शनिवार, 26 सितंबर 2020

सपा के राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार का जगह-जगह हुआ स्वागत
रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। किसान विधेयक के विरोध में किसानों के बीच बैठक करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार का शहर में प्रवेश करते ही सपाईयों ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया। सोरांव के कमला नगर चौराहे पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार ज़िन्दाबाद का नारा लगाते हुए फूलों की माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव रवि,ओ पी यादव,मशहद अली खाँ,रोहित यादव,जय प्रताप आदि नेता शामिल रहे।                    


बैंकर्स आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें

मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी
उद्यमियों की समस्यओं को शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारित
बैंकर्स बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को बिना किसी देरी के करें निस्तारित-मण्डलायुक्त


प्रयागराज। एमएसएमई एक्ट के अन्तर्गत उद्यमियों को 72 घण्टे के अंदर उपलब्ध हो जायेंगे अनापत्ति प्रमाण पत्र।
मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों के बढ़ने से लोगो को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मण्डलायुक्त ने सभी बैंकंर्स को उद्यमियों के बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बैंको में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्रों के लम्बित पायें जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि लोगो का ऋण उपलब्ध हो सके और वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। मण्डलायुक्त ने इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहां कि वे स्वयं रूचि लेकर तथा बैंको से समन्वय स्थापित कर आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को विभागीय योजनाओं में समायोजित करते हुए उनको रोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा सचिव मण्डलीय उद्योग बंधु समिति श्री सुधांशु तिवारी ने बताया कि उद्यमियों की सुविधा के लिए अब एम0एस0एम0ई एक्ट के अन्तर्गत 72 घण्टे में उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेंगे। उन्होंने बताया है कि सभी सम्बंधित विभागों को इसके अन्तर्गत तत्काल कार्रवाई करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उद्यमियों के द्वारा इस व्यवस्था की सराहना की गयी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह ने भी उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्यायें पुलिस विभाग से सम्बंधित होगी उनको शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव मण्डलीय उद्योग बंधु श्री सुधांशु तिवारी के द्वारा उद्यमियों से सम्बंधित प्रकरणों कोे विस्तार से समिति के समक्ष रखा गया। बैठक में सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड से मुरारी लाल अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग- श्री अजय चैरसिया तथा मण्डल के सभी जनपदों के उपायुक्त उद्योगगण एवं उद्यमी श्री जी0एस0 दरबारी, श्री विनय टण्डन, श्री राजीव नैय्यर सहित अन्य उद्यमी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।             


तेज रफ्तार का कहर जारी, दर्दनाक मौत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


तेज रफ्तार का कहर जारी, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर जा रहे माँ बेटे मौके पर दर्दनाक मौत।


हापुड़। आपको बता दें कि जनपद के नेशनल हाइवे-9 पर तेज रफ्तार का कहर चल रहा है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर माँ बेटे को जोरदार टक्कर मारी। माँ बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हाइवे पर जाम लगा। बाबूगढ़ पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवो की जांच शिनाख्त में जुटी बाबूगढ़ पुलिस बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपेड़ा के फ्लाई ओवर एनएच का मामला।             


चार शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद के थाना पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता चेकिंग के दौरान चार शातिर मादक तस्करों को किया गिरफ्तार।


हापुड़। मादक तस्करों के कब्जे से होंडा सिटी कार और एक बाइक पुलिस ने की बरामद। इतना ही नहीं 5 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ मोटरसाइकिल बरामद की। चार शातिर मादक तस्करों में एक महिला भी शामिल चेकिंग के दौरान पिलखुवा पुलिस ने की गिरफ्तारी पिलखुवा पुलिस को सफलता मिली।             


डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम

डीज़ल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम।


कविता देवी


नई दिल्ली। ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं की वजह से विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगातार तीसरे हफ्ते ब्रेंट क्रूड के दाम गिरे है। बीते हफ्ते कच्चा तेल 7 फीसदी तक सस्ता हो गया। हालांकि, घरेलू बाजार में उतना असर कीमतों पर नहीं दिख रहा है। भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीज़ल के दाम घटाने का ऐलान किया है। डीज़ल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, वहीं, पेट्रोल के दाम बीते चार दिन से स्थिर हैं। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की नई कीमतें 70.94 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि 10 सितंबर के बाद से पेट्रोल में रुक-रुक कर कमी का रूख है। 22 सितंबर तक पेट्रोल 1.02 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है, वहीं, 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा था और आज तक इसमें 2.62 रुपये की कमी आ चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.94 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.36 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.46 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर हैं। लखनऊ में पेट्रोल 84.18 रुपये और डीज़ल 71.32 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.50 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.64 रुपये प्रति लीटर है।               


ऑरेंज- पर्पल कैप बढ़ाएगी खेल का रोमांच

डु प्लेसिस के पास ऑरेंज कैप और रबाडा के पास पर्पल कैप।


दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दिल्ली और चेन्नई के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए मैच के बाद फिलहाल में क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप धारी हैं।
ऑरेंज कैप सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर रहने वाले बल्लेबाजों को और पर्पल कैप सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर रहने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों पर 43 रन बनाए। हालांकि चेन्नई को इस मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल दो मैचों में 153 रनों के साथ दूसरे और उनके टीम साथी मयंक अग्रवाल दो मैचों में 115 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजों की सूची में रबाडा दो मैचों में पांच विकेट के साथ टॉप पर हैं। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट के साथ दूसरे और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी चार विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो जीत के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर है। पंजाब दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है।                 


खाता खोलने के लिए ताल ठोकेंगे 'नए दल'

बिहार में खाता खोलने के लिए ताल ठोंकेगे ‘नए दल’


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह तय है कि चुनावी दंगल में मुख्य मुकाबला सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के राजद नेतृत्व वाले गठबंधन में होना है।
हालांकि, अब तक इन दोनों गठबंधनों का आकार पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इस चुनाव में कई ऐसे दल भी ताल ठोंकते नजर आएंगे जिनका खाता अभी विधानसभा में खुलना शेष है। समें वामदल जैसी पार्टी भी शामिल है, जिन्हें पिछले कुछ चुनावों में बहुत कम सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
इसके अलावा, कई ऐसी पार्टियां भी इस चुनाव में मतदाताओं के सामने होंगी, जिनके निजाम दूसरे दलों में थे और अब खुद की पार्टी बना ली है। जन अधिकार पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी, जनता दल (राष्ट्रवादी), जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) सहित कई ऐसी पार्टियां हैं जिनकी प्राथमिकता बिहार विधानसभा में खाता खोलने की है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी इस चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इसमें कोई शक नहीं कि पूर्व में राजद के नेता रहे पप्पू यादव की बिहार के कई क्षेत्रों में अपनी पहचान है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पिछले पांच सालों में किए गए परिश्रम का लाभ भी उन्हें कुछ क्षेत्रों में मिलेगा, लेकिन कुछ लोगों के भरोसे को वे सीटों में कैसे तब्दील करेंगे यह देखने वाली बात है।
इधर, पप्पू यादव कहते भी हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष से बिहार की जनता परेशान है और वह विकल्प के रूप में सामने हैं। इधर, जविपा प्रमुख अनिल कुमार भी इस चुनाव में 150 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। जविपा का बक्सर, भोजपुर और रोहतास जिले में जनाधर माना जाता है।
जविपा के अध्यक्ष अनिल कुमार कहते हैं कि बिहार में जो विकास का दावा किया जाता रहा है, उसकी पोल इस कोरोना काल में खुल गई है और इसी कथित विकास का जनता जवाब मांगने को तैयार है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ रहे पूर्व सांसद रंजन यादव इस चुनाव में जनता दल (राष्ट्रवादी) पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरकर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखा चुके हैं।
पार्टी के संयोजक अश्फाक रहमान बताते हैं कि उनकी पार्टी यूनियन डेमोक्रेटिक अलायंस के घटक दल के रूप में चुनाव मैदान में उतर रही है, जो लोगों को एक विकल्प के रूप में जनता के बीच जा रही है। वामपंथी पार्टियों की हालत भी बिहार में बेहतर नहीं मानी जाती है।
पिछले चुनाव में वामपंथी दलों को मात्र तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इस चुनाव में वामपंथी दल विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ चुनव मैदान में आने की तैयारी में है। हालांकि अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। वैसे वामपंथी दल इस चुनाव में अपनी सीट को बढ़ाने को लेकर आतुर नजर आ रही है।             


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...