परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय श्रम एवं राेजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा को अक्टूबर 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए आईएलओ की संचालन परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। वह संचालन परिषद की नवंबर 2020 में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


आईएलओ की संचालन परिषद महत्वपूर्ण संस्था है जो आईएलओ की नीतियों, एजेंडे और बजट का निर्धारण करती है और आईएलओ के महानिदेशक का चुनाव करती है। श्री चंद्रा को आईएलओ के 187 सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से विचार विमर्श का अवसर मिलेगा और नीतियों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।                 


बस-कार के बीच भिडंत, 4 की मौत 3 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राज्य सड़क परिवहन की बस और कार के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अडूर गांव के पास गगनबावडा रोड पर तब हुआ जब कनकवल्ली से कोल्हारपुर की ओर जा रही राज्य स़ड़क परिवहन की एक बस एक कार से टकरा गई। कार में सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि कार गगनबावडा में काले गांव जा रही थी।


उन्होंने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि तीन घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूजा मालवे (36), संजय मालवे (43), किरण मालवे (24) और अलकाताई मालवे (60) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गगनबावडा मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में करवीर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।                  


सचिन शर्मा पर उत्पीड़न-उगाही का आरोप लगाया

इंडस्ट्री एसोसिएशन का सचिन शर्मा पर उगाई का आरोप
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में यंग रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा पर प्रशासनिक दबाव बनाकर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है।
रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के संदर्भ में लगाए गए सभी आरोप झूठे बताते हुए उन्होंने बताया कि सचिन शर्मा की मानसिकता केवल फैक्ट्री मालिकों व प्रशासन के अधिकारियों को दबाव में लेकर अवैध वसूली है। क्योंकि वह व्यक्ति फैक्ट्रियों की शिकायत पहले भी कई बार कर चुका है। जबकि हमारा रूपनगर स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्र हैं। हमारे औद्योगिक क्षेत्र में सभी उद्यमी गण पूरे प्रशासनिक मानक के अनुसार उद्योग धंधे व व्यापार कर रहे हैं। जबकि ट्रॉनिका सिटी, आर्य नगर, में एनजीटी द्वारा नियुक्त आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की व दिल्ली के द्वारा हमारे यहां की जांच की जा चुकी है। बार-बार अनियमितता के आरोप लगाकर आधे से अधिक व्यापारी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। कई व्यापारी आत्महत्या करने के कगार पर पहुंच चुके हैं। प्रशासनिक दभाव बनाकर अवैध वसूली उद्यमियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इस उत्पीड़न के प्रति त्वरित कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण को रोकने का प्रयास करें और सचिन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें। इस अवसर पर संजीव रस्तोगी संरक्षण, जितेंद्र यादव अध्यक्ष, सुबोध शर्मा महासचिव, पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, आदि  व्यापारी गण उपस्थित रहे।                 


'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...