शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

प्रमोद मित्तल से मिलती है अनिल की कहानी

प्रमोद मित्तल पर भारत की सरकारी कंपनी स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का 2,210 करोड़ रुपये बकाया था। इस रकम को लक्ष्मी मित्तल ने अदा किया था और इस तरह से प्रमोद मित्तल कानूनी कार्रवाई से बच सके थे।


नई दिल्ली। एक दौर में बेटी की शादी में 505 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके चर्चा में आए प्रमोद मित्तल अब ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया घोषित हो गए हैं। मशहूर कारोबारी और स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल को बीते साल ही लंदन की इन्सॉल्वेंसी ऐंड कंपनीज कोर्ट ने दिवालिया घोषित कर दिया था। तब उनके पास 130 मिलियन पाउंड का कर्ज था। अब उन्होंने दावा किया है कि उनके ऊपर 2.5 अरब पाउंड से ज्यादा का कर्ज है। इसमें से 1.1 मिलियन पाउंड का कर्ज उन्होंने पत्नी संगीता से ले रखा है, जबकि बेटे दिव्येश से उन्होंने 2.4 मिलियन पाउंड का लोन लिया है। अपने ब्रदर-इन-लॉ अमित लोहिया का भी उन पर 1.1 मिलियन पाउंड का कर्ज है।


प्रमोद मित्तल पर भारत की जांच एजेंसी सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बीते साल बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल की मदद के चलते वह कार्रवाई से बच गए थे। दरअसल प्रमोद मित्तल पर भारत की सरकारी कंपनी स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का 2,210 करोड़ रुपये बकाया था। इस रकम को लक्ष्मी मित्तल ने अदा किया था और इस तरह से प्रमोद मित्तल कानूनी कार्रवाई से बच सके थे।


लक्ष्मी मित्तल की दानवीरता को लेकर प्रमोद मित्तल ने धन्यवाद देते हुए कहा था,


‘मैं अपने भाई लक्ष्मी मित्तल का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मेरे बकाये को चुकाने में मदद की। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पेमेंट करने में मदद मिली है।’


बीते साल लंदन की कोर्ट में प्रमोद मित्तल ने कहा था कि मेरी कोई निजी आय नहीं है। उनका कहना था कि मेरी पत्नी आर्थिक तौर पर मुझसे पूरी तरह से अलग और स्वतंत्र है। प्रमोद मित्तल ने कहा था कि हम लोगों के अलग-अलग बैंक खाते हैं और उनकी इनकम के बारे में मुझे बेहद कम जानकारी है। मेरा मासिक खर्च करीब 2,000 से 3,000 पाउंड तक का है, जो मेरा परिवार और पत्नी वहन करते हैं। यहां तक कि बैंकरप्सी की लीगल कॉस्ट भी थर्ड पार्टी की ओर से दी जा रही है। कुछ इसी तरह के तर्क अनिल अंबानी ने भी पिछले दिनों लंदन की ही अदालत में दिए थे।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...