शनिवार, 26 सितंबर 2020

डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम

डीज़ल और पेट्रोल के बेतहाशा गिरे दाम।


कविता देवी


नई दिल्ली। ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं की वजह से विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगातार तीसरे हफ्ते ब्रेंट क्रूड के दाम गिरे है। बीते हफ्ते कच्चा तेल 7 फीसदी तक सस्ता हो गया। हालांकि, घरेलू बाजार में उतना असर कीमतों पर नहीं दिख रहा है। भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीज़ल के दाम घटाने का ऐलान किया है। डीज़ल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, वहीं, पेट्रोल के दाम बीते चार दिन से स्थिर हैं। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की नई कीमतें 70.94 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि 10 सितंबर के बाद से पेट्रोल में रुक-रुक कर कमी का रूख है। 22 सितंबर तक पेट्रोल 1.02 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है, वहीं, 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा था और आज तक इसमें 2.62 रुपये की कमी आ चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.94 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.36 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.46 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर हैं। लखनऊ में पेट्रोल 84.18 रुपये और डीज़ल 71.32 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.50 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.64 रुपये प्रति लीटर है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...